बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की ब्लांक कार्यकरणी घोषित

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की ब्लांक कार्यकरणी घोषित


बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक महावीर पार्क में जिला संयोजक जोगाराम मंगल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला उपाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि बैठक में ब्लाक कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमें बाड़मेर ब्लाक संयोजक बेताराम जयपाल, बायतु से श्रवण कुमार लहुआ, गडरारोड़ से पाचाराम वणल, सिणधरी से मोहनलाल, सेड़वा से संयोजक सुरेश भील व ससंयोजक नरेश कुमार, चोहटन से अमृत जयपाल, शिव से गोरधनराम खीमावत, गुडामालानी से मोहनलाल पंवार, धनाउ से जयराम सुमरा को मनोनित किया गया। मंगल ने सभी ब्लांक संयोजकों को शीघ्र कार्यकरणी बनाने के निर्देश दिये।

news के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें