बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

असली पुलिस खोजती रही, नकली लूट ले गई

असली पुलिस खोजती रही, नकली लूट ले गई

उदयपुर. गृहमन्त्री के गृहनगर की पुलिस कितनी मुस्तैद है, इसकी बानगी देखिए। मंगलवार सुबह एक वृद्धा को लूटने में नाकाम रहे जिन उचक्कों को पुलिस ढंूढ रही थी, वे महज चार किलोमीटर दूर अन्य वृद्धा से गहने लूट ले गए। पहली वारदात में उचक्कों का हुलिया सामने आने के बावजूद पुलिस उन्हें पकडऩे में नाकामयाब रही और 15 मिनट के भीतर उचक्के दूसरी वारदात कर गए। उचक्कों ने पहले अशोकनगर रोड नम्बर-10 पर वृद्धा शांतादेवी पत्नी नाहरसिंह को निशाना बनाना चाहा। तब सुबह के 10.30 बजे थे। शांता मंदिर जा रही थी। तीन उचक्के शान्ता के पास आए और बोले, कुछ देर पहले पूजा शर्मा की चेन कोई खींच ले गया। आप अपनी चेन खोलकर चावल की डिब्बी में रख लो। इस पर वृद्धा ने चेन खोल ली। गनीमत रही कि मार्बल उद्यमी सौरभ मेहता की नजर उचक्कों पर पड़ गई और माजरा भांपकर वह वृद्धा के पास जा पहुंचा। उचक्के चेन हाथ में लेने ही वाले थे कि मेहता के पहुंचने से हड़बड़ा गए और बाइक से भाग छूटे। मेहता ने तुरन्त भूपालपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मेहता को साथ लेकर शहर में कई जगह उचक्कों को ढंूढती रही लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पाई। इधर पुलिस उचक्कों को खोज रही थी, उधर उचक्के यूआईटी-फतहसागर मार्ग पर जा पहुंचे। तब सुबह के 10.45 बजे थे। पुलिस अधिकारी बनकर पहुंचे इन उचक्कों ने जांच के बहाने सहेली मार्ग निवासी 55 वर्षीय अरुणादेवी पत्नी अभयकुमार दोसी से 6 तोला वजनी सोने के जेवर खुलवा लिए और लेकर चम्पत हो गए।

जैताना में दिनदहाड़े मंदिर में चोरी
झल्लारा थाना क्षेत्र के जैताना गांव में मंगलवार दोपहर दर्शन के बहाने के दिगंबर जैन मंदिर में घुसे दो उचक्के प्रतिमा के गले से आभूषण, छत्र और दानपात्र से नकदी चुरा ले गए। वारदात के बाद समाज के लोगों ने पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। समाजजनों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सफेद स्कूटी पर सवार दो युवक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं को जैन समाज का होना बताते हुए दर्शन की इच्छा जताई। दर्शन के दौरान मंदिर में किसी को नहीं पाकर उचक्कों ने भगवान को पहनाए चांदी के करीब 9 छत्र, एक चांदी व एक सोने का हार तथा गर्भगृह में रखी दानपेटी का नगूचा तोड़ उसमें रखे करीब सात हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।
सर्राफा दुकान से अगूंठियां पार
घंटाघर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी के यहां जेवर खरीदने आई दो महिलाएं व एक युवक ने गच्चा दे तीन अगूंठियां पार कर ली लेकिन व्यवसायी की सतर्कता से पकड़े गए। पुलिस ने तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
जावद में वृद्धा के कानों की लो टूटी
सलूंबर थाना क्षेत्र के जावद में बीती रात बदमाश घर में सो रही सास-बहू के जेवर झपटकर ले भागे। छीनाझपटी में दोनों कान की लो टूटने से वृद्धा जख्मी हो गई। दोनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग आए, लेकिन इससे पहले बदमाश भाग चुके थे। बदमाश लकड़ी सीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे। वारदात करीब रात करीब दो बजे की है। सोवनी बाई पत्नी कन्हैयालाल जैन अपनी बेटा बहू अमरती बाई के साथ मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में सो रही थी। सीढ़ी लगाकर घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा के टॉप्स खींच लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें