बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

B.ED STUDENTS के लिए अच्छी खबर, फीस की अंतिम तिथी बढ़ाई

B.ED STUDENTS के लिए अच्छी खबर, फीस की अंतिम तिथी बढ़ाई

अजमेर पीटीईटी काउंसलिंग 2015 के तहत बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथी मंगलवार 6 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 09 अक्टूबर कर दिया गया है। अंतिम तिथी होने से मंगलवार को बैंकों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिससे बैंक प्रशासन को फीस जमा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इसे देखते हुए विवि ने फीस जमा कराने की अंतिम तिथी तीन दिन आगे बढ़ा दी। पीटीईटी समन्व्यक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि अब नई तिथियों के अनुसार अभ्यर्थी 08 अक्टूबर तक अपना चालान व अलॉटमेन्ट लैटर पीटीईटी की वेबसाईट से प्रिन्ट कर सकेंगे। साथ ही 09 अक्टूबर आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में फीस राशि 24000 रुपये जमा करवा सकेंगे।

पीटीईटी के तहत अब तक लगभग 90000 अभ्यर्थियों द्वारा अपने अलॉटमेन्ट लैटर प्रिन्ट किये जा चुके हैं जिसमें से 78000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करवाया जा चुका है। साथ ही लगभग 50000 अभ्यर्थी महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुके हैं। जमा करवाने की तिथि वृद्धि के साथ ही महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की तिथि भी 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। सारस्वत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार का स्थानान्तरण, पारस्परिक स्थानान्तरण, महाविद्यालय परिवर्तन पीटीईटी कार्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें