जोधपुर आपसी विवाद में मारपीट, वृद्ध घायल, दोनों पक्षों पर मुकदमा
प्रताप नगर स्थित पीर अफजल की दरगाह के पास दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक बुजुर्ग का सिर फट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप नगर पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार विवाद का कारण एक कारखाना है। प्रताप नगर से सिवांची गेट आने वाली श्मशान रोड पर स्थित पीर अफजल की दरगाह के पास एक ट्रस्ट का कारखाना है, जिसे मोहम्मद हारुन (64) ने वर्षों से किराए पर लिया हुआ है। वहीं सलीम नामक व्यक्ति खुद को उस ट्रस्ट का अध्यक्ष बताता है।
आरोप है कि मोहम्मद हारुन पिछले दस वर्षों से कारखाने का किराया नहीं दे रहा है। इसे लेकर खुद को ट्रस्ट का अध्यक्ष बताने वाला सलीम उससे किराया मांगता रहता था, जिस कारण दोनों में विवाद भी होता रहता था।
बुधवार को सलीम और हारुन में फिर से विवाद हुआ, जिसमें सलीम, गनी खां और उसके दो-तीन अन्य मित्रों ने हारुन को पीट दिया। इनमें से एक ने हारुन पर फावड़े के डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई। उसे उपचार के लिए माथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर में कई टांके लगाए गए।
पीडि़त हारुन की ओर से प्रताप नगर थाने में सलीम और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं हारुन के खिलाफ सुभान खान की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें