बुधवार, 7 अक्तूबर 2015

दौसा.ट्रेन के आगे कूद गया कांस्टेबल, सिर हुआ धड़ से अलग



दौसा.ट्रेन के आगे कूद गया कांस्टेबल, सिर हुआ धड़ से अलग


जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर बायपास आरओबी पुलिया के पास बुधवार सुबह एक कांस्टेबल ने आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर इहलीला समाप्त कर ली।

कांस्टेबल लालसोट थाना पुलिस में कार्यरत था। कोतवाली थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।

दोपहर में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

थानाप्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मृतक कांस्टेबल ठीकरिया निवासी मोहरसिंह (45) पुत्र प्रताप मीणा है। वह लालसोट थाने में कार्यरत था।

मंगलवार को वह लालसोट पुलिस की ओर से एक आरोपी के पास से बरामद किए गए हथियार का मुआयना कराने के लिए पुलिस लाइन आया था। रात को क्वार्टर पर रुककर वह सुबह वहां से चला गया। इसके बाद आरओबी पुलिया के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। थानाप्रभारी ने बताया कि आत्म हत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।

धड़ से अलग हुई गर्दन

थानाप्रभारी ने बताया कि कांस्टेबल मोहरसिंह ने ट्रेन को दूर से आता देखकर गर्दन पटरी पर रख दी। इससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई।

इसके अलावा उसके शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है। पुलिस ने गर्दन व धड़ को एकसाथ रखकर अस्पताल पहुंचाया।

खड़ी हो गई ट्रेन

कांस्टेबल के अचानक ट्रेन के आगे सोने से चालक ने ट्रेन को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चालक ने ट्रेन को रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ट्रेक से हटाया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें