गुरुवार, 10 सितंबर 2015

जालोर समाचार। आज की जालोर जिले की सरकारी खबरें


जालोर समाचार।  आज की जालोर जिले की सरकारी खबरें 

मुख्य सचिव ने श्रमिक पंजीयन कार्यो को सराहा
जालोर 10 सितम्बर - राज्य के मुख्य सचिव सी.एस. राजन की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में जालोर जिले में श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन कार्यो की सराहना की गई।

राज्य के मुख्य सचिव सी.एस. राजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वीडियों कान्फ्रेस में जालोर जिले में श्रमिक कल्याण के क्षेत्रा में श्रमिक पंजीयन के कार्यो की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि श्रम कल्याण विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया जाकर 17 हजार श्रमिकों का पंजीयन किया गया जिसके कारण जालोर जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। श्रम कल्याण विभाग द्वारा 9 प्रकार की योजनाएॅ संचालित की जाती है जिसमें जिले में श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में 30 हजार से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया हुआ है तथा समय-समय पर हिताधिकारियों को योजनाओं के तहत सहायता राशि प्रदान की जाती है।

----000--

सांचैर व चितलवाना के लिए 1 करोड की राशि स्वीकृत
जालोर 10 सितम्बर -जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति में ग्रामीण विकास के लिए 1 करोड रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास के लिए स्वीकृत 1 करोड रूपयों की राशि में सांचैर पंचायत समिति के 25 कार्यो के लिए 67.50 लाख रूपये एवं चितलवाना पंचायत समिति के 16 कार्यो के लिए 32 लाख रूपयों के व्यक्तिगत कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा में बाढ आ जाने के कारण स्वीक्त राशि का उपयोग काश्तकारों को भूमि सुधार समतलीकरण के कार्य, मेडबन्दी व टांका निर्माण आदि कार्यो में किया जायेगा।

---000---

जिला कलक्टर सोनी होंगे सम्मानित
जालोर 10 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि के दौरान बेहतरीन आपदा प्रबन्धन संभालने के लिए शुक्रवार को जयपुर में आयोजित कार्यशाला में सम्मानित किया जायेगा।

गृह मंत्रालय के महानिरीक्षक संदीप राय राठौड से प्राप्त सूचना के अनुसार जयपुर में 11 व 12 सितम्बर को देश के उत्तरी क्षेत्रा के 11 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ, राजस्थान, दिल्ली और चण्डीगढ के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यशाला में डाॅ. सोनी को उत्तरी क्षेत्रा में बेहतरीन आपदा प्रबन्धन के लिए सम्मानित किया जायेगा। कार्यशाला में जालोर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को नागरिक सुरक्षा में आने वाले चुनौती विषय पर वार्ता भी प्रस्तुत करेंगे।

---000---

राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 10 सितम्बर - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई ।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जिले में संचालित गतिविधियों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला प्रमुख ने विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जनप्रतिनिधियों का पर्याप्त सहयोग दिलाने का आवश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मिशन की गतिविधियों की सुचारू संचालन के लिए जिले में आशा सहयोगिनी के खाली पदों को भरने की आवश्यकता बताई। जिले में लगभग 681 आशा सहयोगिनियों के पद खाली हैं जिसके लिए उस कार्यक्षेत्रा की विवाहित महिला जो कि माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं 20 से 45 वर्ष की आयु सीमा में आती हैं, का चयन आगामी ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा। उन्होनें जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर पेयजल के लिए आरओं मशीन लगाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्रा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली जसवन्तपुरा पंचायत समिति तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला, आहोर पंचायत समिति की भूति ग्राम पंचायत, जालोर पंचायत समिति की डूडसी ग्राम पंचायत, सायला पंचायत समिति की केशवना ग्राम पंचायत, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की पुनगकल्लां ग्राम पंचायत, भीनमाल पंचायत समिति की डूंगरवा ग्राम पंचायत, रानीवाडा पंचायत समिति की दहीपुर ग्राम पंचायत, सांचैर पंचायत समिति की जाखल ग्राम पंचायत तथा चितलवाना पंचायत समिति की सुंथडी ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्रा एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, सायला प्रधान जबरसिंह, जसवन्तपुरा प्रधान पिंकी कुमारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पी.आर.चुण्डावत, एनआरएचएम के डीपीएम चरणसिंह, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी सहित अन्य उपस्थित थे।

----000---

जिला आयोजना समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 10 सितम्बर - जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह ने बैठक की कार्यवाही एजेण्डा अनुरूप प्रारम्भ करने के लिए मुख्य आयोजना अधिकारी को निर्देश दिये। मुख्य आयोजना अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि जिले की वर्ष 2015-16 की वार्षिक योजना में राज्य सरकार से आवंटित सीलिंग के अनुसार राज्य मद में 66808.83 लाख एवं केन्द्रीय मद में 34046.13 लाख कुल 100854.96 लाख की सीलिंग आवंटित की गई हैं जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए राज्य मद में 8479.04 लाख एवं केन्द्रीय मद में 3042.56 लाख कुल 11521.60 लाख तथा अनुसूचित जाति के लिए राज्य मद में 11137.39 लाख एवं केन्द्रीय मद में 9698.24 लाख कुल 20835.62 लाख की सीलिंग आवंटित की गई हैं।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को आगामी जिला वार्षिक योजना 2016-17 तैयार करते समय जिले को राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडने की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये तथा उद्योग विभाग को बागोडा, जसवन्तपुरा व सायला पंचायत समिति क्षेत्रा व जिले की अन्य पंचायत समिति क्षेत्रों में जहां-जहां उद्योग लगाये जा सकें उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। बागोडा, सायला व अन्य पंचायत समिति क्षेत्रा में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप देवनारायण छात्रावास एवं रामसीन में आवासीय छात्रावास निर्माण की कार्यवाही के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रा में जगह-जगह सडक पर खड्डे व टूटी सडकों को तुरन्त ठीक करवाने एवं आवारा पशुओं के रख-रखाव की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित

जालोर 10 सितम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जन सुनवाई शिविर का आयोजन गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में किया गया जिसमें 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

सम्पर्क समाधान शिविर में 36 प्रकरणों की समीक्षा की जाकर 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इन प्रकरणों को जिला स्तर पर होने वाली आगामी बैठक से पूर्व जांच उपरान्त निस्तारित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। भविष्य में परिवादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित पंचायत समिति के जनसुनवाई कक्ष में सीधे वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से जुडकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। उन्हें जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी केवल पीडित को अपनी पंचायत समिति तक ही जाना पडेगा जिससे अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं पडेगा और समय की बचत होगी।

वीसी के माध्यम से रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने भीनमाल रेलवे स्टेशन से सार्वजनिक निर्माण विभाग के क्वार्टर तक केनाले को तीन दिवस में साफ करवाने के निर्देश दिये।

शिविर में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरंिसंह राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

सतर्कता समिति की बैठक में 3 प्रकरणों का निस्तारण

जालोर 10 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मे ंजिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की गई। बैठक में 15 प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसमें 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

---000---

जिला स्तरीय कृषि यंत्रा पंजीकरण कमेटी की बैठक का आयोजन

जालोर 10 सितम्बर - कृषि विभाग की योजनाओं में कृषकों को कृषि यंत्रा अनुदान पर वितरण के लिए गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग के सभागार में जिला स्तरीय कृषि यंत्रा पंजीकरण कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में कृषि यंत्रा अनुदान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अच्छी गुणवत्ता वाले कृषि यंत्रों को पूर्ण पारदर्शिता से कृषकों को अनुदान से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। जिला परिषद सदस्य मंगलंिसंह सिराणा ने कहा कि कृषकों को कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापना के सम्बन्ध में योजना की जानकारी दी जाये तथा जिले में उन्नत एवं नवीन कृषि यंत्रों को बढावा दिया जाये ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप कृषकों को समुचित लाभ प्राप्त हो सकें। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी ने कहा कि पंजीकृत कृषि यंत्रा निर्माताओं द्वारा आपूर्ति किये गये कृषि यंत्रों के निम्न कोटि के पाये जाने पर निर्माताओं व विक्रेताओं का पंजीयन निरस्त करने के लिए कमेटी अधिकृत हैं तथा अच्छे गुणवत्ता वाले यंत्रों के निर्माताओं को यदि कृषक द्वारा यंत्रों का क्रय अन्य जिले के पंजीकृत स्त्रोत से किया जाता हैं तो कृषक के द्वारा उस जिले के पंजीकृत आपूर्ति स्त्रोत का प्रमाण अनुदान क्लेम के साथ प्रस्तुत करना होगा।

कृषि विभाग के उपनिदेशक भूरालाल पाटीदान ने कहा कि जिले के कृषकों को वित्तीय वर्ष 2015-16 में कृषि यंत्रा अनुदान वितरण कार्यक्रम के उद्देश्यपरक, गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभारी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा कृषि यंत्रा निर्माताओं व वितरकों का पंजीयन किया जायेगा। कृषकों को चिन्हित कृषि यंत्रों पर नियमानुसार निर्धारित सीमा तक अनुदान दिया जा सकता हैं इसके लिए कृषकों को अधिकृत व पंजीकृत कृषि यंत्रा निर्माण या विक्रेता से कृषि यंत्रा क्रय करने पर आवंटित वित्तीय लक्ष्यों की सीमा में ही अनुदान देय होगा। समिति गुणवत्ता के आधार पर निर्माता व विक्रेताओं का पंजीयन करेंगी तथा यंत्रों का आंकलन कर अनुदान का निर्धारण करेंगी। पंजीकरण की वैधता तीन वर्ष तक होगी। कृषि विभाग के सहायक निदेशक फूलाराम मेघवाल ने जानकारी दी कि राज्य में किसी एक जिले में पंजीकरण के आधार पर निर्माता या विक्रेता द्वारा आपूर्ति यंत्रों पर अन्य जिलों में भी अनुदान दिया जा सकता हैं किन्तु स्थानीय कृषि निर्माता व विक्रेता को स्वयं के जिले के उप निदेशक कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा।

इस अवसर पर भू-संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी, सहायक कृषि अभियन्ता मनोज गहलोत सहित विभिन्न निर्माता व वितरक उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर अल्पसंख्यकों को बैंक लोन में भेदभाव



बाड़मेर अल्पसंख्यकों को बैंक लोन में भेदभाव

बाड़मेर 10 सितम्बर। अल्पसंख्यको को सरकारी बैंको में लोन देने में भेदभाव

किया जा रहा हैं। इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य असरफ

अली खिलजी, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि जिले भर से

शिकायते आ रही है कि बेरोजगारो को जिला उद्योग केन्द्र से मिलने वाले

सरकारी अनुदान में बैंको द्वारा अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव किया जा रहा

हैं। अन्य योजनाओं में भी इसी प्रकार की शिकायते प्राप्त हो रही हैं।

बाड़मेर जिले का अल्पसंख्यक समुदाय आर्थिक रूप से बहुत ही पिछडा हुआ है,

ऐसी स्थिति में राज्यो व केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के

उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाएं ही इनके लिए एकमात्र सम्बल है। पूर्व

में भी जिला कलक्टर के निर्देश पर सरकारी बैंको में अल्पसंख्यको के लिए

अलग से प्रति बैंक लक्ष्य दिया गया हैं। उन्होने ज्ञापन देकर मांग है कि

अल्पसंख्यको को पूर्व की भांति इस बार भी बैंको को अल्पसंख्यक समुदाय के

आवेदको के लिए अलग से लक्ष्य आवंटित कर समुदाय को प्राथमिकता के आधार पर

लोन करवाने की कार्यवाही करावें। इस पर जिला कलक्टर ने समस्त बैंक

प्रबन्धको को निर्देश दिया कि अल्पसंख्यको को लक्ष्य के अनुसार लोन दिया

जावें।

बाड़मेर। जन सुनवाई में पहुंचे सैकड़ों लोग,मौके पर राहत के प्रयास

बाड़मेर। जन सुनवाई में पहुंचे सैकड़ों लोग,मौके पर राहत के प्रयास



 



बाड़मेर,10 सितंबर। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे गुरूवार को सैकड़ांे लोगांे ने अपनी समस्याएं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं एसपी परिस देशमुख के समक्ष रखी। इस दौरान कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य मामलांे मंे त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीणांे को राहत दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए। जन सुनवाई मंे पेश किए आवेदनांे का मौके पर रजिस्ट्रेशन कर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई गई।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के समक्ष पहले से चल रहे मामलांे की भी सुनवाई की गई। इस दौरान गांधी नगर मंे नाला निर्माण के मामले मंे नगरपरिषद के आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है। कुछ समय मंे नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस पर 17.45 लाख रूपए की लागत आएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि यह कार्य कार्यकारी एजेंसी के साथ विशेषज्ञांे की टीम की देखरेख मंे कराया जाए, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके। चोखाणियों की ढाणी निवासी भूरसिंह को विद्युत कनेक्शन दिलाने के मामले मंे डिस्काम के अधिकारियांे ने अदालत के स्थगन आदेश का हवाला देते कुछ दिनांे मंे कनेक्शन करवाने की बात कही। कलक्टर ने जिला सतर्कता समिति के आदेश की पालना नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियांे के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। जसाई ग्राम पंचायत मंे जलापूर्ति के मामले मंे जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है। इस पर जिला कलक्टर ने इस मामले को ड्राप करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान कृषि भूमि पर अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड बनवाने, रामदेव कालोनी मंे नाली निर्माण, तनेरामनगर मंे अतिक्रमण हटाने, फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रांे से बने सरपंचांे के खिलाफ कार्यवाही करने, गलियांे मंे सीसीटीवी कैमरे लगाकर परेशान करने, सूचना के अधिकार के तहत सूचना नहीं देने, कोटड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जालीला मंे वर्ष 2006 मंे डिमांड भरने के बावजूद विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने, जालीला मंे पटवारी की तथाकथित लापरवाही से लघु कृषक का अनुदान नहीं मिलने, चोखला ग्राम पंचायत मंे पूर्व सरपंच को सामग्री मद का बकाया भुगतान दिलाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, किसान संबल योजना मंे ऋण माफ करवाने, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितताआंे, वेतन एवं अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने, पेंशन नहीं मिलने, बीपीएल मंे नाम जुड़वाने, अध्यापकांे के रिक्त पद भरने, खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन एवं पटटा दिलाने, संविदा कार्मिकांे का अनुबंध करने, समाज कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियांे को बकाया वेतन दिलाने, बलदेव नगर मंे बरसाती नाले का निर्माण कराने, तालसर ग्राम पंचायत, भादरेस के विद्यालय मंे विज्ञान को कला संकाय मंे परिवर्तित कराने समेत कई मामलांे पर संबंधित अधिकारियांे को तत्काल कार्यवाही कर संबंधित पक्ष को न्याय दिलाने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे चैहटन विधायक तरूणराय कागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बजरी की निर्धारित दरांे से अधिक वसूलीः जन सुनवाई के दौरान सिणधरी क्षेत्र के ग्रामीणांे ने फरियाद पेश कर बताया कि बजरी के ठेकेदार द्वारा निर्धारित दरांे से अधिक कीमत वसूली की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणांे की कृषि भूमि मंे अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने इस मामले मंे खनन विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ओवरलोडिंग वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देशः जन सुनवाई मंे ओवरलोडिंग वाहन संचालित होने के मामले मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी को पुलिस के सहयोग से ऐसे वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुअरांे को पकड़ने के लिए अभियान चलाएः बाड़मेर आगोर निवासी गोरधनसिंह समेत कुछ अन्य लोगांे ने बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर सुअरांे के खेतांे मंे घुसकर किसानांे को नुकसान पहुंचाने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने नगरपरिषद के आयुक्त को सुअरांे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारियांे को सौंपी जांचः दूधवा निवासी कमलसिंह ने आकोड़ा ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितताआंे, एक अन्य फरियादी की ग्रेवल सड़क निर्माण मंे तथाकथित फर्जीवाड़ा करने संबंधित शिकायतांे की जांच चैहटन उपखंड अधिकारियांे को सौंपी गई।
हाथोंहाथ समाधान: बीजराड़ निवासी एक महिला ने जन सुनवाई मंे जननी सुरक्षा योजना मंे गलत नाम से चैक जारी होने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जन सुनवाई के उपरांत गुरूवार को ही इस मामले का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।
प्रत्येक फरियादी को सुना गंभीरता सेः जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने प्रत्येक फरियादी को गंभीरता से सुना। उन्हांेने कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे से दूरभाष पर वास्तविक स्थिति जानने के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसपी ने की पुलिस से जुड़े मामलों की सुनवाई

जैसलमेर। कौर बैंकिंग सुविधायुक्त बैंकों में खाते खुलवावें-विष्नोई

जैसलमेर। कौर बैंकिंग सुविधायुक्त बैंकों में खाते खुलवावें-विष्नोई


जैसलमेर। पंचायत समिति सम ,मुख्यालय जैसलमेर सभागार में आयेाजित ग्राम सेवक पदेन सचिवों, कनिष्ठ लिपिकों, ग्राम रोजगार सहायकों की आयोजित समीक्षा बैठक में विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के तहत पंचायत समिति क्षेत्र में निवास कर रहे पेंषनधारी केा भामाषाह पोर्टल के माध्यम से पेंषन के वितरण करने, खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों केा भामाषाह आधार नामांकन करनें एवं महानरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकों के कौर बैंकिंग सुविधायुक्त बैंकों में खाते खुलवाने हेतु निर्देषित किया। विष्नोई ने यह भी जानकारी उपलब्ध करवाई की उक्त कार्यवाही निष्चित समयावधि में पूर्ण करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहयोग हेतु ग्राम पंचायत प्रभारी जिसमें कार्यालय मे ंपदस्थ सहायक अभियंता, पंचायत प्रसार अधिकारी, प्रगति प्रसार अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकों केा नियुक्त किया गया है साथ ही उन्होनें प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में पदस्थ अध्यापकों को भी उक्त कार्य में सहयोग हेतु निर्देषित किया जाकर आदेष प्रसारित किये गये है।



श्री विष्नोई ने बैठक में उपस्थित ग्राम सेवक पदेन सचिवों, कनिष्ठ लिपिकों, ग्राम रोजगार सहायकों को आवंटित ग्राम पंचायतों के पेंषनधारियों, खाद्य़ सुरक्षा के लाभार्थियों एवं महानरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकों की ग्रामवार सूचियां उपलब्ध करवाई गई।

बाड़मेर। खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को पोष मषीन के माध्यम से

बाड़मेर। खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को पोष मषीन के माध्यम से



बाड़मेर। जिला रसद अधिकारी बाड़मेर राकेष शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेषानुसार खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को शीघ्र ही पोष मषीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण सुनिष्चित हो सकेगा। अतः खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को माह सितम्बर 2015 के उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान उचित मूल्य दुकानदार को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता एवं मोबाइल नम्बर आवष्यक रूप से उपलब्ध करवाये। 
news के लिए चित्र परिणाम


शिव।मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन स्वीकृत

शिव।मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन स्वीकृत


शिव। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासो से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति प्राप्त हुई।विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि क्षैत्र में किसानों की मांग को देखते हुऐ विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह को पिछले महीने में पत्र लिखकर बालासर में नवीन 33/11 के0वी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृत करवाने का निवेदन किया था। विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर उर्जा मंत्री ने जोधुपर विधुत वितरण निगत को निर्देशित करने पर जोधपुर द्वारा दिनांक 9 सितम्बर 2015 को बालासर में 33/11 के0वी0 नये विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति जारी कर शीध्र कार्य शुरू करवाने हेतु मुख्य अभियंता बाड़मेर को निर्देशित किया है। उक्त विधुत सब स्टेशन स्वीकृत होने पर उक्त क्षैत्र के किसानों एंव ग्रामीणों को वाल्टेज की समस्या खत्म होगी ।विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह का आभार प्रकट कर किया है।

चोहटन। प्रतियोगिताओं में दिखा छात्रों का उत्साह

चोहटन। प्रतियोगिताओं में दिखा छात्रों का उत्साह


चोहटन। मदर टेरेसा ब्रिलियन्ट एकेडमी में संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत हो हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सप्ताह संयोजक पदमारामाचार्य ने बताया कि 26 अगस्त से 1 सितम्बर तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्लोकोचारण प्रतियोगिता, संस्कृतसंख्या प्रतियोगिता, संस्कृतगीत प्रतियोगिता एवं सम्भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हनुमान सैन, अभिषेक जाखड, पेमाराम, सवाईराम, कमलेश, प्रमिला, रेवन्ती तथा द्वितीय कैलाश सिसोदिया, मीरां, महेश बाना, सुरेश, कैलाश चैधरी एवं तृतीय स्थान हरीश सियाग, चैखाराम, सवाईराम, अशोक कुमार, ममता, लक्ष्मी, उर्मिला ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को अशोक कुमार सारण की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य मोहनलाल भादु व रमेश कुमार जाखड़ ने छात्रों को सम्बोधित किया गया। संस्कृत साहित्य का वितरण पदमारामाचार्य द्वारा किया गया।

बुधवार, 9 सितंबर 2015

सोना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन अब होगा सोने पर सुहागा

सोना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन अब होगा सोने पर सुहागा


नई दिल्ली: आपके लॉकर में रखे गहनों को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए मोदी सरकार ने सोने से जुड़ी दो योजनाओं को मंजूरी दे दी है. अनुमान है कि ऐसा करीब 20 हजार टन सोना है. गहने किसको अच्छे नहीं लगते लकिन आपके खूबसूसरत सोने के गहनों का ये खजाना अगर लॉकर से बाहर आकर आपका फायदा भी करने लगे तो ये तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. सरकार की नई योजना के तहत आप घर में पड़े सोने को निवेश करके ब्याज कमा सकते हैं.








क्या सोना निवेश करके ब्याज कमाने का ये तरीका इतना आसान है?

जो लोग सरकार के पास गहने निवेश करके ब्याज कमाने की बात सोच रहे हैं उन्हें सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि जमा कराने से पहले आपको अपने गहने गलाने होंगे. क्योंकि सरकार सिर्फ ठोस सोना लेगी जैसे सोने के बिस्किट या फिर सिक्के. सोने को अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाने और सोने के आयात को कम करने के लिए सरकार ने दो स्कीमों को मंजूरी दे दी है




पहली गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम


और दूसरी गोल्ड बॉन्ड स्कीम



क्या है गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम?

इस स्कीम में घर या बैंक लॉकरों में रखे ठोस सोने जैसे सोने के सिक्के या सोने के बिस्किट को बैंक में जमा करने पर ब्याज मिलेगा. गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में सोने के गहने बैंक में जमा करने पर ब्याज नहीं मिलेगा और ब्याज कितना मिलेगा ये सोने की क्वालिटी के आधार पर ही तय होगा. इस स्कीम के जरिए जुटाए गए सोने का इस्तेमाल सरकार आरबीआई के सोने के भंडार को बढ़ाने और नीलामी में करेगी.




क्या है गोल्ड बॉन्ड स्कीम?

इस स्कीम के तहत सोना खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सोने के नाम पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा . गोल्ड बॉन्ड स्कीम में बॉन्ड खरीदते वक्त सोने की जो कीमत होगी उसी आधार पर ब्याज मिलेगा बॉन्ड 5 ग्राम से 100 ग्राम तक के होंगे और किसी को भी 500 ग्राम से ज्यादा खरीदने की छूट नहीं होगी. लेकिन अगर जरूरत है तो समय से पहले भी पैसे निकालने की छूट मिलेगी.








सबसे बड़ी बात ये कि इस बॉन्ड को आप दूसरों के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं . सिर्फ भारतीय नागरिक ही गोल्ड बॉन्ड को खरीद सकते हैं. ये बॉन्ड बैंक और पोस्ट ऑफिस से खरीद जा सकेंगे. गोल्ड बॉन्ड की अवधि पूरी होने पर आपको सोना नहीं मिलेगा बल्कि ब्याज के साथ सोने की उतनी कीमत नकद मिल जाएगी.



अगर सोने की कीमत गिर जाती है तो सरकार आपको एक विकल्प देगी कि आप तीन साल या फिर उससे ज्यादा वक्त के लिए बॉन्ड आगे बढ़ा दें मतलब उस वक्त ना भुनाएं. बांड की मियाद 5 से सात साल की होगी और इस पर ब्याज सरकार तय करेगी.



हर साल देश में औसतन 1 हजार टन सोने का आयात होता है. सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के जरिए इसे कम करना चाहती है ताकि विदेशी मुद्रा बचाई जा सके. लेकिन इस स्कीम के साथ सोने की घटती बढ़ती कीमतों का रिस्क जुड़ा रहेगा.

रिफाइनरी राजस्थान में ही लगाई जाएगी

रिफाइनरी राजस्थान में ही लगाई जाएगी
तीन वर्षों में प्रदेश के 70 फीसदी लोगों तक पहुंचाई जायेगी घरेलू गैस
-केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री


जयपुर, 9 सितम्बर। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि राजस्थान में रिफाइनरी जरूर लगेगी और यह रिफाइनरी एचपीसीएल द्वारा ही स्थापित की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रिफाइनरी को लेकर भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर राजस्थान के हितों को ध्यान में रखते हुए रिफाइनरी यहीं लगाएंगे।
राज्य सरकार एवं पेट्रोलियम क्षेत्र में कार्यरत 9 कंपनियों के साथ एमओयू के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समारोह में श्री प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए रिफाइनरी के एमओयू में राजस्थान के हितों की अनदेखी के बारे में केन्द्र सरकार को पत्र लिखा था। इस पर केन्द्र सरकार ने खुले मन से विचार किया और पाया कि चुनावी जल्दबाजी में राज्य के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी जैसी परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए लम्बी तैयारी की जरूरत होती है, लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार ने वर्ष 2012 में राजस्थान में रिफाइनरी लगाने के बारे में सोचा और श्रेय लेने के लिए अगले ही वर्ष 2013 में एमओयू भी कर लिया।
हितों की हुई अनदेखी
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहले जिनके हाथों में सत्ता थी उन्होंने प्रदेश के हितों की अनदेखी की लेकिन श्रीमती राजे के नेतृत्व में अब राजस्थान के हितों की अनदेखी नहीं होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का प्रयास है कि रिफाइनरी के माध्यम से प्रदेश की जनता के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हों एवं यहां पेट्रोलियम आधारित नए उद्योग स्थापित हों।
25 शहरों में पाइप लाइन के माध्यम से होगी घरेलू गैस आपूर्ति
श्री प्रधान ने कहा कि रिफाइनरी के साथ-साथ राजस्थान के 25 शहरों में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस आपूर्ति शुरू की जाएगी। इसके लिए पाइपलाइन को नीमराना से जयपुर तक लाया जाएगा और फिर इसे अन्य शहरों तक लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अभी घरेलू गैस 58 प्रतिशत लोगों तक ही पहुंच सकी है, अगले तीन साल में 70 प्रतिशत लोगों तक एलपीजी गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चिन्हित किए गए बीपीएल परिवारों को नए घरेलू गैस कनेक्शन के लिए केन्द्र सरकार 1600 रुपए की छूट देगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण दिल्ली-जयपुर मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के तौर पर तैयार किया जाएगा, जिस पर सीएनजी ईंधन आधारित वाहन चलाए जा सकेंगे।
राजस्थान बनेगा निवेशकों का अड्डा
श्री प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में अच्छा कार्य हो रहा है। श्रीमती राजे के नेतृत्व में रिसर्जेन्ट राजस्थान सम्मेलन के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से राजस्थान में निवेश तो बढ़ेगा ही, राजस्थान निवेशकों का अड्डा भी बनेगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन निश्चित रूप से दुनियाभर के निवेशकों के सामने निवेश के लिए उपयुक्त स्थान के रूप में राजस्थान की एक तस्वीर पेश करेगा।
तेल कम्पनियां राजस्थान में बढ़ाएंगी निवेश
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एक नई नीति ला रही है जिसमें एक कुएं से तेल, गैस, हाइड्रोकार्बन एवं अन्य उत्पाद निकालने के लिए अलग-अलग अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी बल्कि एक ही अनुमति से सारे उत्पाद निकाले जा सकेंगे। इस नई नीति का सर्वाधिक फायदा राजस्थान को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऑयल इंडिया एवं ओएनजीसी राजस्थान में एक्सप्लोरेशन एवं प्रोडक्शन में निवेश बढ़ाएंगी।

बाड़मेर रेलवे शहीदों को दी श्रद्धांजलि



बाड़मेर रेलवे शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गडरारोड (बाड़मेर).

शहीद रेल कर्मचारियों की अमर यादगार में नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की ओर से सीमावर्ती गडरारोड में बुधवार को शहीद मेले का आयोजन किया गया। इसमें मंडल रेल प्रबंधक राहुल कुमार गोयल ने रेलवे शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

यूनियन के शाखा अध्यक्ष गणपतसिंह चौहान ने बताया कि रेलवे के डी.आर.एम. गोयल के साथ ही रेल कर्मचारी शहीदों के स्मारक पर सुबह साढ़े आठ बजे मेला शुरू हुआ। गडरारोड से पहले अमर शहीद स्मृति स्मारक पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

सुबह सात बजे बाड़मेर से गडरारोड के लिए रेल रवाना हुई। इसमें रेलवे की ओर से नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई।

धोरीमन्ना (बाड़मेर) पिस्टल और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार



धोरीमन्ना (बाड़मेर) पिस्टल और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

धोरीमन्ना (बाड़मेर)

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के धोरीमना थानांतर्गत डोडा-पोस्त के दो तस्कर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।

पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब धोरीमन्ना थानांतर्गत डोडा-पोस्त के दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। इनके पास से एक पिस्टल और करीब सवा दो लाख रुपए भी बरामद किए गए।एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर धोरीमन्ना पुलिस ने दो डोडा-पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया गया।तस्कर विजय सिंह और रेखाराम के कब्जे से एक पिस्टल व डोडा खरीद-फरोख्त के लिए 2 लाख 25 हजार 910 रुपए भी बरामद किए गए। सब इंस्पेक्टर राजेश विश्नोई पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

जयपुर।अरुण चतुर्वेदी कोई मेरे बाप हैं क्या: नंदलाल मीणा

जयपुर।अरुण चतुर्वेदी कोई मेरे बाप हैं क्या: नंदलाल मीणा




राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।



नंदलाल मीणा का ताज़ा विवादित बयान आज उस वख्त आया जब मीडिया ने उनसे मीना-मीणा मुद्दे से जुड़े सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही।



प्रतिक्रिया में नंदलाल मीणा ने अपनी ही सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और पूर्व सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को कटघरे में रखकर जमकर निशाना साधा।







'चतुर्वेदी कोई मेरे मां-बाप है क्या?
सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी के मीणा-मीना विवाद को लेकर हाल में दिए गए स्पष्टीकरण पर मंत्री नंदलाल मीणा ने अपनी नाराज़गी बयां की।



उन्होंने विवादित बोल बोलते हुए कहा कि चतुर्वेदी कोई मेरे मां-बाप है क्या, जो ये तयकरेंगे कि मैं मीना हूं या मीणा? आगे उन्होंने कहा कि 'जाति तो मेरे मां-बाप तय करते हैं'। वे यहीं नहीं रुके।








ये कहा था चतुर्वेदी ने

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने स्पष्टीकरण दिया था कि जिस प्रकार बणिया और बनिया शब्द है ठीक उसी प्रकार लोगों ने मीणा और मीना शब्द को लेकर गुमराह किया है। चतुर्वेदी ने कहा कि मीना व मीणा में केवल वर्तनी का अंतर है।



प्रदेश में अफवाह फैली हुई है कि राज्य सरकार ने मीणा व मीना समाज के छात्रों के अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगा रखी है, जबकि राज्य सरकार की ओर से इस प्रकार की कोई रोक नही लगाई हुई है।




'बीयर पीने वाले, लडकियां नचाने वाले किरोड़ी हमें समझाएंगे क्या?


मीणा-मीना मुद्दे को लेकर ही मंत्री नंदलाल मीणा के निशाने पर पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी रहे। एक सवाल के जवाब में नंदलाल मीणा ने कहा कि 'बीयर पीने वाले और लड़कियों का डांस कराने वाले हमें समझाएंगे क्या'?



अपने इस बयान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि किरोड़ी मीणा ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ के मंदिर प्रांगण में लड़कियों से डांस करवाया था।








डॉ.किरोड़ी मीणा के खिलाफ आग उगलने में नंदलाल यही नहीं रुके। उन्होंने कहा मीणा-मीना मामले को लेकर किरोड़ी समाज में भ्रम फैला रहे हैं। नंदलाल मीणा ने कहा कि जब लोगों ने इसका विरोध किया, तब किरोड़ी मौके से भाग छूठे थे।

अजमेर.।कमिश्नर स्तर का अफसर करेगा आनंदपाल फरारी की जांच

अजमेर.।कमिश्नर स्तर का अफसर करेगा आनंदपाल फरारी की जांच

पुलिस के लिए चुनौती बन गए आनंदपाल मामले की जांच को लेकर आखिल बुधवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया अजमेर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कमिश्नर स्तर का अधिकारी आनंदपाल की फरारी की जांच करेगा।
पत्रकारों से बातचीत में गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि आनंदपाल के मामले में पुलिस अपने स्तर छानबीन कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कमिश्नर स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। इसके लिए उच्च स्तर चार नाम दिए गए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी पर जांच अधिकारी की नियुक्ति होगी। इससे पहले कटारिया ने डीजीपी मनोज भट्ट, एसओजी के चीफ डॉ. आलोक त्रिपाठी, अजमेर रेंज की आईजी मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ आनंदपाल फरारी मामले में विस्तार से चर्चा की।


कटारिया ने देखे फुटेज
कटारिया ने हाई सिक्योरिटी जेल में आनंदपाल से मुलाकात करने वाले लोगों, कैमरे में दिखे संदिग्ध लोगों के फुटेज देखे। उन्होंने जेल के रजिस्टर, सुरक्षा उपाय, जैमर और अन्य बिन्दुओं की जांच की। इसके अलावा आनंदपाल के साथ गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ, मौका ए वारदात के बारे में पूछताछ की।

हेल्थ मिनिस्टर-CM की चल रही थी मीटिंग, पानी की बोतल में निकला जिंदा सांप

हेल्थ मिनिस्टर-CM की चल रही थी मीटिंग, पानी की बोतल में निकला जिंदा सांप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा की सभा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। बीजेपी कार्यालय में हो रही बैठक में पानी जो बोतले डिस्ट्रिब्यूट की गई थी, उनमें से एक बोतल में जिंदा सांप का बच्चा निकला। सीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।



रायपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा, मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन की मौजूदगी में बुधवार को एकात्म परिसर में आयोजित बैठक में बांटे गए सील पैक पानी के बोतल में सांप का बच्चा नजर आया। सांप बोतल में तैर रहा था। यह बोतल मुख्यमंत्री की मेडिकल स्टाफ में शामिल डॉक्टर पूनम अग्रवाल के हाथ लगी।



बोतल में सांप का बच्चा मिलने की खबर फैलते ही भाजपा कार्यालय में हड़कंप मच गया। डॉक्टर पूनम अग्रवाल ने इस बात की जानकारी आधिकारियों को दी। रायपुर की कंपनी अमन एक्वा की बोतल को जांच के लिए भेजा गया है।



गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने बुधवार को एकात्म परिसर में बैठक कर पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी देने पहुंचे थे।

बाड़मेर/ पयुर्षण महा पर्व पर होगें विभिन्न कार्यक्रम



बाड़मेर/ पयुर्षण महा पर्व पर होगें विभिन्न कार्यक्रम

बाड़मेर/ महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुषिष्य साध्वी श्री संघप्रभा (ठाणा-5) के पावन सानिध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भिक्षु कुंज के तत्वाधान में पयुर्षण महापर्व के नवाहिक्क कार्यक्रम तारीख 10 सितम्बर 2015 से 18 सितम्बर 2015 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगा।

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट समाज के उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने बताया की पयुर्षण महापर्व के नवाहिक्क कार्यक्रम अपुर्ण उत्साह के साथ आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री संघप्रभाजी के सानिध्य में पयुर्षण महापर्व दिनों में श्रावक समुदाय अपनी-अपनी आम्नाए अनुसार विभिन्न धर्मचर्याए साधते है। उपवास, पोषध, त्याग, प्रव्याख्यान, प्रतिक्रमण, सामायिक, मौन, प्राणायाम, आसन योग, ध्यान, गुरू वंदना, एकासन, नमस्कार मंत्र की माला, ओम भिक्षु की माला, आत्मा लाॅचन आदि धर्म क्रियाए बड़ी संख्या में होती है। पयुर्षण के दिनों में प्रत्येक श्रावक-श्राविकाए कुछ दिन उपवास में व्यतित करते है। पयुर्षण महापर्व जिस दिन प्रारम्भ होता है उस दिन अधिकतर श्रावक उपवास रखते है। संवत्सरी महापर्व पयुर्षण का अन्तिम दिन होता है। संवत्सरी को सभी श्रावक अनिवार्यत उपवास रखते है व प्रतिक्रमण की आराधना करते हैं। पोषध, आत्मा लोचन आदि धार्मिक क्रिया कर पुरा दिन धर्म साधना में व्यतित करते है। पयुर्षण महापर्व की आराधना के तीन सुत्र है- 1. समता 2. क्षमा 3. सयंम, पयुर्षण महापर्व पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें। पयुर्षण महापर्व पर भाईयों - बहनों का नवकार महामंत्र अखण्ड जाप होगा। दिनांक 10 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे प्रवचन, रात्री 8 बजे संगीत प्रतियोगिता। 11 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे स्वाध्याय दिवस, रात्री 8 बजे म्युजिकल हाऊजी। 12 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे सामायिक दिवस, रात्री 8 बजे अभिनव अन्तराक्षरी, 13 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे वाणी सयंम दिवस, रात्री 8 बजे तुलसी प्रष्न मंत्र (क्वीज प्रतियोगिता) । 14 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे अणुव्रत चेतना दिवस, रात्री 8 बजे बुद्धि परिक्षण प्रतियोगिता, 15 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे जप दिवस, रात्री 8 बजे सांस्कृतिक संध्या (परिसंवाद) कार्यक्रम, जुआ खेलना घर की बर्बादी ( परिसंवाद , कन्या मण्डल) संस्कारो की सौरभं ( परिसंवाद, ज्ञानषाला बच्चो के द्वारा )। 16 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे ध्यान दिवस, रात्री 8 बजे विविध भारती (खुला मंच) । 17 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे सवत्सरी महापर्व भगवान महावीर स्वामी के 27 भव का वाचन, रात्री 7 बजे सामुहिक प्रतिक्रमण, 18 सितम्बर 2015 प्रातः 6 बजे क्षमायाचना दिवस।

सभी जैन धर्मावलम्बी भाई-बहनों से अनुरोध है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सदस्य अपना नाम तेरापंथ साध्वी से लिखावें। जिनकी जानकारी तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने दी।