गुरुवार, 10 सितंबर 2015

बाड़मेर अल्पसंख्यकों को बैंक लोन में भेदभाव



बाड़मेर अल्पसंख्यकों को बैंक लोन में भेदभाव

बाड़मेर 10 सितम्बर। अल्पसंख्यको को सरकारी बैंको में लोन देने में भेदभाव

किया जा रहा हैं। इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य असरफ

अली खिलजी, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि जिले भर से

शिकायते आ रही है कि बेरोजगारो को जिला उद्योग केन्द्र से मिलने वाले

सरकारी अनुदान में बैंको द्वारा अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव किया जा रहा

हैं। अन्य योजनाओं में भी इसी प्रकार की शिकायते प्राप्त हो रही हैं।

बाड़मेर जिले का अल्पसंख्यक समुदाय आर्थिक रूप से बहुत ही पिछडा हुआ है,

ऐसी स्थिति में राज्यो व केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के

उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाएं ही इनके लिए एकमात्र सम्बल है। पूर्व

में भी जिला कलक्टर के निर्देश पर सरकारी बैंको में अल्पसंख्यको के लिए

अलग से प्रति बैंक लक्ष्य दिया गया हैं। उन्होने ज्ञापन देकर मांग है कि

अल्पसंख्यको को पूर्व की भांति इस बार भी बैंको को अल्पसंख्यक समुदाय के

आवेदको के लिए अलग से लक्ष्य आवंटित कर समुदाय को प्राथमिकता के आधार पर

लोन करवाने की कार्यवाही करावें। इस पर जिला कलक्टर ने समस्त बैंक

प्रबन्धको को निर्देश दिया कि अल्पसंख्यको को लक्ष्य के अनुसार लोन दिया

जावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें