चोहटन। प्रतियोगिताओं में दिखा छात्रों का उत्साह
चोहटन। मदर टेरेसा ब्रिलियन्ट एकेडमी में संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत हो हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सप्ताह संयोजक पदमारामाचार्य ने बताया कि 26 अगस्त से 1 सितम्बर तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्लोकोचारण प्रतियोगिता, संस्कृतसंख्या प्रतियोगिता, संस्कृतगीत प्रतियोगिता एवं सम्भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हनुमान सैन, अभिषेक जाखड, पेमाराम, सवाईराम, कमलेश, प्रमिला, रेवन्ती तथा द्वितीय कैलाश सिसोदिया, मीरां, महेश बाना, सुरेश, कैलाश चैधरी एवं तृतीय स्थान हरीश सियाग, चैखाराम, सवाईराम, अशोक कुमार, ममता, लक्ष्मी, उर्मिला ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को अशोक कुमार सारण की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य मोहनलाल भादु व रमेश कुमार जाखड़ ने छात्रों को सम्बोधित किया गया। संस्कृत साहित्य का वितरण पदमारामाचार्य द्वारा किया गया।
चोहटन। मदर टेरेसा ब्रिलियन्ट एकेडमी में संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत हो हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सप्ताह संयोजक पदमारामाचार्य ने बताया कि 26 अगस्त से 1 सितम्बर तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्लोकोचारण प्रतियोगिता, संस्कृतसंख्या प्रतियोगिता, संस्कृतगीत प्रतियोगिता एवं सम्भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हनुमान सैन, अभिषेक जाखड, पेमाराम, सवाईराम, कमलेश, प्रमिला, रेवन्ती तथा द्वितीय कैलाश सिसोदिया, मीरां, महेश बाना, सुरेश, कैलाश चैधरी एवं तृतीय स्थान हरीश सियाग, चैखाराम, सवाईराम, अशोक कुमार, ममता, लक्ष्मी, उर्मिला ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को अशोक कुमार सारण की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य मोहनलाल भादु व रमेश कुमार जाखड़ ने छात्रों को सम्बोधित किया गया। संस्कृत साहित्य का वितरण पदमारामाचार्य द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें