शिव।मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन स्वीकृत
शिव। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासो से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति प्राप्त हुई।विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि क्षैत्र में किसानों की मांग को देखते हुऐ विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह को पिछले महीने में पत्र लिखकर बालासर में नवीन 33/11 के0वी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृत करवाने का निवेदन किया था। विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर उर्जा मंत्री ने जोधुपर विधुत वितरण निगत को निर्देशित करने पर जोधपुर द्वारा दिनांक 9 सितम्बर 2015 को बालासर में 33/11 के0वी0 नये विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति जारी कर शीध्र कार्य शुरू करवाने हेतु मुख्य अभियंता बाड़मेर को निर्देशित किया है। उक्त विधुत सब स्टेशन स्वीकृत होने पर उक्त क्षैत्र के किसानों एंव ग्रामीणों को वाल्टेज की समस्या खत्म होगी ।विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह का आभार प्रकट कर किया है।
शिव। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासो से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति प्राप्त हुई।विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि क्षैत्र में किसानों की मांग को देखते हुऐ विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह को पिछले महीने में पत्र लिखकर बालासर में नवीन 33/11 के0वी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृत करवाने का निवेदन किया था। विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर उर्जा मंत्री ने जोधुपर विधुत वितरण निगत को निर्देशित करने पर जोधपुर द्वारा दिनांक 9 सितम्बर 2015 को बालासर में 33/11 के0वी0 नये विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति जारी कर शीध्र कार्य शुरू करवाने हेतु मुख्य अभियंता बाड़मेर को निर्देशित किया है। उक्त विधुत सब स्टेशन स्वीकृत होने पर उक्त क्षैत्र के किसानों एंव ग्रामीणों को वाल्टेज की समस्या खत्म होगी ।विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह का आभार प्रकट कर किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें