गुरुवार, 10 सितंबर 2015

बाड़मेर। जन सुनवाई में पहुंचे सैकड़ों लोग,मौके पर राहत के प्रयास

बाड़मेर। जन सुनवाई में पहुंचे सैकड़ों लोग,मौके पर राहत के प्रयास



 



बाड़मेर,10 सितंबर। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे गुरूवार को सैकड़ांे लोगांे ने अपनी समस्याएं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं एसपी परिस देशमुख के समक्ष रखी। इस दौरान कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य मामलांे मंे त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीणांे को राहत दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए। जन सुनवाई मंे पेश किए आवेदनांे का मौके पर रजिस्ट्रेशन कर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई गई।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के समक्ष पहले से चल रहे मामलांे की भी सुनवाई की गई। इस दौरान गांधी नगर मंे नाला निर्माण के मामले मंे नगरपरिषद के आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है। कुछ समय मंे नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस पर 17.45 लाख रूपए की लागत आएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि यह कार्य कार्यकारी एजेंसी के साथ विशेषज्ञांे की टीम की देखरेख मंे कराया जाए, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके। चोखाणियों की ढाणी निवासी भूरसिंह को विद्युत कनेक्शन दिलाने के मामले मंे डिस्काम के अधिकारियांे ने अदालत के स्थगन आदेश का हवाला देते कुछ दिनांे मंे कनेक्शन करवाने की बात कही। कलक्टर ने जिला सतर्कता समिति के आदेश की पालना नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियांे के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। जसाई ग्राम पंचायत मंे जलापूर्ति के मामले मंे जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है। इस पर जिला कलक्टर ने इस मामले को ड्राप करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान कृषि भूमि पर अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड बनवाने, रामदेव कालोनी मंे नाली निर्माण, तनेरामनगर मंे अतिक्रमण हटाने, फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रांे से बने सरपंचांे के खिलाफ कार्यवाही करने, गलियांे मंे सीसीटीवी कैमरे लगाकर परेशान करने, सूचना के अधिकार के तहत सूचना नहीं देने, कोटड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जालीला मंे वर्ष 2006 मंे डिमांड भरने के बावजूद विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने, जालीला मंे पटवारी की तथाकथित लापरवाही से लघु कृषक का अनुदान नहीं मिलने, चोखला ग्राम पंचायत मंे पूर्व सरपंच को सामग्री मद का बकाया भुगतान दिलाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, किसान संबल योजना मंे ऋण माफ करवाने, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितताआंे, वेतन एवं अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने, पेंशन नहीं मिलने, बीपीएल मंे नाम जुड़वाने, अध्यापकांे के रिक्त पद भरने, खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन एवं पटटा दिलाने, संविदा कार्मिकांे का अनुबंध करने, समाज कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियांे को बकाया वेतन दिलाने, बलदेव नगर मंे बरसाती नाले का निर्माण कराने, तालसर ग्राम पंचायत, भादरेस के विद्यालय मंे विज्ञान को कला संकाय मंे परिवर्तित कराने समेत कई मामलांे पर संबंधित अधिकारियांे को तत्काल कार्यवाही कर संबंधित पक्ष को न्याय दिलाने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे चैहटन विधायक तरूणराय कागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बजरी की निर्धारित दरांे से अधिक वसूलीः जन सुनवाई के दौरान सिणधरी क्षेत्र के ग्रामीणांे ने फरियाद पेश कर बताया कि बजरी के ठेकेदार द्वारा निर्धारित दरांे से अधिक कीमत वसूली की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणांे की कृषि भूमि मंे अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने इस मामले मंे खनन विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ओवरलोडिंग वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देशः जन सुनवाई मंे ओवरलोडिंग वाहन संचालित होने के मामले मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी को पुलिस के सहयोग से ऐसे वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुअरांे को पकड़ने के लिए अभियान चलाएः बाड़मेर आगोर निवासी गोरधनसिंह समेत कुछ अन्य लोगांे ने बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर सुअरांे के खेतांे मंे घुसकर किसानांे को नुकसान पहुंचाने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने नगरपरिषद के आयुक्त को सुअरांे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारियांे को सौंपी जांचः दूधवा निवासी कमलसिंह ने आकोड़ा ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितताआंे, एक अन्य फरियादी की ग्रेवल सड़क निर्माण मंे तथाकथित फर्जीवाड़ा करने संबंधित शिकायतांे की जांच चैहटन उपखंड अधिकारियांे को सौंपी गई।
हाथोंहाथ समाधान: बीजराड़ निवासी एक महिला ने जन सुनवाई मंे जननी सुरक्षा योजना मंे गलत नाम से चैक जारी होने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जन सुनवाई के उपरांत गुरूवार को ही इस मामले का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।
प्रत्येक फरियादी को सुना गंभीरता सेः जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने प्रत्येक फरियादी को गंभीरता से सुना। उन्हांेने कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे से दूरभाष पर वास्तविक स्थिति जानने के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसपी ने की पुलिस से जुड़े मामलों की सुनवाई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें