गुरुवार, 10 सितंबर 2015

बाड़मेर। खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को पोष मषीन के माध्यम से

बाड़मेर। खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को पोष मषीन के माध्यम से



बाड़मेर। जिला रसद अधिकारी बाड़मेर राकेष शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेषानुसार खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को शीघ्र ही पोष मषीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण सुनिष्चित हो सकेगा। अतः खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को माह सितम्बर 2015 के उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान उचित मूल्य दुकानदार को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता एवं मोबाइल नम्बर आवष्यक रूप से उपलब्ध करवाये। 
news के लिए चित्र परिणाम


शिव।मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन स्वीकृत

शिव।मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन स्वीकृत


शिव। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासो से बालासर में 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति प्राप्त हुई।विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि क्षैत्र में किसानों की मांग को देखते हुऐ विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह को पिछले महीने में पत्र लिखकर बालासर में नवीन 33/11 के0वी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृत करवाने का निवेदन किया था। विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर उर्जा मंत्री ने जोधुपर विधुत वितरण निगत को निर्देशित करने पर जोधपुर द्वारा दिनांक 9 सितम्बर 2015 को बालासर में 33/11 के0वी0 नये विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति जारी कर शीध्र कार्य शुरू करवाने हेतु मुख्य अभियंता बाड़मेर को निर्देशित किया है। उक्त विधुत सब स्टेशन स्वीकृत होने पर उक्त क्षैत्र के किसानों एंव ग्रामीणों को वाल्टेज की समस्या खत्म होगी ।विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह का आभार प्रकट कर किया है।

चोहटन। प्रतियोगिताओं में दिखा छात्रों का उत्साह

चोहटन। प्रतियोगिताओं में दिखा छात्रों का उत्साह


चोहटन। मदर टेरेसा ब्रिलियन्ट एकेडमी में संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत हो हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सप्ताह संयोजक पदमारामाचार्य ने बताया कि 26 अगस्त से 1 सितम्बर तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्लोकोचारण प्रतियोगिता, संस्कृतसंख्या प्रतियोगिता, संस्कृतगीत प्रतियोगिता एवं सम्भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हनुमान सैन, अभिषेक जाखड, पेमाराम, सवाईराम, कमलेश, प्रमिला, रेवन्ती तथा द्वितीय कैलाश सिसोदिया, मीरां, महेश बाना, सुरेश, कैलाश चैधरी एवं तृतीय स्थान हरीश सियाग, चैखाराम, सवाईराम, अशोक कुमार, ममता, लक्ष्मी, उर्मिला ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को अशोक कुमार सारण की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य मोहनलाल भादु व रमेश कुमार जाखड़ ने छात्रों को सम्बोधित किया गया। संस्कृत साहित्य का वितरण पदमारामाचार्य द्वारा किया गया।

बुधवार, 9 सितंबर 2015

सोना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन अब होगा सोने पर सुहागा

सोना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन अब होगा सोने पर सुहागा


नई दिल्ली: आपके लॉकर में रखे गहनों को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए मोदी सरकार ने सोने से जुड़ी दो योजनाओं को मंजूरी दे दी है. अनुमान है कि ऐसा करीब 20 हजार टन सोना है. गहने किसको अच्छे नहीं लगते लकिन आपके खूबसूसरत सोने के गहनों का ये खजाना अगर लॉकर से बाहर आकर आपका फायदा भी करने लगे तो ये तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. सरकार की नई योजना के तहत आप घर में पड़े सोने को निवेश करके ब्याज कमा सकते हैं.








क्या सोना निवेश करके ब्याज कमाने का ये तरीका इतना आसान है?

जो लोग सरकार के पास गहने निवेश करके ब्याज कमाने की बात सोच रहे हैं उन्हें सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि जमा कराने से पहले आपको अपने गहने गलाने होंगे. क्योंकि सरकार सिर्फ ठोस सोना लेगी जैसे सोने के बिस्किट या फिर सिक्के. सोने को अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाने और सोने के आयात को कम करने के लिए सरकार ने दो स्कीमों को मंजूरी दे दी है




पहली गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम


और दूसरी गोल्ड बॉन्ड स्कीम



क्या है गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम?

इस स्कीम में घर या बैंक लॉकरों में रखे ठोस सोने जैसे सोने के सिक्के या सोने के बिस्किट को बैंक में जमा करने पर ब्याज मिलेगा. गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में सोने के गहने बैंक में जमा करने पर ब्याज नहीं मिलेगा और ब्याज कितना मिलेगा ये सोने की क्वालिटी के आधार पर ही तय होगा. इस स्कीम के जरिए जुटाए गए सोने का इस्तेमाल सरकार आरबीआई के सोने के भंडार को बढ़ाने और नीलामी में करेगी.




क्या है गोल्ड बॉन्ड स्कीम?

इस स्कीम के तहत सोना खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सोने के नाम पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा . गोल्ड बॉन्ड स्कीम में बॉन्ड खरीदते वक्त सोने की जो कीमत होगी उसी आधार पर ब्याज मिलेगा बॉन्ड 5 ग्राम से 100 ग्राम तक के होंगे और किसी को भी 500 ग्राम से ज्यादा खरीदने की छूट नहीं होगी. लेकिन अगर जरूरत है तो समय से पहले भी पैसे निकालने की छूट मिलेगी.








सबसे बड़ी बात ये कि इस बॉन्ड को आप दूसरों के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं . सिर्फ भारतीय नागरिक ही गोल्ड बॉन्ड को खरीद सकते हैं. ये बॉन्ड बैंक और पोस्ट ऑफिस से खरीद जा सकेंगे. गोल्ड बॉन्ड की अवधि पूरी होने पर आपको सोना नहीं मिलेगा बल्कि ब्याज के साथ सोने की उतनी कीमत नकद मिल जाएगी.



अगर सोने की कीमत गिर जाती है तो सरकार आपको एक विकल्प देगी कि आप तीन साल या फिर उससे ज्यादा वक्त के लिए बॉन्ड आगे बढ़ा दें मतलब उस वक्त ना भुनाएं. बांड की मियाद 5 से सात साल की होगी और इस पर ब्याज सरकार तय करेगी.



हर साल देश में औसतन 1 हजार टन सोने का आयात होता है. सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के जरिए इसे कम करना चाहती है ताकि विदेशी मुद्रा बचाई जा सके. लेकिन इस स्कीम के साथ सोने की घटती बढ़ती कीमतों का रिस्क जुड़ा रहेगा.

रिफाइनरी राजस्थान में ही लगाई जाएगी

रिफाइनरी राजस्थान में ही लगाई जाएगी
तीन वर्षों में प्रदेश के 70 फीसदी लोगों तक पहुंचाई जायेगी घरेलू गैस
-केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री


जयपुर, 9 सितम्बर। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि राजस्थान में रिफाइनरी जरूर लगेगी और यह रिफाइनरी एचपीसीएल द्वारा ही स्थापित की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रिफाइनरी को लेकर भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर राजस्थान के हितों को ध्यान में रखते हुए रिफाइनरी यहीं लगाएंगे।
राज्य सरकार एवं पेट्रोलियम क्षेत्र में कार्यरत 9 कंपनियों के साथ एमओयू के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समारोह में श्री प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए रिफाइनरी के एमओयू में राजस्थान के हितों की अनदेखी के बारे में केन्द्र सरकार को पत्र लिखा था। इस पर केन्द्र सरकार ने खुले मन से विचार किया और पाया कि चुनावी जल्दबाजी में राज्य के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी जैसी परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए लम्बी तैयारी की जरूरत होती है, लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार ने वर्ष 2012 में राजस्थान में रिफाइनरी लगाने के बारे में सोचा और श्रेय लेने के लिए अगले ही वर्ष 2013 में एमओयू भी कर लिया।
हितों की हुई अनदेखी
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहले जिनके हाथों में सत्ता थी उन्होंने प्रदेश के हितों की अनदेखी की लेकिन श्रीमती राजे के नेतृत्व में अब राजस्थान के हितों की अनदेखी नहीं होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का प्रयास है कि रिफाइनरी के माध्यम से प्रदेश की जनता के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हों एवं यहां पेट्रोलियम आधारित नए उद्योग स्थापित हों।
25 शहरों में पाइप लाइन के माध्यम से होगी घरेलू गैस आपूर्ति
श्री प्रधान ने कहा कि रिफाइनरी के साथ-साथ राजस्थान के 25 शहरों में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस आपूर्ति शुरू की जाएगी। इसके लिए पाइपलाइन को नीमराना से जयपुर तक लाया जाएगा और फिर इसे अन्य शहरों तक लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अभी घरेलू गैस 58 प्रतिशत लोगों तक ही पहुंच सकी है, अगले तीन साल में 70 प्रतिशत लोगों तक एलपीजी गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चिन्हित किए गए बीपीएल परिवारों को नए घरेलू गैस कनेक्शन के लिए केन्द्र सरकार 1600 रुपए की छूट देगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण दिल्ली-जयपुर मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के तौर पर तैयार किया जाएगा, जिस पर सीएनजी ईंधन आधारित वाहन चलाए जा सकेंगे।
राजस्थान बनेगा निवेशकों का अड्डा
श्री प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में अच्छा कार्य हो रहा है। श्रीमती राजे के नेतृत्व में रिसर्जेन्ट राजस्थान सम्मेलन के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से राजस्थान में निवेश तो बढ़ेगा ही, राजस्थान निवेशकों का अड्डा भी बनेगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन निश्चित रूप से दुनियाभर के निवेशकों के सामने निवेश के लिए उपयुक्त स्थान के रूप में राजस्थान की एक तस्वीर पेश करेगा।
तेल कम्पनियां राजस्थान में बढ़ाएंगी निवेश
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एक नई नीति ला रही है जिसमें एक कुएं से तेल, गैस, हाइड्रोकार्बन एवं अन्य उत्पाद निकालने के लिए अलग-अलग अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी बल्कि एक ही अनुमति से सारे उत्पाद निकाले जा सकेंगे। इस नई नीति का सर्वाधिक फायदा राजस्थान को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऑयल इंडिया एवं ओएनजीसी राजस्थान में एक्सप्लोरेशन एवं प्रोडक्शन में निवेश बढ़ाएंगी।

बाड़मेर रेलवे शहीदों को दी श्रद्धांजलि



बाड़मेर रेलवे शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गडरारोड (बाड़मेर).

शहीद रेल कर्मचारियों की अमर यादगार में नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की ओर से सीमावर्ती गडरारोड में बुधवार को शहीद मेले का आयोजन किया गया। इसमें मंडल रेल प्रबंधक राहुल कुमार गोयल ने रेलवे शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

यूनियन के शाखा अध्यक्ष गणपतसिंह चौहान ने बताया कि रेलवे के डी.आर.एम. गोयल के साथ ही रेल कर्मचारी शहीदों के स्मारक पर सुबह साढ़े आठ बजे मेला शुरू हुआ। गडरारोड से पहले अमर शहीद स्मृति स्मारक पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

सुबह सात बजे बाड़मेर से गडरारोड के लिए रेल रवाना हुई। इसमें रेलवे की ओर से नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई।

धोरीमन्ना (बाड़मेर) पिस्टल और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार



धोरीमन्ना (बाड़मेर) पिस्टल और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

धोरीमन्ना (बाड़मेर)

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के धोरीमना थानांतर्गत डोडा-पोस्त के दो तस्कर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।

पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब धोरीमन्ना थानांतर्गत डोडा-पोस्त के दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। इनके पास से एक पिस्टल और करीब सवा दो लाख रुपए भी बरामद किए गए।एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर धोरीमन्ना पुलिस ने दो डोडा-पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया गया।तस्कर विजय सिंह और रेखाराम के कब्जे से एक पिस्टल व डोडा खरीद-फरोख्त के लिए 2 लाख 25 हजार 910 रुपए भी बरामद किए गए। सब इंस्पेक्टर राजेश विश्नोई पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

जयपुर।अरुण चतुर्वेदी कोई मेरे बाप हैं क्या: नंदलाल मीणा

जयपुर।अरुण चतुर्वेदी कोई मेरे बाप हैं क्या: नंदलाल मीणा




राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।



नंदलाल मीणा का ताज़ा विवादित बयान आज उस वख्त आया जब मीडिया ने उनसे मीना-मीणा मुद्दे से जुड़े सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही।



प्रतिक्रिया में नंदलाल मीणा ने अपनी ही सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और पूर्व सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को कटघरे में रखकर जमकर निशाना साधा।







'चतुर्वेदी कोई मेरे मां-बाप है क्या?
सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी के मीणा-मीना विवाद को लेकर हाल में दिए गए स्पष्टीकरण पर मंत्री नंदलाल मीणा ने अपनी नाराज़गी बयां की।



उन्होंने विवादित बोल बोलते हुए कहा कि चतुर्वेदी कोई मेरे मां-बाप है क्या, जो ये तयकरेंगे कि मैं मीना हूं या मीणा? आगे उन्होंने कहा कि 'जाति तो मेरे मां-बाप तय करते हैं'। वे यहीं नहीं रुके।








ये कहा था चतुर्वेदी ने

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने स्पष्टीकरण दिया था कि जिस प्रकार बणिया और बनिया शब्द है ठीक उसी प्रकार लोगों ने मीणा और मीना शब्द को लेकर गुमराह किया है। चतुर्वेदी ने कहा कि मीना व मीणा में केवल वर्तनी का अंतर है।



प्रदेश में अफवाह फैली हुई है कि राज्य सरकार ने मीणा व मीना समाज के छात्रों के अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगा रखी है, जबकि राज्य सरकार की ओर से इस प्रकार की कोई रोक नही लगाई हुई है।




'बीयर पीने वाले, लडकियां नचाने वाले किरोड़ी हमें समझाएंगे क्या?


मीणा-मीना मुद्दे को लेकर ही मंत्री नंदलाल मीणा के निशाने पर पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी रहे। एक सवाल के जवाब में नंदलाल मीणा ने कहा कि 'बीयर पीने वाले और लड़कियों का डांस कराने वाले हमें समझाएंगे क्या'?



अपने इस बयान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि किरोड़ी मीणा ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ के मंदिर प्रांगण में लड़कियों से डांस करवाया था।








डॉ.किरोड़ी मीणा के खिलाफ आग उगलने में नंदलाल यही नहीं रुके। उन्होंने कहा मीणा-मीना मामले को लेकर किरोड़ी समाज में भ्रम फैला रहे हैं। नंदलाल मीणा ने कहा कि जब लोगों ने इसका विरोध किया, तब किरोड़ी मौके से भाग छूठे थे।

अजमेर.।कमिश्नर स्तर का अफसर करेगा आनंदपाल फरारी की जांच

अजमेर.।कमिश्नर स्तर का अफसर करेगा आनंदपाल फरारी की जांच

पुलिस के लिए चुनौती बन गए आनंदपाल मामले की जांच को लेकर आखिल बुधवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया अजमेर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कमिश्नर स्तर का अधिकारी आनंदपाल की फरारी की जांच करेगा।
पत्रकारों से बातचीत में गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि आनंदपाल के मामले में पुलिस अपने स्तर छानबीन कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कमिश्नर स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। इसके लिए उच्च स्तर चार नाम दिए गए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी पर जांच अधिकारी की नियुक्ति होगी। इससे पहले कटारिया ने डीजीपी मनोज भट्ट, एसओजी के चीफ डॉ. आलोक त्रिपाठी, अजमेर रेंज की आईजी मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ आनंदपाल फरारी मामले में विस्तार से चर्चा की।


कटारिया ने देखे फुटेज
कटारिया ने हाई सिक्योरिटी जेल में आनंदपाल से मुलाकात करने वाले लोगों, कैमरे में दिखे संदिग्ध लोगों के फुटेज देखे। उन्होंने जेल के रजिस्टर, सुरक्षा उपाय, जैमर और अन्य बिन्दुओं की जांच की। इसके अलावा आनंदपाल के साथ गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ, मौका ए वारदात के बारे में पूछताछ की।

हेल्थ मिनिस्टर-CM की चल रही थी मीटिंग, पानी की बोतल में निकला जिंदा सांप

हेल्थ मिनिस्टर-CM की चल रही थी मीटिंग, पानी की बोतल में निकला जिंदा सांप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा की सभा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। बीजेपी कार्यालय में हो रही बैठक में पानी जो बोतले डिस्ट्रिब्यूट की गई थी, उनमें से एक बोतल में जिंदा सांप का बच्चा निकला। सीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।



रायपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा, मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन की मौजूदगी में बुधवार को एकात्म परिसर में आयोजित बैठक में बांटे गए सील पैक पानी के बोतल में सांप का बच्चा नजर आया। सांप बोतल में तैर रहा था। यह बोतल मुख्यमंत्री की मेडिकल स्टाफ में शामिल डॉक्टर पूनम अग्रवाल के हाथ लगी।



बोतल में सांप का बच्चा मिलने की खबर फैलते ही भाजपा कार्यालय में हड़कंप मच गया। डॉक्टर पूनम अग्रवाल ने इस बात की जानकारी आधिकारियों को दी। रायपुर की कंपनी अमन एक्वा की बोतल को जांच के लिए भेजा गया है।



गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने बुधवार को एकात्म परिसर में बैठक कर पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी देने पहुंचे थे।

बाड़मेर/ पयुर्षण महा पर्व पर होगें विभिन्न कार्यक्रम



बाड़मेर/ पयुर्षण महा पर्व पर होगें विभिन्न कार्यक्रम

बाड़मेर/ महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुषिष्य साध्वी श्री संघप्रभा (ठाणा-5) के पावन सानिध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भिक्षु कुंज के तत्वाधान में पयुर्षण महापर्व के नवाहिक्क कार्यक्रम तारीख 10 सितम्बर 2015 से 18 सितम्बर 2015 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगा।

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट समाज के उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने बताया की पयुर्षण महापर्व के नवाहिक्क कार्यक्रम अपुर्ण उत्साह के साथ आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री संघप्रभाजी के सानिध्य में पयुर्षण महापर्व दिनों में श्रावक समुदाय अपनी-अपनी आम्नाए अनुसार विभिन्न धर्मचर्याए साधते है। उपवास, पोषध, त्याग, प्रव्याख्यान, प्रतिक्रमण, सामायिक, मौन, प्राणायाम, आसन योग, ध्यान, गुरू वंदना, एकासन, नमस्कार मंत्र की माला, ओम भिक्षु की माला, आत्मा लाॅचन आदि धर्म क्रियाए बड़ी संख्या में होती है। पयुर्षण के दिनों में प्रत्येक श्रावक-श्राविकाए कुछ दिन उपवास में व्यतित करते है। पयुर्षण महापर्व जिस दिन प्रारम्भ होता है उस दिन अधिकतर श्रावक उपवास रखते है। संवत्सरी महापर्व पयुर्षण का अन्तिम दिन होता है। संवत्सरी को सभी श्रावक अनिवार्यत उपवास रखते है व प्रतिक्रमण की आराधना करते हैं। पोषध, आत्मा लोचन आदि धार्मिक क्रिया कर पुरा दिन धर्म साधना में व्यतित करते है। पयुर्षण महापर्व की आराधना के तीन सुत्र है- 1. समता 2. क्षमा 3. सयंम, पयुर्षण महापर्व पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें। पयुर्षण महापर्व पर भाईयों - बहनों का नवकार महामंत्र अखण्ड जाप होगा। दिनांक 10 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे प्रवचन, रात्री 8 बजे संगीत प्रतियोगिता। 11 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे स्वाध्याय दिवस, रात्री 8 बजे म्युजिकल हाऊजी। 12 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे सामायिक दिवस, रात्री 8 बजे अभिनव अन्तराक्षरी, 13 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे वाणी सयंम दिवस, रात्री 8 बजे तुलसी प्रष्न मंत्र (क्वीज प्रतियोगिता) । 14 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे अणुव्रत चेतना दिवस, रात्री 8 बजे बुद्धि परिक्षण प्रतियोगिता, 15 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे जप दिवस, रात्री 8 बजे सांस्कृतिक संध्या (परिसंवाद) कार्यक्रम, जुआ खेलना घर की बर्बादी ( परिसंवाद , कन्या मण्डल) संस्कारो की सौरभं ( परिसंवाद, ज्ञानषाला बच्चो के द्वारा )। 16 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे ध्यान दिवस, रात्री 8 बजे विविध भारती (खुला मंच) । 17 सितम्बर 2015 प्रातः 9 बजे सवत्सरी महापर्व भगवान महावीर स्वामी के 27 भव का वाचन, रात्री 7 बजे सामुहिक प्रतिक्रमण, 18 सितम्बर 2015 प्रातः 6 बजे क्षमायाचना दिवस।

सभी जैन धर्मावलम्बी भाई-बहनों से अनुरोध है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सदस्य अपना नाम तेरापंथ साध्वी से लिखावें। जिनकी जानकारी तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने दी।

जैसलमेर समाचार डायरी आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी आज की सरकारी खबरें 

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति में विविध पहलूओं पर विस्तार से समीक्षा

बैठक में उपस्थित नही हुए बैंकर्स को नोटिस जारी करें, नियंत्रक को लिखें


जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने वर्ष 2015-16 के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और पाया कि उसमें धीमी प्रगति हुई है। उन्होंने इस संबंध में सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरीबों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की कार्यवाहीं में धीमी प्रगति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि बैंकर्स ऋण आवेदन पत्र प्राप्त होने के 15 दिवस में उसमे स्वीकृति की कार्यवाहीं करावें एवं इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते।

तीन दिवस में खोले भामाषाह के खाते

जिला कलक्टर ने बैंक शाखा प्रबंधको को निर्देष दिए कि जिले में चलाए गए भामाषाह योजना षिविरों के दौरान महिला मुखियाओं के बैंक में खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए लेकिन संबंधित बैंक द्वारा अभी भी कई महिलाओं के खाते खुले नहीं या खाते खोले है तो खाता नंबर आवंटित नहीं किए है इसलिए राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है। बैंकर्स इसमे लीड बैंक अधिकारी से सूची प्राप्त करके शनिवार तक किसी भी सूरत में खाते खोलकर उनको खाता नंबर आबंटित करें। उन्होंने कहा कि भामाषाह योजना को आधार से सिडिंग किया जा रहा है इसलिए इस योजना में सभी को खाता नंबर आबंटित करवाकर संबंधित को सूचित करावें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन आवेदन पत्रो में उनको सही जानकारी नही मिल रही है तो संबंधित नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विकास अधिकारी को सूची उपलब्ध करवा दें ताकि वे भी उसमें उन्हें सहयोग कर सकें।

एक माह में ऋण वितरण की कार्यवाहीं करें

जिला कलक्टर शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण पोप, शहरी पोप योजना, एसटी पोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण वितरण योजना, नवजीवन योजना, एम पाॅवर्स की गतिविधियों की वर्ष 2015-16 की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की एवं बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरीबो के उत्थान के लिए इन संचालित योजनाओं में सकारात्मक भाव रखते हुए ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण में किसी प्रकार की देरी नही करें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि वे भी इसकी नियमित रूप से प्रतिमाह माॅनिटरिंग करें एवं जहां भी कहीं कमी पाई जावें तो संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स के साथ बैठकर उसका निराकरण करावें। बैठक में आरबीआई के एलडीओं पी.सी. चैधरी, नाबार्ड के डिप्टी महाप्रबंधक माणकचंद रेगर, लीड बैंक अधिकारी आर.के. भवरायत, प्रबंधक एससीडीसी हिम्मतसिंह कविया के साथ ही अन्य बैंकर्स अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अनुपस्थित बैंक अधिकारियों को नोटिस जारी करें

जिला कलक्टर शर्मा ने विशेष रूप से जिला स्तरीय बैठक में जो बैंकर्स एवं अधिकारी अनुपस्थित रहे है उनको कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही उनके नियंत्रक एवं उच्च अधिकारियों को शासकीय पत्र लिखाने के कडे निर्देश दिए। उन्होंने जिन बैंको का ऋण साख जमा अनुपात कम रहा है एवं वार्षिक साख योजना में ऋण अनुपात कम रहा है उनको भी निर्देष दिए कि वे अधिक से अधिक ऋण वितरण की कार्यवाहीं करावें। उन्होंने निर्देष दिए कि जिन बैंको द्वारा अभी तक बीसी नियुक्त नहीं किए है वे शीघ्र ही इनकी नियुक्ति करावें।

आरसेटी प्रषिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण दिलावें

जिला कलक्टर ने आरसेटी द्वारा संचालित स्वरोजगार प्रषिक्षण की विस्तार से जानकारी ली एवं उनके द्वारा अभी तक कम से कम लोगों के ऋण आवेदन पत्र तैयार करने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि जिन 220 बेरोजगारों ने स्वरोजगार के लिए प्रषिक्षण प्राप्त किया है उनको शत प्रतिषत ऋण दिलवाने की कार्यवाहीं करें तभी इस प्रषिक्षण की उपादेयता सिद्व होगी। उन्होंने इस कार्य में गति लाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि 29 सितंबर को जो लीड बैंक द्वारा वितीय मेला लगाया जा रहा है जिसमें कुटीर एवं लघु कुटीर उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराया जाना है इस संबंध में उन्होंने बैंकर्स को निर्देष दिए कि वे अभी से ही ऐसे व्यक्तियों के ऋण आवेदन पत्र तैयार करने की पूरी कार्यवाहीं करवा दें ताकि उस मेले के दौरान उनको ऋण स्वीकृत किया जा सकें।

बकरीपालन योजना में अधिकाधिक ऋण वितरण की कार्यवाहीं करें

नाबार्ड के डीडीएम रेगर ने बताया कि नाबार्ड द्वारा वर्ष 2016-17 का प्लान बनाया जा रहा है जिसमें कृषि टर्म लोन, होर्टीकल्चर, डेयरी को विषेष महत्व दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस प्रकार के ऋण आवेदन पत्र अभी से ही तैयार करवाना शुरू करवावें। इसके साथ ही उन्होंने बकरीपालन योजना जिसमें 90 हजार रूपये का ऋण बैंको द्वारा दिया जा रहा है जिसमें 15 प्रतिषत लाभार्थी को देने पडते है एवं 85 प्रतिषत बैंक ऋण उपलब्ध करा सकता है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने एम पावर के प्रतिनिधि एवं आरसेटी को निर्देष दिए कि वे इसमे अधिक से अधिक ऋण आवेदन पत्र भरवाकर बैंको से स्वीकृत करवावें। उन्होंने इसके लिए बैंकर्स को 10-10 के लक्ष्य देने के भी निर्देष दिए।

रोडा एक्ट वसूली प्राथमिकता से कराई जाएगी

जिला कलक्टर ने रोडा एक्ट की बकाया वसूली के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस वसूली के संबंध में उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को उनकी ओर से शासकीय पत्र लिखावें। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि इन अधिकारियों को निर्देश देकर रोडा एक्ट में प्रभावी वसूली करवाई जावेगी। उन्होंने मुख्मंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भी प्रस्तुत किए गए ऋण आवेदन पत्रों में प्राथमिकता के साथ ऋण वितरण की कार्यवाहीं कराने के निर्देश दिए।

सभी किसानों को किसान कार्ड जारी करें

उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग से जिले में कुल कितने किसान है उसकी सूची प्राप्त करें एवं उसमें से कितने किसानो को किसान कार्ड जारी हो गए है उसकी सही सूचना प्राप्त करके प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी किसान किसान कार्ड से वंचित नही रहे, यह सुनिश्चित कर लें।

ऋण वितरण में ढिलाई न करें

आरबीआई के एलडीओ चैधरी ने भी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं वितरण में किसी प्रकार की देरी नहीं करें। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के निर्देषों के अनुसार ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के 15 दिवस में ऋण स्वीकृति की कार्यवाहीं करवाना अनिवार्य है। इसलिए वे इस नियम का पूरा ध्यान रखें। साथ ही यदि वे विषेष कारण से आवेदन पत्र निरस्त करते है तो संबंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल ही सूचना प्रदान करें। उन्होंने रूपी कार्ड की भी विस्तार से जानकारी दी एवं इसका भी वितरण कराने के निर्देष दिए।

दी जानकारी

लीड बैंक अधिकारी आर.के. भवरायत ने बैठक में वितीय वर्ष 2015-16 की वार्षिक साख योजना के साथ ही ऋण जमा अनुपात, प्राथमिक प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण की कार्यवाहीं की प्रगति से अवगत कराया। सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने भामाषाह योजना में बैंकवार कितने महिलाओं के खाते नहीं खुले उसकी पूरी जानकारी प्रदान की।

---000---

रामदेवरा मेला - 2015

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा में 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध


जैसलमेर, 09 सितंबर/ चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रामदेवरा मेला 2015 के अवसर पर आने वाले जातरूओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामदेवरा पर 24 धंटे पर्याप्त चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। डाॅ. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पीएचसी रामदेवरा में 4 चिकित्सकों व कार्यरत नर्सिंग स्टाॅफ द्वारा क्रमबद्ध रूप से ओपीडी में मरीजो का उपचार कर सेवाएॅ प्रदान की जा रही है। वर्तमान में रामदेवरा में दो आपातकालीन 108 एम्बुलेंन्सों व एक 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंन्स भी संचालित की जा रही है।

उन्होने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा में पर्याप्त मात्रा में दवाईयाॅ व उपचार के लिए आवष्यक सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। रामदेवरा मेला क्षैत्र में मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए डीडीटी का स्प्रै करवाया गया है तथा जल शुद्धीकरण के लिए भी आवष्यक कार्यवाही की गई है।

डाॅ. नायक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में भी चिकित्सा विभाग द्वारा रामदेवरा मेले में आने वाले जातरूओं को 24 धंटे पर्याप्त चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पोकरण में भी तीन आपातकालीन 108 एम्बुलेंन्सों का संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में वर्तमान में 2 चिकित्सक मेडिसन, 2 स्त्री रोग विषेषज्ञ व 1 षिषु रोग विषेषज्ञ द्वारा सेवाए प्रदान की जा रही है।

---000---

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक स्थगित

जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक जो 14 सितंबर को रखी गई थी जिसको अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी तिथि निर्धारित होने पर अलग से बैठक की सूचना जारी कर दी जाएगी।

उजळो जैसाणो कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिले को खुले शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रषासन की पहल पर 3 सितंबर से प्रारंभ किए गए ‘‘उजळो जैसाणो’’ कार्यक्रम के सफल संचालन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे परिवारों में से शौचालय विहिन परिवारों के लिए शौचालय निर्माण तथा उपयोग सुनिष्चित करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।

जिला कलक्टर शर्मा ने एक आदेष जारी कर ग्राम पंचायत छत्रैल के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 9414531542 है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डाबला के लिए के.सी. मीणा अधिषाषी अभियंता जलदाय को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414441297 है। ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी के लिए रणजीत सिंह सर्वा सहायक निदेषक कृषि विस्तार को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9413074383 है। ग्राम पंचायत काठोरी के लिए जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापंिसंह कस्वा को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9571892785 है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत भू के लिए डाॅ. बृजलाल मीना को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 9414805833 है। ग्राम पंचायत देवा के लिए उम्मेदसिंह राव अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414201389 है। ग्राम पंचायत सोनू के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414425388 है। ग्राम पंचायत कनोई के लिए उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414773880 है। ग्राम पंचायत खेतोलाई के लिए राजकुमार विष्नोई जिला साक्षरता अधिकारी को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414425404 है। ग्राम पंचायत झाबरा के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा टीकमाराम चैधरी को लगाया गया है जिनके मोबाईल नंबर 9680550777 है।

जिला कलक्टर के आदेषानुसार यह सभी प्रभारी अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिए समस्त गतिविधियां संपादित करवाएंगे एवं उसकी माॅनिटरिंग करेंगे तथा प्रगति से उनको अवगत भी कराएंगे।

ग्राम सभाओं का कार्यक्रम निर्धारित

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिन दस पंचायतो पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है उन पंचायतो के लिए ग्राम सभाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेष के अनुसार ग्राम पंचायत डाबला में 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम सभा का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत छत्रैल में 14 सितंबर को, ग्राम पंचायत सोनू में 16 सितंबर को, ग्राम पंचायत कनोई में 17 सितंबर को, ग्राम पंचायत भू में 21 सितंबर को, ग्राम पंचायत काठोडी में 22 सितंबर को, ग्राम पंचायत देवा में 24 सितंबर को, ग्राम पंचायत खेतोलाई में 28 सितंबर को, ग्राम पंचायत झाबरा में 29 सितंबर को तथा ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी में 30 सितंबर को ग्राम सभाओं का आयोजन रखा गया है। आदेष के अनुसार इन पंचायतो के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी इसमें उपस्थित रहेंगे। इन ग्राम सभाओं में षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, रसद, पेयजल एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा स्वच्छता के क्षेत्र में आवष्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

---000---

उजळो जैसाणो कार्यक्रम के लिए महिला एवं बाल विकास ये गतिविधियां करें

जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिले में स्वच्छता कार्यक्रम के लिए नवाचार के रूप में प्रारंभ किए गए उजळो जैसाणो कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे आंगनबाडी केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान से संबंधित गतिविधियों का संचालन करेंगे।

जिला कलक्टर ने उपनिदेषक को जिले में संचालित सभी आंगनबाडी केन्द्र में उपलब्ध स्वच्छता सुविधाएं जैसे शौचालय स्वच्छ एवं उपयोगी हो उसको सुनिष्चित करेंगे इसके साथ ही केन्द्रों पर नियमित रूप से खुले में शौच के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों में शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने की प्रवृति विकसित करेंगे। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं, सहायिका, आषा सहयोगिनी को भी निर्देषित करेंगे कि वे ग्राम पंचायत में संपर्क करके महिलाओं को शौचालय निर्माण कराने एवं उसके उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने विषेष रूप से खुले में शौच मुक्त के लिए वर्तमान में चिन्हित की गई ग्राम पंचायतों में इनकी बैठक करवाके स्वच्छता की गतिविधियां संपादित करवाएंगे। गतिविधियों से आए परिणामों से जिला कलक्टर को अवगत कराएंगे।

भामाशाह योजना में कैश-नाॅन कैश लाभ, माइक्रो एटीएम-पाॅस मशीनों से होगी राह आसान

भामाशाह योजना में कैश-नाॅन कैश लाभ,
माइक्रो एटीएम-पाॅस मशीनों से होगी राह आसान



बाड़मेर, 09 सितंबर। ई-मित्रा केन्द्रों पर भामाशाह कार्डधारक प्रतिदिन अधिकतम दो हजार रूपए तक नकद निकासी या यूटिलिटी सेवाओं जैसे पानी-बिजली के बिल भुगतान सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह मौजूदा समय मंे किसी बड़े शाॅपिंग माॅल, आधुनिक रेस्टोरेंट या लग्जरी होटल आदि में डेबिट या क्रेडिट कार्ड’ को स्वाइप करके भुगतान किए जाने वाली प्रक्रिया की तरह होगा।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत बैकिंग सेवाएं गांव-गांव उपलब्ध करवाने के लिए ई-मित्रा केन्द्रों पर माइक्रो एटीम लगाए जा रहे है। इसके तहत कार्डधारक अपने खाते से पैसे निकालने या फिर खाते में उपलब्ध राशि से ’यूटिलिटी’ (पानी-बिजली बिल) का भुगतान करने की सुविधा ई-मित्रा पर प्राप्त कर सकता है। सरकार ने इसके लिए स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक के साथ करार किया है जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कम से कम एक माइक्रो एटीएम की स्थापना कर बैकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
ई-मित्रा केन्द्रों पर ’माइक्रो एटीएम’ से बैंकिंग सेवाएंः राज्य भर में ई-मित्रा केन्द्रों पर 12 हजार ’माइक्रो एटीएम’ मशीनें लगाई जा चुकी है जिनमें से लगभग 8000 माइक्रो एटीएम ग्रामीण क्षेत्रों मे लगाये गये हैं। भामाशाह कार्डधारकों को अपने घर के नजदीक नकद निकासी की सुविधा प्रदान करने के लिए ई-मित्रा कियोस्क को बैकिंग प्रतिनिधि (बी.सी.) भी बनवाया गया है। बैंक आॅफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक के साथ करार के तहत राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से 10-10 हजार माइक्रो एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी। भामाशाह कार्डधारी अपना डेबिट, रुपये कार्ड इन मशीनों पर ’स्वाइप’ कर खाते में उपलब्ध राशि में से निकासी अथवा बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
पाॅस मशीनों से मिलेगा राशन (नाॅन कैश लाभ)ः भामाशाह कार्ड धारकों को अपने बायोमेट्रिक (अगुंली की छाप) सत्यापन द्वारा राशन की दुकानों से गेहूं, चीनी व केरोसिन आदि सामग्री पाॅस (पीओएस-प्वाइंट आॅफ सेल) मशीनों के जरिये पारदर्शी तरीके से वितरण की व्यवस्था राज्य के आठ जिलों में आरम्भ की गई हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए 53 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम चरण में अजमेर, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, धौलपुर, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ जिलों में पाॅस मशीनों से उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सामग्री के वितरण का परीक्षण चल रहा है। सितंबर माह से इन जिलों में राशन सामग्री के विधिवत् वितरण की शुरूआत होगी। इन आठ जिलों के राशन डीलर्स को पाॅस मशीनों की स्थापना एवं संचालन से सम्बन्धित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाॅस मशीनांे से राशन वितरण व्यवस्था द्वितीय चरण में कोटा, अलवर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर जिलों में लागू होगी। इसके बाद तीसरे चरण में शेष सभी जिलों में भामाशाह योजना के गैर-नकद लाभों का वितरण पाॅस मशीनों से प्रारम्भ होगा।


ऐसे होगा राशन सामग्री का वितरणः राशन की दुकान से गेहूं, केरोसिन व चीनी जैसे नाॅन कैश लाभ भामाशाह कार्ड के माध्यम से प्राप्त करने के लिए कार्डधारक को अपनी पहचान के लिए भामाशाह कार्ड प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ’बायोमैट्रिक’ पहचान सत्यापित कर परिवार को देय राशन में से मांगी गई सामग्री का वितरण किया जा सकेगा। उपभोक्ता नियमानुसार भुगतान कर सामग्री ले सकेंगे तथा उन्हें इसकी कंप्यूटराइज्ड रसीद मिलेगी। यह पाॅस मशीनें, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के ’सेन्ट्रलाईज्ड सर्वर’ तथा ’भामाशाह डेटा हब’ से इन्टरनेट द्वारा जुड़ी रहेंगी। इससे लाभार्थी द्वारा ली जाने वाली सामग्री तथा राशन डीलर के पास शेष कोटे की आॅनलाइन माॅनिटरिंग होगी। इस प्रक्रिया से पारदर्शी, सुगम और सरल तरीके से राशन वितरण सुनिश्चित होगा। राशन डीलर्स को ’बायोमैट्रिक’ पहचान लेकर ही पाॅस मशीनों से सामग्री वितरण के लिए पाबंद किया गया हैै। भामाशाह योजना नागरिकों को मिलने वाले सभी सरकारी लाभ पारदर्शी और प्रभावशाली तरीके से देने की योजना है। यदि किसी नागरिक के पास भामाशाह कार्ड नहीं है तो उसको सभी लाभ कार्ड बनाने तक पूर्ववत मिलते रहंेगे।
इस खबर के फोटो है.................
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की देरी को बर्दाश्त नही किया जाएगा - जिला कलक्टर
भामाषाह योजना में जिन बैंको ने षिविरों में आवेदन पत्र भरे है उनके तीन दिवस में खाते खोलकर खाता नंबर देने के दिए कडे निर्देष

जालोर डायरी जालोर जिले से सरकारी समाचार आज के

जालोर डायरी जालोर जिले से सरकारी समाचार आज के 

बालिका नीति के क्रियान्वयन के लिए समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 9 सितम्बर - राजस्थान राज्य बालिका नीति के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मंे विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होनें निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के महिला शारीरिक शिक्षकों को पुलिस विभाग के माध्यम से महिला आत्म सुरक्षा प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जायें। प्रशिक्षण प्राप्त महिला शारीरिक शिक्षक अपने क्षेत्रा की बालिकाओं को आत्म सुरक्षा की तकनीके सीखाकर उन्हें सबल बनाने का कार्य करेंगी। चैधरी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिले की सभी 23 सोनोग्राफी मशीनों के ट्रेकर कीे नियमित रूप से जांच करने के लिए पीसीपीएनडीटी समन्वयक शंकर सुथार को कहा गया। सुथार ने बैठक में बताया कि 15 सितम्बर के पश्चात् जिले में स्थापित होने वाली सोनोग्राफी मशीनों पर ट्रेकर के साथ-साथ जीपीएस उपकरण भी लगा होगा जिससे सोनोग्राफी मशीनों पर प्रभावी माॅनिटरिंग की जा सके। चैधरी ने जिले में बाल श्रम के विरूद्ध नियमित कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवडा, श्रम निरीक्षक सुनील सक्सेना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000--

प्रेरणा योजना के तहत ब्लाॅकों में लक्ष्यों का निर्धारण

जालोर 9 सितम्बर -चिकित्सा विभाग की प्रेरणा योजना के लिए प्रत्येक ब्लाॅक से 10-10 महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया।

जिला स्तरीय बालिका नीति के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए गठित समिति की बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रेरणा योजना के लिए जिले के समस्त ब्लाॅकों को 10-10 महिलाओं को लाभान्वित करने का न्यूनतम लक्ष्य दिया गया । मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि प्रेरणा योजनान्तर्गत बीपीएल कार्डधारक दम्पति को राज्य सरकार द्वारा लाभान्वित किया जाता हैं वही 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरान्त शादी होने तथा 21 वर्ष की महिला के प्रथम संतति होने पर राज्य सरकार द्वारा नकद राशि प्रदान की जाती हैं। प्रथम सन्तान लडका होने पर 10 हजार रूपये और लडकी होने पर 12 हजार रूपयों की सहायता राशि देय हैं। इसी प्रकार 3 वर्ष पश्चात् द्वितीय सन्तान होने पर परिवार नियोजन अपनाने के पश्चात् लडके की माता को 5 हजार अथवा लडकी की माता को 7 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। जालोर जिले में अधिकतम व्यक्तियों को बीपीएल कार्डधारकों को प्रेरणा योजना का अधिकाधिक महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए सभी ब्लाॅकों को निर्देशित किया गया हैं।

---000---

मेटों का ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण गुरूवार को

जालोर 9 सितम्बर - महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत मेटों के लिए ब्लाॅक स्तरीय नियमित प्रशिक्षण सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित किए जायेगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में कार्यरत मेटों का नियमित प्रशिक्षण 10 सितम्बर अथवा 17 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किये जायेगे। मेटों के कौशल एवं क्षमता में संवर्द्धन के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लाॅक से दो-दो ग्राम पंचायतों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण ब्लाॅक क्षेत्रा में स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होंगे। प्रशिक्षण के प्रभावी पर्यवेक्षण के अधिशाषी अभियन्ता (नरेगा) हरिकृष्ण एवं आईसीसी समन्वयक वोराराम जीनगर को नियुक्त किया गया हैं।

---000---

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 9 सितम्बर - जालोर शहर में 10 सितम्बर गुरूवार को 33/11 केवी जीएसएस पर आवश्वक मरम्मत कार्य के लिए रिको प्रथम व द्वितीर चरण तथा नर्मदा जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम (रिको) की कनिष्ठ अभियन्ता कोमल ने बताया कि जालोर शहर में 10 सितम्बर गुरूवार को 33/11 केवी जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जायेगा जिसके कारण रिको प्रथम व द्वितीय चरण तथा नर्मदा जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण इन्द्रापुरी काॅलोनी, शास्त्राी नगर, बापू नगर, कस्तुरबां काॅलोनी, हनुमान नगर, बडी पोली, लाल पोल, गोडीजी, गणेश नगर, रिको प्रथम चरण व द्वितीय चरण के औद्योगिक क्षेत्रा एवं उसके आस-पास के क्षेत्रा की विद्युत अपूर्ति गुरूवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

निःशुल्क थैरेपी शिविर का आयोजन

जालोर 9 सितम्बर - सामान्य चिकित्सालय की आयुष आयुर्वेद यूनिट में कोरियन थर्मल थैरेपी, मसाज एवं एक्यूप्रेशर निःशुल्क थैरेपी शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने किया।

आयुष आयुर्वेद यूनिट के चिकित्सा अधिकारी श्री राम ने बतााया कि शिविर में कमर दर्द, लकवा, स्काईकल, सोन्डिलाइरिस, घुटने का दर्द, गुरदे की पथरी, गर्दन का दर्द, अनिद्रा, साइटिका, पैर में दर्द, खडे रहने में परेशानी, घुटने में बल आसन पर बैठने में परेशानी, पित की थैली का दर्द, गाल कटान, शरीर की गांठे, स्तन की गांठ आदि रोगों की बिना दवा के मशीन द्वारा एक्यूप्रेशर मसाज करके मरीजों को राहत प्रदान की गई। इस मशीन का संचालन कमलेश पूर्बिया ने किया एवं रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में 100 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पी.आर.चुण्डावत, चिकित्सा डाॅ. वल्लभ भण्डारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. विक्रमादित्य सान्दू सहित अन्य उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि यह निःशुल्क शिविर 10 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेगा।

---000---

ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की बैठक अब 19 को

जालोर 9 सितम्बर -ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक अब संशोधित कार्यक्रमानुसार 19 सितम्बर को आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक 10 सितम्बर को आयोजित की जानी थी जिसे अब संशोधित कार्यक्रमानुसार 19 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित किया जायेगा।

बाड़मेर।हाजियों का जत्था हुआ रवाना

बाड़मेर।हाजियों का जत्था हुआ रवाना



बाड़मेर। हज सेवक बच्चू खां कुम्हार ने बताया कि बुधवार मालाणी एक्सप्रेस एवं मंगलवार को गोहाटी एक्सप्रेस से अल्लाह के घर की जियारत के लिए चैथा जत्था 20 हाजियों व हजन टेªन से रवाना हुए काफी संख्या मंे गणमान्य लोग मौजूद रहे एवं पूरा रेल्वे स्टेषन भरा नजर आया। हाजी अमीर ग्रुप, हाजी रमदान ग्रुप, हाजी खां ग्रु, हाजी जमाल खां ग्रुप, हाजी सईदाद ग्रुप, हाजी नवाब गु्रप जिन्हें बुधवार को रेलवे स्टेषन से सैयद गुलाम शाह बामणोर, अषरफ अली खिलजी, अबरार मोहमद, इरफान मलिक, इस्लाम खां, सुभान खां, चैहटन, प्रिसिंपल हाजी लतीफ खां, हाजी समद खां, हनीफ खां कुम्हार, बच्चू खां खलीफा, रोषन खलीफा, उम्मेदा खां, जल्लालुदीन, सिद्धिक खां, जुम्मा खां, वकिल कमाल खां, पूर्व सरपंच अमीन खां मापूरी, हाजी शौकत, मौलवी कायम खां, जीतू भाई ठाकूर, प्रकाष राजा, ईषाक पदमड़ा, हाजी हयात खां, हाजी अकबर, बरकत खां, रसीद खां सीआई, मगन खां एएसआई एवं गोहाटी एक्सप्रेस टेªन पर हाजी खां ग्रुप को हज सेवक बच्चू खां, सैयद गुलाम खां, एवं उमराव शेख ने फूल मालाओं से एव गले लगकर हाजियांे को रवाना किया उनसे देष में अमन शांति एवं विष्व शक्ति बनने के लिए दुआ करने को कहा।

news के लिए चित्र परिणाम