सोमवार, 10 अगस्त 2015

संथारा प्रथा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कहा- संथारा लेने वाले पर दर्ज़ हो एफआईआर



संथारा प्रथा से जुड़े मामले पर सीजे सुनील अम्बवानी की खण्डपीठ ने अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने इस मामले में निखिल सोनी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुरक्षित रखे अपने फैसले में संस्थारा प्रथा पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।



अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि संथारा लेना आत्महत्या के सामान है लिहाज़ा ऐसा करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ होनी चाहिए।



दरअसल, हाईकोर्ट ने इस मामले पर विभिन्न पक्षों को सुनने के बाद 23 अप्रेल को सुनवाई पूरी कर ली थी और अपना निर्णय सुरक्षित रखा था।







जनहित याचिका की ये थी दलील

निखिल सोनी की ओर से दायर हुई जनहित याचिका में कहा गया था जिस तरह सती प्रथा आत्महत्या है, उसी प्रकार से संथारा प्रथा भी आत्महत्या का ही एक प्रकार है।



याचिका में संथारा प्रथा की रोक लगाने के लिए गुहार लगाईं गई थी। वहीं पक्षकारों की ओर से हाईकोर्ट में कहा गया था कि जैन धर्म में संथारा प्रथा महत्वपूर्ण स्थान रखता है।







संथारा प्रथा को आत्महत्या या इच्छा मृत्यु की संज्ञा देना सही नहीं है। संथारा प्रथा आत्मा को पवित्र करने के लिए अंतिम तपस्या है।

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.2 आंकी गई



देश के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 6.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में बताया जा रहा है।



भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई

उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई है। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर की वजह से घर और ऑफिसों से बाहर निकल आए।

भूकंप से प्रभावित क्षेत्र

जिन क्षेत्रों में भूकंप आया है उनमें- दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य जगह शामिल है। भूकंप का केंद्र हिंदुकुश बताया जा रहा है।

भूकंप का सेंटर जमीन से 210 किलोमीटर नीचे

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बॉर्डर हिंदुकुश पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। जमीन से 210 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भारत में यह झटके लगातार कई बार महसूस किए गए हैं।

पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके

भारत के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में पेशावर, एबटाबाद, इस्लामाबाद और मुजफ्फराबाद में भूकंप के झटके महसूस हुए।

जयपुर सावन में भोलेनाथ ने अपनी मूर्ति में दिखाया चमत्कार, लगा पत्थर के भगवान में हैं प्राण



जयपुर  सावन में भोलेनाथ ने अपनी मूर्ति में दिखाया चमत्कार, लगा पत्थर के भगवान में हैं प्राण 
कहते हैं ईश्वर की लीला भी अपरंपार है। माना जाता है कि कई बार तो अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए भी कड़ी परीक्षा ले लेते हैं और कई बार अचानक एक झटके में चमत्कारार दिखा देते है।



कुछ लोग तो कहते हैं कि पत्थर के भगवान में नहीं होते प्राण, लेकिन कई बार देखने और सुनने को मिलता है कि पत्थर की मूर्ति में भी लोगों को ईश्वरीय शक्ति होने का अहसास हो जाता है।



महीना सावन का चल रहा है। हिंदू धर्म में सुहावने मौसम वाले इस महीने को बाबा भोलेनाथ के लिए समर्पित माना जाता है। ऐसे में जब भगवान शंकर की मूर्ति पर दूध चढ़ाने की भी परंपरा रही है।



आपको यू ट्यूब पर ऐसा वीडियो दिखाते हैं, जिसमें भगवान शंकर की मूर्ति पर दूध चढ़ाने के दौरान उनकी आंखें खुलने और बंद होने का अहसास होता दिखाई पड़ता है। आप भी देखिए इस वीडियो को और अंदाजा लगाइए कि क्या वाकई में भगवान ने अपनी ही पत्थर की मूर्ति में चमत्कार दिखाते हुए प्राण दिए हैं या ये सिर्फ एक गलत अवधारणा है।

'शोले' ने चालीस साल पूरे कर लिए



मुंबई। बॉलीवुड के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाली फिल्म 'शोले' ने चालीस साल पूरे कर लिए हैं। 1975 में आई फिल्म ने क्लासिक फिल्मों में अपना स्थान बनाया है। 13 अगस्त को यह फिल्म 40 साल पूरे कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी।


फिल्म बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। हालांकि रिलीज होने के तुरंत बाद तो इसे पसंद नहीं किया गया था। इस मौके पर पेश है कुछ संवाद जिन्होंने फिल्म को यादगार बना दिया।

यादगार डायलॉग

बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना
चल धन्नो, आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है
अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे
अब तेरा क्या होगा कालिया?
बहुत याराना लगता है...

सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया बाढ़ प्रभावित लोगों को आर्थिक सहयोग हेतु विषेष पैकेज का मुद्दा



सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया बाढ़ प्रभावित लोगों को आर्थिक सहयोग हेतु विषेष पैकेज का मुद्दा
सांसद देवजी पटेल सोमवार को लोकसभा के मानसून सत्र में उपस्थित हुए और सत्र के शुन्यकाल के दौरान जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में अतिवृष्टि से आई बाढ़ से लोगों को हुए नुकसान के लिए केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज उपलब्ध करवाने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में लगातार बारिश (अतिवृष्टि) के कारण नदी, नालांे, बांधों में जल स्तर बढ़ने एवं तेज बहाव से क्षेत्र में अत्यन्त नुकसान हुआ। लोगों के कच्चे-पक्के आवास (मकान) पानी के साथ बह गये, कई परिवार बेघर हो गये। उन बेघर लोगों को रहने के लिए पुनः आवास निर्माण हेतु विशेष सहयोग दिया जायें। अधिक बारिश के कारण क्षेत्र में निर्मित छोटे-मोटे बांध टूट जाने से अचानक ढ़ाणियों-घरों में पानी आ जाने से लोग अपने जान बचाने हेतु अपने पालतु एवं दुधारू पशुओं को छोड़कर बाल-बच्चों के साथ सुरक्षित जगह जाना पड़ा। कई पशु पानी के तेज बहाव से पानी के साथ बह गये। कई गौशालाओं में भी बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई हैं। अतः पशुपालकों को सरकार की ओर से राहत दी जायें। क्षेत्र में कई स्थानों पर पानी भर जाने एवं बैमोसमी बिमारियों से लोग बिमार हैं। अतः केन्द्र की ओर से चिकित्सा विभाग से डाॅक्टरों की अतिरिक्त टीम गठीत कर लोगों ईलाज एवं किटनाशक दवाईयों का सिड़काव करवाया जायें। ताकि लोग बैमोसमी बिमारियों से बच सकें।

सांसद पटेल ने कहा कि क्षेत्र में बांध टूट जाने से नदी-नालों में तेज बहाव के कारण किसानों की खातेदारी भूमि में कटाव हो जाने से लोगों द्वारा बोई गई बर्षाती फसल नष्ट हो गई एवं भूमि कृषि योग्य नहीं रही। अतः किसानों के भूमि समतलीकरण हेतु मनरेगा योजना से सभी वर्गों को सम्मिलित कर प्रत्येक व्यक्ति को 100 के स्थान पर 200 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जायें।

सांसद पटेल ने सत्र के दौरान बताया कि क्षेत्र में पिछले वर्ष कम व समय पर बारिश न होने तथा सर्दी ऋतु में बैमोसमी बर्षात एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलें सौपट हो गई थी। किसानों द्वारा बैंको एवं साहूकारों से लिया गया ऋण चुकता करने में असमर्थ हैं। अतः किसानों द्वारा बैंकों से लिये गये ऋण में ब्याज माफी की जायें।

सांसद पटेल ने बताया कि क्षेत्र में पानी के तेज बहाव से जहज-जगह रेलवे पट्टरियां डेमेज हुई हैं, उन्हे ठीक करवाकर तत्काल रेलवे व्यवस्था सुचारू की जायें। लगातार बारिश होने से राजकीय स्कूलों, अस्पतालों सहित सामुदायिक भवनों में दरारें आ गई एवं कई भवन टूट गये। उनकी मरम्मत एवं निर्माण करवाया जायें।

सांसद पटेल ने कहा कि जालोर जिले के सांचोर, चितलवाना में किसानों के लिये जीवनदायिनी माने जाने वाली नर्मदा नहर जोकि मुख्य केनाल सहित वितरिका एवं उपवितरिका जगह-जगह से टूट चुकी हैं। अतः नहर की शीघ्र मरम्मत करवाई जायें ताकि सर्दी ऋतु में किसानों को समय पर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सकें।




ः 02:




सांसद पटेल ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये तथा कई सड़कें टूट गई हैं। लोगों को आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु क्षतिग्रस्त एवं टूटी सड़कों की मरम्मत व निर्माण करवाया जायें।

सांसद पटेल ने लोकसभा के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से आई बाढ़ से लोगों को हुए नुकसान के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विशेष पैकेज दिया जायें।

लोकसभा का मानसून सत्र छोड़ बीच में ही आ गये थे संसदीय क्षेत्र में

सांसद देवजी पटेल ने 21 जूलाई से शुरू हुआ लोकसभा का मानसूत्र सत्र बीच में ही छोड़ अतिवृष्टि से संसदीय क्षेत्र में आई बाढ़ एवं आपदा में लोगों के बीच पहूॅच गये। उन्होंने क्षेत्र के हालात को ध्यान में रखते हुए स्वयं ने आपदा कार्यो की माॅनिटरिंग की तथा हर संभव लोगों तक पहूॅचकर लोगों को राहत एवं बचाव में सहयोग किया।

कांग्रेस पर निकाली भड़ास

सांसद देवजी ने लोकसभा के शून्यकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से आई बाढ़ के दौरान राज्य सरकार द्वारा तत्काल आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाई गई, जिससे क्षेत्र में जनहानि नहीं हुई। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने राहत कार्य को प्रभावित किया और वर्तमान में भी सर्वे कार्य में अड़सने डाल रहे हैं।



जैसलमेर समाचार डायरी। कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी।  कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

नलकूप खोदने से पहले जिला कलक्टर से लेनी होगी अनुमति

पंजीकृत रिग मषीन से ही खुदवावें नलकूप, सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान

जैसलमेर, 10 अगस्त/ आम जन की सूविधा व नलकूप वैधन कार्यो के दौरान होने वाली दुर्घटनाओ से रोकथाम के लिए राज्य सरकार व जिला प्रषासन द्वारा समय समय पर दिषा निर्देष जारी किए जाते रहे है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेषों की पालना में ऐसा किया जाना आवष्यक है। इसी की पालना मे किसी भी तरह के भू जल दोहन यथा नलकूप, कुआ या हैण्डपम्प निर्माण से पूर्व सक्षम अधिकारी के रुप मे जिला कलक्टर जैसलमेर से अनुमति लेना आवष्यक होगा एवं कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के नलकूप, कुआं, हैण्डपंप नहीं खुदवावें। इसके साथ ही नलकूप खोदने वाली मषीन का पंजीकरण भी होना आवष्यक है। इसके लिए यह जरुरी नही है कि जिला ओवरएक्सप्लोइटेड श्रेणी यानी डार्कजोन के रुप आवष्यक रुप से हो।

भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखिया ने बताया कि नलकूप वैधन कार्य करने वाली वैधन इकाइयो का भी पंजीकरण जिला कलक्टर कार्यालय मे होना आवष्यक है। अपंजीकृत रुप से कार्य कर रही वैधन इकाइयो को जब्त करने की कार्यवाही प्रषासन द्वारा की जा रही है। फतेहगढ तहसीलदार ने ऐसी दो वैधन इकाइयो के विरुद्व कानूनी कार्यवाही की है। पंजीकृत इकाई का यह दायित्व है कि वह वैधन के समय अनुमति पत्र अवष्य रुप से प्राप्त करे व पंजीयन प्रमाण पत्र मे जारी दिषानिर्देषो का पालन करे। वैधन कार्य के दोरान आवष्यक सुरक्षा उपाय जैसे मडपिट व रिग के चारो और जाली लगाना व वैधन के पष्चात अनावष्यक गढो को भरना आवष्यक है। वैधन इकाई वैधन के दोरान एक बोर्ड पर समस्त जानकारी इंगित कर वैधन करेगी। नलकूप निर्माण कार्य कानूनी रुप से सही हो इसके लिए ग्रामीण क्षैत्रो मे कृषि विभाग व शहरी क्षैत्रो मे नगर पालिका व भू जल विभाग द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

नलकूप अनुमति प्राप्त आवेदक अपनी भूमि मे नलकूप वैधन कार्य षुरु करने से पूर्व अपने क्षैत्र के कृषि पर्यवैक्षक को सात दिन पूर्व सूचित करने का प्रावधान हैे। वैधन के दौरान अनुमति पत्र मे वर्णित शर्तो का पालन सुनिष्चित कर अनावष्यक परेषानी से बचे। नलकूप अनुमति की अवधि दो वर्ष तक मान्य है। इस अवधि के बाद नलकूप निर्माण कार्य अवैध माना जाएगा।




जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी मुख्य सडक का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करावें - जिला कलक्टर

मौसमी जनित बीमारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग रहें सजग, जिले में सुचारू हो पेयजल एवं विधुत आपूर्ति

जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे मुख्य सडक के डामरीकरण का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करवाना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही जो भी मैन हाॅल के कार्य है उसको भी तत्परता से पूर्ण करावें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे आरयूआईडीपी के पम्पिंग स्टेषन को कल तक विधुत कनेक्षन जारी कर दें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद एवं अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिए कि वे शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए गंभीरता के साथ कार्य संपादित करावें।

मौसमी जनित बीमारियों के प्रति रहे सजग

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी गांवों में पानी के सैम्पल की नियमित जांच लें। उन्होंने झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाहीं को गंभीरता से करने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि वर्षा जनित मौसमी बीमारियों के प्रति सजग रहें एवं उपचार की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुनिष्चित रखें। उन्होंने रामदेवरा मेले को ध्यान में रखते हुए अभी से ही खाद्य सैम्पल की जांच की कार्यवाहीं प्रारंभ करने के निर्देष दिए।

अवैध निर्माण वालों के खिलाफ करें कार्यवाहीं

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि जिन 22 होटलों द्वारा अवैध पानी के कनेक्षन ले रखे है उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिए। उन्होंने दुर्ग में जर्जर मकान को गिराने की व्यवस्था करने के साथ ही पडौसी को भी नोटिस जारी करें कि वे भी मकान को खाली करके सुरक्षित जगह पर रहें। उन्होंने आयुक्त से अवैध निर्माण करने वालो एवं 100 मीटर की परिधि में जिन लोगों का सर्वे हुआ है उनमे अब तक की गई कार्यवाहीं की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के 130 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए है वहीं दुर्ग से 100 मीटर की परिधि में रहने वाले आवासधारको को 860 आवासधारको का सर्वे कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वे की टीम जोधपुर से आएगी उनको यह सूची उपलब्ध करावें ताकि वे इस संबंध में आवष्यक कार्यवाहीं करें।

सब्जी मंडी षिफ्ट करवावें

जिला कलक्टर ने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को यहां से हटाने एवं अन्यत्र षिफ्ट करवाने, मुख्य चैराहों की अंदर से पूर्ण रूप से सफाई कराने, एयरफोर्स चैराहे के दोनो तरफ टी गार्ड लगाकर उसमें पौधे लगाने, होटल व्यवसायियों से संपर्क करके नगर की वाटिकाओं को विकसित कराने के निर्देष दिए। उन्होंने 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

अवैध कनेक्षन गंभीरता से कटवावें
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखें। उन्होंने अवैध कनेक्षन हटाने की धीमी कार्यवाहीं को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि पेयजल विभाग की पाइपलाईन से जिन लोगों ने अवैध कनेक्षन लिए है उनको टीम बनाकर हटावें एवं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करावे। उन्होंने भू जल वैज्ञानिक को अवैध रूप से नलकूप खोदने वाली मषीनों को भी सीज करने के निर्देष दिए।

नलकूपों को विधुत कनेक्षन से जोडे

जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को भी शीघ्र ही विधुतीकरण करावें। उन्होंने ढीलें एवं नीचे झूलते तारों को भी सहीं कराने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निेर्देष दिए कि वे रामदेवरा में मक्खियों के प्रकोप को कम करने के लिए कीटनाषक स्प्रे करवाने एवं साथ ही नालियों में ब्लिचिंग पाउडर डलवाने की कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।

रामदेवरा मेले के कार्य समय पर करें

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि रामदेवरा मेले के लिए जो कार्य उनको सौंपे गए है उनका समय पर संपादन करना सुनिष्चित करें एवं सभी कार्यों को समय पर सुव्यवस्थित ढंग से करावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे दिए गए निर्देषों की समय पर पालना करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, कुमुद माथुर, ए.के. पांडे, विधुत एन.के. जोषी, आरयुआईडीपी मितल, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, पीएमओं डाॅ. बी.एल. वर्मा, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने पूनम स्टेडियम का लिया जायजा, सफाई व्यवस्था देखीं

दिए आवष्यक दिषा-निर्देष


जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को ध्यान में रखते हुए सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम का जायजा लिया एवं वहां पर नगरपरिषद द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों को भी देखा। उन्होंने आयुक्त को निेर्देष दिए कि वे मैदान में छोटे पत्थरों को भी सफाई कर्मचारियों की टीम लगाके हटाने की कार्यवाहीं कर दें साथ ही इसकी नियमित रूप से सफाई जारी रखें। उन्होंने पवेलियन पर रंग रोगन भी कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने स्वाधीनता दिवस के लिए स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की भी विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्टेडियम में लाईट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड के साथ ही नगरपरिषद के सहायक अभियंता भी उपस्थित थे।

---000---

मोबाईल पषु चिकित्सा टीम द्वारा चारों तहसीलों में किया जाएगा पषुओं का टीकाकरण

जैसलमेर, 10 अगस्त/ संयुक्त निदेषक पषुपालन मीना ने बताया कि एफएमडी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत पषु चिकित्सा विभाग की मोबाईल टीमों द्वारा गांवों में षिविर आयोजित करके पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील जैसलमेर में 11 अगस्त को ग्राम पंचायत सोनू के गांव सोनू व सेरावा, 12 अगस्त को ग्राम पंचायत नेतसी के गांव नेतसी, नवलसिंह की ढाणी, गमनेवाला, लौंगेवाला, कालीभर, हिंगोलेवाला, हांसुवाला, एकलपार, डबलापार व हेमा में पषु षिविर का आयोजन किया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा।

इसी प्रकार 13 अगस्त को ग्राम पंचायत मोकला के गांव मोकला, भादासर, लाणेला, बटिया खडी, 14 अगस्त को कनोई के कनोई, केसुओं की बस्ती, सियालों की बस्ती में पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें डाॅ. रामकिषन विष्नोई पषु चिकित्सा अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार तहसील फतेहगढ के ग्राम पंचायत मंडाई में 11 अगस्त को पषु टीकाकरण षिविर लगेगा जिसमें मंडाई, रावडीचक व निम्बा, 12 व 13 अगस्त को तेजमालता के गांव तेजमालता, विजयनगर, जोगीदास का गांव व अजीतपुरा, 14 अगस्त को कुण्डा पंचायत के गांव कुण्डा, मेहरों की ढाणी, कोहरा व निम्बली में पषु चिकित्सा इकाई द्वारा पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में डाॅ. रमेष कुमार पषु चिकित्सा अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि तहसील पोकरण में 11 अगस्त को माधोपुरा के गांव माधोपुरा, खुहडा व फतेहगढ, 12 अगस्त को ओढाणियां, चांदनी, 13 व 14 अगस्त तथा 17 अगस्त को ग्राम पंचायत डिडाणियां के गांव डिडाणियां, मोरानी, केरावा, पुरोहितसर व सतासर में पषुधन आरोग्य चल चिकित्सा इकाई द्वारा कैम्प लगाया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में डाॅ. सुरेंद्र तंवर पषु चिकित्सा अधिकारी होंगे।

इसी प्रकार तहसील भणियाणा में 11 अगस्त को रातडिया, हिन्दू जीनगर, रायतिया नाडा, बागथल, आपलीनगर, सांकडिया, षिवनाथ सिंह नगर, मूलासर, भगवानपुरा, 12 अगस्त को बारठ का गांव, भाखरी, पदरोडा, मेडवा, उचपदरा व इन्द्रानगर में, 13 व 14 अगस्त को गांव स्वामीजी की ढाणी, हेमसागर, कराडा, फूलासर, कजोई व जेतपुरा में चल चिकित्सा इकाई टीम द्वारा षिविर आयोजित किया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में पषु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेतुदान होंगे।

---000---

बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक 20 अगस्त को

जैसलमेर, 10 अगस्त/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद के सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजन अधिकारी जिला परिषद ने यह जानकारी दी।

---000---

पोकरण नगरपालिका आम चुनाव- 2015

संभागीय आयुक्त लाहोटी बुधवार को लेंगे बैठक


जैसलमेर, 10 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव- 2015 को सफलतापूर्वक निर्वहन कराए जाने एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी की अध्यक्षता में बुधवार, 12 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के सभाकक्ष में बैठक रखी गई है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि बैठक में उपायुक्त उपनिवेषन नाचना अरूण कुमार शर्मा, उपअधीक्षक पुलिस पोकरण, थानाधिकारी पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना रेवन्ताराम, तहसीलदार पोकरण के साथ ही सेक्टर मजिस्टेªट को आमंत्रित किया गया है।

---000---

जिला स्तरीय विषेष जनसुनवाई 13 अगस्त को

जैसलमेर, 10 अगस्त/ राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज समस्याओं के निराकरण एवं उसकी प्रगति की समीक्षा के साथ ही विषेष जनसुनवाई षिविर का आयोजन 13 अगस्त, गुरूवार को प्रातः 10 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---





22 अगस्त को विषेष योग्य जनों को जारी होंगें विकलांगता प्रमाण पत्र

जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री जवाहिर राजकीय चिकित्सालय में विषेष योग्य जनों को विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगें। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि स्थानीय जवाहिर चिकित्सालय में डाॅ0 सुरेन्द्रसिंह चैधरी कनिष्ठ विषेेज्ञ द्वारा 22 अगस्त को विषेष योग्य जनों की जांच कर विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी कर उपलब्ध करवाया जायेगा। षिविर का अधिकाधिक लाभ लिये जाने के लिए विषेष योग्य जनों से अपील हैं कि षिविर में अपने आवष्यक दस्तावेज एवं फोटो साथ में लाकर विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी करावें।

कविया ने बताया कि विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी होने से राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं विकलांग पेंषन योजना, पालनहार योजना, छात्रवृति योजना, रोडवेज किराया रियायती पास एवं अंग उपकरण आदि की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता। षिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विषेष योग्य जन छात्र जिनका विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है वे षिविर में उपस्थित होकर षिविर का लाभ प्राप्त कर प्रमाण पत्र जारी करावें। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत ग्राम सेवको, पटवारियों, अध्यापको से अपील हैं कि इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराते हुए विषेष योग्य जन व्यक्तियों को लाभ लेने के लिए षिविर में भिजवावें।

---000---

स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर शुष्क दिवस घोषित
जैसलमेर, 10 अगस्त/ राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिवस में मदिरा/ डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकानें बंद रहेगी तथा मदिरा/ डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय-विक्रय नहीं होगा। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया कि वे शुष्क दिवस की पालना में सहयोग करावें। उन्होंने जिले के आबकारी एवं सहायक आबकारी निरोधक दल को निर्देष दिए है कि वे शुष्क दिवस की पालना सुनिष्चित करावें। आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देषित किया है कि वे अपनी समस्त दुकानें/गोदाम आदि बंद रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञापत्र की शर्तों की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं की जाएगी।

---000---

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन

20 सितंबर को अमर शहीद सागर मल गोपा विधालय में

जिला कलक्टर ने षिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी लगाएं


जैसलमेर, 10 अगस्त/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देषानुसार समाज के कमजोर वर्गों के मध्य विधि जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए ‘‘मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर योजना’’ षिविर का प्रति तीन माह के अंतराल में आयोजन किया जाना है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि 20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर लगाया जाएगा।

जिला कलक्टर के आदेषानुसार इस षिविर के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल को षिविर प्रभारी एवं सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया को सहायक षिविर प्रभारी लगाया है। आदेष के अनुसार यह प्रभारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषों के अनुसार समस्त कार्य संपादित करेंगे। इसके साथ ही वे इसका पूर्व में प्रचार-प्रसार भी करवाएंगे। सहायक षिविर प्रभारी अधिकारी इन षिविरों में लाभार्थियों के सर्वे एवं चयन करने तथा आवेदन प्राप्त आदि की कार्यवाहीं सुनिष्चित करावें एवं साथ ही पात्र व्यक्तियों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच आदि की कार्यवाहीं भी संपादित करेंगे। ---000---

कृषि विज्ञान केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन

जैसलमेर, 10 अगस्त/ कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर द्वारा ग्राम चांदन में खरीफ पूर्व किसान सम्मेलन एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किसानों के लिए किसान संध के निर्माण की आवष्यकता बताई ताकि किसानों की समस्याओं के निराकरण में सहायता मिल सके। साथ ही किसानों के द्वारा नई कृषि तकनिकीें को अपनाकर खेती करने की बात पर जोर दिया।

कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर डाॅ. के.डी. खिडिया ने खरीफ फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी। समारोह में उपस्थित उपनिदेषक (कृषि विस्तार) राधेष्याम नारवाल, उपनिदेषक (बागवानी) दुर्गालाल मौर्य, पशुधन अनुसंधान केन्द्र, चांदन के प्रभारी डाॅ. आर.एस.पाल, सहायक निदेषक (कृषि विस्तार) आर.एस. सर्वा, काजरी के वैज्ञानिक डाॅ. अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों के बारे मंे विस्तार से किसानों को जानकारी दी।

समारोह में चांदन, डेलासर, धायसर, भैरवा, जावन्ध, लाठी, सोढाकोर सहित आस पास के अन्य गांवों के किसानों ने भाग लिया। समारोह के अन्त में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक (उद्यान) चन्द्र्रप्रकाष मीना ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारियों एवं किसानों को समारोह में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर भले ही जमींन हड़प लो,पर मेरे बेटे को लोटा दो- प्रसाशन व् पुलिस भी बनी आरोपियों की मददगार



बाड़मेर भले ही जमींन हड़प लो,पर मेरे बेटे को लोटा दो-

प्रसाशन व् पुलिस भी बनी आरोपियों की मददगार

न्याय के लिए पथरा रही बूढी आँखे


ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा -उपखंड में प्रसाशन व् पुलिस महकमे में शायद पोपो बाई का राज आ गया है। अपने आप को गरीब व् जरुरत मंद लोगो की मददगार होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार और महिला मुख्यमंत्री होते हुए महिलाओ को ही न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। सरकार के इन दावो की सच्चाई यह है कि अधिकारी कर्मचारी पीडितो की फरियादों का अपराधियो से सौदा कर जेब बाजार रहे है तो पीड़ित न्याय के लिए सरकारी महकमो की चोखट पर एडिया रगड़ रहे है। ऐसा ही लग रहा है उपखंड के पटौदी पंचायत समिति के गुंडावादी गांव में बुजुर्ग महिला जड़ाव कँवर की कहानी सुनकर। गांव के ही दबंगो ने पटवारी से मिलकर उसके मंदबुध्दि पुत्र को बहला फुसलाकर 188 बीघा जमींन हड़प ली।

गुंडावादी गांव के एक घर में से सुनसान माहोल से रह रह कर आती जड़ाव कॅवर की चीत्कारें सुनकर दिल दहल जाता है। परिजन उन्हें दिलासा देकर शांत करवाना चाहते है पर आंसू थम नहीं रहे। कमर की बीमारी से पीड़ित लाचार जड़ाव चारपाई पर लेते लेते बस अपने बेटे हुकमसिंह को याद कर उससे मिलने की जिद कर रही है। बेटे के इन्तजार में उसकी आँखे पथरा गई है और आंसू सूख गए है।

दरअसल उसका बेता हुकम सिंह मानसिक रूप से मंदबुध्दि है। उसके बेटे को बहला फुसलाकर गांव के ही दबंगो ने पटवारी से मिलकर 188 बीघा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है। रजिस्ट्री होने के बाद से ही मंदबुध्दि हुकम सिंह घर से लापता है। परिजनो का आरोप है कि जमींन हड़पने वाले लोगो ने हुकम सिंह को गायब करवा दिया है। बेसुध बुजुर्ग महिला के सेवा में जुटे परिजनों ने बताया की उन्होंने फर्जीवाड़े को लेकर प्रसाशन व् पुलिस के अधिकारियो को कई बार अवगत करवाया पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।हुकम सिंह के लापता हुए करीब डेढ़ माह का समय बीत गया है पर पचपदरा पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करने की भी जहमत नहीं उठाई है। परिजनों ने बताया की आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकिया दे रहे है। पीडितो ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

भारतीय इलाकों में पकड़ रहा पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी टेलीनूर का सिग्नल

भारतीय इलाकों में पकड़ रहा पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी टेलीनूर का सिग्नल


स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी साजिश को लेकर सीमा पर अलर्ट रखा गया है। इसके लिए सर्च कर रही खुफिया एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पाकिस्तानी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क लगा है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने बीएसएनएल के तकनीकी जानकारों के साथ पूरे बार्डर इलाके पर नेटवर्क तलाश की।
गौरतलब है कि बार्डर के इस पार पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क काम करने की शिकायत बीएसएफ पहले भी कई दफा दे चुका है।
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के बार्डर इलाके में पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी टेलीनूर का सिग्नल मिला है। इसके बाद चौकन्नी हुई खुफिया एजेंसियों ने सेटेलाइट मोबाइल की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं सीमा पर बसे नागारिकों को भी इस तरह के दूसरे देश के नेटवर्क के इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी है। इस सर्च में बीएसएफ भी शामिल है।







पंजाब में भी पकड़ में आया था पाक सिग्नल

खुफिया एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरूदासपुर में हुए आतंकी हमलों से पहले भी बार्डर पर पाकिस्तानी नेटवर्क को सक्रिय पाया गया था।







गुजरात में भी इस तरह के आतंकी घुसपैठ की सूचनाएं मिली है। किसी भी तरह की बार्डर पर होने वाली आतंकी संबंधि गतिविधियों को लेकर जानकारी भी खंगाली जा रही है। घुसपैठ को रोकने की पूरी कोशिशें खुफिया और सुरक्षा एजेंसिया कर रही है।







पाकिस्तान की टेलीकॉम कंपनियों के सिग्नल से हमारे बार्डर सेना भी परेशान है। केंद्र के स्तर पर इसका समाधान के प्रयास चल रहे है।







फिलहाल एक कंपनी के नेटवर्क की जानकारी सीमा के इस पार मिलने की सूचना है तकनीकी तौर पर इसको जांचने का काम चल रहा है।

- यू आर साहू, एडीजी, इंटेलीजेंस

देवघर।देवघर: भगदड़ में 11 कांवडिय़ों की मौत, 50 से ज्यादा घायल



देवघर।देवघर: भगदड़ में  11 कांवडिय़ों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

 झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथधाम में दर्शनों के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं में मची भगदड़ के चलते 11 कावडिय़ों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा कावडि़ए घायल हो गए,इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पतताल में भर्ती कराया गया है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार ये घटना सोमवार सुबह साढ़े चार बजे तब हुई जब कावडि़ए जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए थे।



श्रद्धालुओं के बीच आगे जाने की होड़ में ये भगदड़ हुई। इससे पहले सावन का सोमवार होने के चलते बेलाबगान में देररात से ही कावडिय़ों की लंबी कतारें लगना शुरु हो गई थीं। तभी आगे निकलने की जल्दी के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और वहां भगदड़ मच गई।



इस भगदड़ में 11 कावडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा कावडि़ए घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल हुए लोगों में से अधिकांश यूपी और नेेपाल के नागरिक हैं।



वहीं दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियोंं का कहना है कि कावडिय़ोंं की कतार को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके चलते यहां भगदड़ मची और लोग वहां लगी रस्सियोंंंं में उलझकर नीचे गिरकर घायल हो गए।



बताया जा रहा है कि घायलों में कई कावडिय़ोंं की हालत बेहद गंभीर है ऐसे में संभावना है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।



गौरतलब है कि बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में सावन माह में हर सोमवार को एक लाख से ज्सादा श्रद्धालु यहां आते हैं। बिहार के सुल्तानगंज से गंगा नदी का जल लेकर कावडि़ए यहां चढ़ाने आते हैं।

रविवार, 9 अगस्त 2015

बाड़मेर समदड़ी अवेध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों का धरना



बाड़मेर समदड़ी अवेध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों का धरना

सुनील दवे।।।BNT।।

बाड़मेर समदड़ी।जेठन्त्री लूणी नदी में हो रह आवेद खनन के खिलाप ग्रामीणों का धरना पर्दशन जारी लिज धारी द्वारा खनन के नियमो को ताक पर रखकर गेहराई से जाएदा खनन क्या जा रहा हे। हाई कोर्ट के नियमो की भी अवेलना की जारी रही हे कई बार अधिकारियो को सिकायेते करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हो रही आज फिर ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए कई बजरी से भरी ट्रको को ले जाने से रोका

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के सरकारी समाचार जैसलमेर जिले से

जैसलमेर समाचार डायरी।  आज के सरकारी समाचार जैसलमेर जिले से 
जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ हो बेहतर ढंग से - जिला कलक्टर शर्मा

पेयजल, विद्युत एवं सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान

रामदेवरा में आयोजित मेला बैठक में हुई मेला व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा

सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला आगामी 15 सितम्बर से प्रारम्भ होगा


जैसलमेर, 09 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने पष्चिमी राजस्थान के माने जाने वाले कुम्भ बाबा रामदेवरा मेला -2015 के व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएँ जुटा लें एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चाक चैबंद करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा की समाधी के दर्शन कर सकें।

जिला कलक्टर शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की प्रथम समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपासिंह शेखावत, पुलिस उपअधीक्षक पोकरण भीमाराम विष्नोई, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, उपसरपंच चुतरसिंह, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर के साथ ही व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, मन्दिर समिति से जुडे पदाधिकारीगण, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, वार्डपंच और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बेहतर हो सफाई व्यवस्था

जिला कलक्टर ने सरपंच एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अभी से ही सफाई व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर लें एवं इसके लिये जितने सफाई कर्मचारियों की जरुरत हो उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करलें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आने वाले मेलार्थियों को लगना चाहिए कि मेले में सफाई व्यवस्था अच्छी हैं। उन्होंने जोनवार सफाई के ठेके देकर उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

तैराकों की हो समुचित व्यवस्था

जिला कलक्टर शर्मा ने जगविख्यात रामदेवरा मेला के दौरान इस बार बरसाती पानी से रामसरोवर तालाब लबालब भरा होने के कारण सरोवर में स्नान करते वक्त डूबने की यात्रियों की घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए कुषल तैराकों एवं बोट मषीन की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

श्रृद्धालुओं के लिए पानी की हो समुचित व्यवस्था

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से ही बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करलें ताकि मेलार्थियों को पानी की कमी से झूझना नहीं पड़ें। उन्होंने हिदायत दी कि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने नलकूपों से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति करने के निर्देष दिए।

मेडिकल के हो पुख्ता प्रबंध

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के उपचार के लिए सभी प्रकार व्यवस्थाएँ समय पर जुटालें एवं जितनी भी दवाईयों की आवश्यकता हो उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करलें। उन्होंने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने पर जोर दिया। उन्होंने रामदेवरा में मेलार्थियों की भीड़ को देखते हुए अभी से ही चिकित्सा स्टाफ की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देष प्रदान किए।

उन्होंने बैठक के दौरान सी.एम.एच.ओ को निर्देेष दिये कि वे मेला प्रारंभ होेने से पूर्व मेले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की आवष्यक जाँच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की पुख्ता व्यवस्था करलें। यह भी सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री वितरित नहीं हो। जिला कलक्टर शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर को सख्त निर्देष प्रदान किए कि वे दस दिन पूर्व ही मेले में चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें।

अवैध व ओवरलोडिंग वाहनों पर कसें नकेल

जिला कलक्टर ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देेश दिए कि वे ओवरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ तैनात कर चैकिंग की व्यवस्था करें ताकि कम से कम दुर्घटना हो। उन्होंने अवैध वाहनों पर नकेल कसने की हिदायत दी एवं इसके लिए नियमित रुप से चैकिंग करने के निर्देष दिए।


रोड़वेज बसों की हो पर्याप्त व्यवस्था, पार्किग की हो बेहतर व्यवस्था

उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में रोड़वेज बसों की व्यवस्था करदें एवं रोड़वेज स्टैण्ड पर छाया-पानी की भी समुचित व्यवस्था करलें। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं सरपंच को कहा कि वे मेले में आने वाले अधिकाधिक दर्षनार्थियों के वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए पार्किग की समुचित ढंग से व्यवस्था कराए। उन्होंने इसके लिए यथाषीघ्र टेंण्डर जारी कर समय पर पार्किग का ठेका देने के निर्देष प्रदान किए है एवं जिस व्यक्ति को ठेका दिया जाता हैं उसके द्वारा छपाई जाने वाली प्रति में आवष्यक दिषा-निर्देष प्रिंट कराए जायें।



चैबीसों घंटे मिले बिजली

जिला कलक्टर शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही विद्युत आपूर्ति चैबीसों घण्टे सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंने ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने ,टीन शैड के नीचे लटकते हुए तारों को सही करवाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में लाईनमेन लगाने एवं बिजली के फाॅल्ट होते ही समय पर तत्काल दुरुस्त कराने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

मंदिर समिति करें पूरा सहयोग

जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षा गार्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें।

मेला व्यवस्थाओं पर हुई विस्तार से समीक्षा

उन्होंने मेला व्यवस्थाओं से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों द्वारा जो व्यवस्थाएॅं की गई हैं उसकी भी जानकारी ली एवं हिदायत दी कि पूर्ण मुस्तैदी के साथ समय रहते सभी व्यवस्थाएॅं संपादित कर लें।

मेलार्थियों को मिले पूरी सुरक्षा

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बैठक में बताया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिसकर्मी लगा दिए जाएगें। उन्होंने थानाधिकारी रामदेवरा को निर्देष दिए कि वे अभी से ही पूर्ण चैकसी बरतें एवं आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करें। उन्होंने बताया कि आगामी 23 अगस्त से पुलिस प्रबंध कर दिए जाएंगे।

पैदल यात्रियों के लिए हो रपट निर्माण

बैठक के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने पोकरण-फलसूण्ड रोड की बाईं तरफ सडक के पास पैदल चलने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रपट का निर्माण कार्य करवाने के निर्देष दिए ताकि पैदल यात्रियों की दुर्घटना कम से कम हों।

रिफ्लेक्टर लगाए जाने का दिया सुझाव

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल बैठक के अवसर पर ख्याति प्राप्त बाबा रामदेवरा मेले में साईकिल और पैदल आले वाले जातरुओं के लिए रिफ्लेक्टर लगाने की व्यवस्था करवाने का सुझाव दिया।

इन्होंने भी दिए सुझाव

बैठक में सरपंच भूरीदेवी ने मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होंने विभिन्न विभागों को मेले के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएँ सुसंपादित कर लें।

बैठक में मेंला व्यवस्थाओं से जुडे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रोडवेज, विधुत, पेजयल तथा ग्राम पंचायत के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने मेला व्यवस्थाओं से जुडे इन सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि उन्हें मेला व्यवस्थाओं के संबंध में जो कार्य एवं दायित्व सौपे गए है वे उनकी समय रहते पालना सुनिष्चित कर ले।

 


जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने सांकड़ा मंे 60 वीं जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्वधाटन

- खेल को खेल की भावना खेलकर विजयश्री प्राप्त करे- प्रभारी मंत्री


- विद्यार्थी के संर्वागीण विकास के लिए खेल का महत्व बहुत है- पोकरण विधायक राठौड़

पोकरण, 9 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन मंत्री अमराराम चैधरी ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक सांकड़ा में आयोजित 60वीं जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण करके विधिवत उद्वधाटन किया। समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने की। इसमें बालोतरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष महेष बी चैहान, सरपंच सांकड़ा किसनसिंह, सरपंच माधोपुरा दलाराम भील, जिला ष्षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डंडोर, उप जिला षिक्षा अधिकारी राणीदानसिंह भाटी, षिक्षक नेता राणीदानसिंह भुट्टो विषिष्ट रूप में उपस्थित थे।


प्रभारी मंत्री चैधरी ने खिलाड़िया का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी के संर्वागीण विकास के लिए षिक्षा के साथ खेलों का बहुत ही अधिक महत्व है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में तन मन से खेलकर विजय श्री प्राप्त करें एवं आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जैसलमेर जिले का नाम रोषन करें। उन्होंने खिलाड़िया को अपनी ओर से बधाई दी एवं विष्वास जताया है कि वे इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे अनुषासन के साथ दमखम लगाते हुए खेल को अंजाम देगें। उन्होंने शारीरिक ष्षिक्षकों से आह्वान किया कि जिले में अच्छे खिलाड़ी तैयार करे। उन्होंने विद्यार्थी जीवन से ही खेल एवं योग से सदैव जुड़ने का संदेष दिया ताकि वे हमेषा के लिए किसी प्रकार की व्याधि से ग्रसित न हो।

पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने कहा कि यह गौरव की बात है कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उनके गांव में हो रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता से जहां विद्यार्थी को अनुषासन की सीख मिलती है वहीं उनमें राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग के साथ खेल में प्रदर्षन करने का आह्वान किया।

प्रभारी मंत्री को विधायक ने अवगत करवाया कि सांकड़ा में खेल मैदान के लिए 25 बीघा भूमि में है। प्रभारी मंत्री ने इस खेल मैदान को स्टेडियम के रूप विकसित करने की बात कही तो विधायक राठौड़ ने विधायक मद से 10 लाख रूपये की राषि देने की मौके पर ही घोषणा की। वहीं जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी मोबाईल के माध्यम से विधायक को संदेष दिया कि वे भी सांसद कोटे से 10 लाख रूपये की घोषणा करते है। विधायक राठौड़ ने बताया कि इस स्टेडियम को विकसित करने के लिए महानरेगा के साथ डवटेल भी करवाया जाएगा।

जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक डंडोर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 60वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का परिचय दिया है एवं बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग की जिले की 23 टीमें कब्बडी, फुटबाॅल, हैंड बाॅल, टेनिस, लाॅन टेनिस खेलों में भाग लेगी एवं कुल 307 खिलाड़ी इसमें शामिल हुए है।
खिलाड़िया द्वारा प्रभारी मंत्री को मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चैधरी एवं विधायक राठौड़ ने इस विद्यालय के छात्र एवं सांकड़ा के भाणेज राजेन्द्रसिंह भाटी का राजस्थान प्रषासनिक सेवा में चयन हुआ है उसका भी माल्यापर्ण व साफा पहनाकर स्वागत किया।




प्रतियोगिता में अतिथियों का जुगतसिंह राठौड़, रूपसिंह, अमृतलाल, षिवदानसिंह, अर्जुनराम भील, जोधसिंह, सांकड़ा विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य उगमसिंह, केवलराम हिंगड़ा, तेजसिंह महेचा, अर्जुनसिंह राठौड़, यषवीरसिंह, आलमखां, मनोजसिंह, गिरधरसिंह, मेराजसिंह ने स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं घूमर नृत्य पेष किया गया।




प्रभारी मंत्री ने उद्वधाटन स़त्र के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणाकला एवं स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के मध्य कब्बडी के मैच की शुरूआत की एवं मैच को भी देखा।


पोकरण नगरपालिका चुनाव 2015

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्वाचन में विषेष ध्यान देने योग्य प्रावधानों दी जानकारी


आत्म विष्वास के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करावें


पोकरण, 9 अगस्त। तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी एवं तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव ने नगरपालिका चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों को निर्देष दिए वे नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान प्रक्रियां में विषेष ध्यान रखने योग्य प्रावधानों की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले वे आत्म विष्वास के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपादित करा सके। उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषों की अक्षरषः पालना करते हुए मतदान कार्य को सुचारू रूप संपादित करेंगंे।




तहसीलदार गिरी ने यह बात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण में आयोजित एक दिवसीय पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रषिक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने निर्देष दिए कि वे गहनता से साथ प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं किसी प्रकार की मन में ष्षंका नहीं रखे।




सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ने कहा कि मतदान के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारी अनुभवी है एवं वे अपने चुनावीं कार्यो के अनुभवों का उपयोग करते हुए नगरपालिका पोकरण के चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएगंे। उन्होंने अधिकारियों को ईवीएम के संचालन प्रक्रिया के बारें में पूर्ण सीख लेकर जाने पर जोर दिया ताकि मतदान के दिवस ईवीएम माध्यम से सुचारू रूप से मतदान संपन्न करवा सके। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को मतदान से पूर्व माॅक पोल अभिकर्ताओं के सामने आवष्यक रूप से कराने की सीख दी। उन्होंने बतया कि मतदान अभिकर्ता उसी मतदान बूथ का मतदाता होना चाहिए एवं उसके पास फोटो युक्त पहचान पत्र हो इस बात का ध्यान रखे।




दक्ष प्रषिक्षक एवं व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं मीणा ने पीठासीन एवं प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों को कार्यो के बारे में पाॅवर पाईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया तथा साथ ही मतदान के दिवस किन बातों को विषेष ध्यान रखना है उस पर भी प्रकाष डाला। उन्होंने बताया कि बूथ के भीतर मतदान कार्मिकों, मतदान अभिकर्ताओं एवं मतदाता द्वारा मोबाईल फोन आदि के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। दूसरी पारी में दक्ष प्रषिक्षकों ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया। वहीं उनके हाथों से ईवीएम का संचालन करवाया।




जालोर समाचार डायरी। । आज के जालोर जिले की सरकारी खबरें

जालोर समाचार डायरी। । आज के जालोर जिले की सरकारी खबरें 

एडीएम ने ली बैठकंे

जालोर, 09 अगस्त। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावितों को पर्याप्त राहत पहूंचाने एवं सर्वे कार्य को निष्पक्षता से तय समय सीमा में पूर्ण करवाने के लिए सांचैर क्षेत्र में रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बैठकें ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

एडीएम डूडी ने सांचैर उपखण्ड कार्यालय मंे उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार तक राहत पहूंचाने के लिए हर सम्भव मदद करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डूडी ने राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे सर्वे कार्य को निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए भी कहा।

नर्मदा नहर परियोजना क्षेत्र में डूडी ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक ली और नर्मदा नहर को विभिन्न स्थानों पर मरम्मत का मौका मुआयना किया। उन्होंने मरम्मत कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

----000----

सोनी ने दिये वृक्षारोपण के निर्देश

जालोर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को जिले में वृक्षारोपण करने के लिए निर्देश दिये।

डाॅ. सोनी ने जिले में विभिन्न माध्यमों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय भवनों की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यालयध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों को पाबन्द किया है। राजकीय भवनों एवं सभी विद्यालयों की चारदीवारी के पास अन्दर की तरफ बोगनबेलिया की डाली का रोपण किया जाना आवश्यक है। बोगनबेलिया एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच के साथ-साथ फूलों वाली दीवार का निर्माण कर नयनाभिराम दृश्य निर्मित करता है। उन्होंने राजकीय विद्यालयों को पालक क्यारी परियोजना पर भी कार्य करने के लिए कहा।

----000----

बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की हुई समीक्षा
जालोर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा रविवार को सांचैर के ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल गोदारा के द्वारा की गई।

सांचैर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवराज का गोलिया कीलवा, रघुराथपुरा बावरला, लालपुर, धूड़वा, कैलाश नगर, जेलातरा, वांक तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आधमणी ढ़ाणी छजार, कुमारों का गोलिया, सदा का गोलिया वांक, सामनार नाडी पांचला, भोला कुट्टी सरवाना की समीक्षा गई और शिक्षण कार्य सुचारू रखने के बारे में चर्चा की गई।

----000----

चार और ग्रामांें की पेयजल आपूर्ती बहाल

जालोर, 09 अगस्त। जिले के बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित चार और गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा ने बताया कि रविवार को भीनमाल और रानीवाड़ा क्षैत्र के चार और बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों के लिए पेयजल आपूर्ती बहाल की गई। भीनमाल क्षेत्र के गांवड़ी और मेड़ा को मिलाकर अब तक 80 ग्रामों में पेयजल आपूर्ती पुनः शुरू की गई। इसी प्रकार रानीवाड़ा क्षेत्र के लालपुरा और लाखवास सहित अब तक 84 गांवों की पेयजल व्यवस्था सुचारू की जा चुकी है।

----000----

सड़क मार्ग से आवाजाही शुरू

जालोर, 09 अगस्त। जिले के सांचैर खण्ड में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित विभिन्न मार्गों पर आवजाही सामान्य की गई।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन. के. माथुर ने बताया कि रविवार को भादरणा से कोला रेबारी की ढ़ाणी से तक के सड़क मार्ग को मरम्मत कर यातायात सुचारू किया गया। इसी प्रकार कोला रेबारी की ढ़ाणी से देवड़ा तथा झाब से कोला रेबारी की ढ़ाणी तक की सड़कों पर पानी भराव होने के कारण दो-दो स्थानों पर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही सामान्य की गई है।

----000----

मुबंईBig-B को बेटियों पर नाज, कहा- 10 लड़कों के बराबर होती है एक बेटी



मुबंईBig-B को बेटियों पर नाज, कहा- 10 लड़कों के बराबर होती है एक बेटी

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर 'हैप्पी डॉटर्स वीक' की बधाई प्रशंसकों को देते हुए एक संदेश लिखा कि हमें लड़कियों पर गर्व करना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में एक लड़की दस लड़कों के बराबर होती है। उन्होंने लिखा कि हम अक्सर अपनी बेटियों को बेटा बुलाते हैं पर कभी भी बेटे को बेटी नहीं बोलते यही सबसे बड़ा अन्तर है, कि बेटियां बेटों से अलग होती हैं वे हमारे जीवन में हर तरह की भूमिका निभा सकती हैं।

























अमिताभ बच्चन ने लिखा कि अगर आप बेटी हैं और यदि आपके बेटी है तो आपकी जिंदगी खुशहाल है क्योंकि वो आपको हमेशा खुशी देगी। आपको उस पर गर्व होगा कि वो आपके साथ साथ किसी ओर घर जाकर उसको भी खुशियों से भर देती है।



यूनाइटेड नेशन के गर्ल्स चाइल्ड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता और अपनी दोहिती नव्या नवेली और आराध्या के प्रति अपनी भावनाओं को फेसबुक ट्विटर पर फोटो के साथ शेयर किया।





अभिताभ बच्चन ने हाल ही में सिल्वर स्क्रीन पर दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पीकू में दीपिका के किरदार पर लिखकर अपनी भावनाओं को जाहिर किया कि बेटियां कितनी खास है वो केवल थोड़े समय का साथ था पर वो मेरे दिल छू गई।

वसुंधरा राजे ने बाड़मेर जैसलमेर की जमीनो पर निवेश की पैरवी की ,संकट गहराएगा बसिया पर

वसुंधरा राजे ने बाड़मेर जैसलमेर की जमीनो पर निवेश की पैरवी की ,संकट गहराएगा बसिया पर 

नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी से मुलाकात कर राजस्थान में रक्षा क्षेत्र में निवेश की मौजूद संभावनाओं के दोहन का आग्रह किया। रक्षा क्षेत्र निवेश की दृष्टि से उभरता हुआ एक नया क्षेत्र है, जहां बहुत बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी निवेश एवं रोजगार उत्पादन की संभावनाएं उपलब्ध हैं। रक्षामंत्री जी से आग्रह किया कि रक्षा क्षेत्र से जुड़ी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की इकाइयों को राजस्थान में और अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। रक्षामंत्री जी को बताया कि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की देश की प्रमुख कम्पनियों के विस्तार की विपुल संभावनाएं मौजूद हैं। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास निवेश निगम (रीको) द्वारा राजस्थान में जयपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के पास 500 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में भूमि उपलब्ध है। इस भूमि पर रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश किया जाये तो यह राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

बाड़मेर ग्रामीण अस्पतालों से चिकित्सक लापता ,नोटिस थमाए जाएंगे

बाड़मेर ग्रामीण अस्पतालों से चिकित्सक लापता ,नोटिस थमाए जाएंगे 

चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में मिले चिकित्सक और स्टाफ अनुपस्थित 

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने रविवार को करीब एक दर्जन ग्रामीण अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आश्चर्यजनक रूप से उन्हें सभी चिकित्सक अनुपस्रहित मिले वाही मेल और फीमेल नर्स और अन्य स्टाफ भी गायब मिले ,इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा अधिकारी ने अनुपस्थित मिले चिकित्सको और अन्य स्टाफ को 17 सी सी के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ,बिष्ट ने रविवार को छीतर का पार का सबसे पहले निरीक्षण किया यहाँ अधिकारी के पहुँचने के बाद ऐ ऍन एम ने चिकित्सालय खोला हुडो  की ढाणी स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया ऐ इन एम आशा चौधरी अनुपस्थित मिली ,भीमड़ा चिकित्सालय में डॉ मनोज अनुपस्थित मिले झक में चिकित्सक मुकेश चौधरी डॉ कमल नयन  ,मेल नर्स खींयाराम अनुपस्थित लम्बे समय से स्वास्थ्य केंद्र सवाउ पदम सिंह में डॉ दीपक बेनीवाल डॉ मदन माली जी इन एम लम्बे समय से अनुपस्थित मिले ,स्वौ मूलराज में ऐ इन एम मनीषा चौधरी इस माह के प्रारम्भ से अनुपस्थित मिली ,केंद्र में गन्दगी का आलम था ,स्वास्थ्य केंद्र उण्डू में डॉ संजीव कुमार अनुपस्थित मिले ,सेंटर पर दवाईयां पूर्ण और प्रयाप्त मिली मगर सर्पदंश के इंजेक्शन नही थे ,केंद्र को एक हज़ार इंजेक्शन भेजने को कहा गया ,,कानासर में डॉ अमित शर्मा ६ तारीख से अनुपस्थित भींयाड़ में मेल नर्स खेताराम शरद रेट अनुपस्थित ,ऐ इन एम भंवरी चौधरी अनुपस्थित मिली सूचना सहायक सुशील कुमार भी अनुपस्थित ,मिले। . 
डॉ बिष्ट ने बताया अनुपस्थित मिले चिकित्सको ऐ इन एम मेल नर्स और अन्या स्टाफ को 17  सी से के नोटिस जारी किये जाएंगे ,उन्होंने बताया की अवकाश पर पाबन्दी के बावजूद चिकित्सक केन्द्रो से गायब थे जिसे गंभीरता से लिया गया ,उन्होंने कहा की मौसमी बीमारियो के चलते गत दिनों ब्लॉक में बैठक लेके इन चिकित्सको को जिम्मेदारिया दी गयी थी मगर लापरवाली के चलते ये खुद ही गायब थे ,बिष्ट ने इस दौरान ग्रामीणो से भी मुलाकात कर समस्याओ को सुन शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया ,