वसुंधरा राजे ने बाड़मेर जैसलमेर की जमीनो पर निवेश की पैरवी की ,संकट गहराएगा बसिया पर
नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी से मुलाकात कर राजस्थान में रक्षा क्षेत्र में निवेश की मौजूद संभावनाओं के दोहन का आग्रह किया। रक्षा क्षेत्र निवेश की दृष्टि से उभरता हुआ एक नया क्षेत्र है, जहां बहुत बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी निवेश एवं रोजगार उत्पादन की संभावनाएं उपलब्ध हैं। रक्षामंत्री जी से आग्रह किया कि रक्षा क्षेत्र से जुड़ी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की इकाइयों को राजस्थान में और अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। रक्षामंत्री जी को बताया कि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की देश की प्रमुख कम्पनियों के विस्तार की विपुल संभावनाएं मौजूद हैं। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास निवेश निगम (रीको) द्वारा राजस्थान में जयपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के पास 500 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में भूमि उपलब्ध है। इस भूमि पर रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश किया जाये तो यह राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें