जैसलमेर समाचार डायरी। कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार
नलकूप खोदने से पहले जिला कलक्टर से लेनी होगी अनुमति
पंजीकृत रिग मषीन से ही खुदवावें नलकूप, सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान
जैसलमेर, 10 अगस्त/ आम जन की सूविधा व नलकूप वैधन कार्यो के दौरान होने वाली दुर्घटनाओ से रोकथाम के लिए राज्य सरकार व जिला प्रषासन द्वारा समय समय पर दिषा निर्देष जारी किए जाते रहे है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेषों की पालना में ऐसा किया जाना आवष्यक है। इसी की पालना मे किसी भी तरह के भू जल दोहन यथा नलकूप, कुआ या हैण्डपम्प निर्माण से पूर्व सक्षम अधिकारी के रुप मे जिला कलक्टर जैसलमेर से अनुमति लेना आवष्यक होगा एवं कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के नलकूप, कुआं, हैण्डपंप नहीं खुदवावें। इसके साथ ही नलकूप खोदने वाली मषीन का पंजीकरण भी होना आवष्यक है। इसके लिए यह जरुरी नही है कि जिला ओवरएक्सप्लोइटेड श्रेणी यानी डार्कजोन के रुप आवष्यक रुप से हो।
भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखिया ने बताया कि नलकूप वैधन कार्य करने वाली वैधन इकाइयो का भी पंजीकरण जिला कलक्टर कार्यालय मे होना आवष्यक है। अपंजीकृत रुप से कार्य कर रही वैधन इकाइयो को जब्त करने की कार्यवाही प्रषासन द्वारा की जा रही है। फतेहगढ तहसीलदार ने ऐसी दो वैधन इकाइयो के विरुद्व कानूनी कार्यवाही की है। पंजीकृत इकाई का यह दायित्व है कि वह वैधन के समय अनुमति पत्र अवष्य रुप से प्राप्त करे व पंजीयन प्रमाण पत्र मे जारी दिषानिर्देषो का पालन करे। वैधन कार्य के दोरान आवष्यक सुरक्षा उपाय जैसे मडपिट व रिग के चारो और जाली लगाना व वैधन के पष्चात अनावष्यक गढो को भरना आवष्यक है। वैधन इकाई वैधन के दोरान एक बोर्ड पर समस्त जानकारी इंगित कर वैधन करेगी। नलकूप निर्माण कार्य कानूनी रुप से सही हो इसके लिए ग्रामीण क्षैत्रो मे कृषि विभाग व शहरी क्षैत्रो मे नगर पालिका व भू जल विभाग द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
नलकूप अनुमति प्राप्त आवेदक अपनी भूमि मे नलकूप वैधन कार्य षुरु करने से पूर्व अपने क्षैत्र के कृषि पर्यवैक्षक को सात दिन पूर्व सूचित करने का प्रावधान हैे। वैधन के दौरान अनुमति पत्र मे वर्णित शर्तो का पालन सुनिष्चित कर अनावष्यक परेषानी से बचे। नलकूप अनुमति की अवधि दो वर्ष तक मान्य है। इस अवधि के बाद नलकूप निर्माण कार्य अवैध माना जाएगा।
जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी मुख्य सडक का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करावें - जिला कलक्टर
मौसमी जनित बीमारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग रहें सजग, जिले में सुचारू हो पेयजल एवं विधुत आपूर्ति
जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे मुख्य सडक के डामरीकरण का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करवाना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही जो भी मैन हाॅल के कार्य है उसको भी तत्परता से पूर्ण करावें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे आरयूआईडीपी के पम्पिंग स्टेषन को कल तक विधुत कनेक्षन जारी कर दें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद एवं अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिए कि वे शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए गंभीरता के साथ कार्य संपादित करावें।
मौसमी जनित बीमारियों के प्रति रहे सजग
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी गांवों में पानी के सैम्पल की नियमित जांच लें। उन्होंने झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाहीं को गंभीरता से करने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि वर्षा जनित मौसमी बीमारियों के प्रति सजग रहें एवं उपचार की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुनिष्चित रखें। उन्होंने रामदेवरा मेले को ध्यान में रखते हुए अभी से ही खाद्य सैम्पल की जांच की कार्यवाहीं प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
अवैध निर्माण वालों के खिलाफ करें कार्यवाहीं
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि जिन 22 होटलों द्वारा अवैध पानी के कनेक्षन ले रखे है उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिए। उन्होंने दुर्ग में जर्जर मकान को गिराने की व्यवस्था करने के साथ ही पडौसी को भी नोटिस जारी करें कि वे भी मकान को खाली करके सुरक्षित जगह पर रहें। उन्होंने आयुक्त से अवैध निर्माण करने वालो एवं 100 मीटर की परिधि में जिन लोगों का सर्वे हुआ है उनमे अब तक की गई कार्यवाहीं की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के 130 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए है वहीं दुर्ग से 100 मीटर की परिधि में रहने वाले आवासधारको को 860 आवासधारको का सर्वे कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वे की टीम जोधपुर से आएगी उनको यह सूची उपलब्ध करावें ताकि वे इस संबंध में आवष्यक कार्यवाहीं करें।
सब्जी मंडी षिफ्ट करवावें
जिला कलक्टर ने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को यहां से हटाने एवं अन्यत्र षिफ्ट करवाने, मुख्य चैराहों की अंदर से पूर्ण रूप से सफाई कराने, एयरफोर्स चैराहे के दोनो तरफ टी गार्ड लगाकर उसमें पौधे लगाने, होटल व्यवसायियों से संपर्क करके नगर की वाटिकाओं को विकसित कराने के निर्देष दिए। उन्होंने 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।
अवैध कनेक्षन गंभीरता से कटवावें
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखें। उन्होंने अवैध कनेक्षन हटाने की धीमी कार्यवाहीं को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि पेयजल विभाग की पाइपलाईन से जिन लोगों ने अवैध कनेक्षन लिए है उनको टीम बनाकर हटावें एवं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करावे। उन्होंने भू जल वैज्ञानिक को अवैध रूप से नलकूप खोदने वाली मषीनों को भी सीज करने के निर्देष दिए।
नलकूपों को विधुत कनेक्षन से जोडे
जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को भी शीघ्र ही विधुतीकरण करावें। उन्होंने ढीलें एवं नीचे झूलते तारों को भी सहीं कराने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निेर्देष दिए कि वे रामदेवरा में मक्खियों के प्रकोप को कम करने के लिए कीटनाषक स्प्रे करवाने एवं साथ ही नालियों में ब्लिचिंग पाउडर डलवाने की कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।
रामदेवरा मेले के कार्य समय पर करें
जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि रामदेवरा मेले के लिए जो कार्य उनको सौंपे गए है उनका समय पर संपादन करना सुनिष्चित करें एवं सभी कार्यों को समय पर सुव्यवस्थित ढंग से करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे दिए गए निर्देषों की समय पर पालना करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, कुमुद माथुर, ए.के. पांडे, विधुत एन.के. जोषी, आरयुआईडीपी मितल, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, पीएमओं डाॅ. बी.एल. वर्मा, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड भी उपस्थित थे।
नलकूप खोदने से पहले जिला कलक्टर से लेनी होगी अनुमति
पंजीकृत रिग मषीन से ही खुदवावें नलकूप, सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान
जैसलमेर, 10 अगस्त/ आम जन की सूविधा व नलकूप वैधन कार्यो के दौरान होने वाली दुर्घटनाओ से रोकथाम के लिए राज्य सरकार व जिला प्रषासन द्वारा समय समय पर दिषा निर्देष जारी किए जाते रहे है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेषों की पालना में ऐसा किया जाना आवष्यक है। इसी की पालना मे किसी भी तरह के भू जल दोहन यथा नलकूप, कुआ या हैण्डपम्प निर्माण से पूर्व सक्षम अधिकारी के रुप मे जिला कलक्टर जैसलमेर से अनुमति लेना आवष्यक होगा एवं कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के नलकूप, कुआं, हैण्डपंप नहीं खुदवावें। इसके साथ ही नलकूप खोदने वाली मषीन का पंजीकरण भी होना आवष्यक है। इसके लिए यह जरुरी नही है कि जिला ओवरएक्सप्लोइटेड श्रेणी यानी डार्कजोन के रुप आवष्यक रुप से हो।
भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखिया ने बताया कि नलकूप वैधन कार्य करने वाली वैधन इकाइयो का भी पंजीकरण जिला कलक्टर कार्यालय मे होना आवष्यक है। अपंजीकृत रुप से कार्य कर रही वैधन इकाइयो को जब्त करने की कार्यवाही प्रषासन द्वारा की जा रही है। फतेहगढ तहसीलदार ने ऐसी दो वैधन इकाइयो के विरुद्व कानूनी कार्यवाही की है। पंजीकृत इकाई का यह दायित्व है कि वह वैधन के समय अनुमति पत्र अवष्य रुप से प्राप्त करे व पंजीयन प्रमाण पत्र मे जारी दिषानिर्देषो का पालन करे। वैधन कार्य के दोरान आवष्यक सुरक्षा उपाय जैसे मडपिट व रिग के चारो और जाली लगाना व वैधन के पष्चात अनावष्यक गढो को भरना आवष्यक है। वैधन इकाई वैधन के दोरान एक बोर्ड पर समस्त जानकारी इंगित कर वैधन करेगी। नलकूप निर्माण कार्य कानूनी रुप से सही हो इसके लिए ग्रामीण क्षैत्रो मे कृषि विभाग व शहरी क्षैत्रो मे नगर पालिका व भू जल विभाग द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
नलकूप अनुमति प्राप्त आवेदक अपनी भूमि मे नलकूप वैधन कार्य षुरु करने से पूर्व अपने क्षैत्र के कृषि पर्यवैक्षक को सात दिन पूर्व सूचित करने का प्रावधान हैे। वैधन के दौरान अनुमति पत्र मे वर्णित शर्तो का पालन सुनिष्चित कर अनावष्यक परेषानी से बचे। नलकूप अनुमति की अवधि दो वर्ष तक मान्य है। इस अवधि के बाद नलकूप निर्माण कार्य अवैध माना जाएगा।
जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी मुख्य सडक का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करावें - जिला कलक्टर
मौसमी जनित बीमारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग रहें सजग, जिले में सुचारू हो पेयजल एवं विधुत आपूर्ति
जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे मुख्य सडक के डामरीकरण का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करवाना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही जो भी मैन हाॅल के कार्य है उसको भी तत्परता से पूर्ण करावें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे आरयूआईडीपी के पम्पिंग स्टेषन को कल तक विधुत कनेक्षन जारी कर दें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद एवं अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिए कि वे शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए गंभीरता के साथ कार्य संपादित करावें।
मौसमी जनित बीमारियों के प्रति रहे सजग
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी गांवों में पानी के सैम्पल की नियमित जांच लें। उन्होंने झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाहीं को गंभीरता से करने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि वर्षा जनित मौसमी बीमारियों के प्रति सजग रहें एवं उपचार की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुनिष्चित रखें। उन्होंने रामदेवरा मेले को ध्यान में रखते हुए अभी से ही खाद्य सैम्पल की जांच की कार्यवाहीं प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
अवैध निर्माण वालों के खिलाफ करें कार्यवाहीं
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि जिन 22 होटलों द्वारा अवैध पानी के कनेक्षन ले रखे है उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिए। उन्होंने दुर्ग में जर्जर मकान को गिराने की व्यवस्था करने के साथ ही पडौसी को भी नोटिस जारी करें कि वे भी मकान को खाली करके सुरक्षित जगह पर रहें। उन्होंने आयुक्त से अवैध निर्माण करने वालो एवं 100 मीटर की परिधि में जिन लोगों का सर्वे हुआ है उनमे अब तक की गई कार्यवाहीं की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के 130 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए है वहीं दुर्ग से 100 मीटर की परिधि में रहने वाले आवासधारको को 860 आवासधारको का सर्वे कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वे की टीम जोधपुर से आएगी उनको यह सूची उपलब्ध करावें ताकि वे इस संबंध में आवष्यक कार्यवाहीं करें।
सब्जी मंडी षिफ्ट करवावें
जिला कलक्टर ने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को यहां से हटाने एवं अन्यत्र षिफ्ट करवाने, मुख्य चैराहों की अंदर से पूर्ण रूप से सफाई कराने, एयरफोर्स चैराहे के दोनो तरफ टी गार्ड लगाकर उसमें पौधे लगाने, होटल व्यवसायियों से संपर्क करके नगर की वाटिकाओं को विकसित कराने के निर्देष दिए। उन्होंने 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।
अवैध कनेक्षन गंभीरता से कटवावें
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखें। उन्होंने अवैध कनेक्षन हटाने की धीमी कार्यवाहीं को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि पेयजल विभाग की पाइपलाईन से जिन लोगों ने अवैध कनेक्षन लिए है उनको टीम बनाकर हटावें एवं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करावे। उन्होंने भू जल वैज्ञानिक को अवैध रूप से नलकूप खोदने वाली मषीनों को भी सीज करने के निर्देष दिए।
नलकूपों को विधुत कनेक्षन से जोडे
जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को भी शीघ्र ही विधुतीकरण करावें। उन्होंने ढीलें एवं नीचे झूलते तारों को भी सहीं कराने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निेर्देष दिए कि वे रामदेवरा में मक्खियों के प्रकोप को कम करने के लिए कीटनाषक स्प्रे करवाने एवं साथ ही नालियों में ब्लिचिंग पाउडर डलवाने की कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए।
रामदेवरा मेले के कार्य समय पर करें
जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि रामदेवरा मेले के लिए जो कार्य उनको सौंपे गए है उनका समय पर संपादन करना सुनिष्चित करें एवं सभी कार्यों को समय पर सुव्यवस्थित ढंग से करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे दिए गए निर्देषों की समय पर पालना करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, कुमुद माथुर, ए.के. पांडे, विधुत एन.के. जोषी, आरयुआईडीपी मितल, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, पीएमओं डाॅ. बी.एल. वर्मा, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने पूनम स्टेडियम का लिया जायजा, सफाई व्यवस्था देखीं
दिए आवष्यक दिषा-निर्देष
जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को ध्यान में रखते हुए सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम का जायजा लिया एवं वहां पर नगरपरिषद द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों को भी देखा। उन्होंने आयुक्त को निेर्देष दिए कि वे मैदान में छोटे पत्थरों को भी सफाई कर्मचारियों की टीम लगाके हटाने की कार्यवाहीं कर दें साथ ही इसकी नियमित रूप से सफाई जारी रखें। उन्होंने पवेलियन पर रंग रोगन भी कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने स्वाधीनता दिवस के लिए स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की भी विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्टेडियम में लाईट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड के साथ ही नगरपरिषद के सहायक अभियंता भी उपस्थित थे।
---000---
मोबाईल पषु चिकित्सा टीम द्वारा चारों तहसीलों में किया जाएगा पषुओं का टीकाकरण
जैसलमेर, 10 अगस्त/ संयुक्त निदेषक पषुपालन मीना ने बताया कि एफएमडी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत पषु चिकित्सा विभाग की मोबाईल टीमों द्वारा गांवों में षिविर आयोजित करके पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील जैसलमेर में 11 अगस्त को ग्राम पंचायत सोनू के गांव सोनू व सेरावा, 12 अगस्त को ग्राम पंचायत नेतसी के गांव नेतसी, नवलसिंह की ढाणी, गमनेवाला, लौंगेवाला, कालीभर, हिंगोलेवाला, हांसुवाला, एकलपार, डबलापार व हेमा में पषु षिविर का आयोजन किया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार 13 अगस्त को ग्राम पंचायत मोकला के गांव मोकला, भादासर, लाणेला, बटिया खडी, 14 अगस्त को कनोई के कनोई, केसुओं की बस्ती, सियालों की बस्ती में पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें डाॅ. रामकिषन विष्नोई पषु चिकित्सा अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार तहसील फतेहगढ के ग्राम पंचायत मंडाई में 11 अगस्त को पषु टीकाकरण षिविर लगेगा जिसमें मंडाई, रावडीचक व निम्बा, 12 व 13 अगस्त को तेजमालता के गांव तेजमालता, विजयनगर, जोगीदास का गांव व अजीतपुरा, 14 अगस्त को कुण्डा पंचायत के गांव कुण्डा, मेहरों की ढाणी, कोहरा व निम्बली में पषु चिकित्सा इकाई द्वारा पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में डाॅ. रमेष कुमार पषु चिकित्सा अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील पोकरण में 11 अगस्त को माधोपुरा के गांव माधोपुरा, खुहडा व फतेहगढ, 12 अगस्त को ओढाणियां, चांदनी, 13 व 14 अगस्त तथा 17 अगस्त को ग्राम पंचायत डिडाणियां के गांव डिडाणियां, मोरानी, केरावा, पुरोहितसर व सतासर में पषुधन आरोग्य चल चिकित्सा इकाई द्वारा कैम्प लगाया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में डाॅ. सुरेंद्र तंवर पषु चिकित्सा अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार तहसील भणियाणा में 11 अगस्त को रातडिया, हिन्दू जीनगर, रायतिया नाडा, बागथल, आपलीनगर, सांकडिया, षिवनाथ सिंह नगर, मूलासर, भगवानपुरा, 12 अगस्त को बारठ का गांव, भाखरी, पदरोडा, मेडवा, उचपदरा व इन्द्रानगर में, 13 व 14 अगस्त को गांव स्वामीजी की ढाणी, हेमसागर, कराडा, फूलासर, कजोई व जेतपुरा में चल चिकित्सा इकाई टीम द्वारा षिविर आयोजित किया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में पषु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेतुदान होंगे।
---000---
बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक 20 अगस्त को
जैसलमेर, 10 अगस्त/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद के सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजन अधिकारी जिला परिषद ने यह जानकारी दी।
---000---
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव- 2015
संभागीय आयुक्त लाहोटी बुधवार को लेंगे बैठक
जैसलमेर, 10 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव- 2015 को सफलतापूर्वक निर्वहन कराए जाने एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी की अध्यक्षता में बुधवार, 12 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के सभाकक्ष में बैठक रखी गई है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि बैठक में उपायुक्त उपनिवेषन नाचना अरूण कुमार शर्मा, उपअधीक्षक पुलिस पोकरण, थानाधिकारी पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना रेवन्ताराम, तहसीलदार पोकरण के साथ ही सेक्टर मजिस्टेªट को आमंत्रित किया गया है।
---000---
जिला स्तरीय विषेष जनसुनवाई 13 अगस्त को
जैसलमेर, 10 अगस्त/ राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज समस्याओं के निराकरण एवं उसकी प्रगति की समीक्षा के साथ ही विषेष जनसुनवाई षिविर का आयोजन 13 अगस्त, गुरूवार को प्रातः 10 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।
---000---
22 अगस्त को विषेष योग्य जनों को जारी होंगें विकलांगता प्रमाण पत्र
जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री जवाहिर राजकीय चिकित्सालय में विषेष योग्य जनों को विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगें। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि स्थानीय जवाहिर चिकित्सालय में डाॅ0 सुरेन्द्रसिंह चैधरी कनिष्ठ विषेेज्ञ द्वारा 22 अगस्त को विषेष योग्य जनों की जांच कर विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी कर उपलब्ध करवाया जायेगा। षिविर का अधिकाधिक लाभ लिये जाने के लिए विषेष योग्य जनों से अपील हैं कि षिविर में अपने आवष्यक दस्तावेज एवं फोटो साथ में लाकर विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी करावें।
कविया ने बताया कि विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी होने से राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं विकलांग पेंषन योजना, पालनहार योजना, छात्रवृति योजना, रोडवेज किराया रियायती पास एवं अंग उपकरण आदि की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता। षिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विषेष योग्य जन छात्र जिनका विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है वे षिविर में उपस्थित होकर षिविर का लाभ प्राप्त कर प्रमाण पत्र जारी करावें। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत ग्राम सेवको, पटवारियों, अध्यापको से अपील हैं कि इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराते हुए विषेष योग्य जन व्यक्तियों को लाभ लेने के लिए षिविर में भिजवावें।
---000---
स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर शुष्क दिवस घोषित
जैसलमेर, 10 अगस्त/ राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिवस में मदिरा/ डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकानें बंद रहेगी तथा मदिरा/ डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय-विक्रय नहीं होगा। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया कि वे शुष्क दिवस की पालना में सहयोग करावें। उन्होंने जिले के आबकारी एवं सहायक आबकारी निरोधक दल को निर्देष दिए है कि वे शुष्क दिवस की पालना सुनिष्चित करावें। आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देषित किया है कि वे अपनी समस्त दुकानें/गोदाम आदि बंद रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञापत्र की शर्तों की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं की जाएगी।
---000---
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन
20 सितंबर को अमर शहीद सागर मल गोपा विधालय में
जिला कलक्टर ने षिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी लगाएं
जैसलमेर, 10 अगस्त/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देषानुसार समाज के कमजोर वर्गों के मध्य विधि जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए ‘‘मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर योजना’’ षिविर का प्रति तीन माह के अंतराल में आयोजन किया जाना है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि 20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर लगाया जाएगा।
जिला कलक्टर के आदेषानुसार इस षिविर के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल को षिविर प्रभारी एवं सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया को सहायक षिविर प्रभारी लगाया है। आदेष के अनुसार यह प्रभारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषों के अनुसार समस्त कार्य संपादित करेंगे। इसके साथ ही वे इसका पूर्व में प्रचार-प्रसार भी करवाएंगे। सहायक षिविर प्रभारी अधिकारी इन षिविरों में लाभार्थियों के सर्वे एवं चयन करने तथा आवेदन प्राप्त आदि की कार्यवाहीं सुनिष्चित करावें एवं साथ ही पात्र व्यक्तियों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच आदि की कार्यवाहीं भी संपादित करेंगे। ---000---
कृषि विज्ञान केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर, 10 अगस्त/ कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर द्वारा ग्राम चांदन में खरीफ पूर्व किसान सम्मेलन एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किसानों के लिए किसान संध के निर्माण की आवष्यकता बताई ताकि किसानों की समस्याओं के निराकरण में सहायता मिल सके। साथ ही किसानों के द्वारा नई कृषि तकनिकीें को अपनाकर खेती करने की बात पर जोर दिया।
कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर डाॅ. के.डी. खिडिया ने खरीफ फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी। समारोह में उपस्थित उपनिदेषक (कृषि विस्तार) राधेष्याम नारवाल, उपनिदेषक (बागवानी) दुर्गालाल मौर्य, पशुधन अनुसंधान केन्द्र, चांदन के प्रभारी डाॅ. आर.एस.पाल, सहायक निदेषक (कृषि विस्तार) आर.एस. सर्वा, काजरी के वैज्ञानिक डाॅ. अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों के बारे मंे विस्तार से किसानों को जानकारी दी।
समारोह में चांदन, डेलासर, धायसर, भैरवा, जावन्ध, लाठी, सोढाकोर सहित आस पास के अन्य गांवों के किसानों ने भाग लिया। समारोह के अन्त में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक (उद्यान) चन्द्र्रप्रकाष मीना ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारियों एवं किसानों को समारोह में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिए आवष्यक दिषा-निर्देष
जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को ध्यान में रखते हुए सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम का जायजा लिया एवं वहां पर नगरपरिषद द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों को भी देखा। उन्होंने आयुक्त को निेर्देष दिए कि वे मैदान में छोटे पत्थरों को भी सफाई कर्मचारियों की टीम लगाके हटाने की कार्यवाहीं कर दें साथ ही इसकी नियमित रूप से सफाई जारी रखें। उन्होंने पवेलियन पर रंग रोगन भी कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने स्वाधीनता दिवस के लिए स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की भी विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्टेडियम में लाईट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड के साथ ही नगरपरिषद के सहायक अभियंता भी उपस्थित थे।
---000---
मोबाईल पषु चिकित्सा टीम द्वारा चारों तहसीलों में किया जाएगा पषुओं का टीकाकरण
जैसलमेर, 10 अगस्त/ संयुक्त निदेषक पषुपालन मीना ने बताया कि एफएमडी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत पषु चिकित्सा विभाग की मोबाईल टीमों द्वारा गांवों में षिविर आयोजित करके पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील जैसलमेर में 11 अगस्त को ग्राम पंचायत सोनू के गांव सोनू व सेरावा, 12 अगस्त को ग्राम पंचायत नेतसी के गांव नेतसी, नवलसिंह की ढाणी, गमनेवाला, लौंगेवाला, कालीभर, हिंगोलेवाला, हांसुवाला, एकलपार, डबलापार व हेमा में पषु षिविर का आयोजन किया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार 13 अगस्त को ग्राम पंचायत मोकला के गांव मोकला, भादासर, लाणेला, बटिया खडी, 14 अगस्त को कनोई के कनोई, केसुओं की बस्ती, सियालों की बस्ती में पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें डाॅ. रामकिषन विष्नोई पषु चिकित्सा अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार तहसील फतेहगढ के ग्राम पंचायत मंडाई में 11 अगस्त को पषु टीकाकरण षिविर लगेगा जिसमें मंडाई, रावडीचक व निम्बा, 12 व 13 अगस्त को तेजमालता के गांव तेजमालता, विजयनगर, जोगीदास का गांव व अजीतपुरा, 14 अगस्त को कुण्डा पंचायत के गांव कुण्डा, मेहरों की ढाणी, कोहरा व निम्बली में पषु चिकित्सा इकाई द्वारा पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में डाॅ. रमेष कुमार पषु चिकित्सा अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील पोकरण में 11 अगस्त को माधोपुरा के गांव माधोपुरा, खुहडा व फतेहगढ, 12 अगस्त को ओढाणियां, चांदनी, 13 व 14 अगस्त तथा 17 अगस्त को ग्राम पंचायत डिडाणियां के गांव डिडाणियां, मोरानी, केरावा, पुरोहितसर व सतासर में पषुधन आरोग्य चल चिकित्सा इकाई द्वारा कैम्प लगाया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में डाॅ. सुरेंद्र तंवर पषु चिकित्सा अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार तहसील भणियाणा में 11 अगस्त को रातडिया, हिन्दू जीनगर, रायतिया नाडा, बागथल, आपलीनगर, सांकडिया, षिवनाथ सिंह नगर, मूलासर, भगवानपुरा, 12 अगस्त को बारठ का गांव, भाखरी, पदरोडा, मेडवा, उचपदरा व इन्द्रानगर में, 13 व 14 अगस्त को गांव स्वामीजी की ढाणी, हेमसागर, कराडा, फूलासर, कजोई व जेतपुरा में चल चिकित्सा इकाई टीम द्वारा षिविर आयोजित किया जाकर पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीम में पषु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेतुदान होंगे।
---000---
बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक 20 अगस्त को
जैसलमेर, 10 अगस्त/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद के सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजन अधिकारी जिला परिषद ने यह जानकारी दी।
---000---
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव- 2015
संभागीय आयुक्त लाहोटी बुधवार को लेंगे बैठक
जैसलमेर, 10 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव- 2015 को सफलतापूर्वक निर्वहन कराए जाने एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी की अध्यक्षता में बुधवार, 12 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के सभाकक्ष में बैठक रखी गई है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि बैठक में उपायुक्त उपनिवेषन नाचना अरूण कुमार शर्मा, उपअधीक्षक पुलिस पोकरण, थानाधिकारी पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना रेवन्ताराम, तहसीलदार पोकरण के साथ ही सेक्टर मजिस्टेªट को आमंत्रित किया गया है।
---000---
जिला स्तरीय विषेष जनसुनवाई 13 अगस्त को
जैसलमेर, 10 अगस्त/ राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज समस्याओं के निराकरण एवं उसकी प्रगति की समीक्षा के साथ ही विषेष जनसुनवाई षिविर का आयोजन 13 अगस्त, गुरूवार को प्रातः 10 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।
---000---
22 अगस्त को विषेष योग्य जनों को जारी होंगें विकलांगता प्रमाण पत्र
जैसलमेर, 10 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री जवाहिर राजकीय चिकित्सालय में विषेष योग्य जनों को विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगें। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि स्थानीय जवाहिर चिकित्सालय में डाॅ0 सुरेन्द्रसिंह चैधरी कनिष्ठ विषेेज्ञ द्वारा 22 अगस्त को विषेष योग्य जनों की जांच कर विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी कर उपलब्ध करवाया जायेगा। षिविर का अधिकाधिक लाभ लिये जाने के लिए विषेष योग्य जनों से अपील हैं कि षिविर में अपने आवष्यक दस्तावेज एवं फोटो साथ में लाकर विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी करावें।
कविया ने बताया कि विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी होने से राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं विकलांग पेंषन योजना, पालनहार योजना, छात्रवृति योजना, रोडवेज किराया रियायती पास एवं अंग उपकरण आदि की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता। षिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विषेष योग्य जन छात्र जिनका विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है वे षिविर में उपस्थित होकर षिविर का लाभ प्राप्त कर प्रमाण पत्र जारी करावें। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत ग्राम सेवको, पटवारियों, अध्यापको से अपील हैं कि इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराते हुए विषेष योग्य जन व्यक्तियों को लाभ लेने के लिए षिविर में भिजवावें।
---000---
स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर शुष्क दिवस घोषित
जैसलमेर, 10 अगस्त/ राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिवस में मदिरा/ डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकानें बंद रहेगी तथा मदिरा/ डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय-विक्रय नहीं होगा। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया कि वे शुष्क दिवस की पालना में सहयोग करावें। उन्होंने जिले के आबकारी एवं सहायक आबकारी निरोधक दल को निर्देष दिए है कि वे शुष्क दिवस की पालना सुनिष्चित करावें। आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को भी निर्देषित किया है कि वे अपनी समस्त दुकानें/गोदाम आदि बंद रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञापत्र की शर्तों की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं की जाएगी।
---000---
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन
20 सितंबर को अमर शहीद सागर मल गोपा विधालय में
जिला कलक्टर ने षिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी लगाएं
जैसलमेर, 10 अगस्त/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देषानुसार समाज के कमजोर वर्गों के मध्य विधि जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए ‘‘मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर योजना’’ षिविर का प्रति तीन माह के अंतराल में आयोजन किया जाना है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि 20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर लगाया जाएगा।
जिला कलक्टर के आदेषानुसार इस षिविर के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल को षिविर प्रभारी एवं सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया को सहायक षिविर प्रभारी लगाया है। आदेष के अनुसार यह प्रभारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषों के अनुसार समस्त कार्य संपादित करेंगे। इसके साथ ही वे इसका पूर्व में प्रचार-प्रसार भी करवाएंगे। सहायक षिविर प्रभारी अधिकारी इन षिविरों में लाभार्थियों के सर्वे एवं चयन करने तथा आवेदन प्राप्त आदि की कार्यवाहीं सुनिष्चित करावें एवं साथ ही पात्र व्यक्तियों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच आदि की कार्यवाहीं भी संपादित करेंगे। ---000---
कृषि विज्ञान केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर, 10 अगस्त/ कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर द्वारा ग्राम चांदन में खरीफ पूर्व किसान सम्मेलन एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किसानों के लिए किसान संध के निर्माण की आवष्यकता बताई ताकि किसानों की समस्याओं के निराकरण में सहायता मिल सके। साथ ही किसानों के द्वारा नई कृषि तकनिकीें को अपनाकर खेती करने की बात पर जोर दिया।
कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर डाॅ. के.डी. खिडिया ने खरीफ फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी। समारोह में उपस्थित उपनिदेषक (कृषि विस्तार) राधेष्याम नारवाल, उपनिदेषक (बागवानी) दुर्गालाल मौर्य, पशुधन अनुसंधान केन्द्र, चांदन के प्रभारी डाॅ. आर.एस.पाल, सहायक निदेषक (कृषि विस्तार) आर.एस. सर्वा, काजरी के वैज्ञानिक डाॅ. अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों के बारे मंे विस्तार से किसानों को जानकारी दी।
समारोह में चांदन, डेलासर, धायसर, भैरवा, जावन्ध, लाठी, सोढाकोर सहित आस पास के अन्य गांवों के किसानों ने भाग लिया। समारोह के अन्त में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक (उद्यान) चन्द्र्रप्रकाष मीना ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारियों एवं किसानों को समारोह में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें