देवघर।देवघर: भगदड़ में 11 कांवडिय़ों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथधाम में दर्शनों के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं में मची भगदड़ के चलते 11 कावडिय़ों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा कावडि़ए घायल हो गए,इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पतताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ये घटना सोमवार सुबह साढ़े चार बजे तब हुई जब कावडि़ए जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए थे।
श्रद्धालुओं के बीच आगे जाने की होड़ में ये भगदड़ हुई। इससे पहले सावन का सोमवार होने के चलते बेलाबगान में देररात से ही कावडिय़ों की लंबी कतारें लगना शुरु हो गई थीं। तभी आगे निकलने की जल्दी के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और वहां भगदड़ मच गई।
इस भगदड़ में 11 कावडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा कावडि़ए घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल हुए लोगों में से अधिकांश यूपी और नेेपाल के नागरिक हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियोंं का कहना है कि कावडिय़ोंं की कतार को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके चलते यहां भगदड़ मची और लोग वहां लगी रस्सियोंंंं में उलझकर नीचे गिरकर घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घायलों में कई कावडिय़ोंं की हालत बेहद गंभीर है ऐसे में संभावना है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
गौरतलब है कि बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में सावन माह में हर सोमवार को एक लाख से ज्सादा श्रद्धालु यहां आते हैं। बिहार के सुल्तानगंज से गंगा नदी का जल लेकर कावडि़ए यहां चढ़ाने आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें