सोमवार, 10 अगस्त 2015

भारतीय इलाकों में पकड़ रहा पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी टेलीनूर का सिग्नल

भारतीय इलाकों में पकड़ रहा पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी टेलीनूर का सिग्नल


स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी साजिश को लेकर सीमा पर अलर्ट रखा गया है। इसके लिए सर्च कर रही खुफिया एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पाकिस्तानी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क लगा है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने बीएसएनएल के तकनीकी जानकारों के साथ पूरे बार्डर इलाके पर नेटवर्क तलाश की।
गौरतलब है कि बार्डर के इस पार पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क काम करने की शिकायत बीएसएफ पहले भी कई दफा दे चुका है।
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के बार्डर इलाके में पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी टेलीनूर का सिग्नल मिला है। इसके बाद चौकन्नी हुई खुफिया एजेंसियों ने सेटेलाइट मोबाइल की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं सीमा पर बसे नागारिकों को भी इस तरह के दूसरे देश के नेटवर्क के इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी है। इस सर्च में बीएसएफ भी शामिल है।







पंजाब में भी पकड़ में आया था पाक सिग्नल

खुफिया एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरूदासपुर में हुए आतंकी हमलों से पहले भी बार्डर पर पाकिस्तानी नेटवर्क को सक्रिय पाया गया था।







गुजरात में भी इस तरह के आतंकी घुसपैठ की सूचनाएं मिली है। किसी भी तरह की बार्डर पर होने वाली आतंकी संबंधि गतिविधियों को लेकर जानकारी भी खंगाली जा रही है। घुसपैठ को रोकने की पूरी कोशिशें खुफिया और सुरक्षा एजेंसिया कर रही है।







पाकिस्तान की टेलीकॉम कंपनियों के सिग्नल से हमारे बार्डर सेना भी परेशान है। केंद्र के स्तर पर इसका समाधान के प्रयास चल रहे है।







फिलहाल एक कंपनी के नेटवर्क की जानकारी सीमा के इस पार मिलने की सूचना है तकनीकी तौर पर इसको जांचने का काम चल रहा है।

- यू आर साहू, एडीजी, इंटेलीजेंस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें