रविवार, 9 अगस्त 2015

बाड़मेर ग्रामीण अस्पतालों से चिकित्सक लापता ,नोटिस थमाए जाएंगे

बाड़मेर ग्रामीण अस्पतालों से चिकित्सक लापता ,नोटिस थमाए जाएंगे 

चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में मिले चिकित्सक और स्टाफ अनुपस्थित 

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने रविवार को करीब एक दर्जन ग्रामीण अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आश्चर्यजनक रूप से उन्हें सभी चिकित्सक अनुपस्रहित मिले वाही मेल और फीमेल नर्स और अन्य स्टाफ भी गायब मिले ,इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा अधिकारी ने अनुपस्थित मिले चिकित्सको और अन्य स्टाफ को 17 सी सी के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ,बिष्ट ने रविवार को छीतर का पार का सबसे पहले निरीक्षण किया यहाँ अधिकारी के पहुँचने के बाद ऐ ऍन एम ने चिकित्सालय खोला हुडो  की ढाणी स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया ऐ इन एम आशा चौधरी अनुपस्थित मिली ,भीमड़ा चिकित्सालय में डॉ मनोज अनुपस्थित मिले झक में चिकित्सक मुकेश चौधरी डॉ कमल नयन  ,मेल नर्स खींयाराम अनुपस्थित लम्बे समय से स्वास्थ्य केंद्र सवाउ पदम सिंह में डॉ दीपक बेनीवाल डॉ मदन माली जी इन एम लम्बे समय से अनुपस्थित मिले ,स्वौ मूलराज में ऐ इन एम मनीषा चौधरी इस माह के प्रारम्भ से अनुपस्थित मिली ,केंद्र में गन्दगी का आलम था ,स्वास्थ्य केंद्र उण्डू में डॉ संजीव कुमार अनुपस्थित मिले ,सेंटर पर दवाईयां पूर्ण और प्रयाप्त मिली मगर सर्पदंश के इंजेक्शन नही थे ,केंद्र को एक हज़ार इंजेक्शन भेजने को कहा गया ,,कानासर में डॉ अमित शर्मा ६ तारीख से अनुपस्थित भींयाड़ में मेल नर्स खेताराम शरद रेट अनुपस्थित ,ऐ इन एम भंवरी चौधरी अनुपस्थित मिली सूचना सहायक सुशील कुमार भी अनुपस्थित ,मिले। . 
डॉ बिष्ट ने बताया अनुपस्थित मिले चिकित्सको ऐ इन एम मेल नर्स और अन्या स्टाफ को 17  सी से के नोटिस जारी किये जाएंगे ,उन्होंने बताया की अवकाश पर पाबन्दी के बावजूद चिकित्सक केन्द्रो से गायब थे जिसे गंभीरता से लिया गया ,उन्होंने कहा की मौसमी बीमारियो के चलते गत दिनों ब्लॉक में बैठक लेके इन चिकित्सको को जिम्मेदारिया दी गयी थी मगर लापरवाली के चलते ये खुद ही गायब थे ,बिष्ट ने इस दौरान ग्रामीणो से भी मुलाकात कर समस्याओ को सुन शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें