देश के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 6.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में बताया जा रहा है।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई
उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई है। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर की वजह से घर और ऑफिसों से बाहर निकल आए।
भूकंप से प्रभावित क्षेत्र
जिन क्षेत्रों में भूकंप आया है उनमें- दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य जगह शामिल है। भूकंप का केंद्र हिंदुकुश बताया जा रहा है।
भूकंप का सेंटर जमीन से 210 किलोमीटर नीचे
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बॉर्डर हिंदुकुश पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। जमीन से 210 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भारत में यह झटके लगातार कई बार महसूस किए गए हैं।
पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके
भारत के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में पेशावर, एबटाबाद, इस्लामाबाद और मुजफ्फराबाद में भूकंप के झटके महसूस हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें