जालोर समाचार डायरी। । आज के जालोर जिले की सरकारी खबरें
एडीएम ने ली बैठकंे
जालोर, 09 अगस्त। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावितों को पर्याप्त राहत पहूंचाने एवं सर्वे कार्य को निष्पक्षता से तय समय सीमा में पूर्ण करवाने के लिए सांचैर क्षेत्र में रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बैठकें ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
एडीएम डूडी ने सांचैर उपखण्ड कार्यालय मंे उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार तक राहत पहूंचाने के लिए हर सम्भव मदद करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डूडी ने राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे सर्वे कार्य को निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए भी कहा।
नर्मदा नहर परियोजना क्षेत्र में डूडी ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक ली और नर्मदा नहर को विभिन्न स्थानों पर मरम्मत का मौका मुआयना किया। उन्होंने मरम्मत कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
----000----
सोनी ने दिये वृक्षारोपण के निर्देश
जालोर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को जिले में वृक्षारोपण करने के लिए निर्देश दिये।
डाॅ. सोनी ने जिले में विभिन्न माध्यमों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय भवनों की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यालयध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों को पाबन्द किया है। राजकीय भवनों एवं सभी विद्यालयों की चारदीवारी के पास अन्दर की तरफ बोगनबेलिया की डाली का रोपण किया जाना आवश्यक है। बोगनबेलिया एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच के साथ-साथ फूलों वाली दीवार का निर्माण कर नयनाभिराम दृश्य निर्मित करता है। उन्होंने राजकीय विद्यालयों को पालक क्यारी परियोजना पर भी कार्य करने के लिए कहा।
----000----
बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की हुई समीक्षा
जालोर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा रविवार को सांचैर के ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल गोदारा के द्वारा की गई।
सांचैर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवराज का गोलिया कीलवा, रघुराथपुरा बावरला, लालपुर, धूड़वा, कैलाश नगर, जेलातरा, वांक तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आधमणी ढ़ाणी छजार, कुमारों का गोलिया, सदा का गोलिया वांक, सामनार नाडी पांचला, भोला कुट्टी सरवाना की समीक्षा गई और शिक्षण कार्य सुचारू रखने के बारे में चर्चा की गई।
----000----
चार और ग्रामांें की पेयजल आपूर्ती बहाल
जालोर, 09 अगस्त। जिले के बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित चार और गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा ने बताया कि रविवार को भीनमाल और रानीवाड़ा क्षैत्र के चार और बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों के लिए पेयजल आपूर्ती बहाल की गई। भीनमाल क्षेत्र के गांवड़ी और मेड़ा को मिलाकर अब तक 80 ग्रामों में पेयजल आपूर्ती पुनः शुरू की गई। इसी प्रकार रानीवाड़ा क्षेत्र के लालपुरा और लाखवास सहित अब तक 84 गांवों की पेयजल व्यवस्था सुचारू की जा चुकी है।
----000----
सड़क मार्ग से आवाजाही शुरू
जालोर, 09 अगस्त। जिले के सांचैर खण्ड में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित विभिन्न मार्गों पर आवजाही सामान्य की गई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन. के. माथुर ने बताया कि रविवार को भादरणा से कोला रेबारी की ढ़ाणी से तक के सड़क मार्ग को मरम्मत कर यातायात सुचारू किया गया। इसी प्रकार कोला रेबारी की ढ़ाणी से देवड़ा तथा झाब से कोला रेबारी की ढ़ाणी तक की सड़कों पर पानी भराव होने के कारण दो-दो स्थानों पर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही सामान्य की गई है।
----000----
एडीएम ने ली बैठकंे
जालोर, 09 अगस्त। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावितों को पर्याप्त राहत पहूंचाने एवं सर्वे कार्य को निष्पक्षता से तय समय सीमा में पूर्ण करवाने के लिए सांचैर क्षेत्र में रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बैठकें ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
एडीएम डूडी ने सांचैर उपखण्ड कार्यालय मंे उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार तक राहत पहूंचाने के लिए हर सम्भव मदद करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डूडी ने राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे सर्वे कार्य को निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए भी कहा।
नर्मदा नहर परियोजना क्षेत्र में डूडी ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक ली और नर्मदा नहर को विभिन्न स्थानों पर मरम्मत का मौका मुआयना किया। उन्होंने मरम्मत कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
----000----
सोनी ने दिये वृक्षारोपण के निर्देश
जालोर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को जिले में वृक्षारोपण करने के लिए निर्देश दिये।
डाॅ. सोनी ने जिले में विभिन्न माध्यमों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय भवनों की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यालयध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों को पाबन्द किया है। राजकीय भवनों एवं सभी विद्यालयों की चारदीवारी के पास अन्दर की तरफ बोगनबेलिया की डाली का रोपण किया जाना आवश्यक है। बोगनबेलिया एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच के साथ-साथ फूलों वाली दीवार का निर्माण कर नयनाभिराम दृश्य निर्मित करता है। उन्होंने राजकीय विद्यालयों को पालक क्यारी परियोजना पर भी कार्य करने के लिए कहा।
----000----
बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की हुई समीक्षा
जालोर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा रविवार को सांचैर के ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल गोदारा के द्वारा की गई।
सांचैर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवराज का गोलिया कीलवा, रघुराथपुरा बावरला, लालपुर, धूड़वा, कैलाश नगर, जेलातरा, वांक तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आधमणी ढ़ाणी छजार, कुमारों का गोलिया, सदा का गोलिया वांक, सामनार नाडी पांचला, भोला कुट्टी सरवाना की समीक्षा गई और शिक्षण कार्य सुचारू रखने के बारे में चर्चा की गई।
----000----
चार और ग्रामांें की पेयजल आपूर्ती बहाल
जालोर, 09 अगस्त। जिले के बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित चार और गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा ने बताया कि रविवार को भीनमाल और रानीवाड़ा क्षैत्र के चार और बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों के लिए पेयजल आपूर्ती बहाल की गई। भीनमाल क्षेत्र के गांवड़ी और मेड़ा को मिलाकर अब तक 80 ग्रामों में पेयजल आपूर्ती पुनः शुरू की गई। इसी प्रकार रानीवाड़ा क्षेत्र के लालपुरा और लाखवास सहित अब तक 84 गांवों की पेयजल व्यवस्था सुचारू की जा चुकी है।
----000----
सड़क मार्ग से आवाजाही शुरू
जालोर, 09 अगस्त। जिले के सांचैर खण्ड में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित विभिन्न मार्गों पर आवजाही सामान्य की गई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन. के. माथुर ने बताया कि रविवार को भादरणा से कोला रेबारी की ढ़ाणी से तक के सड़क मार्ग को मरम्मत कर यातायात सुचारू किया गया। इसी प्रकार कोला रेबारी की ढ़ाणी से देवड़ा तथा झाब से कोला रेबारी की ढ़ाणी तक की सड़कों पर पानी भराव होने के कारण दो-दो स्थानों पर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही सामान्य की गई है।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें