शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

बाड़मेर सास बहु ने की आत्म हत्या ..



बाड़मेर सास बहु ने की आत्म हत्या  ..

सास बहु ने की आत्म हत्या .... कारणों का नहीं हुआ खुलासा बायतु पुलिस पहुची मोके पर बायतु उपखड के खोतो की ढाणी की की घटना एक ने लगायी फाँसी दूसरी ने लागई टाके में छलांग तीसरा पेट में पल रहा था एक ही परिवार की घटना

मानवेंद सिंह बाड़मेर में।कार्यकर्ता पहुंचे मिलने।

मानवेंद सिंह बाड़मेर में।कार्यकर्ता पहुंचे मिलने।



बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर जिले के सघन दौरे के लिए गुरुवार रात बाड़मेर पहुंचे।।शुक्रवार सुबह जन सुनवाई अपने निवास पर शुरू की। उनसे मिलने जिले भर के कार्यक्रता बड़ी तादाद में पहुंचे।।मानवेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओ से क्षेत्र की समस्याओ का फीड बेक लिया वाही राजनितिक हालात पर भी चर्चा की।मानवेन्द्र सिंह अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा क्षेत्र के मतदाताओ से रूबरू होकर समस्याए सुनेंगे उनका सनधन करेंगे।।मानवेन्द्र सिंह एक सप्ताह बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।।

धोरीमन्ना। नाङी मे डूबने से किशोर कि मौत ।



धोरीमन्ना। नाङी मे डूबने से किशोर कि मौत ।
दोस्तो के साथ नाहाने गाया था खरड नाडी मे।
नाहाने के दौरान हुआ हादसा ।
खरड नाडी गाव कि घटना ।
ग्रामीणो कि साहता से शव को निकाला बहार ।
धोरीमन्ना पुलिस, sdm ,प्रधान, सरपच , तहसीलदार मौके पर ।
मर्तक कमलेश मेगवाल धोरीमन्ना निवासी ।

चौहटन(बाड़मेर) बहु के साथ दुष्कर्म का आरोपी ससुर गिरफ्तार



चौहटन(बाड़मेर)

बहु के साथ दुष्कर्म का आरोपी ससुर गिरफ्तार

एक माह पूर्व एक विवाहिता ने ससुर के खिलाफ दर्ज करवाया था मामला

चार महीनो से दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना के लगाए थे आरोप

चौहटन थाना के आंटिया गांव का हे मामला

जैसलमेर,फलौदी में आज होगा रम्मत का मंचन


    जैसलमेर,फलौदी में आज होगा रम्मत का मंचन

संस्कृति और आध्यात्म की धर्मस्थली फलौदी में आज शनिवार 8 अगस्त को सती सावित्री रम्मत का मंचन होगा।

स्थानीय संयोजक संजय बोहरा ने बताया कि फलौदी में रम्मत का मंचन गोलोकवासी श्री बद्रीनारायण चाण्डा, संस्थापक, महालक्ष्मी टेन्ट हाउस की स्मृति में किया जा रहा है। शनिवार रात 9 बजे जैसलमेरीय शैली में पहली बार सती सावित्री रम्मत खेली जाएगी, जिसकी मंचन महालक्ष्मी कटला उम्मेदपुरा में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जैसलमेर से दो बसें निःश्षुल्क रवाना होगी। जिसमें से एक बस सुबह 10बजे तथा दूसरी बस अपरान्ह 3 बजे किला पार्किग से रवाना होगी।

फलौदी स्थित आयोजन समिति ने जैसलमेर व पोकरण आदि स्थानों से समय पर फलौदी पहुचने वाले रम्मत प्रेमियों के लिए आवास व भोजन पानी की निःषुल्क व्यवस्था की है। अतः समस्त रम्मत प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर 9 बजे से पूर्व फलौदी पहुंचकर मेहमान नवाजी का आनंद लें।

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर रम्मत की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। तालीम व पूर्वाभ्यास पूरा हो चुका है। रम्मत के वरिष्ठ व पुराने अनुभवी खिलाडियों ने भी फलौदी पहुंचने की सहमति व इच्छा जताई है।

संयोजक बोहरा ने बताया कि उस्ताद प्रेमराज सेवग के निर्देषन व वासुदेव बिस्सा, मुकनलाल जगाणी तथा नखतमल शर्मा व वल्लभदास व्यास के सहयोग से रम्मत की तालीम पूरी की गई है। इस रम्मत में प्रेमराज सेवग व मुकनलाल जगाणी मिठू व यष शर्मा मिठूडी, षिवजी व्यास छैला व जयंत पुरोहित तम्बोलन का पार्ट निभायेंगे।

इसी प्रकार यष व प्रवीण व्यास नटी सूत्रधार, कमल खेतपालिया हलकारा, नवल पुरोहित अष्वपति, राजेष पुरोहित राणी मालवी, प्रवीण व्यास, चमन पुरोहित, राकेष जोषी व बृजवल्लभ व्यास ऋषि की भूमिका निभाएंगे।

उन्होने बताया कि कमल आचार्य सावित्री का, दिलीप शर्मा मंत्री का, जयेष शर्मा देवी का, रमेष बिस्सा सत्यवान का, शेखर व्यास नारद का, राणीदान सेवग राजा धुमत्सेन का, जयंत पुरोहित रानी का किरदार निभांएगें। इसी प्रकार हीरालाल शर्मा, नटवर आचार्य, कमल खेतपालिया व षिवजी व्यास यमदूत का अभिनय करेंगे। नरेन्द्र पुरोहित धर्मराज का रोल करेंगे।

बोहरा ने बताया कि गोविन्द गोपाल जगाणी तबले से, बृज बिस्सा व राजेन्द्र व्यास ढोलक से टेरियों की संगत करेंगे। उम्मेद व्यास भोपत के नेतृत्व में टेरिए रम्मत का रंग जमाएगें।

ममे खां राजस्थानी संगीत की वीडियो एलबम जल्द रिलीज


 ममे खां राजस्थानी संगीत की वीडियो एलबम जल्द रिलीज

कोक स्टूडियो फेम ममे खां ने दी आवाज, एलबम की शूटिंग होगी जैसलमेर में

बॉलीवुड में दस्तक
जैसलमेर



स्थानीयलोक कलाकार ममे खां बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं। वहीं कोक स्टूडियो में ममे खां ने जबरदस्त धूम मचाई है। अब वे राजस्थानी लोक संगीत को और अधिक परवान पर चढ़ाने के लिए एलबम बना रहे हैं। हनीसिंह जैसे गायक कलाकारों की तर्ज पर ममे खां ने भी राजस्थानी लोक गीतों को ख्याति दिलाने के लिए यह एलबम बनाई है। मॉर्डन तरीके से इस एलबम में राजस्थानी गीतों को पेश किया गया है। आगामी 29 सितंबर को यह एलबम रिलीज होगी। ममे खां ने बताया कि उम्मीद है कि यह एलबम पूरे देश सहित विदेशों में भी धूम मचाएगी।
सात गीत राजस्थानी वाद्य यंत्रों का फ्यूजन
इसएलबम की खास बात यह है कि सभी सात गीत राजस्थानी है और उनका म्यूजिक आधुनिक लोक वाद्य यंत्रों पर दिया गया है। स्थानीय कलाकारों ने जहां लोक वाद्य यंत्रों से म्यूजिक दिया है वहीं मुम्बई के जाने माने म्यूजिक कंपोजर भी इसमें शामिल है।
 
जैसलमेर में हुई शूटिंग
ममेखां ने बताया कि इस एलबम के माध्यम से राजस्थानी लोक संगीत जहां पूरे विश्व में धाक जमाएगा वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एलबम की शूटिंग जैसलमेर में ही की गई है। ताकि जैसलमेर के बेहतरीन पर्यटन स्थल लोगों को आकर्षित कर सके।
ममेखां की आवाज का जादू
ममेखां अपनी आवाज का जादू बॉलीवुड में बिखेर चुके हैं। उन्होंने नो वन किन जेसिका, लक बाई चांस, बालिका वधु एमटीवी रोडिज का टाइटल सांग भी गाया है। कोक स्टूडियो में ममे खां अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं। इसके अलावा शंकर महादेवन के ग्रुप में भी ममे खां को शामिल किया गया है।

28 गिरदावरों को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार बनाया

28 गिरदावरों को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार बनाया

    राजस्व मंडल प्रशासन ने गुरुवार को 28 भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया है। मंडल प्रशासन ने इनका पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिया है।
    मंडल की ओर से जारी सूची के अनुसार सुवालाल को नायब तहसीलदार दत्तवास, लालचंद भील को सराड़ा, बंशीलाल को गंगरार, लख सिंह को जसोल, तुलसी राम बाड़मेर प्रथम, गौरीशंकर गुप्ता को लीव रिजर्व जयपुर, सत्यनारायण को कोटखावदा, रामावतार को सारोलाकलां, हुकुमचंद को चौथ का बरवाड़ा, नरसिंह राम को बायतु, पूनमाराम गिडा, चतुर सिंह को रामसर-बाड़मेर, बाबू सिंह को सिणधरी, छगनलाल को सिवाना, लालचंद को जयपुर, लादूलाल बुनकर को कोटपुतली, रामलाल रेगर को उप निवेशन काेलायत-2 मुख्यालय बज्जू, घनश्याल पारीक को मौजमाबाद, रामकिशन को नाचना प्रथम जैसलमेर, हरीमोहन को गंगधार, रामावतार को खानपुर-झालावाड़, न्यामत अली को अकलेरा, कृष्णगोपाल को बकानी, बाबूलाल को सवाईमाधोपुर, महेशचंद गुप्ता को बोली-सवाईमाधोपुर, ओमप्रकाश को मोहनगढ़ प्रथम जैसलमेर और अशोक कुमार उपनिवेशन गजनेर लिफ्ट, बीकानेर पदस्थािपित किया गया है।

    आदिवासी महिला ने जन्मे तीन शिशु, बचा एक भी नहीं



    बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा अनुविभाग के पाड़छा ग्राम में एक आदिवासी महिला द्वारा घर में ही जन्म दिए गए तीन शिशुओं को नहीं बचाया जा सका।

    सेंधवा के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी पंडित ने बताया कि गुरुवार अपरान्ह 24 वर्षीय सुनीता बाई ने अपने घर में ही तीन शिशुओं को जन्म दिया था लेकिन कम वजन (औसतन 1 किलोग्राम) के इन शिशुओं को नहीं बचाया जा सका।

    महिला के परिजनों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से पहले उन्हें धनोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन एक शिशु की इस दौरान मृत्यु हो गई। तत्काल उन्हें 20 किमी दूर सेंधवा के शासकीय सिविल अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने के पूर्व शेष दोनों शिशुओं ने भी दम तोड़ दिया।

    डॉ. पंडित ने बताया कि महिला की पहले से सोनोग्राफी या अन्य जांचे हो जाती तो उसे बड़े सेंटर में भेज कर प्लान्ड सीजेरियन सर्जरी कर शिशुओं की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि पैदा हुए शिशुओं का वजन कम था तथा उनकी हाइपोथर्मिया हाइपोग्लेसेमिया और श्वांस लेने में तकलीफ की वजह से मृत्यु हो गई।

    पेड़ से कर रहे थे पैसे की बरसात, 6 तांत्रिक पहुंचे जेल

    पेड़ से कर रहे थे पैसे की बरसात, 6 तांत्रिक पहुंचे जेल


    पालघर। पेड़ से बरसेंगे पैसे। मंत्र पढ़ते ही निकलेगा गड़ा खजाना। यही बात कहकर छह तांत्रिकों ने गुजरात सीमा से लगे महाराष्ट्र के इलाके के आदिवासियों को ठगा।



    इन कथित तांत्रिकों ने खुद के पास ऐसी दैवीय शक्ति होने का दावा किया जो पेड़ से पैसे की बरसात करा सकती है, गड़ा खजाना निकाल सकती है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है।



    छह तांत्रिकों में दो महिलाएं भी हैं। ये सभी 30 लोगों के उस समूह का हिस्सा हैं जो गुजरात से कुछ दिन पहले विक्रमगढ़ में पहुंचा है। विक्रमगढ़ एक आदिवासी बहुल इलाका है।



    पुलिस अधिकारी एस.एन. नंदगांवकर ने बताया कि तांत्रिक लोगों से कहते थे कि अपने अनुष्ठानों के जरिए ये पेड़ से पैसे की बरसात करा सकते हैं। इतना ही नहीं, ये ठग गड़ा हुआ खजाना भी दिलाने का लोगों से वादा करते थे। इसके लिए ये लोगों से धन लेते थे।



    पुलिस ने इनके पास से 1000 और 500 रुपये के जाली नोट, बड़ी संख्या में चाकू और इंसानी खोपड़ी जब्त की हैं। यही जाली नोट ये पेड़ से गिराते थे या फिर जमीन में गाड़ देते थे और कुछ कथित मंत्र पढ़कर जमीन से जाली नोट निकाल कर कहते थे कि ये निकला गड़ा हुआ खजाना।



    पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में कोई बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है। मानव तस्करी की आशंका भी है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ये लोग नरबलि देने जैसे कृत्य में भी शामिल रहे होंगे।

    पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट

    पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट


    पटना। बिहार में राजधानी पटना के कदमकुंआ थाना के सालिमपुर अहरा में भीड़-भाड़ वाले दुर्गा मंदिर के निकट गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता अविनाश कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।



    पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि हत्या के इस मामले में अविनाश के परिजनों ने संबंधित थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजद तथा आठ अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचने में लगी विशेष अनुसंधान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पन्नालाल गुप्ता और दर्शन गुप्ता के रूप में की गई है। अन्य चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात आठ अपराधियों और इस मामले के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कई ठिकानों पर दबिश बनाए हुए है।



    वैभव ने बताया कि एसआईटी को इस हत्या कांड के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। हालांकि इस मामले में उन्होंने विस्तार से अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है और शीघ्र ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त तथ्य के बाद दुर्गा मंदिर के निकट रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। पूछताछ में पुलिस को कौन सा सुराग हाथ लगा है इसकी जानकारी देने से भी उन्होंने इंकार कर दिया।



    सीसीटीवी फुटेज को खंगाला



    उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। सीसीटीवी फुटेज से तीन अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस उपाधीक्षक रामाकांत के नेतृत्व में 26 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया।

    गांधी के हत्यारे को रिहाई तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं?

    गांधी के हत्यारे को रिहाई तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं?



    नई दिल्ली तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में उम्रकैद की सजा पाने वाले नाथूराम गोडसे के भाई विनायक गोडसे को 16 साल बाद रिहा किया जा सकता है तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा क्यों नहीं किया जा सकता?



    राज्य सरकार के वकील ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष यह दलील दी। वकील ने कहा कि महात्मा गांधी से महान देश में कोई नेता नहीं है। उनकी हत्या की साजिश में शामिल विनायक गोडसे को उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन 16 साल की सजा काटने के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।



    अब पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में अगर राज्य सरकार दोषियों को रिहा करना चाहती है तो किसी को क्या परेशानी है? इससे पहले राज्य सरकार ने रिहाई को जनता का फैसला बताते हुए सही ठहराया था।



    राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में कहा था कि राजीव गांधी के हत्यारों को न तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार फांसी देना चाहती थी और न ही तत्कालीन विपक्षी पार्टी (अब सत्ताधारी) ने इसके लिए कोई आवाज उठाई थी। किसी भी सरकार ने उन्हें फांसी देने की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई थी। अब इन्हें उम्रकैद हो चुकी है। ऐसे में उन्हें कब तक जेल में रखा जाए।

    नावों पर सवार सरहद पर चौकस जवान

    नावों पर सवार सरहद पर चौकस जवान


    अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अनूपगढ़-घड़साना क्षेत्र में तीन किलोमीटर क्षेत्र और बीएसएफ की दो पोस्ट पानी से घिर चुकी है। एेसे में जवानों ने नावों पर सवार होकर सरहद की चौकसी शुरू कर दी है।

    घड़साना क्षेत्र की चित्रकूट तथा शेरपुरा बीओपी के आस-पास घग्घर का पानी पाकिस्तान से होकर वापस भारत में आने के बाद इसे अतिसंवदेनशील घोषित कर व्यापक बंदोबस्त किए गए है।

    आतंकी घुसपैठ की फिराक में : खुफिया तथा आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई तथा लश्कर ए तौयबा, हिजमुल मुजाहिदीन, हरकत अंसार पीयूके मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद सहित आधा दर्जन आतंकी संगठन भारत में विध्वंसक घटनाओं के अंजाम देने की फिराक में है। इनके आतंकी भारत में घुसने के लिए जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात बॉर्डर पर घात लगाए बैठे हैं।

    आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में सख्ती अधिक होने के कारण पाक की शरण वाले आंतकियों की राजस्थान से सटे बॉर्डर पर आंख है। खासकर स्वतंत्रता दिवस के आस-पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते है। इसी के दृष्टिग्त अनूपगढ़ तथा घड़साना क्षेत्र की सीमा चौकियों पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तारबंदी व चित्रकूट पोस्ट की एक बीओपी पानी में घिर जाने के बाद सीमा पर जवानों को नावें उपलब्ध कराई है।

    सीसुब के सहायक समादेष्टा राजेश चन्दौरा भी स्वयं नाव पर जवानों के साथ गश्त कर रहे हैं। जवानों को गश्त के दौरान दूरबीन, नाइटवीजन, वायरलेस सेट तथा आधुनिक हथियार से लैस किए गए है। जवानों को छह घंटे पानी में गश्त ड्यूटी के बाद बदल कर दूसरे जवान को तैनात किया जाता है। सीसुब अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की चौबीस घंटे आशंका रहती है।

    पाक में बंधे बनाकर रोका पानी

    बीएसएफ से मिली जानकारी अनुसार अनूपगढ़ तथा घड़साना थाना क्षेत्र की कई सीमा चौकियों को अतिसंवेदनशील माना है। घग्घर का पानी अनूपगढ़ क्षेत्र की कैलाश, मजनू पोस्ट से होकर पाकिस्तान में जा रहा है। पाकिस्तान सीमा में पानी को रोकने के लिए बंधे बनाए हुए है।

    एेसे में पानी ऊंचे बंधों पर एकत्रित होकर ढलान की ओर बहता हुआ पाकिस्तान रेंजर्स की 'जन्नत गुल बीओपीÓ को छूकर वापस भारतीय सीमा में आने लगा है। जिससे हमारी शेरपुरा तथा चित्रकूट बीओपी क्षेत्र में पौने दो किलोमीटर तारबंदी पानी से घिरकर क्षेत्र ने तालाब का रूप ले रखा है। भारतीय सीमा में पाकिस्तान से वापस होकर आया घग्घर का पानी ढाई-तीन फीट गहरा तथा तीन किलोमीटर में फैला हुआ है।

    नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई



    नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई


    शराब तस्करों ने शहर में अवैध शराब परिवहन के लिए नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में ऐसा ही मामला सामने आया है। अवैध शराब सप्लाई करने के लिए एक जीप के आगे डिस्कॉम की नेम प्लेट लगा ली और उसमें शराब सप्लाई करने लगे।

    कोतवाल जब्बर सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने पंचायत समिति के पास एवीवीएनएल लिखी नेम प्लेट लगी हुई एक जीप को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 10 पेट्टी शराब भरी थी। चालक के पास शराब परिवहन का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने चालक मानासर के पास शास्त्रीनगर निवासी शक्ति सिंह पुत्र रेंवत सिंह को गिरफ्तार कर 10 पेट्टी अवैध शराब जब्त की।

    इस मामले में सामने आया कि ताऊसर में बालक की हत्या के दौरान मौका देखने गए एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने जीप में पीछे से शराब भरी देख कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। हैड कांस्टेबल कालुराम की रिपोर्ट में अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    गुरुवार, 6 अगस्त 2015

    बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न



    बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न

    बाड़मेर 6अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का आयोजन बालोतरा में किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ को सामाजिक सरोकारो से जुड़े विभिन्न विषयो के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि युवा अपने गांव व समुदाय के विकास हेतु हमेषा तत्पर रहे ।

    कार्यषाला में बोलते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता राजेष लेगा ने युवाओ से अपील कि वे सामाजिक कुरूतियो के निवारण में आगे आकर अपनी भूमिका अदा करे। इस हेतु लोगो में जन चेतना का कार्य करे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मिश्रीमल साई ने षिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि षिक्षित व्यक्ति के चारे आंखे हुआ करती है। वरिष्ठ अध्यापिका अनिता देवी ने युवाओ को बालिका षिक्षा व लिंग भेद के विषय पर जानकारी दी।

    कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार सिंह ने युवाओ को राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के साथ ही युवा मंडलो के गठन आदि के बारे में समझाया।


    जैसलमेर एनसीसी में प्रथम वर्ष प्रवेष प्रक्रिया 7 अगस्त को होगी।



    एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय सीनियर डिविजन एनसीसी में प्रथम वर्ष के रिक्त स्थानों के विरूद्व प्रवेष प्रक्रिया 7 अगस्त को होगी।

    जैसलमेर म्हाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.क.ेपुरोहित ने बताया कि एनसीसी प्रथम वर्ष के इच्छुक छात्र उक्त दिवस को प्रातः 09 बजे महाविद्यालय मैदान में स्पोर्टस शूज एवं किट उपस्थित होवें। 2 राज इन्डेप कें. एनसीसी बाडमेंर के अधिकारियों एवं महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर द्वारा भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।

    एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर ने बताया की प्रथम वर्ष में प्रवेष के छात्रो की फिटनेस ,ड्रिल ,अनुषासन की परख की जायेग तथा उनकी दौड़ द्वारा फिटनेस देखी जायेगी समस्त छात्रों का मेेडिकल भी करवाया जायेगा। उन्होनें बताया कि एनसीसी में राजस्थानी संस्कृति,गीत एवं संगीत में दक्ष छात्रों को भी प्रवेष दिया जायेगा तथा खड़ताल, हारमोनियम, ढोलक के वाढक एवं गायक को भी परख की जायेगी । इसके लिए महाविद्यालय में जिन छात्रों का प्रवेष हो चुका है वह छात्र 7 अगस्त को प्रात 09.00 बजे महाविद्यालय मैदान में उपस्थित हों।