रविवार, 12 जुलाई 2015

विंबलडन: वुमंस डबल्स ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं सानिया

विंबलडन: वुमंस डबल्स ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं सानिया

लंदन. सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में वुमंस डबल्स चैम्पियन बन गई है।फाइनल में टॉप सीड भारतीय और स्विस जोड़ी ने सेकंड सीड रूसी जोड़ी एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना को हराया। दो घंटे और 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी 5-7, 7-6, 7-5 से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ सानिया ने पहली बार वुमंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है। ये कामयाबी करने वाली सानिया पहली इंडियन प्लेयर हैं। इससे पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और यूएस ओपन के खिताब जीते हैं। सानिया-मार्टिना हिंगिस की विजेता जोड़ी को 5.47 लाख डॉलर (3.34 करोड़ रु.) इनामी राशि मिली।

पिछड़ने के बाद की जोरदार वापसी

सानिया-हिंगिस की जोड़ी को पहले सेट में 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा सेट भी पहले सेट की तरह बेहद कांटे का रहा और टाईब्रेकर तक पहुंचा। टाईब्रेकर में सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने 7-4 से जीत दर्ज कर स्कोर 1-1 कर दिया। तीसरे और निर्णायक सेट में एक बार फिर दोनों टीमों ने एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरा जोर लगाया। तीसरे सेट में जब स्कोर 5-5 था उस समय अंधेरा होने के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद ऑल इंग्लैंड क्लब की छत को बंद करके आगे का मुकाबला खेला गया। खेल दोबारा शुरू होने पर सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। सानिया का यह पहला विंबलडन महिला डबल्स खिताब है। 1997 की विंबलडन सिंगल्स चैम्पियन हिंगिस इससे पहले 1996 में हेलेना सुकोवा और 1998 में जाना नोवोत्रा के साथ वीमेंस डबल्स खिताब जीत चुकी हैं।

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब

2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स खिताब जीता।

2012 में भी महेश भूपति के साथ फ्रेच ओपन मिक्स डबल्स खिताब जीता।

2014 में ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस के साथ यूएस ओपन मिक्स डबल्स खिताब जीता।

सानिया को पूरे करियर में 50 लाख डॉलर (रु. 31.60 करोड़) प्राइज मनी मिल चुकी है।

जैसलमेर बढ़ेगा नन्हे गोडावणों का कुनबा



जैसलमेर बढ़ेगा नन्हे गोडावणों का कुनबा


विश्वभर में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम से विख्यात गोडावण को संरक्षित करने के लिए दो साल पहले शुरू किया गए प्रोजेक्ट का असर अब दिखने लगा है। गोडावण के अस्तित्व को बचाने में जुटे वन्यजीव विशेषज्ञों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है।

इस बार यह खुशखबरी जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क के सुदासरी क्षेत्र से आई है। विशेषज्ञों के अनुसार सुदासरी क्षेत्र में 8 मादा गोडावण ने अंडे दिए है। इन अंडों की सुरक्षा के लिए सुदासरी वन क्षेत्र के कार्मिक व विशेषज्ञ इस क्षेत्र को मानवीय दखल से बचाने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि गोडावण संरक्षण को लेकर शुरू की गई परियोजना के एक साल बाद जिले में पहली बार एक नन्हे गोडावण का जन्म हुआ। इसके ठीक एक साल बाद इस साल अब तक 12 मादा गोडावणों ने अंडे दिए हैं, जो गोडावण की संख्या में वृद्धि करने लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो मादा गोडावण जब अंडा देती है, तो उस दौरान वह जंगल में विचरण नहीं करती।

किसी सुरक्षित स्थान पर रहकर अंडे की देखभाल तब तक करती है, जब तक कि अंडा परिपक्व ना हो जाए। इन दिनों वन क्षेत्र में केवल नर गोडावण ही विचरण कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अंडे से अगले महीने तक नन्हा गोडावण निकलने के बाद मादा गोडावण जंगल में नन्हे गोडावण के साथ विचरण करेगी। सूत्रों के अनुसार पोकरण के रामदेवरा क्षेत्र में दो और मादा गोडावण ने अंडे दिए हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र में दो मादा गोडावण अंडे दे चुकी है।

मानवीय दखल रही कम

क्षेत्र में वन्य जीव विशेषज्ञों व वन विभाग की मांग के अनुरूप पुलिस का सहयोग होने से क्षेत्र में इस बार मानवीय दखल कम रहा। इसके अलावा अभ्यारण्य में क्लोजर व गजलर की संख्या में की गई बढ़ोतरी, अवैध काश्त पर पूरी तरह से अंकुश रहने और सूर्यास्त के बाद मानव दखल पर पाबंदी होने से इस साल नन्हें गोडावणों के कुनबे में बढ़ोतरी हो रही है।

2013 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट

ग्रेड इंडियन बस्टर्ड और राज्य पक्षी गोडावण को संरक्षण देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 5 जून 2013 में गोडावण संरक्षण को लेकर प्रोजेक्ट शुरू किया था। योजना में बाघ की तरह ही गोडावण को विलुप्त होने से बचाने के लिए इसके संरक्षण की कवायद शुरू की गई थी। परियोजना की शुरुआत के एक साल बाद जिले में पहली बार एक नन्हें गोडावण का जन्म हुआ। इसके ठीक एक साल बाद इस साल 12 मादा गोडावणों ने अंडे दिए हैं।

मां की सुरक्षा में कर रहा अठखेलियां

जिले के रामदेवरा के जंगल में दो महीने का हुआ नन्हा गोडावण वन्यजीव विशेषज्ञों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से वन्यजीव विशेषज्ञ नन्हे गोडावण व उसकी माता पर नजर रखे हुए हैं। विभाग की ओर से नन्हे गोडावण की सुरक्षा के लिए उसके रहवास क्षेत्र के आस-पास सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं, ताकि सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के साथ आवश्यकता होने पर त्वरित सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा सके। इस सबके साथ नन्हे गोडावण की हरकतें वन्यजीव विशेषज्ञों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

लगातार दूसरे साल नन्हे गोडावण की देखभाल विशेषज्ञों के लिए शोध का विषय बन गया है। इस संबंध में डीसीएफ (वाइल्डलाइफ) डीएनपी, अनूप केआर का कहना है कि जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र में दो मादा गोडावण ने अंडे दिए हैं। इनमें से एक अंडे में से नन्हा गोडावण निकल आया है। मादा गोडावण के साथ इसके अंडे व चूजे की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

संरक्षण व संवर्धन को लेकर बैठक कल

डीएनपी व आसपास के क्षेत्र में राज्यपक्षी गोडावण के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के सिलसिले में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार दोपहर 3 बजे बैठक का आयोजन होगा।

मानवीय दखल रोकने के प्रयास

सरहदी जिले में जल्द ही नन्हे गोडावणों की संख्या में इजाफा होने वाला है। सुदासरी व रामदेवरा में मादा गोडावण के अंडे देने की जानकारी मिल रही है। अंडा देने के स्थल की सुरक्षा के लिए इस स्थान पर मानवीय दखल ना हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

अनूप केआर, डीसीएफ (वाइल्ड लाइफ), डीएनपी, जैसलमेर

कुचेरा 34 घण्टे रखा हिरासत में!



कुचेरा 34 घण्टे रखा हिरासत में!


एक तरफ पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का नारा लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ कुचेरा पुलिस का दूसरा ही रुप सामने आया है। कस्बे की एक मेडिकल स्टोर पर बुधवार रात्रि में हुई चोरी के बाद ताले खुले होने की जानकारी देना एक युवक को इस कदर भारी पड़ा कि पुलिस ने उसे थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा ओर 34 घण्टे तक हिरासत में रखा। बेरहमी से पिटाई के कारण युवक की जांघों पर नीले निशान पड़ गए। गौरतलब है कि इस दुकान में 8 जुलाई की रात्रि डेढ लाख की चोरी हुई थी।

कस्बे के निवासी नवीन पुत्र चम्पालाल दर्जी ने आरोप लगाया कि कि उसका भाई विनोद गत 8 जुलाई की रात्रि में बस स्टैंड पर उसे बुलाने के लिए घर से आ रहा था। रास्ते में उसनेे कमल जैन की मेडिकल की दुकान का ताला टूटा हुआ देखा। इस पर उसने इसकी सूचना दुकान मालिक को फोन पर दी। सूचना पर थोड़ी देर में दुकान मालिक व पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने विनोद को ही शक के आधार पर पकड़कर थाने ले गई और वहां उसके साथ बेरहमी से पिटाई की। पीडि़त विनोद ने आरोप लगाया कि थाने ले जाने के बाद उसके पैरों में कमीज से लकड़ी बांधकर जांघ, पिछवाड़े व हाथों पैरों पर बेल्ट व डण्डों से पिटाई की गई। उसके द्वारा बार-बार बेकसूर होने की मिन्नतें करने के बावजूद उसके साथ बेरहमी से पिटाई होती रही, जिससे हाथ पैर सूज गए व जांघों व पिछवाड़े पर निशान बन गए।

शुक्रवार दोपहर बाद हिरासत से छोड़ा

पूर्व पार्षद बाबूलाल रिणवां ने बताया कि वह एवं विनोद के परिजन उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे तो एक बार थानाधिकारी ने उसे चोर बताते हुए छोडऩे से मना कर दिया, मगर दोपहर बाद उसे छोड़ दिया गया। तब वह हाथ पैर सूजे होने से वह चलने में असमर्थ था।

मेडिकल के लिए टरकाया

शनिवार को उसे मेडिकल के लिए कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, मगर वहां भी चिकित्सक ने थानेदार को पूछने के बाद मेडिकल करने की बात कहकर उन्हें टरका दिया। मेडिकल करवाने पहुंचे विनोद के साथ कस्बे से दुकानदार व वैन चालक भी चिकित्सालय पहुंच गए और मेडिकल की मांग की।

पीडि़त रह चुका है मुनीम

विनोद ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इसी दुकान पर मुनीम रह चुका है और तीन चार दिन पहले ही दुकान छोड़ी है। ताले खुले देखे तो उसने अपना कर्तव्य मानते हुए दुकानदार को फोन कर जानकारी दी, जिस पर उसने उसे वहीं रुकने की बात कही।

तो कौन देगा सूचना

चोरी की सूचना देने वाले युवक की केवल शक के आधार पर बेरहमी से पिटाई करने वाली पुलिस को कोई घटना या वारदात होने पर कौन सूचना देगा, जबकि पुलिस को पुख्ता भी नहीं था कि विनोद ने चोरी की है।

नहीं थाने में ऐसा कुछ नहीं हुआ

थाने में इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। युवक को किसने पीटा, उन्हें सूचना नहीं है। पुलिस को मेडिकल दुकान के मालिक ने चोरी की सूचना दी थी। हमने किसी को हिरासत में नहीं रखा।

मनोज माचरा, थानाधिकारी, कुचेरा

पेरोल से फरार बंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पेरोल से फरार बंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बीकानेर केन्द्रीय कारागृह से बीस दिन की पेरोल पर गए बंदी सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर जाट को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर वापस जेल भिजवाया है।

एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि सुरेन्द्र को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पांच से 24 मई तक बीस दिन के पेरोल पर एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत लेकर छोड़ा गया था।

वह नोखा में झाड़ेली गांव का है। आदेश के अनुसार उसे 25 मई को हाजिर होना था लेकिन न आने पर जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने रोजनामचे में रपट डाल कर अदालत से वारंट जारी कराए।

शुक्रवार को उसे गांव से गिरफ्तार किया और शनिवार को वापस जेल में भिजवाया। सुरेन्द्र दस साल के कारावास की सजा भुगत रहा है।

कुछ करने की लगन ने दिलाया गोल्ड मेडल दृष्टिहीन छात्र अक्षय सुराणा

कुछ करने की लगन ने दिलाया गोल्ड मेडल  दृष्टिहीन छात्र अक्षय सुराणा


कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो तमाम बाधाएं छोटी पड़ जाती हैं, मजबूरियां भी नतमस्तक हो जाती हैं। कुछ एेसा ही उदाहरण पेश किया है शास्त्री नगर निवासी दृष्टिहीन छात्र अक्षय सुराणा ने। इन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से एमए की परीक्षा में टॉप किया है। अक्षय को विवि की ओर से गोल्ड मेडल दिया जाएगा। संस्कृत विषय से एमए करने वाले अक्षय को फाइनल परीक्षा में 79.11 प्रतिशत अंक मिले।

जन्म के कुछ दिन बाद सामने आई समस्या

अक्षय के पिता दिलीप ने बताया कि अक्षय के जन्म के कुछ दिन बाद ही एक आंख में दिक्कत आ गई थी, जो ठीक नहीं हो सकती थी। दूसरी आंख भी जन्म के 6 महीने बाद खराब हो गई और वे देख पाने में पूरी तरह असमर्थ हो गए। दिलीप कहते हैं कि इस असमर्थता के बाद भी उसने नेत्रहीन विकास संस्थान में पढ़ते हुए 10वीं में 80 और 12वीं में 78 फीसदी अंक प्राप्त किए।

एेसे की तैयारी

पत्रिका से बातचीत में अक्षय ने बताया कि उन्होंने पूरे कोर्स को अपने मित्रों की सहायता से ऑडियो टेप में रिकॉर्ड करवाया था। जेएनवीयू के उनके कुछ सीनियर्स ने भी उन्हें ऑडियो नोट्स उपलब्ध करवाए थे, जिसे सुनकर परीक्षा की तैयारी की। अक्षय कहते हैं कि नियमित अध्ययन की वजह से ही उन्हें इतना अच्छा परिणाम मिला।

माता-पिता व गुरुजन का मिला पूरा सहयोग

अपनी सफलता का श्रेय अक्षय अपने माता-पिता और गुरुजन को देते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया और मनोबल बढ़ाया। उन्हीं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया हूं।

पढ़ाई के लिए ली छुट्टी

पेशे से सैकंड ग्रेड शिक्षक अक्षय ने एमए की पढ़ाई के लिए छुट्टी लेकर क्लासेज ली। दिसम्बर 2014 में हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में भी उन्होंने सफलता हासिल की है। अब वे पीएचडी करने की तैयारी कर रहे हैं। अपनी सफलता से लोगों के लिए प्रेरणा बने अक्षय ने शहर के विद्यार्थियों को कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का संदेश दिया।

डूंगरपुर पत्नी की गला दबाकर हत्या



डूंगरपुर पत्नी की गला दबाकर हत्या


सदर थाना क्षेत्र के सरकण कोपचा गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद एवं तकरार के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबा उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सरकण कोपचा निवासी नाथू पुत्र नाना रोत तथा पत्नी शारदा (40) के बीच शुक्रवार रात करीब दस बजे पारिवारिक कारणों को लेकर विवाद एवं तकरार शुरू हुई। नाथू ने शारदा से मारपीट शुरू कर दी। पुत्र राकेश, पुत्री ममता, समूड़ी, राणीसा तथा मुन्ना ने बीच-बचाव किया, लेकिन नाथू ने शारदा का गला दबा दिया। इससे वह अचेत होकर गिर पड़ी एवं उसकी मौत हो गई।

बच्चों के चिल्लाने पर गांव के हक्सी रोत, कांति रोत व अन्य लोग वहां पहुंचे तथा उन्होंने शारदा को अचेत पड़ा देखा। वे रात करीब दो बजे पूर्व सरपंच रामलाल रोत के घर पहुंचे और घटनाक्रम से अवगत कराया। रामलाल उनके साथ नाथू के घर पहुंचा। वहां शारदा मृत पड़ी थी। उसके गले पर रगड़ व खरोंच के निशान थे। उन्होंने बच्चों से घटना की जानकारी ली।

रामलाल ने तड़के करीब चार बजे सदर पुलिस को सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक लक्ष्मण कुमार, हैड कांस्टेबल बालकृष्ण पाटीदार, कांस्टेबल हजारीलाल व रमणलाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव को सामान्य चिकित्सालय के मुर्दाघर पहुंचाया। मृतका के पीहर पक्ष धनकावाड़ा, केसरियाजी सूचना दी गई। शनिवार सुबह पीहर पक्ष के लोग सदर थाने पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। मृतका को पति की ओर से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया।

दोनों पक्ष एकत्र

सुबह करीब नौ बजे मुर्दाघर पर मृतका के ससुराल व पीहर पक्ष के लोग एकत्र हो गए। पीहर पक्ष की महिलाएं मृतका को याद कर विलाप कर रही थी। पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा, सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

सदर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतका की मौत गला दबा देने तथा तिल्ली फटने से होना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पूरी तरह से वस्तुस्थिति सामने आ पाएगी।

बच्चे हुए अनाथ

इस घटना में जहां बच्चों से उनकी मां छिन गई, वहीं हत्या के आरोप में पिता भी गिरफ्तार हो गया। उनके सिर से माता -पिता का हाथ उठ गया। दंपती के एक पुत्र व छह पुत्रियां हैं। एक पुत्री महज एक वर्ष की है। ग्रामीणों में इसी बात की चिंता थी कि बच्चों को कौन संभालेगा तथा परवरिश कैसे होगी।

विष्णु जी ने शिव को क्यों अर्पित कर दिया था अपना नेत्र?





भगवान की कृपा का दूसरा नाम ही वरदान है। जिस पर उनकी कृपा होती है उसके जीवन में आने वाले शूल भी फूल बन जाते हैं। पुराणों में भगवान के वरदान से संबंधित अनेक कथाएं हैं जो एक भक्त का अपने भगवान पर भरोसा और मजबूत करती हैं।
shiva
सभी देवों में शिवजी सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले, दयालु और वरदानी हैं। एक बार भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी ने भी तपस्या की और उन्हें अपना नेत्र तक शिव को भेंट करना पड़ा।बहुत प्राचीन काल की बात है। सृष्टि में दैत्यों का आतंक बहुत बढ़ गया था। तब सभी देवताओं ने उनकी दुष्ट प्रवृत्तियों का अंत करने के लिए विष्णुजी से प्रार्थना की। विष्णुजी देवताओं की करुण पुकार सुनकर कैलाश पर्वत गए। वहां वे शिवजी को यह समस्या बताना चाहते थे।
shiva
शिव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी ने हजार नामों से उनकी स्तुति प्रारंभ की। वे हर नाम पर एक कमल शिव को प्रस्तुत करते रहे। इस बीच शिवजी ने विष्णुजी की परीक्षा के लिए एक पुष्प छिपा दिया। जब अंतिम नाम पर विष्णुजी ने पुष्प चढ़ाना चाहा तो उन्हें वह नहीं मिला। जो सत्य, न्याय, धर्म और जगत के कल्याण के लिए महान त्याग करता है, भगवान भोलेनाथ उस पर कृपा जरूर करते हैं।

शनिवार, 11 जुलाई 2015

भैंस चरा कर गुजारा कर रहा है विश्वकप का स्टार क्रिकेटर



अहमदाबाद।

एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और अन्य खिलाडी अपनी ताबड़तोड़ कमाई से धनकुबेरों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।
Bhalaji Damor
वहीं 1998 के विश्वकप में देश की नेत्रहीन टीम के स्टार खिलाड़ी रहे भालाजी डामोर आज कल गुजरात के अरावल्ली जिले के अपने पैतृक गांव पीपराणा में भैंस चरा कर गुजारा कर रहे हैं।उक्त विश्वकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आंके गए डामोर के शानदार प्रदर्शन के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायणन ने भी उनसे मिल कर उनके जज्बे की सराहना की थी।पर आज 38 वर्षीय डामोर को भैंस चराना पड़ता है और उनकी पत्नी अनु भी खेत में काम करती हैं। आलराउंडर रहे डामोर के नाम नेत्रहीन क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (150) लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी है।उन्होंने बतौर बल्लेबाज तीन हजार से अधिक रन बनाए हैं। डामोर ने बताया कि उनके परिवार के पास अधिक जमीन नहीं है और कुल मासिक कमाई भी लगभग तीन हजार रूपए हैं।

बाड़मेर विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरस्कृत हुई ग्राम पंचायते एवं आशा सहयोगिनी रू. डॉ बिस्ट

बाड़मेर विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरस्कृत हुई ग्राम पंचायते एवं आशा सहयोगिनी  . डॉ बिस्ट
बाड़मेर  जिला स्वास्थ्य भवन में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस समारोह का आयोजन किया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसण् केण् सिंह बिस्ट ने समारोह में उपस्थित जिला प्रमुख महोदयाए एवं जनप्रतिनिधियो का अभिनन्दन किया एवं विश्व जनसंख्या दिवस पर विस्तार से जानकारी दी   जिला प्रमुख ने बताया की निरंतर रूप से जनसंख्या बढ़ रही है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है इस पर स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से लोगो में जाग्रति फेलाकर नियत्रण के प्रयास किये जा सकते है   इस अवसर पर जिला प्रमुख द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक पंचायत समिति एवं सभी पंचायत समितियो से एक एक ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर समानित किया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की पुरस्कार में पंचायत समिति बाड़मेर को चार लाख रुपये की राशी का चेकए ग्राम पंचायत बिशालाए गिडाए कोरनाए भागवाए नोसरए धोरीमन्नाए साताए एवं उन्डू इन सभी को एक एक लाख रुपये की राशी का चेक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उन्डू को एक लाख की राशी का चेक दिया गया द्य इस राशी का उपयोग जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन पश्चात परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओ पर खर्च किया जा सकता है द्य

राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी गोमी देवीए दरियाए अणसीए राधा शर्माए गंगा देवी को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया द्य विश्व जनसंख्या दिवस पर आशा सहयोगिनी अंजना जोशीए कृष्णा बडेरा एवं अरुणा गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किये द्य इस अवसर पर विभाग के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्रीए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर डॉ महेश गोतमए जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश भाटीए जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झाए डॉ मुकेश गर्गए अनिल व्यासए उम्मेद जाखड़ए अस्दुल्ला खानए अर्जुन रामए अर्जुन सिंहए जोगेश शर्माए एवं पंकज आदि उपस्थित रहे द्य मंच का सफल संचालन डॉ अनिल कुमार झा ने किया द्य

जोधपुर अस्पताल से फरार कैदी जयपुर में गिरफ्तार



जोधपुर अस्पताल से फरार कैदी जयपुर में गिरफ्तार


जोधपुर के टीबी अस्पताल से फरार होने वाले कैदी को जोधपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम उसे जयपुर से लेकर जोधपुर के लिए रवाना हो गई है।

प्रताप नगर पुलिस थाना के अनुसार जोधपुर जेल में बंद कैदी मंगल चंद्र को बीमारी के कारण इलाज के लिए शहर के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत 6 जून की रात सभी को सोया हुआ देखकर मौका मिलते ही वह अस्पताल से भाग गया।

इसके बाद अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में उसे ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था।

पिछले दिनों पुलिस को मंगलचन्द्र के जयपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद प्रताप नगर थाना पुलिस थाने के एएसआई सुखराम, पुलिस टीम के साथ जयपुर रवाना हुए। जयपुर पहुंचने पर टीम उस स्थान पर गई, जहां मंगलचन्द्र के होने की सूचना थी और वहां से उसे गिरफ्तार किया गया। फरार कैदी मंगलचन्द्र को गिरफ्तार कर पुलिस जयपुर से जोधपुर लाने के लिए रवाना हो गई है।

महिला की हत्या के बाद भीण्डर में पुलिस फायरिंग, ग्रामीणें ने किया पथराव, कई सरकारी वाहन फूंके

महिला की हत्या के बाद भीण्डर में पुलिस फायरिंग, ग्रामीणें ने किया पथराव, कई सरकारी वाहन फूंके


उदयपुर. जिले के भीण्डर थानान्तर्गत चोल गांव में शनिवार को सुबह लूट के इरादे से हुई महिला की हत्या के बाद माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को अश्रु गैस के गोले छोडऩे पड़े फिर भी बात नहीं बनी तो हवाई फायर और रबड़ की गोलिया चलानी पड़ी।
ग्रामीणों ने भी जमकर पथराव किया। इस घटनाक्रम में वल्लभनगर के उपखण्ड अधिकारी मुकेश कलाल सहित 25-30 पुलिसकर्मी और करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने कई सरकारी वाहनों को आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार चोल गांव में रहने वाले उदयलाल रावत की तीस वर्षीय पत्नी मीरा शुक्रवार की रात गंगोज कार्यक्रम में भाग लेने गई थी, लेकिन रात को घर नहीं लौटी।
शनिवार को सुबह गांव के बाहर कालबेलिया जाति के लोगों के डेरों के पास मीरा के कटे हुए पैर मिले। अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी और उसके पैरों में पहनी चांदी की कडिय़ां निकालने के लिए पैर काट दिए।
महिला के कटे पैर कालबेलियों के डेरों के पास मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कालबेलिया परिवारों के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए चार जनों को पकड़ कर धुनाई कर दी।
ग्रामीणों ने इन लोगों को पेड़ से बांध दिया। इतना सब कुछ होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कालबेलिया परिवार के चार लोगों को ग्रामीणों से छुड़ाकर ले जाने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें ले जाने नहीं दिया।
माहौल बिगड़ता देख उदयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल और खुद जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल व जिला कलक्टर रोहित गुप्ता मौके पर पहुंचे। तभी महिला का शव गांव के ही एक कुएं में मिल गया। महिला के पैर और शव अलग-अलग स्थानों पर मिलने पर ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए।
देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज करते हुए लोगों को वहां से हटाया।
पुलिस शव और कालबेलिया परिवार के चार लोगों तथा कुछ ग्रामीणों को भीण्डर थाने ले आई, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण वहां भी पहुंच गए।
ग्रामीणों ने भीण्डर में अस्पताल का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया और बाजार बंद करवा दिया। कई सरकारी वाहन फूंक दिए। तब पुलिस ने वहां भी अश्रु गैस छोड़ी, लाठीचार्ज किया और बाद में माहौल बिगड़ता देख हवाई फायर किए।
प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी वहां डेरा डाले हुए है। अब तक स्थिति पर नियंत्रण नहीं हो पाया है। बाद में पुलिस ने रबड़ की गोलियां भी चलाई।

ब्रेकिंग न्यूज़ जैसलमेर आर टी आई दलित कार्यकर्ता के साथ मारपीट बाल काटे

ब्रेकिंग न्यूज़ जैसलमेर आर टी आई दलित कार्यकर्ता के साथ मारपीट बाल काटे 

 जैसलमेर के रामगढ में कुछ राजपूत जाती के युवको द्वारा एक दलित अध्यापक जो आर टी ई कारकर्ता भी हे के बाल काटने के साथ जानलेवा हमले के साथजोरदार मारपीट की घटना की गई है ..बदमाशो दवरा उसकी हत्या के इरादे से अपहरण कर नहर में डालने के लिये वहां ले गए ..जिस पर जानकारी मिलने पर अन्य लोगो ने उसे बचाया .गंभीर अवस्था में घायल अध्यापक को जैसलमेर लाया जा रहा हे

जनसंख्या विस्फोट विकास में बाधक -पुष्कर



गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो के माध्यम से बताये छोटे परिवार के फायदे

जनसंख्या विस्फोट विकास में बाधक -पुष्कर

बाडमेर 11जुलाई बढती आबादी देश के विकास में बाधक है । जिस गति से आबादी बढ रही है उस अनुपात में जमीन तो बढती नही है । सभी को सुविधाये प्रदान करने के लिये भी सरकार को भी दिक्कत का सामना करना पडता है । वही छोटे परिवार के लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा/स्वास्थ्य/रहन-सहन आसानी से प्रदान कर सकते है ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीयप्रचार कार्यालयबाडमेर-जैसलमेर/ गीत एंवम नाटक प्रभागभोपाल के पंजीकृत दल राजस्थानलोक कला मण्डल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर के सहयोग से अनुसूचित जन जाति बाहुल्य सोमाणियो की ढाणी स्कूल प्रागण मे जनसख्या दिवस पर आयोजित गीत एंवम नाटक कार्यक्रम के दौरान राष्टीय पुरस्कार से सम्मानित पुष्कर प्रदीप ने व्यक्त किये ।

उन्होने बताया कि आज संचार आ गया है जिसमें आगे बढने के लिये तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता है। छोटे परिवार के बच्चे इसमें जल्दी सुविधाये अपने परिवार से प्राप्त कर लेते है

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक वीरेन्द्रसिंह/गजेन्द्रसिंह/श्रीमति कान्ता ने भी जनसंख्या दिवस के महत्व को समझाने के साथ सरकार की योजनाओ स्वच्छता मिशन एंवम बेटेबचाओ बेटी पढाओ एंवम सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की भी विस्तृत जानकारी स्कूली छात्रो एंवम ग्रामीणो को प्रदान की ।

राजस्थान लोक कला मण्डल के कलाकारो जानकाी देवी/देवाराम/दीपेन्द्र/शिवलाल ने गीत एंवम नाटक के साथ रोको आबादी...../छोटा परिवार... साफ-सफाई री बातो समझा ला ...इत्यादि के माध्यम से ग्रामीणो एंवम स्कूली छात्रो का स्वच्छ मंनोरजन के साथ गीतो के माध्यम से बढती जनसंख्या विकास में क्यो बाधक है कि भी जानकारी प्रदान की । वही कलाकारो ने गीतो के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओ का संदेश भी प्रदान किया ।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गीत एंवम नाटक कार्यक्रम के माध्यम से जो जानकारी आप लोगो को प्राप्त हुयी है उसे गांव के अन्य लोगो तक पहुचाने की अपील की । उन्होने गांव के विकास के लिये इस अवसर पर हर तरह के नशे को त्यागने का संकल्प लेने की भी अपील की ।कार्यक्रम में गांव के शंकरराम/नानकराम/आगनवाडी कार्यकर्ता भीखीदेवी का भी सहयोग रहा ।

मतदाता सूचीयो के राष्टीय अभियान से जुडने की अपील

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियो का प्रमाणीकरण एंवम शुध्दिकर राष्टीय अभियान का शिविर सभी मतदान केन्द्रो रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दिनांक 12 जुलाई 15 को लग रहा है । गांव के सभी मतदाता अपने आधार कार्ड के मतदाता पहचान पत्र से लिंक करवाने हेतु फार्म एंवम जानकारी के लिये अपने बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सम्बधित कार्य हेतृ शिविर का लाभ उठाये ।इसकी जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी प्रदान की गयी ।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया स्वास्थ्य मेले व प्रदर्शनी का उद्घाटन



आबादी पर होगा नियंत्रण तो ही मिलेगा संसाधनों का पूरा लाभ

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने विश्व जनसंख्या दिवस पर किया स्वास्थ्य मेले व प्रदर्शनी का उद्घाटन



जैसलमेर, 11 जुलाई। विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से “खुशहाल परिवार का मंतर, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर“ की अवधारणा के व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी जनजागरुकता के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्षनी का आयोजन श्री जवाहर चिकित्सालय परिसर में किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि हमारा देश संसाधनों की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है लेकिन इसके बावजूद जनसंख्या वृद्धि के कारण लोगों को इन संसाधनों का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब तक आबादी नियंत्रित नहीं होगी तब तक योजनाओं व संसाधनों का समुचित लाभ व्यक्ति को मिलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान तेजी से प्रगति कर रहा है, यदि हम जनसंख्या पर नियंत्रण कर लेते हैं तो निस्संदेह प्रदेश की एक बेहतर तस्वीर आने वाले समय में उभरकर आएगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं व सुविधाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार की ओर से बालिका संबल व शुभलक्ष्मी जैसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके समुचित प्रचार-प्रसार की जरूरत है।

समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मंें जनजागृृति की जरूरत है। उन्होंने जिला कलक्टर का आभार जताया कि उन्होंने जिले के 154 उन केंद्रों में रिक्त पड़े एएनएम के पदों की कमी को दूर करने के लिए नजदीकी केंद्रों की एएनएम की सेवाएं सप्ताह में दो दिन के लिए वहां निर्धारित की हैं। उन्होंने कहा कि बढती जनसंख्या आज पूरे विश्व के लिए एक चुनौती है और इसके चलते लोगों को मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति मुश्किल हो गई है, इसलिए हम सभी को इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने चाहिए।

विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ लोगों को मिले, इसके लिए आमजन में जागरुकता की भी जरूरत है। उन्होंने जैसलमेर शहर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को दिए जाने के लिए डाॅक्टरों की कमी दूर किए जाने की जरूरत जाहिर की।

सीएचएचओ डाॅ एन आर नायक ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) आर पी गर्ग ने जिले के परिवार कल्याण उपलब्धियां एंव योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2014-15 में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति सांकडा को 4 लाख तथा मोहनगढ, झिनझिनयाली एवं सादा पंचायतों को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारकी को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है। इस राशि का उपयोग संबंधित संस्थान द्वारा अपने क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति देने के लिए किया जाएगा। उन्हांेने यह भी बताया कि इस पखवाडे के दौरान प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण मेगा नसबन्दी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर श्री जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर में परिवार कल्याण मेगा नसबन्दी शिविर आयोजित किया गया है। पीएमओ डाॅ. बी. एल. वर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शान्तिलाल शर्मा ने किया।

इससे पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेला व प्रदर्षनी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसमें प्रदर्शित सामग्री की सराहना की। इस दौरान डीपीसी डाॅ बी एल बुनकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. उषा दुग्गड, डाॅ. महेषलाल पूर्विया, आशीष खण्डेलवाल, एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी छात्राएं, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

समारोह समापन के बाद मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल व जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जैसलमेर एवं सम ब्लाॅक हेतु जनसंख्या स्थिरता पखवाडा के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनांे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

-----

राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण और संवर्घन को लेकर

बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 11 जुलाई। डीएनपी व आसपास के क्षेत्र में राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के सिलसिले में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार 13 जुलाई अपरान्ह 3ः00 बजे एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जनोपयोगी सेवा के निस्तारित हुए सात प्रकरण



राष्ट्रीय लोक अदालत में जनोपयोगी सेवा के निस्तारित हुए सात प्रकरण



जैसलमेर 11 जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को जन उपयोगी सेवा संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमप्रकाश सींवर ने की। इस दौरान सदस्यगण सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरी पुरोहित तथा अधिवक्ता किशनसिंह भाटी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जन उपयोगी सेवा संबंधी विवादों के 07 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल 3 लाख 12 हजार 555 लाख रुपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए। लोक अदालत में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के 03 लंबित मामलों का निस्तारण किया गया। उपभोक्ता न्यायालय के लंबित विवादों में से एक विवाद रेंवतसिंह का बीमा क्लेम की राशि प्राप्त नहीं करने के संबंध में न्यायालय में लंबित था, जिसे संबंधित बीमा कंपनी द्वारा बीमा क्लेम की संपूर्ण राशि 2 लाख 88 हजार 942 रुपए दिलवाई गई। प्रार्थी इन्द्राराम का प्रकरण उपभोक्ता न्यायालय में लक्ष्मीचंद सांवल आवासीय योजना में आंवटित भूखण्ड का डिमाण्ड नोटिस जारी नहीं करने के संबंध में नगरपरिषद् जैसलमेर के विरूद्ध लंबित था, जिसे नगरपरिषद् द्वारा डिमाण्ड नोटिस जारी करवाया जाकर प्रार्थी को राहत दिलवाई गई।

इसी प्रकार दुर्गाराम का प्रकरण नगरपरिषद् एवं विद्युत व जल विभाग के विरूद्ध लक्ष्मीचंद सांवल आवासीय योजना में बिजली व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के संबंध में लंबित था जिस पर अप्रार्थीगण द्वारा प्रार्थी को बिजली की सुविधा प्रदान करवाई गई व नगरपरिषद् द्वारा पानी की सुविधा के लिए आगामी 06 माह के भीतर टेण्डर प्रक्रिया पूरी करके पानी की सुविधा उपलब्ध करवा दिया जाना स्वीकार किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जन उपयोगी सेवा संबंधी स्थाई लोक अदालत के समक्ष लंबित 03 प्री-लिटिगेशन मामलों का भी निस्तारण किया गया जिसमें से एक प्रकरण में प्रार्थी वेणीदान रतनू ने यह समस्या प्रकट की कि गीता आश्रम कच्ची बस्ती में लालबहादुर थापा के मकान के पास पानी की पाईप लाईन टूटी हुई है जिस पर नगरपरिषद् को नोटिस जारी किए जाने पर उनके द्वारा पाईप लाईन ठीक करवा दी गई और प्रार्थी की समस्या का समाधान कर दिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी शंकराराम द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ अपने मकान के नजदीक उपर से दोनों तरफ गुजर रही हाई टेंशन विद्युत तारों के गुजरने की समस्या प्रकट की जिस पर विद्युत विभाग द्वारा यह अण्डरटेंकिग दी गई की प्रार्थी की समस्या का समाधान एक माह में कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय हैं कि लोक अदालत में पक्षकारान के अधिवक्ता आसुसिंह सोलंकी, रेंवतसिंह, जोधाराम व उपभोक्ता मंच के सदस्य मनोहरसिंह नरावत ने लोक अदालत की भावना से प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग प्रदान किया।

-----