शनिवार, 11 जुलाई 2015

जनसंख्या विस्फोट विकास में बाधक -पुष्कर



गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो के माध्यम से बताये छोटे परिवार के फायदे

जनसंख्या विस्फोट विकास में बाधक -पुष्कर

बाडमेर 11जुलाई बढती आबादी देश के विकास में बाधक है । जिस गति से आबादी बढ रही है उस अनुपात में जमीन तो बढती नही है । सभी को सुविधाये प्रदान करने के लिये भी सरकार को भी दिक्कत का सामना करना पडता है । वही छोटे परिवार के लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा/स्वास्थ्य/रहन-सहन आसानी से प्रदान कर सकते है ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीयप्रचार कार्यालयबाडमेर-जैसलमेर/ गीत एंवम नाटक प्रभागभोपाल के पंजीकृत दल राजस्थानलोक कला मण्डल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर के सहयोग से अनुसूचित जन जाति बाहुल्य सोमाणियो की ढाणी स्कूल प्रागण मे जनसख्या दिवस पर आयोजित गीत एंवम नाटक कार्यक्रम के दौरान राष्टीय पुरस्कार से सम्मानित पुष्कर प्रदीप ने व्यक्त किये ।

उन्होने बताया कि आज संचार आ गया है जिसमें आगे बढने के लिये तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता है। छोटे परिवार के बच्चे इसमें जल्दी सुविधाये अपने परिवार से प्राप्त कर लेते है

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक वीरेन्द्रसिंह/गजेन्द्रसिंह/श्रीमति कान्ता ने भी जनसंख्या दिवस के महत्व को समझाने के साथ सरकार की योजनाओ स्वच्छता मिशन एंवम बेटेबचाओ बेटी पढाओ एंवम सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की भी विस्तृत जानकारी स्कूली छात्रो एंवम ग्रामीणो को प्रदान की ।

राजस्थान लोक कला मण्डल के कलाकारो जानकाी देवी/देवाराम/दीपेन्द्र/शिवलाल ने गीत एंवम नाटक के साथ रोको आबादी...../छोटा परिवार... साफ-सफाई री बातो समझा ला ...इत्यादि के माध्यम से ग्रामीणो एंवम स्कूली छात्रो का स्वच्छ मंनोरजन के साथ गीतो के माध्यम से बढती जनसंख्या विकास में क्यो बाधक है कि भी जानकारी प्रदान की । वही कलाकारो ने गीतो के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओ का संदेश भी प्रदान किया ।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गीत एंवम नाटक कार्यक्रम के माध्यम से जो जानकारी आप लोगो को प्राप्त हुयी है उसे गांव के अन्य लोगो तक पहुचाने की अपील की । उन्होने गांव के विकास के लिये इस अवसर पर हर तरह के नशे को त्यागने का संकल्प लेने की भी अपील की ।कार्यक्रम में गांव के शंकरराम/नानकराम/आगनवाडी कार्यकर्ता भीखीदेवी का भी सहयोग रहा ।

मतदाता सूचीयो के राष्टीय अभियान से जुडने की अपील

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियो का प्रमाणीकरण एंवम शुध्दिकर राष्टीय अभियान का शिविर सभी मतदान केन्द्रो रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दिनांक 12 जुलाई 15 को लग रहा है । गांव के सभी मतदाता अपने आधार कार्ड के मतदाता पहचान पत्र से लिंक करवाने हेतु फार्म एंवम जानकारी के लिये अपने बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सम्बधित कार्य हेतृ शिविर का लाभ उठाये ।इसकी जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी प्रदान की गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें