शनिवार, 11 जुलाई 2015

बाड़मेर विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरस्कृत हुई ग्राम पंचायते एवं आशा सहयोगिनी रू. डॉ बिस्ट

बाड़मेर विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरस्कृत हुई ग्राम पंचायते एवं आशा सहयोगिनी  . डॉ बिस्ट
बाड़मेर  जिला स्वास्थ्य भवन में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस समारोह का आयोजन किया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसण् केण् सिंह बिस्ट ने समारोह में उपस्थित जिला प्रमुख महोदयाए एवं जनप्रतिनिधियो का अभिनन्दन किया एवं विश्व जनसंख्या दिवस पर विस्तार से जानकारी दी   जिला प्रमुख ने बताया की निरंतर रूप से जनसंख्या बढ़ रही है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है इस पर स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से लोगो में जाग्रति फेलाकर नियत्रण के प्रयास किये जा सकते है   इस अवसर पर जिला प्रमुख द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक पंचायत समिति एवं सभी पंचायत समितियो से एक एक ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर समानित किया गया द्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की पुरस्कार में पंचायत समिति बाड़मेर को चार लाख रुपये की राशी का चेकए ग्राम पंचायत बिशालाए गिडाए कोरनाए भागवाए नोसरए धोरीमन्नाए साताए एवं उन्डू इन सभी को एक एक लाख रुपये की राशी का चेक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उन्डू को एक लाख की राशी का चेक दिया गया द्य इस राशी का उपयोग जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन पश्चात परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओ पर खर्च किया जा सकता है द्य

राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी गोमी देवीए दरियाए अणसीए राधा शर्माए गंगा देवी को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया द्य विश्व जनसंख्या दिवस पर आशा सहयोगिनी अंजना जोशीए कृष्णा बडेरा एवं अरुणा गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किये द्य इस अवसर पर विभाग के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्रीए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर डॉ महेश गोतमए जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश भाटीए जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झाए डॉ मुकेश गर्गए अनिल व्यासए उम्मेद जाखड़ए अस्दुल्ला खानए अर्जुन रामए अर्जुन सिंहए जोगेश शर्माए एवं पंकज आदि उपस्थित रहे द्य मंच का सफल संचालन डॉ अनिल कुमार झा ने किया द्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें