शनिवार, 11 जुलाई 2015

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया स्वास्थ्य मेले व प्रदर्शनी का उद्घाटन



आबादी पर होगा नियंत्रण तो ही मिलेगा संसाधनों का पूरा लाभ

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने विश्व जनसंख्या दिवस पर किया स्वास्थ्य मेले व प्रदर्शनी का उद्घाटन



जैसलमेर, 11 जुलाई। विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से “खुशहाल परिवार का मंतर, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर“ की अवधारणा के व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी जनजागरुकता के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्षनी का आयोजन श्री जवाहर चिकित्सालय परिसर में किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि हमारा देश संसाधनों की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है लेकिन इसके बावजूद जनसंख्या वृद्धि के कारण लोगों को इन संसाधनों का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब तक आबादी नियंत्रित नहीं होगी तब तक योजनाओं व संसाधनों का समुचित लाभ व्यक्ति को मिलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान तेजी से प्रगति कर रहा है, यदि हम जनसंख्या पर नियंत्रण कर लेते हैं तो निस्संदेह प्रदेश की एक बेहतर तस्वीर आने वाले समय में उभरकर आएगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं व सुविधाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार की ओर से बालिका संबल व शुभलक्ष्मी जैसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके समुचित प्रचार-प्रसार की जरूरत है।

समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मंें जनजागृृति की जरूरत है। उन्होंने जिला कलक्टर का आभार जताया कि उन्होंने जिले के 154 उन केंद्रों में रिक्त पड़े एएनएम के पदों की कमी को दूर करने के लिए नजदीकी केंद्रों की एएनएम की सेवाएं सप्ताह में दो दिन के लिए वहां निर्धारित की हैं। उन्होंने कहा कि बढती जनसंख्या आज पूरे विश्व के लिए एक चुनौती है और इसके चलते लोगों को मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति मुश्किल हो गई है, इसलिए हम सभी को इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने चाहिए।

विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ लोगों को मिले, इसके लिए आमजन में जागरुकता की भी जरूरत है। उन्होंने जैसलमेर शहर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को दिए जाने के लिए डाॅक्टरों की कमी दूर किए जाने की जरूरत जाहिर की।

सीएचएचओ डाॅ एन आर नायक ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) आर पी गर्ग ने जिले के परिवार कल्याण उपलब्धियां एंव योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2014-15 में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति सांकडा को 4 लाख तथा मोहनगढ, झिनझिनयाली एवं सादा पंचायतों को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारकी को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है। इस राशि का उपयोग संबंधित संस्थान द्वारा अपने क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति देने के लिए किया जाएगा। उन्हांेने यह भी बताया कि इस पखवाडे के दौरान प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण मेगा नसबन्दी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर श्री जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर में परिवार कल्याण मेगा नसबन्दी शिविर आयोजित किया गया है। पीएमओ डाॅ. बी. एल. वर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शान्तिलाल शर्मा ने किया।

इससे पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेला व प्रदर्षनी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसमें प्रदर्शित सामग्री की सराहना की। इस दौरान डीपीसी डाॅ बी एल बुनकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. उषा दुग्गड, डाॅ. महेषलाल पूर्विया, आशीष खण्डेलवाल, एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी छात्राएं, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

समारोह समापन के बाद मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल व जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जैसलमेर एवं सम ब्लाॅक हेतु जनसंख्या स्थिरता पखवाडा के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनांे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

-----

राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण और संवर्घन को लेकर

बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 11 जुलाई। डीएनपी व आसपास के क्षेत्र में राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के सिलसिले में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार 13 जुलाई अपरान्ह 3ः00 बजे एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें