सोमवार, 15 जून 2015

बाड़मेर। युवक की मौत के बाद स्टेट हाईवे पर जाम

बाड़मेर। युवक की मौत के बाद स्टेट हाईवे पर जाम

बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर (स्टेट हाईवे-16) कुड़ला गांव की सरहद में रविवार सुबह नौ बजे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके करीब एक घंटे बाद भीड़ ने हाईवे पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया।



प्रेमसागर रावतसर निवासी भूपेन्द्र (20) पुत्र पूनमाराम रविवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाड़मेर की तरफ आ रहा था। कुड़ला गांव की सरहद में सुबह करीब नौ बजे संभवत: किसी जानवर के अचानक सड़क पर आ जाने से उसने अपना संतुलन खोया, जिससे बाइक गलत साइड में केर की झाड़ी से ऊपर होते हुए बबूल के पेड़ से जा टकराई। इससे उसकी कनपटी पर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। करीब एक घंटे बाद दस बजे सदर थाने से एक एएसआई के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। युवक तेल गैस के सर्वे में लगी कम्पनी में कार्यरत था। इस एक घंटे की अवधि में युवक के रिश्तेदार व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। काफी भीड़ जमा हो गई।

पत्थर डालकर लगा दिया जाम

पुलिस के देरी से पहुंचने व निजी कम्पनी के प्रतिनिधियों के मौके पर नहीं आने से खफा भीड़ ने हाईवे पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।दोपहर करीब बारह बजे सदर थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान निजी कम्पनी के प्रतिनिधि ने भी परिजन से सम्पर्क किया। थानाधिकारी ने मौके पर समझाइश कर जाम खुलवाया और यातायात को सामान्य करवाया।

बाड़मेर। शिक्षा एवं संस्कार शिविर का हुआ आयोजन, होनहारो को पुरस्कार से नवाजा

बाड़मेर। शिक्षा एवं संस्कार शिविर का हुआ आयोजन, होनहारो को पुरस्कार से नवाजा


बाड़मेर।सीमावर्ती क्षेत्र में ईल्म से कौसो दूर रहे तालिम की रोशनी से महरूम मुस्लिम समुदाय में तालिम की रोशनी से अपनी जीवन को रोशन करने के मकसद से परवाज एज्युकेशन सोसायटी की ओर से स्थानीय सिंधी मुस्लिम छात्रावास में बच्चों का संस्कार/शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बिसासर सरपंच नवाज अली दर्ष ने बताया कि शिविर की अध्यक्षता मुस्लिम धर्म गुरू पीर सैयद नूरूल्लाहशा बुखारी ने की वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.ए.एस. अधिकारी अबरार अहमद ने की। शिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए अबरार अहमद ने कहा कि शिक्षा समाज के उत्थान का मूलमंत्र हैं। 


हमारे समाज में आज भी शिक्षा की कमी के चलते हमारे युवा आगे नहीं बढ पा रहे हैं। उन्होेने बच्चो से कहा कि वो शिक्षा से जुड़े और उच्च शिक्षा को लक्ष्य बनाकर समाज के विकास में अहम भूमिका अदा करें। अबरार अहमद समाज के मौजिज लोगो से अपील की कि वो अपने बच्चों को पढाए और उनकी मदद के लिए आगे आये। बच्चों की मदद के लिए शैक्षणिक छात्रवृति उच्च शिक्षा केे लिए कोचिंग सुविधा, आर्थिक क्षेत्र से कमजोर होनहार बालको को मदद करने के लिए आगे आये और एक ऐसे समाज का निर्माण करें जिससे हर कौम इससे प्रेरणा ले सकें। शिविर में 10 वीं और 12 वीं पास करने वाले बालको को आगे के केरियर के लिए मार्ग दर्शन प्रदान किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए मुस्लिम धर्म गुरू पीर सैयद नूरूल्लाह शाह बुखारी ने कहा कि ईल्म की रोशनी के बगैर किसी समाज का भल्ला नही हो सकता। आइये संकल्प ले कि हम हमारे मजहब के हर बच्चे की शिक्षा के लिए तन, मन, धन से सहयोग करेंगे। उन्होने समाज के मौजिज लोगो को भी शिक्षा से जोड़ने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खां ने भी कहा कि आज कोई भी क्षेत्र हो चाहे वो प्रशासनिक क्षेत्र है या राजनैतिक क्षेत्र हो बिना ईल्म की रोशनी के आगे नही बढ सकता। अलीगढ से आये अलीगढ मुस्लिम छात्र संगठन के अध्यक्ष आजम अली बैग ने कैरियर को लेकर बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान की और कहा कि वो किसी भी समय कैरियर को लेकर सीधा मेरे सम्पर्क कर बात कर सकते हंै। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष असरफ अली ने बताया कि खुदा नेक काम के लिए हमे इस जहां में भेजा है तो क्यो न हम शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा काम करें जिससे आने वाली पीढिया शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी बन सकें। शिविर में होनहार बालको को पुरस्कार से अतिथियों द्वारा नवाजा गया। इस अवसर पर ईशाखां राजड़, सैयद गुलाम शाह, सैयद मीठन शाह, अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी सोबदार खां, रहीम दर्ष, शरीफ खां जैसिन्धर, के.के. समेजा, असरफ अली खिलजी, रहुफ राजा, मंजूर जुनेजा, कायम खां दर्ष, सुजा मोहम्मद शाह, मुजिद समेजा, करीम समेजा, हज सेवक बच्चु खां कुम्हार, जमीर दर्ष, हमजा खां, कासम खां सहित कई लोग उपस्थित थे

बाड़मेर। वडेरा भाईपा सम्मेलन हुआ आयोजित

बाड़मेर। वडेरा भाईपा सम्मेलन हुआ आयोजित


बाड़मेर। स्थानीय कुषल वाटिका प्रागण में बाड़मेर जिले के वडेरा (जैन) परिवारो का प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गौत्र परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। सम्मलन में सर्व प्रथम वडेरा भाईपा संगठन का गठन किया गया जिसमें भूरचन्द वडेरा ठेकेदार को संयोजक मनोनित किया गया। संयोजक पद मनोयन के बाद भूरचन्द वडेरा ठेकेदार ने सबका आभार जताते हूए अपने कार्य को पूर्ण निश्ठा के साथ करने की बात कही।


 उन्होने बताया कि संगठन में 15 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है जो कि आगामी सम्मेलन की तैयारीयां करने और समाज के विकास के लिये योजना निर्माण का कार्य करेंगी। उन्होने बताया कि वडेरा परिवार की कुलदेवी का बाड़मेर मन्दिर में निर्माण कराने का प्रयास भी प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में कुलदेवी का मन्दिर रूणी राधनपुर माऊंट आबु और दुधाडा राजस्थान में ही है। आयोजित सम्मेलन में नवनिर्वाचित नाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी वीरचन्द वडेरा का बहुमान किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि समाज और गोत्र के विकास के लिये युवाओं को आगे आना चाहिये। युवा आधुनिक सोच के साथ साथ धर्म और गोत्र के विकास करते हुए बुर्जुगो के माध्यम से संस्कारो का विकास करें क्योंकि संस्कारो से ही इन्सान की पहचान है। इस अवसर पर प्रोफेसर मांगीलाल वडेरा ने कहा कि आज के युग में सफलता का मूल मंत्र षिक्षा है। षिक्षा से हर समाज का विकास सम्भव है इसके लिये षिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के ज्यादा से ज्यादा रास्ते बनाये जाये जिससे युवा पीढी सफलता के षिखर का पा सके। इसी कडी में डाॅ गुलाबचन्द वडेरा,बाबुलाल वडेरा,मेवाराम वडेरा,खेतमल वडेरा,बच्छराज वडेरा,रतनलाल वडेरा ने भी समाज के विकास और गोत्र के इतिहास पर प्रकाष डाला। समारोह की इसी कड़ी में सम्मेलन प्रमुख मानमल वडेरा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। सम्मेलन में चैहटन,राणीगांव,धोरीमन्ना,तेजमालता,धनाऊ,सूरत,पाली, बालोतरा, जोधपुर, हैदराबाद सहित प्रवासी बाड़मेर वडेरा परिवारो ने षिरकत की कार्यक्रम का संचालन जुगराज वडेरा ने किया।

सीमावर्ती जिलों के विकास को लेकर बैठक हुई आयोजित

सीमावर्ती जिलों के विकास को लेकर बैठक हुई आयोजित


जयपुर। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के राजकीय निवास पर उनसे मुलाकात की और एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय निवासियों का जीवन स्तर सुधारने मे मदद करे। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के कौशल विकास में भी रक्षा क्षत्रे की पीएसयू महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। पर्रिकर ने मुख्यमंत्री के बैठक के दौरान उठाए गये विषयों पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया।

held-meeting-on-the-development-of-border-districts-14150

बैठक के दौरान झुंझुनू एवं अलवर में सैनिक स्कूलों की स्थापना के सबंध में हुई प्रगति, सीमावर्ती जिलों में सीमा सडक़ संगठन की सडक़ों की मरम्मत, सैनिक कल्याण, सनेा भर्ती का व्यवस्थित करने के उपायों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिम कमान के प्रमुख ले. जनरल ए.के. साहनी, अति. मुख्य सचिव कृषि अशोक सम्पतराम, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, प्रमुख शासन सचिव उद्योग वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी डी.बी.गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव जीएडी अजीत कुमार सिहं, सचिव राजस्व एवं सैनिक कल्याण आलाके सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर। पेयजल अव्यवस्था बनी आमजन के लिए परेशानी का सबब

 जैसलमेर। पेयजल अव्यवस्था बनी आमजन के लिए परेशानी का सबब


जैसलमेर। जिला मुख्यालय की पेयजल व्यवस्था जलदाय विभाग से नगरपरिषद को सौंपने से व्यवस्था सुधरने के बजाय चौपट हो गई है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में शहर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हालत यह है कि शहर के कई मोहल्लों में पानी की एक-एक बूंद के लिए हाय तौबा मची है।

drinking-water-remains-a-problem-for-public-in-jaisalmer-25462

स्वर्ण नगरी की जलापूर्ति भगवान भरोसे है। गत राज्य सकार ने करीब दो वर्ष पूर्व शहर की जलापूर्ति नगरपरिषद के हवाले करने का निर्णय लिया था। जैसलमेर में भी यह लागू हुआ और शहर की जल सप्लाई व्यवस्था नगरपरिषद को हैंडआॅवर भी कर दी गई। पिछले कई दिन से शहर के दर्जनों मोहल्लों में सुचारू पानी सप्लाई नहीं होने से उपभोक्ताओं में नगरपरिषद के प्रति रोष व्याप्त है।



शहर में पानी सप्लाई व्यवस्था को पीएचईडी के बजाय नगरपरिषद के जिम्मे करने के फैसले पर एक साल बाद भी दोनों विभागों में तालमेल नहीं हो पाया है। नगर परिषद जल वितरण व्यवस्था से कतराता नजर आ रहा है।



जैसलमेर जिले मे लंबे समय से बनी हुई पानी की समस्या से यहां के बाशिंदो को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। जलदाय विभाग और नगर परिषद के दावों के विपरित आमजन पानी को लेकर परेशान हैं।



जैसलमेर नगर के अधिकतर मोहल्लों व कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति समस्या बनी हुई है। लोगों को मंहगेें दामों में पानी खरीदना पड़ रहा है। नगरपरिषद स्टाफ की कमी के चलते इस मामले में कुछ नहीं कर रही है और मजबूरन जलदाय विभाग को ही जलापूर्ति व्यवस्था संभालनी पड़ी। काफी समय बीत जाने के बाद भी नगरपरिषद ने यह काम संभाला तो अब जलदाय विभाग भी सही कार्य नहीं कर रहा है। दोनों विभागों के तालमेल के बिना पूर्ण रूप सुचारू कार्य नहीं हो रहा है जिससे पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है जिसका खमियाजा लोग भुगत रहे है।

भीलवाड़ा। 11 हजार केवी की लाइन के चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत

भीलवाड़ा। 11 हजार केवी की लाइन के चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत



भीलवाड़ा। बिजली विभाग की खामियों के कारण एक 10 वर्षीय बालक ने अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मांडलगढ़ के जगपुरा गाँव में 11000 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने के बाद एक बालक को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना से ग्राम में विद्युत कर्मचारियों के प्रति ग्रामीणो में रोष व्याप्त हो गया।

10-year-old-boy-death-cause-of-11-thousand-kv-line-69326

घटना मांडलगढ़ के काछोला थाना क्षेत्र के जगपुरा ग्राम की है, जहाँ 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में एक दस वर्षीय बालक आ गया। जिससे शम्भु पुत्र नारायण की मौके पर ही मौत हो गई और इस घटना से ग्राम में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने विद्युत व निगम कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की।



ये है मामला, मृतक छात्र शम्भु अपने घर के उपर किसी काम से गया था, जहाँ बालक की छत के उपर से गुजर रही 11000 केवी की विद्युत लाइन के सम्पर्क में आने से मौके पर ही मौत हो गई।



भारी वोल्टेज की इस विद्युत लाइन को छत से हटाने के लिए कई बार उसके परिजनों ने विभाग के अधिकारीयों को अवगत कराया गया परन्तु विभाग के इस ओर ध्यान न देने के कारण 10 वर्षीया शम्भु को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।



ग्रामीणों ने बताया की छत से इस भारी वोल्टेज की लाइन को हटाने के लिए 4 से 10000 रूपये की मांग कर रहे थे। वहीं घटना के तीन घंटे होने के बाद भी मौके पर निगम का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं।

बाड़मेर। गर्भवती महिला ने शराब पीकर जमकर किया बीच बाजार में उत्पात

बाड़मेर। गर्भवती महिला ने शराब पीकर जमकर किया बीच बाजार में उत्पात


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। आमतौर पर आपने शराब पीकर पुरूषो को उत्पात मचाते कई बार देखा होगा लेकिन आज एक गर्भवती महिला ने शराब पीकर करीब 30 मिनट तक बाड़मेर शहर के चौहटन रोड सुभाष चौक में जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में गर्भवती महिला ने चलते राहगीरों को मारे पत्थर और जूते । गर्भवती महिला को शराब के नशे मे उत्पात मचाते देख वहां बड़ी संख्या मे लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई अपने मोबाईल से विडियो या फोटो खिंचने लगा। इसके बाद महिला के उत्पात मचाने के कारण रोड पर जाम लग गया । बाद में कोतवाली पुलिस ने मोके पर पहुँच जाम खुलवाया। आने जाने वाले राहगीरों को उठानी परेशानी करीब 30 मिनट तक चलता रहा यह उत्पात। 

शनिवार, 13 जून 2015

जोधपुर। भागवत की शिक्षा को जीवन में धारण करें : कृष्ण मुरारी

जोधपुर। भागवत की शिक्षा को जीवन में धारण करें : कृष्ण मुरारी


जोधपुर। भागवतकथा श्रवण मात्र से मानव का कल्याण नहीं होता, अपितु भागवत में जो बातें, जो शिक्षाएं बताई गई हैं, उनको जीवन में धारण करने से ही मानव का कल्याण संभव है। ये बात कथावाचक कृष्ण मुरारी ने शुक्रवार को चौहाबो 18 सेक्टर स्थित बालाजी मंदिर में चल रहे भागवत कथा समारोह को संबोधित करते हुए कही। 


इस दौरान उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम का भी संदेश दिया। आयोजन समिति के परसराम अरोड़ा प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि भागवत कथा श्रवण को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। शुक्रवार को राजा परीक्षित जन्म सुखदेव के प्रसंग हुए। इस दौरान भजनों की सरिता में महिला श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचने गाने लगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को कपिल चरित्र और नृसिंह अवतार के प्रसंग होंगे। इस दौरान संजीव झांकियां भी सजाई जाएंगी।

राजस्थान बोर्ड के दसवीं की मैरिट लिस्ट पर अस्थाई रूप से रोक

राजस्थान बोर्ड के दसवीं की मैरिट लिस्ट पर अस्थाई रूप से रोक

जयपुर| गंगापुर के एक ही स्कूल के 17 स्टूडेंट्स के मैरिट में आने के मामले पर विवाद के बाद मैरिट लिस्ट पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। टॉपर एकता अग्रवाल के बयान के बाद शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह रोक लगा दी गई है।

rajasthan-board-class-10th-merit-list-temporarily-stop-65451

गौरतलब है कि बोर्ड में टॉपर रही छात्रा ने भी गड़बड़ी होने की बात स्वीकार की है। गंगापुर के क्रियेटिव पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स की इतनी बड़ी संख्या में मैरिट में आने पर सवाल खड़े हुए तो यह विवाद बढ़ गया। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने जांच की बात की थी। अब यह विवाद मैरिट लिस्ट पर रोक के साथ और बढ़ गया है।



टॉपर एकता अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत की, लेकिन एक-दो जनों की वजह से ये विवाद हो गया है। असल में जब परीक्षा केंद्र पर वे परीक्षा दे रहे थे तो उनके ही रूम में एक अन्य छात्र दीपक मीणा भी था। इसके कारण काफी डिस्टरबेंस हो रहा था। दीपक मीणा को कई अधिकारी-टीचर घेर कर खड़े थे और उसे कुछ-कुछ बता रहे थे। इसके कारण हमें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि दीपक एक शिक्षा अधिकारी का बेटा है।

बाड़मेर। दुधवा प्रकरण,दलित पीड़िता की जुबानी ??

बाड़मेर। दुधवा प्रकरण,दलित पीड़िता की जुबानी ??

‪‎पप्पू‬ कुमार बृजवाल / बाड़मेर 
मेरे पति की आज से चार साल पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई उसके बाद में अपने घर में दो मासूमो के साथ अकेली रहती थी,पिछले एक साल से गांव में किराणा की दुकान चलाने वाला उदय सिंह नामक एक व्यक्ति मुझ पर बुरी नजर रखता और कई बार अवैध संबध बनाने की भी बात कही,जब इस बात का मेने विरोध किया तो उन्हें मुझे देख लेने की धमकी दी और में चार पांच दिन पूर्व ही अपने पीहर घोनिया गई हुई थी,पीछे गुरुवार रात्रि को मेरे पिता जी के पास फोन आया की आपकी ढाणी को गांव के रहने वाले उदयसिंह ने आग के हवाले कर दिया। सुबह जल्दी में और मेरे पिताजी दुधवा गांव पहुंचे तो झोपा और उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हुआ पाया गया,मेने अपने पिता जी को पुलिस में मामला दर्ज करवाने की बात कही और चोह्टन थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए रवाना हुई। लेकिन गांव के पंच गांव में मामला निपटाने का दबाव बनाने लगे धीरे धीरे समय बीतता जा रहा था 12 घंटे से अधिक का समय हो गए घटना हुई को लेकिन गांव के पंच उन्हें थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए नहीं जाने दे रहे थे। गांव के एक परिचित ने इस बारे में सोसियल साइट पर मेरी पीड़ा को लिख कर भेजा तो जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख तक यह बात पहुंची और उन्होंने इस मामले को इतना गंभीरता से लिया और मोके के लिए गुड़ामालानी वृताधिकारी ओपी उज्जवल,रामसर थानाधिकारी दशरथ सिंह चौहटन थाना पुलिस को भेजा और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाही करने के निर्देश दिए है यह में अहसान कभी नहीं भूल पाऊँगी साथ ही कहा अब मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है की मुझे न्याय जरुर मिलेगा । सरकार से किसी प्रकार की मदद के सवाल पर पीड़िता ने कहा-'' जिला पुलिस अधीक्षक ने मेरी जो मदद की है यह मेरे लिए बहुत बड़ा अहसान है , बाकी मेरे हाथों की पाँचों अंगुलियाँ सलामत है तो मैं मेहनत मजदूरी करके जी लूँगी।

कलम के लिए चित्र परिणाम

''साब इये गांव में भलो मनख तो रेवो कोनी ।। गुड़ामालानी वृताधिकारी ओपी उज्जवल अपनी टीम के साथ पुरे घटनाक्रम के साक्ष्य जुटा रहे थे उस दौरान गांव के एक बुजुर्ग से पूछा की इस गांव में किस तरह का माहोल रहता है तब एक बुजुर्ग ने कहा की साब साची बात तो ऐ है की इये गांव में भलो मनख तो रै कोनी सके बाकी तो हूँ कई कोनी कां।

टोंक हादसे में एक और युवक की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16

टोंक हादसे में एक और युवक की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16


टोंक| टोंक करंट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है| आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में घायल एक और युवक ने दम तोड़ दिया है| बारात की खुशियां कल बिजली विभाग की लापरवाही से मौत के मातम में बदल गई| लगभग 24 लोगों को इलाज जयपुर और मालपुरा के अस्पतालों में चल रहा है, यह हादसा बस पर बिजली का तार टूटकर कर गिरने के चलते हुआ।घटना के बाद सरकार ने मृतकों के परिवार के लिये 10 लाख के मुआवजा और घायलों के लिये दो लाख की मुआवजे की घोषणा की है।

tonk-current-accident-number-of-dead-has-risen-to-16-54456

बारात की बस में करंट दौड़ने से हुए हादसे में घायल लोगों का एसएमएस अस्पताल मे आने का सिलसिला जारी है| अभी तक करीब 25 घायल एसएमएस अस्पताल पहुंच चुके है, जिनमें से 5 की हालत बेहद सीरियस है| लिहाजा उन्हें आईसीयू में एडमीट कराया गया है| फिलहाल पोलीट्रोमा और बर्न वार्ड में घायलों का इलाज जारी है| मृतकों और घायलों के परिजनों ने विद्युतकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है|



मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने टोंक हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की है। राजे ने इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के तुरन्त ईलाज और मृतकों के परिजनों को ढांढस बधाने के लिए गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, जिले के प्रभारी मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, ऊर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ और यपुर से वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम को घटना स्थल पर भेजा। साथ ही सभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अनुराग भारद्वाज को तुरन्त मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

टोंक। बनास की बजरी को लेकर मुंडिया गांव में तनाव

टोंक। बनास की बजरी को लेकर मुंडिया गांव में तनाव

टोंक| टोंक में बनास की बजरी को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही और ग्रामीणों के विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है| आज एक बार फिर से पुलिस ने गांव में घुस कर ग्रामीणों की गिरफ्तारियां करनी चाहीं, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया|

tension-in-mundia-village-tonk-for-banas-gravel-52545

बजरी खनन मामलें को लेकर ग्रामीणों का पुलिस पर सीधा आरोप है कि वह ठेकेदार के पक्ष में खेतों से नियम विरूद्ध रास्ता निकलवाना चाहते है, जिसका प्रमाण बनास में देखा जा सकता है| जहां ठेकेदार पुलिस को ऐश-ओ-आरांम के सामान उपलब्ध करवा रहा हैं|



बनास में पुलिस के लिये रेत पर टेंट, पंखे, कूलर, और गद्दे, तकिये ...बजरी लीज़ ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराये गए हैं| साथ ही नाश्ते से लेकर खाने तक का इंतजाम यहां पुलिस महकमें के लिये किया गया है।

बाड़मेर। दलित विधवा पर टूटा दबंग का कहर

बाड़मेर।  दलित विधवा पर टूटा दबंग का कहर
बाड़मेर| बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के दूधवा गांव में एक दलित विधवा महिला को गांव के दबंग उदयसिंह से संबंध नहीं बनाना इतना महंगा पड़ गया| दबंग उदयसिंह ने दलित विधवा महिला की ढाणी को आग के हवाले कर दिया। दलित विधवा महिला ने बताया कि इसके पति की करीब एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी|

dalit-widow-woman-dhani-was-burnt-by-uday-singh-62551

पति की मौत के बाद वो अपने दो मासूमो के साथ घर में अकेली रह रही थी। उस दौरान गांव में किराना की दुकान चला रहा उदयसिंह अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा| जब महिला ने इंकार कर दिया, तो उदयसिंह ने देख लेने की धमकी दी|



घटना के बाद मौके पर पहुंचे गुड़ामालानी सीओ ओ.पी. उज्जवल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा की जिला पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले रही है| पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया| आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|

शुक्रवार, 12 जून 2015

पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने की सोनिया गांधी से मुलाकात 


रिपोर्ट :- सुनील दवे 

दिल्ली। अजा आयोग के पुर्व अध्यक्ष व सिवाना के पूर्व विधायक श्री गोपाराम जी मेघवाल ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा आदरणीया सोनिया जी गांधी से 10 जनपथ स्थित निवास पर मुलाकात की। इस दौरान आयोजित प्रदेश के अजा विभाग की बैठक में आदरणीया सोनिया जी गांधी के समक्ष प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देने व दलित वर्ग को पार्टी से जोङने हेतू कुछ महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में अजा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.राजू जी, पीसीसी अध्यक्ष सचिन जी पायलट सहित प्रदेश के अजा वर्ग के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

जोधपुर। शोभायात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

जोधपुर। शोभायात्रा के साथ भागवत कथा शुरू


जोधपुर। 
मलियाबाई एवं रामचंद्र मणिहार की स्मृति में गुरुवार सुबह निकली कलश यात्रा के साथ चौहाबो 18 सेक्टर स्थित बालाजी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय कथा के दौरान व्यास पीठ पर कथावाचक कृष्ण मुरारी भक्ति रस की सरिता बहाएंगे। इस दौरान विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियां सजाई जाएंगी।

शोभायात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

आयोजन समिति के परसराम अरोड़ा प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार सुबह क्षेत्र में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से बैंड-बाजों से निकाली शोभायात्रा में ठाकुरजी के जैकारे गूंजे। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं जहां सिर पर मंगल कलश धारण किए मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं, वहीं पुरुष भागवत पौथी धारण किए जैकारे लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कमल अरोड़ा, अनिष माथुर, राजू सिंह, धर्मित सिंह, गौतम, कमलेश चौहान, तुषार अरोड़ा, प्रमोद, मनीष माथुर सहित अनेक लोगों ने भागवत पुराण की आरती की, तत्पश्चात शंखनाद की ध्वनि के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 से 6 बजे तक होने वाली आठ दिवसीय कथा की पूर्ण आरती 18 जून को होगी।

शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए चल रही थीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत पुराण की आरती की गई।