टोंक। बनास की बजरी को लेकर मुंडिया गांव में तनाव
टोंक| टोंक में बनास की बजरी को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही और ग्रामीणों के विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है| आज एक बार फिर से पुलिस ने गांव में घुस कर ग्रामीणों की गिरफ्तारियां करनी चाहीं, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया|
बजरी खनन मामलें को लेकर ग्रामीणों का पुलिस पर सीधा आरोप है कि वह ठेकेदार के पक्ष में खेतों से नियम विरूद्ध रास्ता निकलवाना चाहते है, जिसका प्रमाण बनास में देखा जा सकता है| जहां ठेकेदार पुलिस को ऐश-ओ-आरांम के सामान उपलब्ध करवा रहा हैं|
बनास में पुलिस के लिये रेत पर टेंट, पंखे, कूलर, और गद्दे, तकिये ...बजरी लीज़ ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराये गए हैं| साथ ही नाश्ते से लेकर खाने तक का इंतजाम यहां पुलिस महकमें के लिये किया गया है।
बजरी खनन मामलें को लेकर ग्रामीणों का पुलिस पर सीधा आरोप है कि वह ठेकेदार के पक्ष में खेतों से नियम विरूद्ध रास्ता निकलवाना चाहते है, जिसका प्रमाण बनास में देखा जा सकता है| जहां ठेकेदार पुलिस को ऐश-ओ-आरांम के सामान उपलब्ध करवा रहा हैं|
बनास में पुलिस के लिये रेत पर टेंट, पंखे, कूलर, और गद्दे, तकिये ...बजरी लीज़ ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराये गए हैं| साथ ही नाश्ते से लेकर खाने तक का इंतजाम यहां पुलिस महकमें के लिये किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें