सोमवार, 15 जून 2015

बाड़मेर। युवक की मौत के बाद स्टेट हाईवे पर जाम

बाड़मेर। युवक की मौत के बाद स्टेट हाईवे पर जाम

बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर बाड़मेर-सिणधरी मार्ग पर (स्टेट हाईवे-16) कुड़ला गांव की सरहद में रविवार सुबह नौ बजे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके करीब एक घंटे बाद भीड़ ने हाईवे पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया।



प्रेमसागर रावतसर निवासी भूपेन्द्र (20) पुत्र पूनमाराम रविवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाड़मेर की तरफ आ रहा था। कुड़ला गांव की सरहद में सुबह करीब नौ बजे संभवत: किसी जानवर के अचानक सड़क पर आ जाने से उसने अपना संतुलन खोया, जिससे बाइक गलत साइड में केर की झाड़ी से ऊपर होते हुए बबूल के पेड़ से जा टकराई। इससे उसकी कनपटी पर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। करीब एक घंटे बाद दस बजे सदर थाने से एक एएसआई के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। युवक तेल गैस के सर्वे में लगी कम्पनी में कार्यरत था। इस एक घंटे की अवधि में युवक के रिश्तेदार व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। काफी भीड़ जमा हो गई।

पत्थर डालकर लगा दिया जाम

पुलिस के देरी से पहुंचने व निजी कम्पनी के प्रतिनिधियों के मौके पर नहीं आने से खफा भीड़ ने हाईवे पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।दोपहर करीब बारह बजे सदर थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान निजी कम्पनी के प्रतिनिधि ने भी परिजन से सम्पर्क किया। थानाधिकारी ने मौके पर समझाइश कर जाम खुलवाया और यातायात को सामान्य करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें