सोमवार, 15 जून 2015

बाड़मेर। गर्भवती महिला ने शराब पीकर जमकर किया बीच बाजार में उत्पात

बाड़मेर। गर्भवती महिला ने शराब पीकर जमकर किया बीच बाजार में उत्पात


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। आमतौर पर आपने शराब पीकर पुरूषो को उत्पात मचाते कई बार देखा होगा लेकिन आज एक गर्भवती महिला ने शराब पीकर करीब 30 मिनट तक बाड़मेर शहर के चौहटन रोड सुभाष चौक में जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में गर्भवती महिला ने चलते राहगीरों को मारे पत्थर और जूते । गर्भवती महिला को शराब के नशे मे उत्पात मचाते देख वहां बड़ी संख्या मे लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई अपने मोबाईल से विडियो या फोटो खिंचने लगा। इसके बाद महिला के उत्पात मचाने के कारण रोड पर जाम लग गया । बाद में कोतवाली पुलिस ने मोके पर पहुँच जाम खुलवाया। आने जाने वाले राहगीरों को उठानी परेशानी करीब 30 मिनट तक चलता रहा यह उत्पात। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें