शनिवार, 13 जून 2015

टोंक हादसे में एक और युवक की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16

टोंक हादसे में एक और युवक की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16


टोंक| टोंक करंट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है| आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में घायल एक और युवक ने दम तोड़ दिया है| बारात की खुशियां कल बिजली विभाग की लापरवाही से मौत के मातम में बदल गई| लगभग 24 लोगों को इलाज जयपुर और मालपुरा के अस्पतालों में चल रहा है, यह हादसा बस पर बिजली का तार टूटकर कर गिरने के चलते हुआ।घटना के बाद सरकार ने मृतकों के परिवार के लिये 10 लाख के मुआवजा और घायलों के लिये दो लाख की मुआवजे की घोषणा की है।

tonk-current-accident-number-of-dead-has-risen-to-16-54456

बारात की बस में करंट दौड़ने से हुए हादसे में घायल लोगों का एसएमएस अस्पताल मे आने का सिलसिला जारी है| अभी तक करीब 25 घायल एसएमएस अस्पताल पहुंच चुके है, जिनमें से 5 की हालत बेहद सीरियस है| लिहाजा उन्हें आईसीयू में एडमीट कराया गया है| फिलहाल पोलीट्रोमा और बर्न वार्ड में घायलों का इलाज जारी है| मृतकों और घायलों के परिजनों ने विद्युतकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है|



मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने टोंक हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की है। राजे ने इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के तुरन्त ईलाज और मृतकों के परिजनों को ढांढस बधाने के लिए गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, जिले के प्रभारी मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, ऊर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ और यपुर से वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम को घटना स्थल पर भेजा। साथ ही सभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अनुराग भारद्वाज को तुरन्त मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें