बुधवार, 10 जून 2015

बाड़मेर बस संचालकों के बीच झगड़ा, फूंकी बस



बाड़मेर बस संचालकों के बीच झगड़ा, फूंकी बस
बाड़मेर जिले में निजी बस संचालकों के बीच रूट को लेकर चल रहे विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ा कि एक निजी बस संचालक के समर्थकों ने एक निजी बस को आग लगा दी। घटना लूणवा-टूकिया मार्ग की है।

सुदूर रेगिस्तान में फैले बाड़मेर जिले में कई रूटों पर निजी बसों और वाहनों का संचालन हो रहा है। इन रूटों पर रोडवेज की बसें नहीं चलती। इसलिए इन मार्गों पर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है। गुड़ामालानी क्षेत्र में यह समस्या लंबे समय से है।

रूटों को लेकर कई बस संचालकों में विवाद और झगड़े हो चुके हैं। बुधवार को रागेश्वरी थाना अंतर्गत लूणवा-टूकिया मार्ग पर दो निजी बस संचालकों के बीच के विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक गुट ने दूसरे की बस जला दी।

जानकारी अनुसार देवाराम जाखड़ एवं रेखाराम गुटों के बीच इस रूट को लेकर विवाद है। इसको लेकर कई थानों में मुकदमे भी चल रहे हैं।

घटना के बाद गुड़ामालानी पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल मौके पर पहुचे। पुलिस मौके पर घटना की जानकारी ले रही थी।

बाड़मेर धमकी से डरे युवक ने आत्महत्या की

बाड़मेर धमकी से डरे युवक ने आत्महत्या की 

बाड़मेर- आटी निवासी युवक ने आत्महत्या की
मृतक का नाम मुल्तान सिंह पुत्र गोकुल सिंह सेवड़
मारुड़ी सरहद पर जाल के पेड़ से फंदा लगाया
मृतक के पास बरामद हुआ सुसाईड नोट
सुसाईड नोट में लगाया 18 हजार के लिए परेशान करने का आरोप
डूंगर सिंह और गुमान सिंह पुत्र प्रभु सिंह दोनों सगे भाइयों पर आरोप
जान से मारने की धमकी दी थी आरोपियों ने

मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज



मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज
बाड़मेर, 10 जून। कोतवाली थानान्तर्गत मनोज भोजनालय के पास वाली गली से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है।

शास्त्रीनगर निवासी गणेश कुमार सोनी ने मामला दर्ज कराया कि 1 जून को वह मनोज भोजनालय के पास वाली गली मंे मोटरसाइकिल हीरो होंडा पेशन आर जे 04 एस बी 9575 खड़ी करके खाना खाने गया था। वापस लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली। पुलिस ने इस संबंध मंे धारा 379 भादसं मंे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महात्मा गांधी नरेगा मंे होगा खेल मैदानांे का विकास



महात्मा गांधी नरेगा मंे होगा खेल मैदानांे का विकास
बाड़मेर, 10 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर माडल स्कूलांे मंे खेल मैदानांे के विकास के साथ पौधारोपण का कार्य कराया जाएगा। इस संबंध आयुक्त ईजीएस रोहित कुमार ने जिला कार्यक्रम समन्वयकांे को निर्देश जारी किए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत युवा मामले एवं खेल विभाग की खेल अभियान से संबंधित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कम से कम 10 सरकारी भवनांे मंे पौधारोपण करने के साथ चार वर्ष की अवधि के लिए रख-रखाव के भी निर्देश जारी किए गए है।

जैसलमेर डायरी। . आज के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर डायरी। . आज के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

राजकीय कार्यालयों में नकारा सामानों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 17 जून को

जैसलमेर, 10 जून/ राजकीय कार्यालयों में पडे नकारा/अनुपयोगी/सरप्लस सामग्री के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 17 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। बैठक में अधिकारियों को चालू वितीय वर्ष में भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लेने संबंधी प्रमाण पत्र एवं कार्यालयों में पाई गई नकारा/अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अब तक की गई कार्यवाहीं की रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।

---000---

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति एवं समेकित उर्जा विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक 19 जून को

जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी लेंगे यह बैठक

जैसलमेर, 10 जून/ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित उर्जा विकास योजना के क्रियान्वन के लिए गठित जिला स्तरीय विधुत समिति की बैठक जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 19 जून को दोपहर 3 बजे कलैक्टेªट सभागार में रखी गई है।

अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला विधुत समिति जी.आर. सिरवी ने बताया कि इस बैठक में सांसद जोधपुर पोकरण गजेन्द्रसिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

---000---

साक्षरता प्रेरको के बकाया मानदेय के लिए विषेष षिविर 10 जून से 17 जून तक

जैसलमेर, 10जून/ निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई ने बताया कि 10 जून से 17 जून तक एक विषेष षिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंचायत समिति सम के समस्त ग्राम सेवकों को निर्देषित किया गया है कि वे अपने साथ षिविर में साक्षरता कैष बुक एवं चैक बुक एवं साक्षरता प्रेरक अपने समस्त रिकार्डलेकर पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित होंगे।

विकास अधिकारी ने आदेष जारी कर भुगतान के लिए आयोजित षिविर के लिए प्रभारी चन्दवीर सिंह, ब्लाॅक समन्वयक साक्षरता को प्रभारी नियुक्त कर कार्य की प्रगति से अवगत करवाये जाने के लिए निर्देषित किया है, साथ ही समस्त ग्राम सेवको को निर्देषित किया है कि वह षिविर प्रभारी से अनिवार्य रूप मिलकर कर प्रेरक के बकाया मानदेय का भुगतान कर कैष बुक आॅनलाइन करने की प्रकिया सम्पादित कराएगे। साथ ही साक्षरता प्रेरको को निर्देषित किया कि वह अपने साक्षरता कार्य संबंधी समस्त अभिलेख एवं आदिनांक तक प्राप्त तथा बकाया मानदेय की सूचना व वर्तमान में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित असाक्षर कक्षाओं की सूचना सहित उपस्थित होगे।

---000---

राज ब्रांड सामग्री की बिक्री उचित मूल्य दुकानदारों एवं क्रय-विक्रय समितियों में अधिकाधिक विक्रय करने के निर्देश

जैसलमेर, 10जून/ उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जन सामान्य को सस्ती एवं गुणवतायुक्त खाद्य सामग्री यथा मसाले, आयोडिन युक्त नमक एवं चायपती आदि का विपणन राज ब्राण्ड के अंतर्गत किया गया है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने इस संबंध में चारों उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही तीनो विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज ब्राण्ड उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।

जिला कलक्टर ने उपभोक्ता होलसेल भंडार जैसलमेर के महाप्रबंधक, व्यवस्थापक क्रय-विक्रय सहकारी समिति पोकरण के साथ ही समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे राज ब्राण्ड सामग्री का अधिक से अधिक विक्रय करावें। इसके साथ यह भी निर्देश दिए है कि राज ब्राण्ड सामग्री के अतिरिक्त अन्य प्राईवेट सामग्री का बेचान नही किया जावें। अन्य ब्राण्डों की सामग्री का विक्रय करता हुआ पाया जाने पर संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।

---000---

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने देवडा में रात्रि चैपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं


जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने देवडा में रात्रि चैपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

देवडा वासियों को मिली रात्रि चैपाल से सौगात

चेलक से विधुत आपूर्ति जोडी जाएगी, मीठे पानी के लिए आरओं प्लाण्ट लगेगा


जैसलमेर, 10 जून/ ग्राम पंचायत देवडा में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त कर विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही प्रदान कर उनके निस्तारण करने के निर्देश दिये एवं साथ ही समस्या का समाधान कब तक कर दिया जायेगा, उसकी भी मौके पर ग्रामीणों को जानकारी उनसे ही प्रदान करवाई।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चैपाल का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं ग्रामीणों को एक मंच उपलब्ध करवाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण किस प्रकार से किया जा सकता है, उससे अवगत कराना है, वहीं जो समस्या मौके पर निस्तारण योग्य है, उसका हाथों-हाथ समाधान करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज किया जाएगा एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करके उसका निस्तारण करवाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन रात्रि चैपालों का दूसरा उद्वेश्य यह भी है कि ग्रामीणजन को छोटी-मोटी समस्या के लिए जिला मुख्यालय में आने से निजात दिलाना है एवं उनकी समस्या गांव स्तर पर ही निराकरण करनी है।

मीठे पानी के लिए आरओ प्लाण्ट लगेगा

जिला कलक्टर द्वारा देवडा में रखी रात्रि चैपाल ग्रामीणों के लिए काफी राहतदायी सिद्व हुई। सरपंच भैरूलाल सुथार एवं अन्य ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि उनके गांव में पीने का खारा पानी है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता जलदाय ए.के. पांडे से जानकारी ली तो उसने बताया कि वास्तव में पानी खारा है। उन्होंने बताया कि देवडा में मापदंड को ध्यान में रखते हुए आरओ प्लाण्ट स्वीकृत कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया जाएगा एवं स्वीकृति मिलते ही मीठे पानी के लिए आरओ प्लाण्ट लगा दिया जाएगा। इस प्रकार रात्रि चैपाल के आयोजन की सौगात देवडा वासियों के लिए अच्छी रहीं एवं दो-तीन माह मेें ही आरओ प्लांट लग जाएगा एवं मीठा पानी मिलेगा।

चेलक से होगी विधुत आपूर्ति

जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि सेवाओं की जानकारी ली। सरपंच सुथार एवं अन्य ग्रामीणों ने देवडा में बिजली की समस्या से अवगत कराया एवं बताया कि वर्तमान में शिव से विधुत आपूर्ति हो रही है जिससे विधुत व्यवधान बहुत होता है। उन्होंने चेलक जीएसएस से देवडा को विधुत आपूर्ति कराने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता विधुत एन.के. जोशी से इसकी जानकारी ली तो उसने बताया कि चेलक में जीएसएस बन गया है एवं पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाकर एक माह में देवडा में चेलक से विधुत सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

शमशान घाट तक ग्रेवल सडक बनाएं

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि मेघवालवास से शमशान घाट तक महानरेगा में ग्रेवल सडक स्वीकृत है लेकिन कार्य प्रारंभ नही हुआ है। इसकी जानकारी जिला कलक्टर को दी तो उन्होंने मौके पर ही विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई को निर्देश दिए कि वे अगले पखवाडे तक ग्रेवल सडक का कार्य प्रारंभ करवा दें।

खरीफ फसल बीमा दिलाने की मांग

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने खरीफ फसल के खराबे के संबंध में बीमा राशि का भुगतान कराने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया। इस संबंध में उन्होंने उपनिदेशक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि फतेहगढ तहसील में खरीफ फसल का बीमा बैंको में नही आया है। इस संबंध में उन्होंने बीमा कंपनियों से संपर्क कर इसके भुगतान की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

कोठा में लगेगा अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर

रात्रि चैपाल में कोठा के ग्रामीणों ने विधुत भार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने शीघ्र ही अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चैपाल में गोरान की ढाणी के वासिन्दों ने ढाणी को विधुत कनेक्शन से जोडने की मांग की। इस संबंध में भी जिला कलक्टर ने प्राथमिकता से ढाणी को विधुतीकरण कराने के निर्देश दिए।

दानाराम के खेत की होगी पैमाईश

रात्रि चैपाल में दानाराम ने खेत की पैमाईश सही ढंग से कराने के संबंध में निवेदन किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही आरआई व पटवारी की टीम गठित करके इनके खेत की पैमाईश सही ढंग से करवा दें।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल मंें विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठावें। उन्होंने पंचायत में बीपीएल परिवार, पेंशनधारी लोगों के बारे में भी जानकारी ली एवं उनको पेन्शन मिल रही है या नहीं, उसकी भी उनसे पूछताछ की।





इन्होंने दी जानकारी

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने नरेगा कार्यो पर कार्यरत श्रमिकों की जानकारी ली एवं जाॅबकार्डधारियों से कहा कि वे काम पर लगना चाहते है तो फाॅर्म भरकर रोजगार सहायक को देवें ताकि उनके यहां सारे कार्य स्वीकृत किये जा सके।

एडोप्टर एवं उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जो प्रार्थना पत्र उन्होंने दिए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज किए जाकर उनकी माॅनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया। उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह ने बताया कि उनके यहां लगने वाले राजस्थान लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।

रात्रि चैपाल में फतेहगढ तहसीलदार विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपनिदेशक (महिला एवं बाल विकास) स्नेहलता, विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई, प्रवर्तन अधिकारी उम्मेदाराम चैधरी, उपस्थित थे। ग्रामीणों ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ अपनी समस्याएं रखी। इस प्रकार देवडा की रात्रि चैपाल खूब जमी। सरपंच भैरूलाल सुथार ने देवडा में रात्रि चैपाल रखकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने एवं उनके निराकरण के लिए जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों का हार्दिक आभार जताया।

न्याय आपके द्वार अभियान आज जसाई में राजस्व लोक अदालत का आयोजन



न्याय आपके द्वार अभियान

आज जसाई में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन


बाडमेर, 10 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार 11 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत जसाई, शिव उपखण्ड में चोचरा, बायतु उपखण्ड में सेवनियाला, सिणधरी उपखण्ड में सिणधरी चारणान, बालोतरा उपखण्ड में ग्राम पंचायत बडनावा, खनोडा, नयापुरा व नवोडा बेरा के लिए बडनावा में, धोरीमना उपखण्ड में ग्राम पंचायत भीमथल तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत जैसार व रतासर के लिए अटल सेवा केन्द्र जैसार में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी

लोक अदालतों का निरीक्षण करेंगे

बाडमेर, 10 जून। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी 11 तथा 12 जून को राजस्व लोक अदालत कैम्पों का निरीक्षण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 11 व 12 जून को राजस्व लोक अदालत कैम्पों का निरीक्षण करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। वे 13 जून को दोपहर 12.00 बजे गांव मोतीसरी (जालोर) तथा 14 जून को प्रातः 11.00 बजे अराबा जाएगें। इसके पश्चात् वे अराबा से दोपहर 12.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करे जाएगें।

जैसलमेर।आवासीय क्षैत्र में मिठाई बनाने के गोदाम से मौहल्लेवासी परेषान


जैसलमेर।आवासीय क्षैत्र में मिठाई बनाने के गोदाम से मौहल्लेवासी परेषान

पशुओ व मौहल्लेवासी कई बीमारियो की चपेट में




जैसलमेर। शहर के वार्ड नम्बर 05 के नायक मौहल्ला निवासियो ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर मौहल्ले मे स्थित मिठाई बनाने के लिए लिये गये गोदामो को आवासीय क्षेत्र से बाहर स्थापित करवाने की मांग की है। मौहल्लेवासियो ने जिला कलेक्टर को दिये ज्ञापन में लिखा है कि हमारे मौहल्ले मे आवासीय क्षैत्र मे खेतेष्वर मिष्ठान भण्डार का मिठाई बनाने हेतु गोदाम चल रहा है। इस कारखाने से होने वाले धुंए व दुध को फाडने से निकलने वाली बदबु के कारण हमारा अपने घरो मे रहना मुष्किल हो गया है। देर रात तक होने वाले ध्वनि प्रदूषण के कारण बुर्जगो व बच्चो के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड रहा है उनकी नींद पूरी न होने के कारण कई बीमारियो से ग्रसित हो रहे है । चिमनी से निकलने वाले धुंए के कारण श्वास लेने मे कठिनाईयां हो रही है। मिठाई बनाने के लिए सैकड़ो लीटर केरोसिन काम मे लिया जा रहा है जिसके प्रदूषण से मौहल्ले मे रहना मुष्किल हो गया है। गोदाम से बहने वाला दुषित पानी से मौहल्ले का पशुधन अकाल मौत का ग्रास बना है। मौहल्लेवासियो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस मिठाई के कारखाने को आवासीय क्षेत्र से बाहर स्थापित किये जाने की तुरंत कार्यवाही करावे ताकि मौहल्लेवासियो को राहत मिल सके।




नगर परिषद जैसलमेर के आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में अगर ऐसे कोई मिठाई बनाने के गोदाम है तो वह बिल्कुल ही गलत है ऐसी कोई षिकायत परिषद के पास आती है तो तुरंत कार्यवाही कर उन पर जुर्माना कर उसे आवासीय क्षेत्र से बाहर स्थापित करवाया जायेगा।

जैसलमेर साईबर क्राईम के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही


जैसलमेर  साईबर क्राईम के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं जोधपुर में लाखों की ठगी करने वाले साईबर अपराधी का साथी गिरफतार

जिला बाडमेर के गाॅव सिणधरी में एसबीबीजे शाखा में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर कार्यरत

ज्ञात रहे कि पुलिस थाना नाचना के हल्का में लाखो की ठगी की वारदात के बाद पुलिस थाना में आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मास्टर माईण्ड साईबर अपराधी षिवम पुत्र इद्रप्रकाष जाति सचान निवासी जवाहरनगर घाटमपुर जिला कानपुरनगर उतरप्रदेष को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जा से ठगी से खरीदे सामान एवं पैसो को जब्त करे मुलजिम को न्यायिक अभिरक्षा मेें भिजवाया गया।

पुछताछ के दौरान खोला साथी का नाम

मुलजिम षिवम की पूछताछ के दौरान मुलजिम ने अपने दूसरे साथी नाम हितेश जो कानपूर का ही रहने वाला है जोकि शिवम के समस्त वारदातों में संलिप्त था। जिस पर पुलिस द्वारा हितेश की तलाश आरंभ की गई, जो एसबीबीजे शाखा सिणधरी मे कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद मे सरकारी कर्मचारी था। जोकि लम्बे अवकाश मे चला गया । परन्तु पुुलिस द्वारा तलाश निंरतर जारी रखी गई । पुलिस द्वारा लगातार तलाश करते हुए आज दिनांक 10.06.15 को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने किये जूर्म को स्वीकार किया जिसको प्रकरण में गिरफतार कर पुछताछ जारी है।

बैंक के खातों की जानकारी देता था हितेश

मुलजिम हितेश जो कि शिवम सचान का साथी है, जो जिला बाडमेर के सिणधरी गाॅव की एसबीबीजे शाखा में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर कार्यरत था। जो शिवम सचान को बैंके खातों के बारे में जानकारी देता था। जिसके बाद शिवम सचान आमजन के मोबाईल पर काॅल कर उनके एटीएम ने पासवर्ड का पता कर ठगी कर पैसे ऐठने का काम करता था। जो पेैसे मिलते थे। उनको दोनो आपस में बाटते थे।

बाड़मेर। गोविन्द दान जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया



गोविन्द दान जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया

आईएएस अफसर बनने की तमन्ना

बाड़मेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कक्षा दसर्वी का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। जिसमें बाड़मेर जिले में शिक्षा के प्रति बच्चों व अभिभावकों की लग्न को जानते हुए बच्चों में आज के युग में पढाई के प्रति जागरुकता की एक झलक बाड़मेर शहर में देखने को मिली।

मयूर नोबल एकेड़मी में अध्यनरत कक्षा दसर्वी के छात्र गोविन्द दान चारण ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया। गोविन्द दान ने बताया कि प्रतिदिन सात-आठ घण्टे पढाई करता है। गोविन्द दान के पिता भगवान दान वाहन चालक है व माता गृहर्णी है। साधारण परिवार में जन्मे गोविन्द दान अपने जीवन में बेहतरीन पढाई कर आगे आईएएस अफसर बनने को धेय रखकर शिक्षा के प्रति अपना पूरा समय समर्पित किया। इस मौके पर लक्ष्मी नगर, दानजी की होदी, इन्द्रा कोलोनी के निवासियों ने खुशिया मनाकर गोविन्द दान का मुंह मिठा किया।

सवाईमाधोपुर। भाजपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

सवाईमाधोपुर। भाजपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या


सवाईमाधोपुर। जिले के गंगापुरसिटी में देर रात बाईक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने पुर्व पालिकाध्यक्ष एंव भाजपा नेता डाॅक्टर प्रकाशचन्द अग्रवाल की जयपुर रोड स्थित उनके आवास के बहार गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया

former-bjp-leader-shot-dead-by-unknown-killers-43625

दरअसल पुर्व पालिकाअध्यक्ष एंव भाजपा नेता डाॅ प्रकाशचन्द अग्रवाल कल शाम करिब साढे सात बजे अपने ड्राईवर के साथ करौली से आये थे। उनकी गाड़ी जयपुर रोड स्थित उनके निजी आवास के बहार खड़ी थी,रात करीब 9 बजे के आस पास डाॅ प्रकाशचन्द अग्रवाल अपनी गाडी को पार्क करनें के लिये अपने घर से बहार निकले और गाडी का दरवाजा खोलकर गाडी पार्क कर रहे थे तभी अचानक दो बाईक सवार बदमाशों ने डाॅक्टर प्रकाश चन्द अग्रवाल पर दो फायर किये गोली उनकी कनपटी और पीठ पर लगी जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गये सुचना मिलनें पर पुलिस मौके पर पहुॅची और पड़ोसियों ने डाॅक्टर अग्रवाल को सामान्य चिकित्सालय पहुॅचाया जहां डाॅक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर शहर में सनसनी फैली हुई है और गंगापुर सिटी के सभी राजनैतिक व सामाजिक संगठनो द्वारा विरोध स्वरूप कस्बा बंद कराकर पुलिस अधिक्षक से आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुये सामान्य चिकित्सालय पर प्रदर्शन किया गया। विधायक मानसिंह गुर्जर सहित सैकड़ों लोग आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरनें पर बैठ गये वहीं मृतक के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया इसी दौरान मौके पर पहुॅचें सवाई माधोपुर पुलिस अधिक्षक व सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरीयां ने लोगों से समझाईश कर घटना से आक्रोशित लोगों को शांत किया और घटना की जांच के लिय दक्ष पुलिस जवानों की टीम का गठन करनें का आश्वासन दिया। सांसद और एसपी की समझाईस के बाद ही मृतक के परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।


गौरतलब है की मृतक पूर्व में सन 1990 से 1995 तक पालिकाध्यक्ष रहे है एवं वरिष्ठ भाजपाई होने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से जुडे रहे है। डाॅक्टर प्रकाश चन्द की मौत को लेकर भाजपा में शोक की लहर है।

10वीं बोर्ड रिज़ल्ट-एक ही स्कूल के 17 विद्यार्थी मेरिट में

10वीं बोर्ड रिज़ल्ट-एक ही स्कूल के 17 विद्यार्थी मेरिट में



अजमेर। अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 वी का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम 78.10 रहा है। जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.64 प्रतिशत अधिक रहा है। परिणाम से शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी काफी खुश है। वही 10वीं की मेरिट ने सब को हैरान कर दिया है। ख़ास बात यह है कि बोर्ड की ओर से जारी राज्य की मेरिट में सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बे के क्रिएटिव पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के 16 विद्यार्थी मेरिट में शामिल हुए है। अचरज की बात यह भी है कि मेरिट के प्रथम पांच टॉपर में भी इसी स्कूल के विद्यार्थी है।

10th-board-result-16-student-of-the-same-school-in-merit-91549

देवनानी की साख बढ़ी
राज्य के 11 लाख 6 हजार 357 विद्यार्थियो का इन्तजार समाप्त हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएससी से पहले 10वीं का परिणाम जारी कर दिया। बोर्ड के इतिहास में पहली बार 10 वी की राज्य की मेरिट में एक ही स्कूल से 16 विद्यार्थी शामिल हुए है। वो भी उस क्षेत्र की स्कूल है। जिस क्षेत्र को संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड के परिणाम से बेहद खुश है। यही वजह है कि यह अचरज भी उनकी ख़ुशी के आगे फीका पड़ गया है। आखिर यह परिणाम विद्यार्थियो का ही नही बल्कि देवनानी का भी है। राज्य में माध्यमिक शिक्षा की कमान देवनानी के हाथ है। ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में 11. 64 प्रतिशत परिणाम अधिक रहने से देवनानी की कार्य कुशलता और योग्यता साबित हो गई है। ऐसे में एक ही स्कूल से 16 विद्यार्थी मेरिट में आने से वह ज्यादा हैरान नही हुए। बल्कि उन्होंने कहा कि फिलहाल रिजल्ट आये है। परिणामो की बोर्ड समीक्षा करेगा।



बोर्ड के परिणाम ने शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी उत्साहित है। वही उनके बोर्ड के परिणाम के बाद उनके विरोधियो की बोलती बंद है। देवनानी खुश क्यों है इसकी वजह है 10वी का परिणाम। इस बार भी लड़कियों का परिणाम बेहत्तर रहा है। लड़कियो का परिणाम 78.44 प्रतिशत रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा 12.27 प्रतिशत परिणाम में बढ़ोत्तरी हुई है। वही 77. 87 प्रतिशत परिणाम लड़को का रहा है जो पिछले साल से 11.18 प्रतिशत अधिक है। कुल परिणाम की बात करे तो 78.10 प्रतिशत परिणाम 10 वी कक्षा का रहा है। जबकि पिछले वर्ष 66.46 प्रतिशत यह परिणाम रहा। प्रवेशिका की बात करे तो का परिणाम 62.69 रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा 6.13 प्रतिशत परिणाम अधिक है। बोर्ड ने प्रवेशिका की राज्य की मेरिट लिस्ट भी जारी की है जिसमे 9 जिलों के 10 विद्यार्थी मेरिट में आये है। जिनमे 5 लड़के और 5 लड़कियां शामिल है।



बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद राज्य के लाखो विद्यार्थी अब अपने जीवन की दिशा तय करेंगे। वही इन परिणामों ने देवनानी को भी बड़ा संबल दे दिया है। देवनानी की ख़ुशी कि वजह यह भी है कि इन परिणाम से राज्य सरकार में देवनानी की साख ओर बढ़ गई है।

सवाईमाधोपुर। पति ने करवाया पत्नी के साथ सामुहिक दुष्कर्म

सवाईमाधोपुर। पति ने करवाया पत्नी के साथ सामुहिक दुष्कर्म


सवाईमाधोपुर। सवाई माधोपुर में पति पत्नी के रिश्ते को तार तार करनें वाला एक सनसनी खेज मामला सामनें आया है जहां करौली जिले के मांच गांव निवासी एक यवती ने बामनवास थाने में मीना कोलेता निवासी अपने पति कुलदीप मीणा सहित पति के जीजा मुनिराज मीणा व उसके पांच दोस्तों पर 6 महीनें तक सामुहिक दुष्कर्म करनें का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने पुलिस अधिक्षक के सामनें पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

husband-raped-wife-with-friends-96545

पति का जीजा व दोस्त मिलकर करते थे दुष्कर्म

दरअसल पिछली साल 21 जुन को करौली जिले के मां च गांव निवासी युवती सुमेंर बाई की शादी बामनवास क्षैत्र के मीना कोलेता गांव निवासी कुलदीप मीणा के साथ हुई थी पीड़िता के अनुसार उसका पति कुलदीप मीणा गंगापुरसिटी में प्रोप्रटी डिलर का काम करता है और अईयास किस्म का व्यक्ति है पीड़िता का कहना है की शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसका पति कुलदीप दहेज की मांग करनें लगा और पीड़िता के साथ मारपीट भी करनें लगा कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहा पीड़िता का कहना है की उसका पति कुलदिप अपने जीजा मुनिराज मीणा और अपने पाॅच दोस्तो को घर पर लानें लगा और उनके साथ शारिक संबंन्ध बनानें के लिये दबाव बनानें लगा पीड़िता का कहना है की उसका पति कुलदीप मीणा व पति का जीजा मुनिराज मीणा और उसके पाॅच दोस्तों ने पीड़िता के साथ दुस्कर्म किया और लगातार यह सिलसिला 6 महिने तक चलता है पति सहित पति का जीजा और उसके पाॅचों दोस्तो ने पीड़िता के साथ 6 महा तक हर दिन दुस्कर्म किया और उसकी अस्लील विडियों क्लिपींग भी बना ली पीड़िता द्वारा विरोध करनें पर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था दहेज की मां ग पुरी नही होनें व दुस्कर्म का विरोध करनें पर कुलदीप मीणा ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया और किसी को बताने पर जान से मारनें की धमकी दी पति द्वारा घर से निकालनें के बाद पीड़िता अपनी मां के पास पहुंची और आप बीती सुनाई पीड़िता वर्तमान में अपनी मां के पास रह रही है।



मामले में पुलिस अधिक्षक का कहना है की पीड़िता अपने पिहर में अपनी मां के साथ रह रही है और दोनो पति पत्नी में तलाक हो चुका है पुलिस अधिकारीयों का कहना है की मामले को लेकर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी वहीं तलाक के बाद अब पीड़िता का पति कुलदीप मीणा 12 जुन को छाण गांव की युवती से दुसरी शादी करनें जा रहा है वहीं पीड़िता न्याय की आस में पुलिस अधिकारीयों के चक्कर काटनें को मजबुर है अब देखने वाली बात यह है की पुलिस कब तक आरोपीयों को गिरफ्तार कर पाती है।

अजमेर| डांगावास जमीनी विवाद मामला: सभी 11 घायलों को मिली अस्पताल से छुट्टी

अजमेर| डांगावास जमीनी विवाद मामला: सभी 11 घायलों को मिली अस्पताल से छुट्टी


अजमेर| डांगावास जमीनी विवाद को लेकर हुए खुनी संघर्ष में जेएलएन अस्पताल में भर्ती 11 घायलों को अस्पताल से रवानगी दे दी गई। अस्पताल से जाते समय घायल सहमे से लग रहे थे। वहीं उनके अस्पताल से जाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चैन की सांस ली। घायलों को लेने के लिए नागौर प्रशासन की ओर से रिया बड़ी के एसडीएम मोहम्मद आये थे। सुबह से घायलों को ले जाने की जानकारी थी।

dangavas-land-dispute-case-11-injured-were-discharged-from-jln-hospital-ajmer-65451

घायलों को रवानगी के लिए कह भी दिया गया था। लिहाजा करीब 11 बजे से ही अपना सामान लेकर जाने को तैयार थे। मगर नागौर प्रशासन की ओर से कोई वाहन नही आने पर घायल घंटो इंतजार करते रहे। आखिरकार करीब शाम 6 बजे घायलों को तीन एम्बुलेंस में बैठाया गया। इसके बाद भी एक घायल अस्पताल में छूट गया। बाद में उसे भी अस्पताल से एम्बुलेंस में बैठकर रवानगी दी गई।



घायलों की सुरक्षा के लिए नागौर पुलिस का जाब्ता भी मौजूद था। घायलों को पहले मेड़ता उसके बाद उनके गांव डांगावास छोड़ा जाएगा। जहा उनकी तीमारदारी और सुरक्षा के भी नागौर प्रशासन ने इंतजाम किये हैं|

दौसा| 8 राजस्थानी मजदूर सऊदी अरब में कैद

दौसा| 8 राजस्थानी मजदूर सऊदी अरब में कैद


दौसा| राजस्थान और देश के कई हिस्सों के करीब दो दर्जन भारतीय सऊदी अरब में फंसे हुए हैं| इन मजदूरों में जयपुर और दौसा के 8 मजदूर हैं| ये सभी भारतीय सऊदी अरब के अलकोबार में बताए जा रहे हैं|

8-rajasthani-workers-imprisoned-in-saudi-arabia-74414

इन में एक मुकेश बैरवा युवक दौसा के पाड़ली गांव का हैं| इस युवक के परिजनों ने दौसा पहुंचे सांसद हरीश मीणा से मिल कर शिकायत की है कि एजेन्ट इन मजदूर वर्ग के लोगों को रोजी रोटी का झांसा दे कर ले गया था और इन्हें विदेश में सभी लोगों को बंधक की तरह कैद कर रखा है| आरोप यह भी है कि एजेन्ट ने इनके पासपोर्ट व वीज़ा भी गायब कर रखे हैं। यहां परिजनों का यहां बुरा हाल है।