न्याय आपके द्वार अभियान
आज जसाई में राजस्व
लोक अदालत का आयोजन
बाडमेर, 10 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार 11 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत जसाई, शिव उपखण्ड में चोचरा, बायतु उपखण्ड में सेवनियाला, सिणधरी उपखण्ड में सिणधरी चारणान, बालोतरा उपखण्ड में ग्राम पंचायत बडनावा, खनोडा, नयापुरा व नवोडा बेरा के लिए बडनावा में, धोरीमना उपखण्ड में ग्राम पंचायत भीमथल तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत जैसार व रतासर के लिए अटल सेवा केन्द्र जैसार में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
-0-
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी
लोक अदालतों का निरीक्षण करेंगे
बाडमेर, 10 जून। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी 11 तथा 12 जून को राजस्व लोक अदालत कैम्पों का निरीक्षण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 11 व 12 जून को राजस्व लोक अदालत कैम्पों का निरीक्षण करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। वे 13 जून को दोपहर 12.00 बजे गांव मोतीसरी (जालोर) तथा 14 जून को प्रातः 11.00 बजे अराबा जाएगें। इसके पश्चात् वे अराबा से दोपहर 12.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करे जाएगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें