जैसलमेर।आवासीय क्षैत्र में मिठाई बनाने के गोदाम से मौहल्लेवासी परेषान
पशुओ व मौहल्लेवासी कई बीमारियो की चपेट में
जैसलमेर। शहर के वार्ड नम्बर 05 के नायक मौहल्ला निवासियो ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर मौहल्ले मे स्थित मिठाई बनाने के लिए लिये गये गोदामो को आवासीय क्षेत्र से बाहर स्थापित करवाने की मांग की है। मौहल्लेवासियो ने जिला कलेक्टर को दिये ज्ञापन में लिखा है कि हमारे मौहल्ले मे आवासीय क्षैत्र मे खेतेष्वर मिष्ठान भण्डार का मिठाई बनाने हेतु गोदाम चल रहा है। इस कारखाने से होने वाले धुंए व दुध को फाडने से निकलने वाली बदबु के कारण हमारा अपने घरो मे रहना मुष्किल हो गया है। देर रात तक होने वाले ध्वनि प्रदूषण के कारण बुर्जगो व बच्चो के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड रहा है उनकी नींद पूरी न होने के कारण कई बीमारियो से ग्रसित हो रहे है । चिमनी से निकलने वाले धुंए के कारण श्वास लेने मे कठिनाईयां हो रही है। मिठाई बनाने के लिए सैकड़ो लीटर केरोसिन काम मे लिया जा रहा है जिसके प्रदूषण से मौहल्ले मे रहना मुष्किल हो गया है। गोदाम से बहने वाला दुषित पानी से मौहल्ले का पशुधन अकाल मौत का ग्रास बना है। मौहल्लेवासियो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस मिठाई के कारखाने को आवासीय क्षेत्र से बाहर स्थापित किये जाने की तुरंत कार्यवाही करावे ताकि मौहल्लेवासियो को राहत मिल सके।
नगर परिषद जैसलमेर के आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में अगर ऐसे कोई मिठाई बनाने के गोदाम है तो वह बिल्कुल ही गलत है ऐसी कोई षिकायत परिषद के पास आती है तो तुरंत कार्यवाही कर उन पर जुर्माना कर उसे आवासीय क्षेत्र से बाहर स्थापित करवाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें