जैसलमेर साईबर क्राईम के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं जोधपुर में लाखों की ठगी करने वाले साईबर अपराधी का साथी गिरफतार
जिला बाडमेर के गाॅव सिणधरी में एसबीबीजे शाखा में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर कार्यरत
ज्ञात रहे कि पुलिस थाना नाचना के हल्का में लाखो की ठगी की वारदात के बाद पुलिस थाना में आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मास्टर माईण्ड साईबर अपराधी षिवम पुत्र इद्रप्रकाष जाति सचान निवासी जवाहरनगर घाटमपुर जिला कानपुरनगर उतरप्रदेष को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जा से ठगी से खरीदे सामान एवं पैसो को जब्त करे मुलजिम को न्यायिक अभिरक्षा मेें भिजवाया गया।
पुछताछ के दौरान खोला साथी का नाम
मुलजिम षिवम की पूछताछ के दौरान मुलजिम ने अपने दूसरे साथी नाम हितेश जो कानपूर का ही रहने वाला है जोकि शिवम के समस्त वारदातों में संलिप्त था। जिस पर पुलिस द्वारा हितेश की तलाश आरंभ की गई, जो एसबीबीजे शाखा सिणधरी मे कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद मे सरकारी कर्मचारी था। जोकि लम्बे अवकाश मे चला गया । परन्तु पुुलिस द्वारा तलाश निंरतर जारी रखी गई । पुलिस द्वारा लगातार तलाश करते हुए आज दिनांक 10.06.15 को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने किये जूर्म को स्वीकार किया जिसको प्रकरण में गिरफतार कर पुछताछ जारी है।
बैंक के खातों की जानकारी देता था हितेश
मुलजिम हितेश जो कि शिवम सचान का साथी है, जो जिला बाडमेर के सिणधरी गाॅव की एसबीबीजे शाखा में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर कार्यरत था। जो शिवम सचान को बैंके खातों के बारे में जानकारी देता था। जिसके बाद शिवम सचान आमजन के मोबाईल पर काॅल कर उनके एटीएम ने पासवर्ड का पता कर ठगी कर पैसे ऐठने का काम करता था। जो पेैसे मिलते थे। उनको दोनो आपस में बाटते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें