बाड़मेर बस संचालकों के बीच झगड़ा, फूंकी बस
बाड़मेर जिले में निजी बस संचालकों के बीच रूट को लेकर चल रहे विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ा कि एक निजी बस संचालक के समर्थकों ने एक निजी बस को आग लगा दी। घटना लूणवा-टूकिया मार्ग की है।
सुदूर रेगिस्तान में फैले बाड़मेर जिले में कई रूटों पर निजी बसों और वाहनों का संचालन हो रहा है। इन रूटों पर रोडवेज की बसें नहीं चलती। इसलिए इन मार्गों पर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है। गुड़ामालानी क्षेत्र में यह समस्या लंबे समय से है।
रूटों को लेकर कई बस संचालकों में विवाद और झगड़े हो चुके हैं। बुधवार को रागेश्वरी थाना अंतर्गत लूणवा-टूकिया मार्ग पर दो निजी बस संचालकों के बीच के विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक गुट ने दूसरे की बस जला दी।
जानकारी अनुसार देवाराम जाखड़ एवं रेखाराम गुटों के बीच इस रूट को लेकर विवाद है। इसको लेकर कई थानों में मुकदमे भी चल रहे हैं।
घटना के बाद गुड़ामालानी पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल मौके पर पहुचे। पुलिस मौके पर घटना की जानकारी ले रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें