जैसलमेर डायरी। . आज के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से
राजकीय कार्यालयों में नकारा सामानों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 17 जून को
जैसलमेर, 10 जून/ राजकीय कार्यालयों में पडे नकारा/अनुपयोगी/सरप्लस सामग्री के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 17 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। बैठक में अधिकारियों को चालू वितीय वर्ष में भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लेने संबंधी प्रमाण पत्र एवं कार्यालयों में पाई गई नकारा/अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अब तक की गई कार्यवाहीं की रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।
---000---
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति एवं समेकित उर्जा विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक 19 जून को
जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी लेंगे यह बैठक
जैसलमेर, 10 जून/ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित उर्जा विकास योजना के क्रियान्वन के लिए गठित जिला स्तरीय विधुत समिति की बैठक जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 19 जून को दोपहर 3 बजे कलैक्टेªट सभागार में रखी गई है।
अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला विधुत समिति जी.आर. सिरवी ने बताया कि इस बैठक में सांसद जोधपुर पोकरण गजेन्द्रसिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
---000---
साक्षरता प्रेरको के बकाया मानदेय के लिए विषेष षिविर 10 जून से 17 जून तक
जैसलमेर, 10जून/ निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई ने बताया कि 10 जून से 17 जून तक एक विषेष षिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंचायत समिति सम के समस्त ग्राम सेवकों को निर्देषित किया गया है कि वे अपने साथ षिविर में साक्षरता कैष बुक एवं चैक बुक एवं साक्षरता प्रेरक अपने समस्त रिकार्डलेकर पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित होंगे।
विकास अधिकारी ने आदेष जारी कर भुगतान के लिए आयोजित षिविर के लिए प्रभारी चन्दवीर सिंह, ब्लाॅक समन्वयक साक्षरता को प्रभारी नियुक्त कर कार्य की प्रगति से अवगत करवाये जाने के लिए निर्देषित किया है, साथ ही समस्त ग्राम सेवको को निर्देषित किया है कि वह षिविर प्रभारी से अनिवार्य रूप मिलकर कर प्रेरक के बकाया मानदेय का भुगतान कर कैष बुक आॅनलाइन करने की प्रकिया सम्पादित कराएगे। साथ ही साक्षरता प्रेरको को निर्देषित किया कि वह अपने साक्षरता कार्य संबंधी समस्त अभिलेख एवं आदिनांक तक प्राप्त तथा बकाया मानदेय की सूचना व वर्तमान में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित असाक्षर कक्षाओं की सूचना सहित उपस्थित होगे।
---000---
राज ब्रांड सामग्री की बिक्री उचित मूल्य दुकानदारों एवं क्रय-विक्रय समितियों में अधिकाधिक विक्रय करने के निर्देश
जैसलमेर, 10जून/ उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जन सामान्य को सस्ती एवं गुणवतायुक्त खाद्य सामग्री यथा मसाले, आयोडिन युक्त नमक एवं चायपती आदि का विपणन राज ब्राण्ड के अंतर्गत किया गया है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने इस संबंध में चारों उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही तीनो विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज ब्राण्ड उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।
जिला कलक्टर ने उपभोक्ता होलसेल भंडार जैसलमेर के महाप्रबंधक, व्यवस्थापक क्रय-विक्रय सहकारी समिति पोकरण के साथ ही समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे राज ब्राण्ड सामग्री का अधिक से अधिक विक्रय करावें। इसके साथ यह भी निर्देश दिए है कि राज ब्राण्ड सामग्री के अतिरिक्त अन्य प्राईवेट सामग्री का बेचान नही किया जावें। अन्य ब्राण्डों की सामग्री का विक्रय करता हुआ पाया जाने पर संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।
---000---
राजकीय कार्यालयों में नकारा सामानों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 17 जून को
जैसलमेर, 10 जून/ राजकीय कार्यालयों में पडे नकारा/अनुपयोगी/सरप्लस सामग्री के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 17 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। बैठक में अधिकारियों को चालू वितीय वर्ष में भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लेने संबंधी प्रमाण पत्र एवं कार्यालयों में पाई गई नकारा/अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अब तक की गई कार्यवाहीं की रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।
---000---
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति एवं समेकित उर्जा विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक 19 जून को
जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी लेंगे यह बैठक
जैसलमेर, 10 जून/ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित उर्जा विकास योजना के क्रियान्वन के लिए गठित जिला स्तरीय विधुत समिति की बैठक जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 19 जून को दोपहर 3 बजे कलैक्टेªट सभागार में रखी गई है।
अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला विधुत समिति जी.आर. सिरवी ने बताया कि इस बैठक में सांसद जोधपुर पोकरण गजेन्द्रसिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
---000---
साक्षरता प्रेरको के बकाया मानदेय के लिए विषेष षिविर 10 जून से 17 जून तक
जैसलमेर, 10जून/ निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई ने बताया कि 10 जून से 17 जून तक एक विषेष षिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंचायत समिति सम के समस्त ग्राम सेवकों को निर्देषित किया गया है कि वे अपने साथ षिविर में साक्षरता कैष बुक एवं चैक बुक एवं साक्षरता प्रेरक अपने समस्त रिकार्डलेकर पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित होंगे।
विकास अधिकारी ने आदेष जारी कर भुगतान के लिए आयोजित षिविर के लिए प्रभारी चन्दवीर सिंह, ब्लाॅक समन्वयक साक्षरता को प्रभारी नियुक्त कर कार्य की प्रगति से अवगत करवाये जाने के लिए निर्देषित किया है, साथ ही समस्त ग्राम सेवको को निर्देषित किया है कि वह षिविर प्रभारी से अनिवार्य रूप मिलकर कर प्रेरक के बकाया मानदेय का भुगतान कर कैष बुक आॅनलाइन करने की प्रकिया सम्पादित कराएगे। साथ ही साक्षरता प्रेरको को निर्देषित किया कि वह अपने साक्षरता कार्य संबंधी समस्त अभिलेख एवं आदिनांक तक प्राप्त तथा बकाया मानदेय की सूचना व वर्तमान में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित असाक्षर कक्षाओं की सूचना सहित उपस्थित होगे।
---000---
राज ब्रांड सामग्री की बिक्री उचित मूल्य दुकानदारों एवं क्रय-विक्रय समितियों में अधिकाधिक विक्रय करने के निर्देश
जैसलमेर, 10जून/ उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जन सामान्य को सस्ती एवं गुणवतायुक्त खाद्य सामग्री यथा मसाले, आयोडिन युक्त नमक एवं चायपती आदि का विपणन राज ब्राण्ड के अंतर्गत किया गया है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने इस संबंध में चारों उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही तीनो विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज ब्राण्ड उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।
जिला कलक्टर ने उपभोक्ता होलसेल भंडार जैसलमेर के महाप्रबंधक, व्यवस्थापक क्रय-विक्रय सहकारी समिति पोकरण के साथ ही समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे राज ब्राण्ड सामग्री का अधिक से अधिक विक्रय करावें। इसके साथ यह भी निर्देश दिए है कि राज ब्राण्ड सामग्री के अतिरिक्त अन्य प्राईवेट सामग्री का बेचान नही किया जावें। अन्य ब्राण्डों की सामग्री का विक्रय करता हुआ पाया जाने पर संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें