बुधवार, 10 जून 2015

सवाईमाधोपुर। पति ने करवाया पत्नी के साथ सामुहिक दुष्कर्म

सवाईमाधोपुर। पति ने करवाया पत्नी के साथ सामुहिक दुष्कर्म


सवाईमाधोपुर। सवाई माधोपुर में पति पत्नी के रिश्ते को तार तार करनें वाला एक सनसनी खेज मामला सामनें आया है जहां करौली जिले के मांच गांव निवासी एक यवती ने बामनवास थाने में मीना कोलेता निवासी अपने पति कुलदीप मीणा सहित पति के जीजा मुनिराज मीणा व उसके पांच दोस्तों पर 6 महीनें तक सामुहिक दुष्कर्म करनें का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने पुलिस अधिक्षक के सामनें पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

husband-raped-wife-with-friends-96545

पति का जीजा व दोस्त मिलकर करते थे दुष्कर्म

दरअसल पिछली साल 21 जुन को करौली जिले के मां च गांव निवासी युवती सुमेंर बाई की शादी बामनवास क्षैत्र के मीना कोलेता गांव निवासी कुलदीप मीणा के साथ हुई थी पीड़िता के अनुसार उसका पति कुलदीप मीणा गंगापुरसिटी में प्रोप्रटी डिलर का काम करता है और अईयास किस्म का व्यक्ति है पीड़िता का कहना है की शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसका पति कुलदीप दहेज की मांग करनें लगा और पीड़िता के साथ मारपीट भी करनें लगा कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहा पीड़िता का कहना है की उसका पति कुलदिप अपने जीजा मुनिराज मीणा और अपने पाॅच दोस्तो को घर पर लानें लगा और उनके साथ शारिक संबंन्ध बनानें के लिये दबाव बनानें लगा पीड़िता का कहना है की उसका पति कुलदीप मीणा व पति का जीजा मुनिराज मीणा और उसके पाॅच दोस्तों ने पीड़िता के साथ दुस्कर्म किया और लगातार यह सिलसिला 6 महिने तक चलता है पति सहित पति का जीजा और उसके पाॅचों दोस्तो ने पीड़िता के साथ 6 महा तक हर दिन दुस्कर्म किया और उसकी अस्लील विडियों क्लिपींग भी बना ली पीड़िता द्वारा विरोध करनें पर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था दहेज की मां ग पुरी नही होनें व दुस्कर्म का विरोध करनें पर कुलदीप मीणा ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया और किसी को बताने पर जान से मारनें की धमकी दी पति द्वारा घर से निकालनें के बाद पीड़िता अपनी मां के पास पहुंची और आप बीती सुनाई पीड़िता वर्तमान में अपनी मां के पास रह रही है।



मामले में पुलिस अधिक्षक का कहना है की पीड़िता अपने पिहर में अपनी मां के साथ रह रही है और दोनो पति पत्नी में तलाक हो चुका है पुलिस अधिकारीयों का कहना है की मामले को लेकर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी वहीं तलाक के बाद अब पीड़िता का पति कुलदीप मीणा 12 जुन को छाण गांव की युवती से दुसरी शादी करनें जा रहा है वहीं पीड़िता न्याय की आस में पुलिस अधिकारीयों के चक्कर काटनें को मजबुर है अब देखने वाली बात यह है की पुलिस कब तक आरोपीयों को गिरफ्तार कर पाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें