गोविन्द दान जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया
आईएएस अफसर बनने की तमन्ना
बाड़मेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कक्षा दसर्वी का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। जिसमें बाड़मेर जिले में शिक्षा के प्रति बच्चों व अभिभावकों की लग्न को जानते हुए बच्चों में आज के युग में पढाई के प्रति जागरुकता की एक झलक बाड़मेर शहर में देखने को मिली।
मयूर नोबल एकेड़मी में अध्यनरत कक्षा दसर्वी के छात्र गोविन्द दान चारण ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया। गोविन्द दान ने बताया कि प्रतिदिन सात-आठ घण्टे पढाई करता है। गोविन्द दान के पिता भगवान दान वाहन चालक है व माता गृहर्णी है। साधारण परिवार में जन्मे गोविन्द दान अपने जीवन में बेहतरीन पढाई कर आगे आईएएस अफसर बनने को धेय रखकर शिक्षा के प्रति अपना पूरा समय समर्पित किया। इस मौके पर लक्ष्मी नगर, दानजी की होदी, इन्द्रा कोलोनी के निवासियों ने खुशिया मनाकर गोविन्द दान का मुंह मिठा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें