जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने देवडा में रात्रि चैपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
देवडा वासियों को मिली रात्रि चैपाल से सौगात
चेलक से विधुत आपूर्ति जोडी जाएगी, मीठे पानी के लिए आरओं प्लाण्ट लगेगा
जैसलमेर, 10 जून/ ग्राम पंचायत देवडा में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त कर विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही प्रदान कर उनके निस्तारण करने के निर्देश दिये एवं साथ ही समस्या का समाधान कब तक कर दिया जायेगा, उसकी भी मौके पर ग्रामीणों को जानकारी उनसे ही प्रदान करवाई।
रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चैपाल का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं ग्रामीणों को एक मंच उपलब्ध करवाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण किस प्रकार से किया जा सकता है, उससे अवगत कराना है, वहीं जो समस्या मौके पर निस्तारण योग्य है, उसका हाथों-हाथ समाधान करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज किया जाएगा एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करके उसका निस्तारण करवाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन रात्रि चैपालों का दूसरा उद्वेश्य यह भी है कि ग्रामीणजन को छोटी-मोटी समस्या के लिए जिला मुख्यालय में आने से निजात दिलाना है एवं उनकी समस्या गांव स्तर पर ही निराकरण करनी है।
मीठे पानी के लिए आरओ प्लाण्ट लगेगा
जिला कलक्टर द्वारा देवडा में रखी रात्रि चैपाल ग्रामीणों के लिए काफी राहतदायी सिद्व हुई। सरपंच भैरूलाल सुथार एवं अन्य ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि उनके गांव में पीने का खारा पानी है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता जलदाय ए.के. पांडे से जानकारी ली तो उसने बताया कि वास्तव में पानी खारा है। उन्होंने बताया कि देवडा में मापदंड को ध्यान में रखते हुए आरओ प्लाण्ट स्वीकृत कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया जाएगा एवं स्वीकृति मिलते ही मीठे पानी के लिए आरओ प्लाण्ट लगा दिया जाएगा। इस प्रकार रात्रि चैपाल के आयोजन की सौगात देवडा वासियों के लिए अच्छी रहीं एवं दो-तीन माह मेें ही आरओ प्लांट लग जाएगा एवं मीठा पानी मिलेगा।
चेलक से होगी विधुत आपूर्ति
जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि सेवाओं की जानकारी ली। सरपंच सुथार एवं अन्य ग्रामीणों ने देवडा में बिजली की समस्या से अवगत कराया एवं बताया कि वर्तमान में शिव से विधुत आपूर्ति हो रही है जिससे विधुत व्यवधान बहुत होता है। उन्होंने चेलक जीएसएस से देवडा को विधुत आपूर्ति कराने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता विधुत एन.के. जोशी से इसकी जानकारी ली तो उसने बताया कि चेलक में जीएसएस बन गया है एवं पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाकर एक माह में देवडा में चेलक से विधुत सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
शमशान घाट तक ग्रेवल सडक बनाएं
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि मेघवालवास से शमशान घाट तक महानरेगा में ग्रेवल सडक स्वीकृत है लेकिन कार्य प्रारंभ नही हुआ है। इसकी जानकारी जिला कलक्टर को दी तो उन्होंने मौके पर ही विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई को निर्देश दिए कि वे अगले पखवाडे तक ग्रेवल सडक का कार्य प्रारंभ करवा दें।
खरीफ फसल बीमा दिलाने की मांग
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने खरीफ फसल के खराबे के संबंध में बीमा राशि का भुगतान कराने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया। इस संबंध में उन्होंने उपनिदेशक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि फतेहगढ तहसील में खरीफ फसल का बीमा बैंको में नही आया है। इस संबंध में उन्होंने बीमा कंपनियों से संपर्क कर इसके भुगतान की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
कोठा में लगेगा अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर
रात्रि चैपाल में कोठा के ग्रामीणों ने विधुत भार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने शीघ्र ही अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चैपाल में गोरान की ढाणी के वासिन्दों ने ढाणी को विधुत कनेक्शन से जोडने की मांग की। इस संबंध में भी जिला कलक्टर ने प्राथमिकता से ढाणी को विधुतीकरण कराने के निर्देश दिए।
दानाराम के खेत की होगी पैमाईश
रात्रि चैपाल में दानाराम ने खेत की पैमाईश सही ढंग से कराने के संबंध में निवेदन किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही आरआई व पटवारी की टीम गठित करके इनके खेत की पैमाईश सही ढंग से करवा दें।
योजनाओं की दी जानकारी
रात्रि चैपाल मंें विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठावें। उन्होंने पंचायत में बीपीएल परिवार, पेंशनधारी लोगों के बारे में भी जानकारी ली एवं उनको पेन्शन मिल रही है या नहीं, उसकी भी उनसे पूछताछ की।
इन्होंने दी जानकारी
रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने नरेगा कार्यो पर कार्यरत श्रमिकों की जानकारी ली एवं जाॅबकार्डधारियों से कहा कि वे काम पर लगना चाहते है तो फाॅर्म भरकर रोजगार सहायक को देवें ताकि उनके यहां सारे कार्य स्वीकृत किये जा सके।
एडोप्टर एवं उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जो प्रार्थना पत्र उन्होंने दिए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज किए जाकर उनकी माॅनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया। उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह ने बताया कि उनके यहां लगने वाले राजस्थान लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।
रात्रि चैपाल में फतेहगढ तहसीलदार विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपनिदेशक (महिला एवं बाल विकास) स्नेहलता, विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई, प्रवर्तन अधिकारी उम्मेदाराम चैधरी, उपस्थित थे। ग्रामीणों ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ अपनी समस्याएं रखी। इस प्रकार देवडा की रात्रि चैपाल खूब जमी। सरपंच भैरूलाल सुथार ने देवडा में रात्रि चैपाल रखकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने एवं उनके निराकरण के लिए जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों का हार्दिक आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें