बुधवार, 10 जून 2015

जोधपुर में मामा की काली करतूत, भांजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश

जोधपुर में मामा की काली करतूत, भांजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश



जोधपुर| जोधपुर में रिश्तों की मर्यादाओं पर दाग लगा है| रिश्ते में मामा लगने वाले एक अधेड़ ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की है| जोधपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| इस शख्स ने रिश्ते में अपनी भांजी लगने वाली बच्ची की इज्जत से ही खेलना चाहा, लेकिन अचानक बच्ची के माता—पिता के वहां पहुंचने से वारदात टल गई| दरअसल जोधपुर के महामंदिर इलाके में रहने वाले दम्पत्ति मजदूरी करते थे और वारदात के समय भी वे मजदूरी के लिए निकले हुए थे| घर में उनकी 9 साल की बच्ची अकेली थी और बच्ची के अकेले होने का ही फायदा उठाना चाहा| गौरतलब है कि आरोपी शख्स बच्ची के पड़ौस में ही रहता था और इस शख्स का इनके घर में आना जाना था| बच्ची अधेड़ को मामा कहती थी और इस पर विश्वास भी करती थी, लेकिन इस शातिर ने बच्ची के विश्वास का कत्ल कर डाला| पुलिस ने फिलहाल आरोपी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है|

झुंझुनूं| अश्लील वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल, चार लाख रूपये और जेवर ऐंठे

झुंझुनूं| अश्लील वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल, चार लाख रूपये और जेवर ऐंठे


झुंझुनूं| झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक महिला का अश्लील विडियो क्लिप बनाकर उसकी इज्जत को तार-तार करने का मामला सामने आया है| विडियो को सार्वजनिक करने का डर दिखाकर महिला को करीब चार लाख रूपए और जेवरात ऐंठ लिए गए| आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है|

woman-blackmailed-by-making-porn-video-in-jhunjhunu-65465

पुलिस के अनुसार वार्ड दो की महिला ने रिपोर्ट दी कि चिड़ावा निवासी मुकेश पुत्र महावीर सैनी ने उनकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। महिला ने रिपोर्ट दी कि वो कपड़े सिलवाने के लिए मुकेश के पास गई थी| मुकेश ने उसे चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर कर उसे बेहोश कर दिया| होश आने पर महिला ने देखा की उसके वस्त्र अस्त व्यस्त थे, जिसके बाद महिला घर आ गयी। घर पहुंचने पर आरोपी का फोन आया कि तुम्हारी विडियो क्लिप बना ली है। तथा विडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देते हुऐ उसे मिलने के लिए बुलाया।



आरोपी ने महिला को घर से बुलाकर दो-तीन बार शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने क्लिप सार्वजनिक करने का डर दिखाकर रूपये ऐंठने शुरू कर दिये। महिला ने रिपोर्ट दी है कि पहली बार मुकेश ने दस हजार रूपयें की मांग की जिस पर मुकेश को 10 हजार रूपये दे दिये। रूपये देने के बाद मुकेश की मांग बढ़ने लगी। महिला ने बताया कि विडियो को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बार बार पैसे मांगता रहा और उसने करीब चार लाख रूपए ऐठ लिए। महिला ने मुकेश पर चार सोन की चूड़ी, एक गले का हार, तीन सोने की अंगुठी, दो सोने की चैन, नथ, एक जोड़ी कानो के झूमके, दो जोड़ी पाजेव, आधा किलो चांदी ऐंठने का आरोप लगाया। वहीं मुकेश ने महिला को जान से मारने की धमकी दी।

टोंक के बनास में बजरी खनन को लेकर भारी तनाव, पुलिस के संरक्षण में खनन जारी

टोंक के बनास में बजरी खनन को लेकर भारी तनाव, पुलिस के संरक्षण में खनन जारी


टोंक| टोंक में बनास की बजरी को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं और पहली बार बनास में सैंकडों की तादात में पुलिस की मौजूदगी ...एक नई कहानी कहानी बयां कर रही है| आरएसी की कम्पनियों और भारी तादात में पुलिस की सहायता से यहां बजरी लीज़ धारक...बजरी खनन करवा रहा है|

mining-of-gravel-in-tonk-on-an-increase-62165

जब किसानों ने इसका विरोध किया तो झालावाड़ से आई दो आरएसी बटालियन की टुकड़ियों और पुलिस ने इन पर लाठियां बरसाना शुरु कर दी, जिससे कई ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई और कई ग्रामीणों को चोटें भी आई| फिलहाल प्रशासन और पुलिस की यह कार्यवाही ... सवालों के घेरे में है कि आखिर बनास में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती किस के इशारे पर की गई है|



बनास में बजरी खनन को लेकर बवाल मचा हुआ है| हर कोई इस बजरी से मोटा मुनाफा कमाना चाहता है| इससे पहले भी यहाँ कई बार खूनी संघर्ष हो चुके है|

देखे रिजल्ट। दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर..

देखे रिजल्ट। दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर..


जयपुर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजूकेशन का दसवीं का परिणाम बुधवार सुबह घोषित कर दिया गया। 10वीं में सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी की छात्रा एकता अग्रवाल ने टॉप किया है। प्रवेशिका में किशोरपुरा सीकर के कमलेश कुमार व्यास ने टॉप किया। प्रवेशिका का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।

दसवीं का रिजल्ट घोषित, एकता और कमलेश रहे टॉपर

दसवीं की एकता अग्रवाल ने 99.17 फीसदी के साथ 600 में से 595 अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर गंगापुर सिटी के ही आयुशी अग्रवाल व दीपक मीणा रहे। दोनों ने 98.83 फीसदी के साथ 593 अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर आरुषिका तायल रहीं। उन्होंने 98.33 फीसदी के साथ 590 अंक प्राप्त किए। प्रवेशिका में टॉप करने वाले कमलेश कुमार व्यास ने 90.33 फीसदी के साथ 600 में से 542 अंक प्राप्त किए।

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक यहां क्लिक करे-
www.rajeduboard.nic.in



www.rajresults.nic.in



दसवीं का परिणाम की घोषणा बोर्ड कार्यालय में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने की। दसवीं की परीक्षा में 12,06,357 परीक्षार्थी और प्रवेशिका में 8745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परिणाम 77.10 फीसदी रहा। पिछले साल से लगभग 12 फीसदी ज्यादा रहा। लडक़ों का 77.87 और लड़कियों का 78.41 फीसदी रहा। 15 स्थानों के लिए कुल 102 छात्र-छात्राएं मैरिट में रहे। इसमें लड़कियों की संख्या 54 और लडक़ों की संख्या 48 रही। दो बच्चे सरकारी स्कूलों के हैं।

नेहा मर्डर केस: निलंबित आरएएस बालाच न्यायालय में पेश

नेहा मर्डर केस: निलंबित आरएएस बालाच न्यायालय में पेश


जोधपुर / बाड़मेर। नेहा उर्फ निर्मला मर्डर केस के मुख्य आरोपी निलंबित आरएएस प्रदीप बालाच व सह अभियुक्त उसके भाई हितेश बालाच को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों भाइयों को 22 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा।गौरतलब है कि 19 अप्रेल को आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच ने अपनी पत्नी नेहा उर्फ निर्मला की हत्या कर दी थी। नेहा के परिजन की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था।



इसके बाद दफनाए शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान बालाच ने हत्या करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे 25 अप्रेल को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद उसे तीन बार न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बाड़मेर जेल में रखा गया है। मंगलवार को दोनों को फिर से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

चौहटन। तहसीलदार के लिए लेता हूं रिश्वत

चौहटन। तहसीलदार के लिए लेता हूं रिश्वत


चौहटन। तहसील कार्यालय चौहटन में जमीन की रजिस्ट्री होने पर दो प्रतिशत राशि तहसीलदार एवं एक प्रतिशत राशि लिपिक व अन्य स्टाफ के लिए रिश्वत के रूप में लेने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने मंगलवार को यहां दबिश दी। पूछताछ में तहसील कार्यालय चौहटन के लिपिक ने तहसीलदार के लिए रिश्वत लेने की बात कही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर मंगलाराम विश्नोई ने बताया कि परिवादी मांगीलाल निवासी सोनड़ी ने एसीबी कार्यालय बाड़मेर में उपस्थित होकर एक परिवाद दिया।


news के लिए चित्र परिणाम
इसमें बताया कि तहसील कार्यालय चौहटन में जमीन की रजिस्ट्री होने पर दो प्रतिशत राशि तहसीलदार के लिए एवं एक प्रतिशत राशि लिपिक व अन्य स्टाफ के लिए रिश्वत के रूप में ली जाती है। उसने साक्ष्य के रूप में एक वीडियो सीडी दी, जिसमें तहसील का लिपिक खुशालाराम रूपए लेते हुए दिखाई दिया। इस पर एसीबी की टीम मंगलवार दोपहर तहसील कार्यालय चौहटन पहुंची। टीम दो स्वतंत्र गवाहों के साथ खुशालाराम के कक्ष में गई और वीडियो सीडी उसके कम्प्यूटर में लगाकर उससे पूछताछ की।



इस पर खुशालाराम ने स्वीकार किया कि वह तहसीलदार के लिए रिश्वत लेता है। एसीबी टीम ने पूरा कक्ष खंगाला, लेकिन अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। विश्नोई ने बताया कि लिपिक के कम्प्यूटर का सीपीयू जब्त किया गया। पूरा मामला एक वीडियो सीडी में रिकॉर्ड किया गया। समस्त साक्ष्य व इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट बनाकर एसीबी मुख्यालय को भिजवाई जाएगी। मुख्यालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर। ना शिक्षक, ना सुविधाएं, कैसे हो पढ़ाई

बाड़मेर। ना शिक्षक, ना सुविधाएं, कैसे हो पढ़ाई


बाड़मेर। राज्य सरकार की ओर से भले ही शिक्षा को बढ़ावा देने के बड़े बड़े दावे किए जाते हो, लेकिन सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक स्तर हकीकत से कोसो दूर है। बाड़मेर जिले के सिणधरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के हालात का जायजा लिया तो सामने आया कि यह विद्यालय सैंकड़ों बच्चों की शिक्षा का एकमात्र विकल्प होने के बावजूद मूलभुत सुविधाओं से महरुम है।

1. एक शिक्षक के भरोसे स्कूल



2. आठवीं तक का यह विद्यालय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त एकमात्र अध्यापक के भरोसे चल रहा है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है। पर्याप्त स्टॉफ के अभाव में विद्यालय का शैक्षणिक स्तर बहुत नीचे चला गया है। सातवीं कक्षा के बच्चों को हिन्दी तक पढऩा नहीं आता है। नतीजतन बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाने को मजबूर हैं। वहीं कई अभिभावक कर्जे लेकर निजी विद्यालय की फीस चुका रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सर्वे टीम को बताया कि एक मात्र शिक्षक होने के कारण यह विद्यालय सप्ताह में मात्र एक-दो दिन ही खुलता है।



3. कैसे करें गुहार

4. विद्यालय के मौजूदा हालातों के बारे में कुछ अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन स्थिती में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय कार्यालय जोधपुर होने के कारण बार -बार जाना भी मुश्किल है।
5. उन्होने बताया कि इस विद्यालय को संस्कृत की बजाय राउप्रा विद्यालय का दर्जा दे दिया जावे तो हालाता सुधर सकते हैं। साथ ही नोडल ब्लॉक व जिला स्तरीय अधिकारियों की निगरानी भी रहेगी।

6. सुविधाओं का टोटा- विद्यालय में अनेक सुविधाओं का अभाव है। पेयजल व्यवस्था सूचारु होने से विद्यार्थियों को पीने का पानी भी घर से लाना पड़ता है। विद्यार्थियों के लिए ना खेल मैदान है, ओर ना ही शौचालय। इसके अलावा विद्यालय में गन्दगी का ढ़ेर पड़ा होने के साथ ही आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ पड़ता है।

जयपुर। बाइक सवार चेन स्नैचर पुलिस की गिरफ्त में

जयपुर। बाइक सवार चेन स्नैचर पुलिस की गिरफ्त में

जयपुर। राजधानी के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार चेन स्नेचरों को एक महिला के गले से चेन तोडऩा भारी पड़ गया। खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। जिन्हे बाद में चौकीदार और लोगों के सहायता से पकड़ लिया गया।

news के लिए चित्र परिणाम

हुआ यूँ, खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही एक महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। इसी दौरान लूटेरों को भागता देखा महिला ने हल्ला मचा दियाखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। कॉलोनी के चौकीदार और लोगों ने दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लियाखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये।



मौके पर पहुंची आदर्श नगर थाना पुलिस ने देर रात महिला से चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आईखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से लूटी हुई चेन भी बरामद कीखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये। इनमे से एक आरोपी इमरान जालूपुरा थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर हैखाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन तोड़ बाइक सवार दो बदमाश भाग गये।



पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आई है। आरोपियों ने शहर में अभी तक दर्जनों वारदातें करना कबूल की है। फिलहाल पुलिस को इनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

जयपुर। मुसलमानों को चंद्रमा से परहेज़ नहीं तो सूरज से क्यों-वासुदेव देवनानी

जयपुर। मुसलमानों को चंद्रमा से परहेज़ नहीं तो सूरज से क्यों-वासुदेव देवनानी


जयपुर।भाजपा नेताओं द्वारा सूर्यनमस्कार को लेकर दिए जा रहे विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को सूर्यनमस्कार को लेकर एक बार फिर राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने विवादास्पद बयान दिया है। सूर्य नमस्कार को लेकर विरोध कर रहे कुछ मुस्लिम संगठनों पर पलटवार करते हुए देवनानी ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक व्यायाम है और कई मुस्लिम देशों में सूर्य नमस्कार किया जाता है।

education-minister-vasudev-devnani-controversial-statement-on-surya-namskar-93256

विरोध करने वालों को बड़े मन की नसीहत देते हुए देवनानी ने कहा नमाज और सूर्य नमस्कार की कुछ मुद्राएं मिलती हैं। जब चंद्रमा को देखकर आप सारे शुभ कार्य करते हो तो सूर्य से परहेज क्यों। देवनानी ने कहा सभी को सूर्य नमस्कार करना चाहिए। देवनानी भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब होकर बोल रहे थे।



गौरतलब है कि केंद्र सरकार में आयुष मंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी मंगलवार को सूर्यनमस्कार को लेकर विवादास्पद बयान आया था जिसमें उन्होनें कहा था कि 'सूर्य नमस्कार का विरोध करने वाले समुद्र में डूब जाएं या अंधेरी कोठरी को ठिकाना बना लें'।

जयपुर। बजरी माफियाओं ने की पुलिस से अभद्रता

जयपुर। बजरी माफियाओं ने की पुलिस से अभद्रता


जयपुर। राजधानी में बजरी माफियाओं के हौसले निरंतर बढ़ते ही जा रहे है। अब तो बजरी माफिया पुलिस वालों से भी अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे है। बजरी माफियाओं का पुलिस से अभद्रता करने का ऐसा ही एक मामला यहां श्याम नगर थाने में सामने आया है।

the-gravel-mafia-misbehaved-with-police-66208

जानकारी के अनुसार कल दोपहर परिवहन विभाग की उपनिरीक्षक मुक्ता वर्मा दौ सौ फीट बाइपास पर ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी,इसी दौरान बजरी से ओवरलोड चार डंपर वहां से निकले जिसे उपनिरीक्षक ने रोका,इस पर तीन डंपर चालक तो वाहन लेकर फरार हो गये लेकिन एक डंपर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान मुक्ता वर्मा ने डंपर चालक से ओवरलोडिंग करने पर कार्रवाई कर डंपर की चाबी निकाल ली,इससे डंपर चालक नाराज हो गया और उसने उपनिरीक्षक मुक्ता वर्मा का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। डंपर चालक की इस हरकत पर उननिरीक्षक और पुलिस टीम आरोपी बलदेव यादव को पकड़ कर थाने ले आई और अभद्रता और ओवरलोडिंग के आरोप में उसे बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली।NCR में मुजफ्फर नगर, जींद और करनाल भी शामिल



नई दिल्ली।NCR में मुजफ्फर नगर, जींद और करनाल भी शामिल


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) का दायरा एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। इस बार यूपी के मुजफ्फर नगर और हरियाणा के जींद और करनाल जिले को एनसीआर में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एनसीआर में शामिल जिलों की संख्या 22 हो गई है।

एनसीआर में शामिल होने पर इन तीन जिलों को जहां एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से आसान व सस्ती दरों पर लोन मिल सकेगा, बल्कि इन जिलों में रैपिड रेल जैसी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है।

इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में हुई एनसीआर योजना बोर्ड में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यूपी के मथुरा जिल को भी एनसीआर में शामिल करने पर विचार किया गया, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस पक्ष नहीं रखा गया।



इसलिए किया शामिल

दिल्ली से करनाल की दूरी 133 किमी और जींद की दूरी 140 किमी है। मुजफ्फर नगर की दूरी 129 किमी है। इसी आधार पर बोर्ड ने इन तीन जिलों को एनसीआर में शामिल करने का निर्णय लिया।

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में राजस्थान को कई सौगातें

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में राजस्थान को कई सौगातें

जयपुर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआर प्लानिंग बोर्ड) की मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय नगरीय विकास मंत्री वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान को कई सौगातें दी गई हैं।

इनमें मुख्य रूप से राजस्थान उप क्षेत्रीय योजना का अनुमोदन, 'रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोरÓ का पुननिर्धारण करने के लिए एक समिति का गठन, नेचुरल कनजर्वेशन जोन का निर्धारण, ग्राउण्ड रियलिटी यानी मौके की स्थिति के अनुरूप रखने की पुन: समीक्षा शामिल है।

राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बैठक के बाद बताया कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने पूर्व में रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम कारिडोर के अन्तर्गत 160 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-गुडगांव-रेवाड़ी-अलवर मार्ग पर बुलेट ट्रेन की तर्ज पर एक रेलगाड़ी चलाने की योजना प्रस्तावित की थी।

इसे व्यावहारिक रूप प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में इस मार्ग का पुननिर्धारण करने के प्रयास तेज किए और तर्कसंगत ढंग से प्लॅाङ्क्षनग बोर्ड के समक्ष यह बात रखी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ से सटे शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ आदि क्षेत्र तेजी से औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बनकर उभर रहे है और कई देशी-विदेशी उद्योग यहां निवेश कर रहे है तथा यह सम्पूर्ण क्षेत्र एक 'औद्योगिक हबÓ के रूप में विकसित हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में इस क्षेत्र को रेपिड ट्रांजिट सिस्टम में जोडऩे पर राजस्थान का और तेज गति से आर्थिक विकास संभव हो सकेगा।

शेखावत ने बताया कि राजस्थान सरकार के इस तर्क को स्वीकार करते हुए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिल्ली-गुडगांव-रेवाड़ी-अलवर कॉरिडोर को अलवर तक प्रस्तावित किए जाने के अपेक्षा शाहजहांपुर से सोंतनाला रीको औद्योगिक क्षेत्र तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ के समानांतर प्रस्तावित करने के लिए एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि इस कारिडोर के विकसित होने से राजस्थान उप क्षेत्र में विकास कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी, चूंकि इस क्षेत्र में वर्तमान में कोई रेल-लिंक उपलब्ध नहीं है जबकि इस क्षेत्र में शहरी विकास, आर्थिक, औद्योगिक और व्यावसायिक आदि गतिविधियां सबसे अधिक संख्या में हो रही।

इस कॉरिडोर के विकसित होने से वर्तमान राजमार्ग संख्या-आठ पर यातायात का दवाब भी कम होगा तथा भविष्य में उक्त कॉरिडोर को जयपुर तक प्रस्तावित करने की संभावनाएं भी रहेंगी।

शेखावत ने बताया कि इस कॉरिडोर का निकट भविष्य में एनसीआर की काउंटर मेगनेट सिटी जयपुर तक विस्तार होने से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और जयपुर के मध्य 6 घंटे के बजाए मात्र दो घंटे का सफर संभव हो सकेगा। इससे नागरिकों को समय एवं धन की बचत हो सकेगी। साथ ही इस मार्ग के तहत आने वाले नीमराना, बहरोड़, कोटपुतली-शाहपुरा आदि कस्बों को भी त्वरित रेल परिवहन का फायदा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में राजस्थान उप क्षेत्रीय योजना का अनुमोदन होने से अलवर एवं भरतपुर जिलों के आर्थिक एवं चहुंमुखी विकास को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह योजना पांच वर्ष पूर्व तैयार होनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से इसमें देरी हुई और वर्तमान सरकार ने पिछले एक वर्ष में न केवल इस योजना को तैयार करवाया, बल्कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से इसका अनुमोदन भी करवाया गया है।

नेचुरल कनजर्वेशन जोन की चर्चा करते हुए शेखावत ने बताया कि सेटेलाइट इमेजरी मौके की स्थिति के अनुरूप व्यावहारिक एवं सही नहीं होती, चूंकि यदि इसे मई-जून में लिया जाए तो भूमि बंजर दिखेगी और नदी-नालों, वन क्षेत्र और वन-अभ्यारण्य भी सूखे ही दिखेंगे, जबकि इसे अगस्त-सितम्बर में लिया जाए तो न केवल बंजर पहाड़ों पर हरियाली और नदी-नालों एवं वन अभयारण्यों में वॉटर बॉडीज आदि भी दिखेंगी।

उन्होंने बताया कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने राजस्थान सरकार के इस आग्रह पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि पर्यावरणीय सुरक्षा कानून 1986 और राजस्थान राजस्व रिकार्ड के मौका की वस्तु स्थिति के अनुसार रिवाइज्ड रीजनल प्लॉन-2021 में राज्य से गुजरने वाले अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बहुत बड़े क्षेत्र, वन और वन अभयारण्यों, जलाशयों, नदी-नालों आदि को शामिल करते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए नेचुरल कनजर्वेशन जोन का निर्धारण किया जाए।

नशे में कार चला रही महिला ने 4 को कुचला, 2 की मौत


नशे में कार चला रही महिला  ने 4 को कुचला, 2 की मौत


मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चेम्बूर टनल क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चला रही एक महिला वकील के वाहन के दूसरे वाहन से टकरा जाने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और चार घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब शराब पीकर तेज गति से वाहन चला रही मुंबई उच्च न्यायालय की महिला वकील जाह्नवी अजीत गडकरी (33) का अपने वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे उनकी कार ईस्टर्न फ्री रोड पर दूसरे वाहन से टकरा गई।

हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और चार घायल हो गए। चेम्बूर रेलवे सुरक्षा बल ने गडकरी को भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 337 और 338 और आरटीओ अधिनियम की धारा 184 और 185 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया।

मृतकों की पहचान वाहन चालक मोहम्मद सैयद हुसैन और हाजी शदीम जकारिया के रूप में हुई। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार, 9 जून 2015

जयपुर। video: सचिवालय में अधिकारी कर रहे अश्लील साइट्स के दर्शन!



जयपुर।

 सचिवालय में अधिकारी कर रहे अश्लील साइट्स के दर्शन!


सचिवालय में कर्मचारी-अधिकारी काम के साथ-साथ इंटरनेट पर पॉर्न सर्फिंग भी करते हैं। वाई-फाई व लान नेटवर्क के जरिए कुछ लोगों के पॉर्न मूवी देखने व डाउनलोड करने का रिकार्ड मिलने के बाद आईटी डिपार्टमेंट ने आनन-फानन में सर्वर की फायरवॉल को अपडेट किया है।

कार्मिकों की यह करतूत सामने आने पर अब इस तरह की सभी साइटें ब्लॉक कर दी गई हैं। इसके अलावा कई सेक्शनों में ऑनलाइन मूवी, सॉन्गस देखने और डाउनलोड करने के मामले सामने आए हैं।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति एेसी थी कि कार्मिक दिन में ऑनलाइन मूवी देखने लगे थे, जिससे वाई-फाई की स्पीड कम होने लगी थी।

ऐसे में आईटी अधिकारियों ने एंटरटेनमेंट साइटें भी ब्लॉक कर दी हैं। अब वाई-फाई के जरिए केवल सरकारी विभागों से संबंधित वेबसाइट ही खुल सकेंगी और काम किया जा सकेगा।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था से वाई-फाई का मासिक खर्च भी पहले की तुलना में कम आने लगा है। अब न तो मूवी डाउनलोड हो सकेगी और न ही गाने सुने जा सकेंगे।

पहले किया था फेसबुक बैन

कुछ समय पहले सचिवालय में फेसबुक चलाने पर रोक लगाई गई थी, ताकि एक तो कार्मिक फेसबुक पर अपना वक्त जाया नहीं करें, साथ ही वाई-फाई का दुरुपयोग भी नहीं हो।




कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि सचिवालय में वाई-फाई के जरिए दिन में धड़ाधड़ मूवी व गाने डाउनलोड करने का सिलसिला शुरू हो गया। मॉनिटरिंग में सामने आया कि कुछ लोग तो काम के पीक ऑवर्स में भी ऑनलाइन मूवी देख रहे थे।

जोधपुर पिता लाया रस्सी, बेटे ने लगाया फंदा



जोधपुर पिता लाया रस्सी, बेटे ने लगाया फंदा


मानसिक तनाव में चल रहे एक छात्र ने माता-पिता की गैर मौजूदगी में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुर्पुद किया।

एएसआई अणदाराम के अनुसार मूलत: रोहट (पाली) थानान्तर्गत पीपलिया की ढाणी हाल झालामण्ड में गुड़ा विश्नोइयान रोड स्थित मीरा विहार निवासी विनय (19) पुत्र मोटाराम चौधरी ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह पटवारी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता मोटाराम बालेसर के महाविद्यालय में व्याख्याता हैं।

मृतक के माता-पिता सोमवार रात सरस्वती नगर में रहने वाले अपने दूसरे पुत्र के घर पर खाना खाने गए थे। विनय घर पर अकेला ही ही था। देर रात परिजन घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं आया। संदेह होने पर पड़ोस वाले मकान से पड़ोसी व मोटाराम घर में पहुंचे, जहां बंद कमरे में विनय को पंखे के हुक पर रस्सी के फंदे से लटका मिला।

पड़ोसी ने खिड़की का कांच फोड़ा और अंदर घुसा। दरवाजा खोलने के बाद रस्सी काटी व उसे नीचे उतारकर मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस का कहना है कि मृतक पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। कुछ दिन पहले ही पिता गाय बांधने के लिए रस्सी लेकर आए थे। जिसका कुछ हिस्सा घर में रखा था। विनय ने इसी रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।