जोधपुर में मामा की काली करतूत, भांजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश
जोधपुर| जोधपुर में रिश्तों की मर्यादाओं पर दाग लगा है| रिश्ते में मामा लगने वाले एक अधेड़ ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की है| जोधपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| इस शख्स ने रिश्ते में अपनी भांजी लगने वाली बच्ची की इज्जत से ही खेलना चाहा, लेकिन अचानक बच्ची के माता—पिता के वहां पहुंचने से वारदात टल गई| दरअसल जोधपुर के महामंदिर इलाके में रहने वाले दम्पत्ति मजदूरी करते थे और वारदात के समय भी वे मजदूरी के लिए निकले हुए थे| घर में उनकी 9 साल की बच्ची अकेली थी और बच्ची के अकेले होने का ही फायदा उठाना चाहा| गौरतलब है कि आरोपी शख्स बच्ची के पड़ौस में ही रहता था और इस शख्स का इनके घर में आना जाना था| बच्ची अधेड़ को मामा कहती थी और इस पर विश्वास भी करती थी, लेकिन इस शातिर ने बच्ची के विश्वास का कत्ल कर डाला| पुलिस ने फिलहाल आरोपी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है|