सोमवार, 11 मई 2015

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ बोले तो होगी जेल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ बोले तो होगी जेल



राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने गृह विभाग को आदेश दिया है कि वह उन सभी व्यक्तियों अथवा मीडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की व्यवस्था लागू की जाए, जो मुख्यमंत्री अथवा उनके सहयोगी मंत्रियों और सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।

aap-govt-asks-officials-to-initiate-action-against-defamatory-24555

केजरीवाल ने अपने सभी अधिकारियों से कहा है कि यदि मीडिया के द्वारा कोई ऐसी ख़बर प्रसारित अथवा प्रकाशित की जाती हैं जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की छवि खराब होती है या फिर किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव (गृह) के पास इसकी शिकायत दर्ज कराएं, जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

मीडिया के द्वारा प्रसारित की गई कोई भी ख़वर जो किसी सीएम छवि को ख़राब करे उसपर प्रधान सचिव की निगरानी रहेगी। इसके लिए निदेशक, अभियोजन से वह सलाह ले सकते हैं और उसके बाद आईपीसी की धारा 499 व 500 में मानहानि के लिए मुकदमा दर्ज करवाया जा सकता है। मामला सही पाया गया, तो प्रधान सचिव गृह, विधि विभाग से जांच करवाएंगे।

आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने जयललिता को किया बरी

आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने जयललिता को किया बरी


तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है। इससे पहले निचले कोर्ट ने जयललिता और उनके तीन सहयोगियों को दोषी पाते हुए 4 साल की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट के आज के फैसले के बाद जयललिता फिर से चुनाव लड़ सकती हैं।

jayalalitaa-acquitted-in-disproportionate-assets-case-by-karnataka-hc-aiadmk-workers-celebrate-15224

गौरतलब है कि पिछले साल बेंगलूरु की विशेष अदालत द्वारा जयललिता को दोषी करार दिए गया था। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का पद से इस्तीफा देना पड़ा और आगे भी चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। करीब 19 साल पुराने मामले में पिछले वर्ष 27 सितम्बर को निचली अदालत ने जया सहित सभी आरोपियों को सजा सुनाई थी। जया पर एक अरब का जुर्माना लगाया गया था, जबकि बाकी आरोपियों पर 10-10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया लगा था।



वकीलों में खुशी
हाई कोर्ट के बाहर वकीलों ने कानूनी नियमों के आधार पर बनाई गई ड्रेस कोर्ट (काला कोर्ट) को पहनकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है, हम इस फैसले से बहुत खुश हैं। न्यायाधीश सी.आर. कुमारस्वामी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन महीने की मियाद दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने एक दिन पहले अपना फैसला सुनाया दिया है। जया को राहत की सूचना मिलते ही हाई कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद अन्नाद्रमुक समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सड़कों पर उतरे लोगों ने जगह-जगह पटाखे और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। हाई कोर्ट के आसपास कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए वहां काफी तादाद में सुरक्षा बल तैनात की गई।


जया की दलीलजयललिता ने अपनी दलील में तत्कालीन द्रमुक सरकार पर जान-बूझकर संपत्ति का ज्यादा मूल्यांकन करने का आरोप लगाया था। जया ने आभूषण सहित तमाम संपत्ति कानूनी रूप से वैध तरीके से अर्जित करने का दावा किया था।

सौ फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, 7 की मौत, 27 घायल

सौ फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, 7 की मौत, 27 घायल


सिरोही। जिले के रोहिड़ा थाना के दानबोर में रनोरा गांव के पास एक ऑटो रिक्शा सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। ऑटो मे सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 27 लोग घायल हो गए। घायलों को ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई है। फिलहाल उनका इजाल ट्रोमा सेन्टर में चल रहा है।

7-dead-and-5-injured-in-road-accident-in-sirohi-rajasthan-64521

दरसअल रोहिड़ा थाना के दानबोर में घटना रविवार रात करीब 11 बजे हुई थी। घटना के वक्त ऑटों में सवार लोग गुजरात के अम्बाजी की ओर से धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दानबोर गांव की लौट रहे थे। तभी घाटी वाले रास्तें में रनोरा गांव के पास ऑटों रिक्शा चालक नियत्रंण खो बैठा और ऑटों 100 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्लोबल हॉस्पिटल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर वी. सरवन कुमार ट्रोमा सेन्टर पहुंचकर घायलों के और मृतकों के परिवार के लोगों से मिले।

झुंझुनू । नेता तो भाषण देकर चले जाते है भाषण देना आसान है काम होता नही सिर्फ आश्वासन दे जाते है। :- बबीता कंवर

झुंझुनू । नेता तो भाषण देकर चले जाते है भाषण देना आसान है काम होता नही सिर्फ आश्वासन दे जाते है। :- बबीता कंवर 


झुंझुनू। नेता तो भाषण देकर चले जाते है भाषण देना आसान है काम होता नही सिर्फ आश्वासन दे जाते है यह दर्द बयां किया बडबर के शहीद पृथ्वीसिंह की विरांगना बबीता कंवर ने। उन्होनें बताया कि शहीद होना तो गर्व की बात है लेकिन राज्य सरकार द्वारा बरती जा रही उपेक्षा से अभी तक ना तो स्कुल का नामकरण शहीद के नाम से हुआ है और ना ही विरागंना के बीए, बीएड होने के बावजूद अभी तक नौकरी दी गई है। रविवार को 2011 में सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए बडबर के 17 राज राईफल के जवान शहीद पृथ्वीसिंह के बाद रविवार को मूर्ति अनावरण चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सांसद संतोष अहलावत व पिलानी विधायक सुंदरलाल ने किया। 


मंत्री राठौड़ ने शहीद को नमन करते हुए कहा मां भारती के मान सम्मान की रक्षा करने के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की परंपरा को कायम रखना चाहिए। उस मां के दर्द को कौन समझेगा जिसको कोख से जन्म दिया था आज उसके दिलो दिमाग में बसा बैठा है। सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाला उस विरांगना का दर्द आज रह रहकर उसको साल रहा है। झुंझुनूं को वीर भूमि का दर्जा देते हुए कहा कि कारगिल में भी 22 शहीद इसी जिले के हुए है। मंत्री ने शहीद के परिजनों को जल्द ही उनकी मांग स्कुल का नामकरण व विरांगना को नौकरी देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद संतोष अहलावत ने कहा देश पर कुर्बानी देने पर पुरा समाज गोरवान्वित होता है ऐसे वीरों से ही हमारे मुल्क की सरहद सुरक्षित है। झुंझुनूं के कण-कण में शौर्य बसा हुआ है। मां अपने लाडलों को घुंटी भी देश सेवा की पिलाती है। शहीदों की याद को चिरस्थाई बनाने के लिए शहीदों की चिताओं पर हर वर्ष मेले लगने चाहिए। कार्यक्रम में शहीद के माता-पिता व वीरांगना का साल ओढाकर सम्मान किया गया। मूर्ति अनावरण के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह व कई पद अधिकारी मौके पर थे।

एक दर्जन बाराती आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में



एक दर्जन बाराती आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में


प्रतापगढ़| प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी एक निजी बस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गयी, जिससे बस की छत पर सवार एक दर्जन बाराती झुलस गए| घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया| घटना के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया| पुलिस ने बस को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है|



प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव से एक बरात निजी बस से हथिनिकुडी गांव गयी थी| जब बरात वापस लौट रही थी तो गांव के बस विद्युत लाइन की चपेट में आ गयी| प्राप्त जानकारी के अनुसार बस की छत पर कई बाराती सवार थे और दहेज का सामान भी रखा था, जिसमे कुछ लोहे का भी सामान था|

रास्ते में छत पर बैठे बाराती और रखा हुआ सामान तारों को छू गया, जिससे लोग झुलस गए| झुलसने वालों में एक महिला और 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं| घटना के बाद चालक बस को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया| बाद में घायलों को उपचार के लिए प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिसमे 2 के हालत गंभीर होने पर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है|

शादी के बाद दुल्हन को घर छोड़, दुल्हा हुआ लापता, जेल परिसर में मिला शव

शादी के बाद दुल्हन को घर छोड़, दुल्हा हुआ लापता, जेल परिसर में मिला शव
अलवर। राजगढ़ थाना अंतर्गत पिनान में शादी के दूसरे दिन लापता हुए दूल्हे का शव आज अलवर जेल परिसर में जली अवस्था में मिला है। पुलिस ने बताया की पिनान गांव में शादी के बाद से ही दुल्हा गायब था। दुल्हा घर लौटने के बाद शौच के लिए बाहर गया था। जिसके बाद घर वापस नहीं लौटा।

dead-body-found-in-prison-complex-in-alwar-rajasthan-news-54553

पुलिस के अनुसार गोविन्द मिश्रा की 7 मई को बांदीकुई बारात गई थी। दुल्हा अपने घर वापस आने के बाद दोपहर में चाय पीकर शौच की कहकर घर से चला गया था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। घर वालों ने रिश्तेदारों व अन्य स्थानों पर तलाश किया, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। वहीं परिजनों ने राजगढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रविवार अलवर केन्द्रीय जेल परिसर में लापता दुल्हे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि उसका शव झुलसी अवस्था में मिला है। लाश को देख जेल प्रशासन में भी हड़कंब मच गया। जेल प्रसासन ने कोतवाली थाने में सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका सामान्य अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया है।

पुलिस ने उसके जेब से मोबाइल और 2800 रुपये बरामद किए है। साथ ही मृतक के गले से सोने की चैन भी बरामद की है। वहीं पुलिस को मोबाइल नम्बरों के आधार पर शिनाख्त पिनान निवासी गोविन्द मिश्रा के रूप में हुई। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला लगता है। गोविन्द प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था।

पैर टूटने के बाद बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा शातिर डकैत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैर टूटने के बाद बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा शातिर डकैत, पुलिस ने किया गिरफ्तार


झूंझुनूं। डकैती, अपहरण, अवैध हथियार रखने व चोरी जैसे दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पैर में फ्रेक्चर, प्लास्टर बंधा हुआ है, फिर भी बड़ी वारदात को अंजाम देने के पहुंच गया। विकास झुंझुनूं के सिंघाना थाना इलाके के घरड़ाना कलां का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस पर करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

mobster-arrested-did-nawalgarh-police-rajasthan-21566

रविवार झुंझुनूं के नवलगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। झुंझुनूं की नवलगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए विकास के साथ-साथ उसके तीन अन्य साथियों को भी धर दबोचा है। इनमें से एक अन्य आरोपी जाखड़ वाली ढाणी मकाथाना निवासी दीपक पर भी झुंझुनूं, जयपुर, हरियाणा व चूरू में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने विकास और दीपक को नीमकाथाना राणासर निवासी बलबीर तथा नौरंगपुरा खेतड़ी निवासी धर्मवीर के साथ नवलगढ़ कस्बे के पोद्दार गेट के पास से डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि डकैती की योजना बनाने वाले दो बदमाश भागने में सफल हो गए। आरोपियों के पास तलवार व लोहे के सरिए आदि हथियार बरामद करने के अलावा बोलेरो जब्त की है। पुलिस ने बताया कि नवलगढ़ में पकड़े जाने से पहले आरोपियों ने गुढ़ा थाना इलाके में एक बोलेरो चोरी का भी प्रयास किया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

सिपाही अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करने गया था, लेकिन....

सिपाही अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करने गया था, लेकिन....


जयपुर| जयपुर के चौमू थाना इलाके में आबकारी विभाग के एक सिपाही पर रेड पार्टी की कार्यवाही के दौरान धारदार हथियार से सिर पर हमला किया गया| घायल अवस्था में सिपाही ने अन्य साथियों को बुलाया, लेकिन उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया था| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया।

attack-on-constable-of-excise-department-in-jaipur-31215

जानकारी के अनुसार चौमू निवासी हरिसिंह आबाकारी विभाग में सिपाही है। शनिवार रात्रि को मुखबीर ने सूचना दी कि थाना इलाके में स्थित रेनवाल रोड शमशान भूमि पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस पर पीड़ित कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंचा। इस दौरान अवैध शराब तस्कर अभियुक्त ओम प्रकाश के साथी ने सिपाही के सिर पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई और खुन बहने लगा।

घायल अवस्था में सिपाही ने अन्य साथियों को बुलाया, लेकिन उससे पहले ही आरोपी और मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बराला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में शुरू कर दी है|

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, 1 की मौत 2 घायल, ग्रामीणों ने ट्रेक्टर में लगाई आग

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, 1 की मौत 2 घायल, ग्रामीणों ने ट्रेक्टर में लगाई आग


बारां। मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र के गुगोर-फतेहगढ़ मार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जहां बाइक चालक की मौके पर ही मौत गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया।

tractor-has-bike-rider-aconite-in-baran-rajasthan-54555

घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना की सूचना छबड़ा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर जलते ट्रैक्टर की आग पर काबू पाया। दरअसल घटना सोमवार सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश के हमीरपुर आनापुरा गांव की है। छबड़ा के भीलवाड़ा निवासी मृतक रामप्रसाद अपनी दोनों पुत्रियों को बाइक से आनापुरा ले जा रहा था।

इस बीच रास्ते में सामने से आते हुए ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई और दोनों बच्ची घायल हो गईं। घायल बच्चियों को उपचार के लिए फतेहगढ़ चिकित्सालय मे रैफर किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेज दिया गया। वहीं छबड़ा एवं फतेहगढ़ पुलिस ने दो अगल-अलग मामले दर्ज कर घटना की जांच शुरू की दी।

नये सत्र में स्कूलों में विद्यार्थीयों का ढोल-नगाडों से होगा स्वागत

नये सत्र में स्कूलों में विद्यार्थीयों का ढोल-नगाडों से होगा स्वागत


राजस्थान में बदहाल सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारने के लिए और सरकारी स्कूलों में इस नये शिक्षा-सत्र में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन करने के लिए 11 से 16 मई तक राजस्थान के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा| इस उत्सव में ढोल-नगाड़ों और मंजीरों की खनक के साथ अध्यापक व स्थानीय जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर शिक्षा की जोत जगाएंगे और नए शिक्षा सत्र में अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का अनुरोध करेगें और शिक्षा विभाग की ओर से जारी आमंत्रण पत्र भी देगें|

government-school-admission-is-started-in-rajasthan-45654

शिक्षा विभाग के अनुसार सरकारी स्कूलों के प्रत्येक अध्यापक को नये शिक्षा सत्र में कम से कम पांच बच्चों को अपने विद्यालय में प्रवेश दिलाना होगा। शिक्षा विभाग के आंकड़ों की बात करें तो प्रत्येक समन्वित सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक कम से कम 150, कक्षा 6 से 8 तक 105, कक्षा 9 से 10 में 40 बच्चे प्रति कक्षा और कक्षा 11 व 12 में 60 के हिसाब से कुल 120 बच्चों का नामांकन होना चाहिए। अर्थात प्रत्येक स्कूल में कम से कम 20 प्रतिशत बच्चों के नामांकन में वृद्धि होनी आवश्यक है।



सूत्रों के अनुसार इस बार प्रवेशोत्सव बहुत ही रोचक तरीके से होगा| इसमें स्थानीय जनप्रतिनधि, अभिभावक, बच्चों के साथ रैली का आयोजन किया जायेगा तथा बैनर, स्टीकर, नारे, ढोल, नगाड़े, मंजिरे का उपयोग किया जायेगा। स्कूल को सजाया जायेगा व नव प्रवेश लेने वाले बच्चों का प्रार्थना सभा में माला व तिलक से स्वागत किया जायेगा तथा उन माता-पिता से विशेष सम्पर्क किया जायेगा, जिनके बच्चे स्कूल नहीं जाते। चाइल्ड ट्रैकिंग सर्वे करवा कर स्कूल जाने योग्य बच्चों की खोज भी की जायेगी और उन्हें प्रवेश दिया जायेगा| सबसे ज्यादा नामांकन करवाने वाले शिक्षकों को पुरस्कार स्वरुप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

बाड़मेर विधायक का बहुचर्चित सीडी प्रकरण , हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने की याचिका की आंषिक स्वीकार

बाड़मेर विधायक का बहुचर्चित सीडी प्रकरण , हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने की याचिका की आंषिक स्वीकार



जोधपुर, 11 मई। राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा सीडी काण्ड को लेकर बाड़मेर पुलिस कोतवाली मे पत्रकार महावीर जैन वगैरा के विरूद्व दर्ज करवाई गई एफआईआर संख्या 255/12 को रद्द करने हेतु दायर दाण्डिक विविध याचिका पर सुनवाई करते हुए आंषिक रूप से स्वीकार कर लिया। हाईकोर्ट ने परिवादी विधायक मेवाराम जैन एवं बाड़मेर पुलिस द्वारा इस प्रकरण मे लगाये गये भादस की धारा384 के आरोपों को अवैध मानते हुए खारिज करने का आदेष दिया। अदालत मे महावीर जैन की ओर से अधिवक्ता एसपी शर्मा एवं दलपतसिंह कोटड़ा ने पैरवी की।


अधिवक्ता दलपतसिंह कोटड़ा ने बताया कि 5 जून 2012 को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के समक्ष विधायक मेवाराम जैन ने परिवाद पेष किया था कि महिला के साथ आपत्तिजनक सीडी उजागर करने की खबरें छापने से रोकने के नाम पर महावीर जैन ने जगदीष वगैरा के जरिए 10 लाख रूपयों की मांग की। इस पर पुलिस ने बाड़मेर कोतवाली थाने मे धारा 384, 385 एवं 500 आईपीसी के तहत महावीर वगैरा के विरूद्व मामला दर्ज किया था। बाद मे पुलिस ने परिवादी विधायक के दबाव एवं प्रभाव मे आकर धारा 384 एवं 385, 500 आईपीसी के तहत आरोप पत्र भी दाखिल कर लिया था।

उन्होने बताया कि उक्त एफआईआर को निरस्त करने की प्रार्थना करते हुए हाईकोर्ट मे दाण्डिक विविध याचिका महावीर जैन द्वारा दायर की गई। अधिवक्ता एसपी शर्मा एवं दलपतसिंह कोटड़ा के माध्यम से दायर इस याचिका पर सोमवार को न्यायमूर्ति निर्मलजीत कौर की पीठ मे सुनवाई हुई। अधिवक्ता ने दलील दी कि परिवादी विधायक मेवाराम जैन ने महावीर जैन की ओर से दायर जनहित याचिकाओं से कुपित होकर झूठा मामला दर्ज करवा कर राजनीतिक दबाव से आरोप पत्र भी दाखिल करवाया हैं। जबकि महावीर जैन ने इस प्रकरण मे किसी तरह की अवैध धनराषि की न मांग की न प्राप्त की। बाद सुनवाई न्यायालय ने माना कि पुलिस द्वारा धारा 384 के तहत महावीर जैन के विरूद्व की गई कार्यवाही विधि सम्मत नही हैं। न्यायालय ने याचिका अंषतः स्वीकार करते हुए धारा 384 के आरोपों से महावीर जैन वगैरा को मुक्त करने के आदेष दिये।

जयललिता के भाग्य का फैसला आज, बरी हुईं तो फिर बन सकती हैं सीएम

जयललिता के भाग्य का फैसला आज, बरी हुईं तो फिर बन सकती हैं सीएम

चेन्नई. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है। कर्नाटक हाईकोर्ट जयललिता की ओर से दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। याचिका में आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनको दोषी साबित कर जेल की सजा सुनाए जाने का विरोध किया गया है। इस केस में जयललिता के तीन सहयोगी भी शामिल हैं जिसमें उनकी सहेली शशिकला भी हैं।

फैसले पर होंगी सबकी नजरें
जयललिता के भाग्य का फैसला आज, बरी हुईं तो फिर बन सकती हैं सीएम


‘अम्मा’ के नाम से मशहूर जया पर फैसला जस्टिस सीआर कुमारस्वामी सुबह 11 बजे सुनाएंगे। अम्मा के लिए इस फैसले के तीन महत्वपूर्ण मायने होंगे और इनमें से भी सबसे बड़ा ये कि अगर वे इस मामले में बरी होती हैं तो तमिलनाडू के सीएम की कुर्सी पर उनकी वापसी लगभग तय हो जाएगी। लेकिन इसमें जरूरी यह है कि जज उनकी लीगल टीम की दलीलों से सहमत हों। फैसला सुनाए जाने के दौरान जया का अदालत में उपस्थित रहना जरूरी नहीं है।

तो पार्टी के भविष्य पर ही संकट




मान लीजिए कि यदि फैसला जयललिता की उम्मीदों के मुताबिक नहीं आता यानी जज उनकी याचिका खारिज कर देते हैं तो यह अम्मा और उनकी पार्टी एआईएडीएमके के खतरे की घंटी जैसा होगा। दरअसल, AIDADMK जयललिता की इर्दगिर्द ही घूमती है और वह ही इसका सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। अगर फैसला जया की उम्मीदों के मुताबिक नहीं आता है तो इससे AIDADMK के भविष्य पर सवालिया निशान लग जाएगा। इससे भी बड़ी बात यह है कि अगर हाईकोर्ट ट्रायल कोर्ट के ही फैसले को बरकरार रखता है तो अम्मा और उनके तीनों सहयोगियों को सरेंडर करना पड़ेगा। सलमान खान मामले में पैरवी करने वाले वकील हरीश साल्वे भी अम्मा की लीगल टीम में शामिल हैं।

कुछ राहत कुछ संकट




इस मामले में एक और संभावना है। संभव है कि जज जुर्माना और लगा दें और सजा को कम कर दें। हालांकि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट यानी पीसीए के प्रावधानों को देखते हुए अम्मा के लिए यह फैसला उनके मनमुताबिक नहीं होगा क्योंकि वे राज्य की सीएम नहीं बन पाएंगी। इसके अलावा उन पर छह साल तक चुनाव लड़ने की रोक तो जारी रहेगी ही। मामले के तीन और आरोपियों शशिकला, जे. एलव अरासी और व्ही. सुधागरन को सजा कम होने से राहत मिल सकती है क्योंकि उनके पास सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का एक और विकल्प खुला रहेगा। फैसला खिलाफ आने पर जया के पास भी सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का अधिकार होगा लेकिन उसका फैसला आने तक उनके सिर पर तो तलवार लटकती ही रहेगी।

राज्यसभा में अल्पमत के कारण नहीं बन पाएगा राम मंदिर पर कानून- राजनाथ



नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने के प्रस्ताव पर गृह मंत्री राजनाथ ने कहा, "सरकार इस मुद्दे पर कानून नहीं बना सकती क्योंकि राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है." रविवार को अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए. बताते चलें कि अयोध्या मामला सुप्रीम कोर्ट के आधीन है.



साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के घोषणापत्र में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी शामिल था. इसके साथ ही पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों में कुछ और विवादास्पद मुद्दे थे जिसमें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले आर्टिकल-370 को समाप्त करना और समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) शामिल हैं.



243 सदस्यों वाली राज्यसभा में बीजेपी के पास सिर्फ 45 सदस्य हैं जबकि बहुमत के लिए 122 सदस्य होने चाहिए. मौजूदा कार्यकाल में पार्टी को बहुमत मिलने के आसार कम हैं. गृहमंत्री यहां विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के वरिष्ठ नेता नृत्य गोपाल दास के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. यह पूछे जाने पर कि यदि बीजेपी को आने वाले दिनों में राज्यसभा में बहुमत हासिल हो जाता है तो क्या वह राम मंदिर के लिए प्रस्ताव लाएगी, सिंह ने कहा, "यह काल्पनिक सवाल है."

यहां भजन-साधन करने से मिलती है कृष्ण-प्रेम की सिद्घि



श्री नवद्वीप धाम की परिधि सोलह कोस है। इसका आकार अष्टदल कमल की तरह है। सीमन्त द्वीप, गोद्रुम द्वीप, मध्यद्वीप, कोल द्वीप ऋतु द्वीप, जह्र द्वीप, मोदद्रुम द्वीप और रूद्र द्वीप। ये आठ द्वीप कमल के अष्टदल हैं। इन सब के मध्य में स्थित अंतर्द्वीव कमल की कर्णिका है। इस अंतर्द्वीव के बीचाें बीच श्रीमायापुर स्थित है। नवद्वीप धाम में विशेषत: मायापुर में भजन-साधन करने से अत्यन्त शीघ्र ही कृष्ण-प्रेम की सिद्घि हाे जाती है। मायापुर के मध्य भाग में महा याेगपीठ रूप श्रीजगन्नाथ मिश्र जी का भवन (मंदिर) है। साैभाग्यशाली जीव इसी याेगपीठ में श्रीगाैराडगंदेव की नित्यलीला का दर्शन करते हैं।





श्रीनवद्वीप धाम अाैर श्रीवृन्दावन धाम दाेनाें अभिन्न तत्त्व हैं। इस नवद्वीप धाम में मायापुर सर्वाेपरि तत्त्व है। ब्रज में जाे स्थान गाेकुल का है श्रीनवद्वीप में वही स्थान श्रीमायापुर का है। मायापुर श्रीनवद्वीप धाम की महायाेग पीठ है।



श्रीमद् भागवत् पुराण (7-9-78) श्लाेक "छन्न: कलाै" के अनुसार कलिकाल के पूर्ण अवतार जैसे प्रच्छन्न अर्थात् छिपे हुए हाेते हैं उसी प्रकार उनका धाम भी प्रच्छन्न धाम है। कलियुग नवधाम के समान काेई तीर्थ नहीं है। जाे इस धाम की चिन्मयता प्राप्त कर लेता है, वही व्यक्ति ब्रज-रस का यथार्थ अधिकारी है। ब्रज ही कहिए या नवद्वीप ही कहिए, बहिमुखि दृष्टि से दाेनाें ही प्रपंचमय नजर आंएगे। साैभाग्य से जिनके चिन्मय करने में समर्थ हाेते हैं।
found the body of the groom missing fromThe next day of wedding

शादी के अगले दिन से लापता दूल्हे का शव मिला


अलवर राजस्थान के अलवर में शादी के बाद लापता हुए दूल्हे का शव बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान गांव से शादी के एक दिन बाद लापता हुए गोविन्द मिश्रा (26) का शव अलवर केन्द्रीय कारागार परिसर के पास स्थित ट्रांसफार्मर के नजदीक झुलसी हालत में बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से 2800 रुपए एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोविन्द पिनान गांव से अलवर कैसे पहुंचा और उसकी मौत करंट लगने से हुई है या इसके पीछे कोई साजिश है।

उल्लेखनीय है कि गोविन्द की शादी गत सात मई को दौसा जिले के बांदीकुई में भारती के साथ हुई और घर लौटने के बाद आठ मई को वह शौच करने की कहकर घर से निकला और लापता हो गया था।