सोमवार, 11 मई 2015

found the body of the groom missing fromThe next day of wedding

शादी के अगले दिन से लापता दूल्हे का शव मिला


अलवर राजस्थान के अलवर में शादी के बाद लापता हुए दूल्हे का शव बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान गांव से शादी के एक दिन बाद लापता हुए गोविन्द मिश्रा (26) का शव अलवर केन्द्रीय कारागार परिसर के पास स्थित ट्रांसफार्मर के नजदीक झुलसी हालत में बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से 2800 रुपए एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोविन्द पिनान गांव से अलवर कैसे पहुंचा और उसकी मौत करंट लगने से हुई है या इसके पीछे कोई साजिश है।

उल्लेखनीय है कि गोविन्द की शादी गत सात मई को दौसा जिले के बांदीकुई में भारती के साथ हुई और घर लौटने के बाद आठ मई को वह शौच करने की कहकर घर से निकला और लापता हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें