सोमवार, 11 मई 2015

सौ फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, 7 की मौत, 27 घायल

सौ फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, 7 की मौत, 27 घायल


सिरोही। जिले के रोहिड़ा थाना के दानबोर में रनोरा गांव के पास एक ऑटो रिक्शा सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। ऑटो मे सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 27 लोग घायल हो गए। घायलों को ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई है। फिलहाल उनका इजाल ट्रोमा सेन्टर में चल रहा है।

7-dead-and-5-injured-in-road-accident-in-sirohi-rajasthan-64521

दरसअल रोहिड़ा थाना के दानबोर में घटना रविवार रात करीब 11 बजे हुई थी। घटना के वक्त ऑटों में सवार लोग गुजरात के अम्बाजी की ओर से धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दानबोर गांव की लौट रहे थे। तभी घाटी वाले रास्तें में रनोरा गांव के पास ऑटों रिक्शा चालक नियत्रंण खो बैठा और ऑटों 100 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्लोबल हॉस्पिटल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर वी. सरवन कुमार ट्रोमा सेन्टर पहुंचकर घायलों के और मृतकों के परिवार के लोगों से मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें