बुधवार, 1 अप्रैल 2015

शिक्षा मंत्रालय ने की यूजीसी को भंग करने की सिफारिश

शिक्षा मंत्रालय ने की यूजीसी को भंग करने की सिफारिश


जयपुर। शिक्षा मंत्रालय की एक कमेटी ने यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन को भंग करने की सिफारिश की है। शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इस कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने यूजीसी के कामकाज की समीक्षा के बाद कहा है कि यूजीसी शिक्षा क्षेत्र की मुश्किलों से निपटने में फेल रही है।

education-ministry-recommended-the-dissolution-of-the-ugc-83201

 कमेटी के अध्यक्ष हरि गौतम है जो खुद यूजीसी चेयरमैन रह चुके हैं। कमेटी ने कहा है कि यूजीसी में किसी तरह के बदलाव से कोई फायदा नहीं है। अच्छा होगा कि सरकार नेशनल हायर एजुकेशन अथॉरिटी का गठन करे। यूजीसी देश के उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे कॉलेज, यूनिवर्सिटी से जुड़े फैसले लेती है। सिलेबस तय करने, प्रोफेसरों की नियुक्ति और योग्यताएं भी यूजीसी करती है।

सोनिया पर विवादित टिप्पणी को लेकर सियासत तेज, गिरिराज की बर्खास्तगी की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। सिंह ने हाल ही में बिहार के हाजीपुर में एक बयान में कहा था कि अगर राजीव गांधी नाइजीरिया की किसी महिला से विवाह करते और वह गोरी न होती तो क्या कांग्रेस पार्टी उनका नेतृत्व स्वीकार करती। congress demand to dismiss giriraj singh from cabinet

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि पार्टी केन्द्रीय मंत्री की इस असंयमित एवं अशिष्ट टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार खुश रखने की चाह में सिंह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस तरह की टिप्पणियां भाजपा और उसके कैडर में नैतिक मूल्यों की कमी को दशार्ती है।


सुरजेवाला ने कहा कि गिरिराज इस तरह की खीज निकालने वाली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मोदी का विरोध करने वाले लोगों को देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने को कहा था। शायद वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने उनके घर से चोरी किए गए एक करोड़ से अधिक रूपए वापस लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण के लिए पुरस्कृत करके मोदी ने उन्हें मंत्री बनाया है।


सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।


भाजपा ने किया बचाव
इस बीच भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी पार्टी रंग और जाति को लेकर राजनीति नहीं करती। वह सबका साथ और सबका विकास में विश्वास रखती है। 'ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए।'


मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह की टिप्पणी भाजपा की सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी शर्मनाक तथा रंगभेदी है। ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने पहली बार ऐसा विवादास्पद बयान नहीं दिया है और वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं।


पीएम की चुप्पी ऐसाी बातों को बढ़ावा देती है
मार्क्सवादी कयुनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा कि सिंह इस तरह के बयान देते रहते हैं और यह प्रधानमंत्री का कर्तव्य है कि वह इस स्थिति को सार्वजनिक रूप से ठीक करें। उन्होंने सवाल किया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री के मन की बात क्या है और कहा कि उनकी चुप्पी ऐसी बातों को बढ़ावा देती है। जनता दल यू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि वह सिंह की टिप्पणी से सहमति नहीं रखते और रंगभेद तथा नस्लभेद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि गांधी ने खुद को भारतीय संस्कृति के अनुरूप ढाला है।

अब लड़की के अवतार में प्रकट हुए भगवान गणेश

अब लड़की के अवतार में प्रकट हुए भगवान गणेश

अलीगढ़| उत्तरप्रदेश के एक गांव में पैदा हुई नवजात कन्या गांववालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है| इस नवजात बच्ची के पैदाइश के समय से ही नाक की जगह सूंड बनी हुई है जो उसके दोनों आंखों के बीच एक उभार के रुप में है।

aligarh-girl-child-born-with-a-trunk-instead-of-a-nose-considered-to-be-lord-ganesha-54978

लोग इसे भगवान गणेश का अवतार मान रहे हैं| लोगों ने बच्ची की पूजा भी शुरू कर दी है| बच्ची को भगवान गणेश की पत्नी के रूप में भी पूजा जा रहा है| जोकि भगवान के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाता है, लेकिन अगर परिवार चाहे तो उस बच्ची की सर्जरी कार्रवाई जा सकती है|

बालोतरा। तिहरा आत्महत्या प्रकरण पुलिस पर सही जांच नही करने का आरोप

बालोतरा।  तिहरा आत्महत्या प्रकरण पुलिस पर सही जांच नही करने का आरोप



रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। बालोतरा उपखंड के पचपदरा थाना हल्के के खारड़ियां गांव में बीते दिनो 8 मार्च को एक विवाहिता ओर उसके तीन मासुमो के शव घर के पास ही टांके में मिलने के मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने पुलिस पर मामले मे आरोपियो को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर मामले में जांच अधिकारी बदलने ओर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। गोरतलब है कि मृतका मुुमल व उसके तीन बच्चो के शव घर के पास में ही एक टांके में संदिग्ध हालात में मिले थे। घटना के दिन ही मृतका के पिता ने मृतका के पती ओर ससुराल के लोगो पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने ओर हत्या करने के बाद शवो को टांके में डालने के आरोपो का मुकदमा दर्ज करवाया था। मृतका के पिता मोहम्मद खां ने बताया कि पुलिस उनके बयान भी सही तरीके से दर्ज नही कर रही है साथ ही आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने मामले की जांच किसी ओर पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग की है।

बाड़मेर अपहृता को छुड़ाने गए पुलिस दल को बंधक बना कर पीटा, थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी घायल


बाड़मेर  अपहृता को छुड़ाने गए पुलिस दल को बंधक बना कर पीटा, थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी घायल


चुन-चुन कर पुलिसकर्मियों को इस जगह ऐसे पीटा

सिणधरी क्षेत्र के टाकूबेरी की घटना | युवक का अपहरण कर मांगी थी दस लाख की फिरौती

 
बाड़मेर जिलेके सिणधरी क्षेत्र के टाकूबेरी गांव में एक युवक का अपहरण कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगने की सूचना मिलने के बाद युवक को छुड़ाने गई पुलिस को ही बंधक बनाकर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हैड कांस्टेबल को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया है।

सिणधरी पुलिस को सूचना मिली थी कि खाजूवाला(बीकानेर) निवासी एक युवक का टाकूबेरी गांव में कुछ लोगों ने अपहरण कर दिया है। इसके एवज में बदमाशों ने युवक के पिता को फोन कर दस लाख रुपए फिरौती मांगी। युवक के पिता की ओर से यह सूचना मिलने के बाद सिणधरी थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता टाकूबेरी पहुंचा। यहां बदमाशों ने पुलिस पर लाठी, सरियों हॉकियों से हमला कर दिया। इसमें थानाधिकारी समेत एक हेड कांस्टेबल पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने बंधक बनाकर पुलिस की जमकर धुनाई की। थाने से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस को छुड़ाकर लाए, तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार टाकूबेरी गांव में मुकेश पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी खाजूवाला बीकानेर का आदूराम वगैरह 6-7 बदमाशों ने 29 मार्च को अपहरण कर लिया था। 30 मार्च की शाम को युवक के पिता ने बीकानेर पुलिस से शिकायत की। बीकानेर ने इसकी सूचना सिणधरी पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद सोमवार रात 1.30 बजे थानाधिकारी राजेंद्रसिंह, हैड कांस्टेबल लाखा राम कांस्टेबल गजेसिंह मौके पर रवाना हुए। युवक को पुलिस ने छुड़ाने का प्रयास किया तो छिपे हुए बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में थानेदार राजेंद्रसिंह, हैड कांस्टेबल लाखा राम गजेसिंह को चोटें आई। गंभीर घायल हैड कांस्टेबल का जोधपुर के एमजीएच में इलाज चल रहा है। इसके बाद सिणधरी थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस जाब्ते ने बदमाशों के चंगुल से थानाधिकारी जवानों को मुक्त करवाया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग गए।

इलेस्ट्रेशन : संजय डिमरी

हत्या के प्रयास फिरौती के मामले दर्ज

पुलिसने मामला दर्ज करवाया कि युवक को छुड़ाने गई पुलिस पर आदूराम वगैरह 6-7 लोगों ने एकराय होकर हत्या करने की नियत से हमला किया और ड्यूटी में बाधा उत्पन्न की। मुकेश पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी खाजूवाला बीकानेर ने मामला दर्ज करवाया कि वह टाकूबेरी आया हुआ था। इस दौरान आदूराम वगैरह 6-7 लोगों ने उसे बंधक बना लिया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी, नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी।

बदमाशों ने पुलिस पर सीधा हमला बोलने की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाशों ने चुन-चुन कर पुलिसकर्मियों को पकड़ा और पिटाई की। पिटाई इतनी ज्यादा की गई की गई कि तीन जवान घायल हो गए। इनमें एक हैड कांस्टेबल को इलाज के लिए जोधपुर भेजना पड़ा।

इस युवक मुकेश को अपहृत कर बंधक बनाया था।

बेखौफ होते अपराधी

बढ़रहे अपराधों को देख तो यही लग रहा है कि अब खाकी खतरे में है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है। अपरािधयों ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। पुलिस खुद महफूज नहीं है। बिना आदेश पुलिस अपने पॉवर का इस्तेमाल नहीं कर सकती।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिसपर हमले की घटना के बाद बालोतरा एएसपी जसाराम बोस, गुड़ामालानी डीएसपी ओमप्रकाश उज्ज्वल सहित कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। वहीं मामले में आरोपी आदूराम उसकी पुत्री को गिरफ्तार किया।

नहीं गए पूरी तैयारी से

जबदस लाख फिरौती मांगने केे बाद अपराधियों को पकड़ने और बंधक युवक को छुड़ाने की बड़ी घटना के बावजूद भी पुलिस पूरी तैयारी के साथ नहीं गई। घटनास्थल पर महज कुछ जवान ही गए। इनके पास तो हथियार थे और ही सुरक्षा उपकरण। ऐसे में बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया और ेबस पुलिस अपराधियों से पिटती रही।

मंगलवार, 31 मार्च 2015

कुख्यात अपराधी कैलाश मांजू पुलिस के हत्थे चढ़ा



जोधपुर
Wanted Hardcore criminal Kailash Manju Arrest
दो साल से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी कैलाश मांजू मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। बाड़मेर जिले की मंडली पुलिस ने अलसुबह बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान गांव में दबिश देकर पूर्व सरपंच व हार्डकोर अपराधी मांजू को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।




जानकारी के अनुसार मांजू सीआर नंबर 52/2013 में 307, 323, 147, 149, 324, 120बी, आईपीसी और 3/25 आम्र्स एक्ट में वांक्षित था।




बाड़मेर के मंडली थानाधिकारी करणसिंह से मिली जानकारी के अनुसार बालेसर के भाटेलाई पुरोहितान के रहने वाले कैलाश मांजू के खिलाफ कल्याणपुर थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।




उसने मंडली थाना क्षेत्र में वर्ष 2013 में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में सामने वाले पक्ष पर फायर कर दिए थे। इस हमले में एक आदमी गंभीर रूप से घायल और अन्य कई लोग चोटिल हुए थे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले में पुलिस को उसकी 2013 से ही तलाश थी।

बाड़मेर/बायतु आग से ढाणी जली



बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड की गिड़ा तहसिल क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुम्पलिया निवासी बाबूलाल पुत्र राणाराम जाती जाट की रहवासी ढाणी में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अचानक आग लग जाने से ढाणी जलकर राख हो गई। आग लगी उस समय घर के सदस्य पास में कोई काम से पड़ोसियों के यहाँ गए हुए थे। जब ढाणी से धुँआ निकलता देखा तो आस पास के लोग दौड़कर आग बुझाने के लिए पानी और रेत डालकर प्रयास करने लगे मगर आग को काबू करते जब तक ढाणी में बने झुंपो में से एक झुंपा जिसमे घर का सारा सामान था जलकर राख हो गया। हवा ज्यादा होने के कारण आग फैलती गई । परिवार बीपीएल चयनित हैं और बेहद ही गरीब हैं परिजनों ने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की हैं।




इनका कहना हैं

बाबूलाल जाट गरीब बीपीएल चयनित परिवार हैं। जिनकी रहवासी ढाणी इस आग की भेंट चढ़ गई । बीपीएल होने के नाते प्रशासन इस परिवार को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध करवाये ताकी वह खुले में जीवन यापन ना करे।

नगराज गोदारा सरपंच कुम्पलिया




अभी समाचार मिले हैं मौके पर जाकर आगजनी से हुए नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार करके सहायता के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।

कुछलाराम पटवारी कुम्पलिया

पाक में नोट छाप भारत में करते थे सप्लाई, लाखों की जाली करेंसी जब्त



बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में एक अन्तर्राज्य गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे एक हजार और पांच सौ नोटों के नौ लाख 13 हजार जाली नोट और एक लाख 72 हजार रुपये नकदी जब्त की है।
 five arrested in fake currency racket in bengluru


पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरोह का संबंध जाली मुद्रा के प्रसार के आरोप में गिरफ्तार इशाक और शेनवानाज से था, जो अजु, अफुल और मुनीर से यह काम कराते थे। ये तीनों अभी जेल से फरार है ।




गिरोह ने बताया कि वे पाकिस्तान में जाली नोट छापते थे और बांगलादेश के रास्ते भारत लाते थे । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अफराज , शाबिर अली, मसूद , आसिफउल्ला खान मोहिबउल्ला खान और एक बंगलादेशी नागरिक सईद आसिफ के रुप में की गई है । पुलिस ने उनसे एक कार और दस मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं ।

राजस्थान: पैसों के बाद अब एटीएम से निकलेगा दूध



उदयपुर राजस्थान में पहली एटीएम दूध मशीन का उद्घाटन आगामी पांच अप्रेल को उदयपुर मेंं किया जाएगा।


राजस्थान कॉ ऑपरेटिव डेयरी संघ की ओर से प्रारंभ की जा रही इस मशीन का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंंगे।


मशीन से चौबीस घंटे दूध मिलेगा तथा इसमेंं एक रुपए से लेकर सभी कीमत के सिक्के डालें जा सकेंगे तथा अधिकतम 500 ग्राम तक पैक दूध लिया जा सकेगा।

संघ के महाप्रबंधक जीवन प्रभाकर ने बताया कि तीन लाख रुपए की लागत वाली इस मशीन मेंं एक साथ 180 लीटर दूध भरा जा सकेगा।

यह मशीन बडोदरा की एक्यूब कम्पनी से मंगाई गई है। यह मशीन यहां गोवर्धन विलास स्थित सरस डेयरी मेंं लगाई जाएगी।

यूं करेगी काम

दूध वाली मशीन बैंक के एटीएम की तरह की काम करेगी। इस पर स्क्रीन और रुपए रखने का ब्लॉक होगा।

जैसे ही रुपए ब्लॉक में रखे जाएंगे, निर्देशिका खुल जाएगी। ग्राहक आर्डर करेगा और उत्पाद नोट की तरह निकलकर ग्राहक के सामने होगा।

बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कवास से बायतु तक पांच रेलवे समपार स्वीकृत करवाने की मांग रखी।


बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कवास से बायतु तक पांच रेलवे समपार स्वीकृत

करवाने की मांग रखी।



जयपुर-31 मार्च 2015- बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने आज विधानसभा की

कार्यवाही के दौरान नियम-295 के तहत कवास से बायतु तक एक रेलवे फाटक और

चार रेलवे समपार स्वीकृत करवाने की मांग रखी।


विधान सभा क्षैत्र, बायतु विषम भौगोलिक परिस्थितियों से गुजर रहा है।

यहॉं के निवासी पानी, बिजली, षिक्षा, सड़क मार्ग आदि की समस्या से गुजर

रहे हैं, इसके साथ कवास से बायतु रेलवे स्टेषन के बीच 27 कि.मी. के बीच

रेलवे का कोई समपार या रेलवे का फाटक नहीं है। इस कारण रेल्वे लाईन के

दोनों ओर बसे हुए किसानों को और बाहर से आने वाले लोगों को अनेक प्रकार

की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कवास और बायतु रेलवे स्टेषनों के

बीच बनिया सांडा धोरा रेल्वे स्टेषन आता है, वहॉं की स्थिति ओर भी विकट

है। यहॉं पर कैयर्न का बड़ा लोडिंग अनलोडिंग का स्थान भी है।




भारत का शायद यह एक मात्र रेल्वे स्टेषन है, जहॉं पर यात्रियों व वाहनों

के लिए समपार की कोई सुविधा नहीं है। किसानों को अपने खेतों में जाने के

लिए भी 25 से 30 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है तथा अंतिम समय में

मोक्षधाम ले जाने के लिए भी इतनी ही दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि

नियमानुसार रेल्वे स्टेषन पर भी रेल्वे लाईन को क्रास करना या पार करना

कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। जब सरकार नियम बना देती है तो

उन नियमों को ध्यान में रखकर जनता को सुविधाऐं प्रदान करने की

प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।




इसके समाधान हेतु बनिया सांडा धोरा रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 800 के

4.0 से 4.5 के बीच रेल्वे फाटक और चार अन्य स्थानों पर अण्डर पास की

स्वीकृति दिलवाने की महŸती आवष्यकता है।




निम्बाणियों की ढ़ाणी के पास- कि.मी. 806 के 4.0 से 4.5 के बीच।

गोदारों व बलियारों की ढ़ाणी के पास-कि.मी. 796 के 8 व 9 के बीच।

लाधोंणियों की ढ़ाणी के पास- कि.मी. 792 के 7 व 9 के बीच।

बायतु रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 786 के 8 से 9 के बीच।

राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में रेल्वे अन्डरपासों की स्वीकृति जारी

की है। चुरू जिले में सिर्फ 05 किमी की दूरी पर ही 03 रेलवे अण्डरपासों

की स्वीकृति दी जा सकती है तो क्यों न पष्चिमी राजस्थान की विषम भौगोलिक

परिस्थितियों को देखते हुए कवास से बायतु रेलवे स्टेषन के बीच 27

किलोमीटर के बीच बनिया सांडा धोरा रेल्वेे स्टेषन के पास-कि.मी. 800 के

4.0 से 4.5 के बीच रेल्वे फाटक और अन्य तीन स्थानों पर रेलवे अण्डरपासों

का तोहफा जनता को दिया जाना चाहिए।

बालोतरा अवेध शराब से भरा ट्रक जब्त

बालोतरा  अवेध शराब से भरा ट्रक जब्त
बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने शाम को मेगा हाईवे पर मुखबिर की इतिला पर शराब

से भरे एक ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में

हरियाणा से शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। ट्रक से 550 कार्टन शराब

बरामद हुई है। चकमा देने के लिये आरोपियो ने शराब के कार्टनो के उपर पषु

आहार के कट्टे भर रखे थे। जब्त शरब की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामले की जांच शुरू की है।

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित 13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत



बाड़मेर भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 31 मार्च। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले में ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति में चेतरोडी ग्राम पंचायत में 6 से 8 अप्रेल, खबडाला में 9 से 11 अप्रेल, गिराब में 13 से 15 अप्रेल, बीजावल में 6 से 8 अप्रेल, बंधडा में 9 से 11 अप्रेल एवं आसाडी में 13 से 15 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में बुटिया ग्राम पंचायत में 3 से 6 अप्रेल, भीण्डे का पार में 7 से 10 अप्रेल एवं गरडिया में 11 से 13 व 15 अप्रेल, लीलसर (पवारिया) में 1 से 4 अप्रेल, बाछडाउ (सोडियार) में 6 से 9 अप्रेल, ईशरोल में 10 से 11 अप्रेल, तारातरा मठ में 13 से 14 अप्रेल एवं तारातरा में 15 से 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बायतु पंचायत समिति में सवाउ मूलराज ग्राम पंचायत में 7 से 10अप्रेल, पूनियों का तला में 7 से 10 अप्रेल, केसूम्बला भाटियान में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल, गिडा में 11 से 13, 15 व 16 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बालोतरा पंचायत समिति में जानियाना ग्राम पंचायत में 1 अप्रेल तक, उमरलाई में 2 से 4 अप्रेल तक, भाण्डियावास में 6 से 8 अप्रेल तक, कुडी में 9 से 11 अप्रेल, सरवडी में 13 से 15 अप्रेल, चिलानाडी में 3 अप्रेल तक, नवातला में 6 से 8 अप्रेल तक, ओकातिया बेरा में 9 से 11 अप्रेल एवं सागरानाडी में 13 से 15 तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सिवाना पंचायत समिति में राणीदेशीपुरा में 2 से 8 अप्रेल तक, समदडी में 10 से 23 अप्रेल, कांखी में 2 से 6 अप्रेल तथा गुडानाल में 7 से 11 अपं्रेल तक, सिणधरी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत नोसर में 6 से 11 अप्रेल, सेवनियाला में 13 व 15 से 17 अप्रेल, शिवकर में 6 से 11 अप्रेल एवं कुडला में 13 व 15 से 17 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

धोरीमना पंचायत सतिमति में बेरीगांव ग्राम पंचायत में 1 से 4 अप्रेल, बांटा में 6 से 11 अप्रेल, पीपराली में 13 से 18 अप्रेल, मौखावा में 1 से 4 अप्रेल, मंगले की बेरी में 6 से 10 अप्रेल एवं भैरूडी में 11 से 15 अप्रेल तक, चैहटन पंचायत समिति में नवातला बाखासर में 4 अप्रेल तक, हाथला में 1 से 4 अप्रेल तक, बाखासर में 5 से 7 अप्रेल, भलगांव में 5 से 7 अप्रेल, बावरवाला में 8 से 11 अप्रेल, भंवरिया में 8 से 13 अप्रेल तथा भंवार में 12 से 14 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर नगर परिषद में वार्ड संख्या 36 में 6 से 8 अप्रेल, वार्ड संख्या 39 में 15 से 17 अप्रेल, वार्ड संख्या 40में 22 से 24 अप्रेल तथा वार्ड संख्या 12 में 27 से 29 अप्रेल तक तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंजीकृत गौशालाओं में संधारित  13854 पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत
बाडमेर, 31 मार्च। संवत् 2071 की अभाव स्थिति के दौरान जिले में अभावग्रस्त क्षेत्रों में स्थित 11 पंजीकृत गौशालाओं एवं गैर अभावग्रस्त क्षेत्रों में संचालित 35 गौशालाओं में संधारित 3 वर्ष से बडे 10722 पशुओं एवं 3 वर्ष से छोटे 3132 पशुओं सहित कुल 13854 पशुओं के लिए एक अप्रेल से 30 अप्रेल तक 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में कुल 1836 बडे एवं 644 छोटे पशुओं सहित कुल 2480 पशुओं, समदडी तहसील में 1159 बडे एवं 163 छोटे पशुओं सहित कुल 1322 पशुओं, चैहटन तहसील में 226 बडे एवं 41 छोटे पशुओं सहित कुल 267 पशुओं, सेडवा तहसील में 753 बडे एवं 362 छोटे पशुओं सहित कुल 1115 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार समदडी तहसील में संचालित विभिन्न पंजीकृत गौशालाओं में 140 बडे एवं 40 छोडे सहित कुल 180 पशुओं, सिवाना तहसील में 2763 बडे एवं 873 छोटे पशुओं सहित कुल 3636 पशुओं, धोरीमना तहसील में 1027 बडे एवं 331 छोटे पशुओं सहित कुल 1358 पशुओं, सिणधरी तहसील में 1109 बडे व 47 छोटे पशुओं सहित कुल 1156 पशुओं, गुडामालानी तहसील में 538 बडे एवं 105 छोटे पशुओं सहित कुल 643 पशुओं, गिडा तहसील में 245 बडे एवं 35 छोटे पशुओं सहित कुल 280 पशुओं, पचपदरा तहसील में 4900 बडे एवं 1701 छोटे पशुओं सहित कुल 6601 पशुओं के लिए अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि बडे पशु को 50 रूपये तथा छोटे पशु को 25 रूपये प्रतिदिन प्रति पशु की दर से वास्तविक लाभान्वित पशुओं को अनुदान देय होगा। गौशाला संचालकों को निर्धारित दर से अनुदान उसी स्थिति में स्वीकृत किया जावे जबकि गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किए जा रहे पशुओं को चारे के साथ साथ क्रमशः 1किलोग्राम पशु आहार बडे पशुओं हेतु तथा 1/2 किलोग्राम पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध कराया जाता है। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो पशु आहार की राशि क्रमशः 11 रूपये बडे पशु तथा 5.50 रूपये प्रति छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही अनुदान स्वरूप स्वीकृत की जाएगी। गौशालाओं में संरक्षण पा रहे पशुओं के लिए छाया, पानी की पर्याप्त व्यवस्था संस्था व्यवस्थापक द्वारा अपने साधनों से की जाएगी।

-0-

पुनः नियोजित गौरव सैनानियों की विरांगनाओं को

दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति के आदेश


बाडमेर, 31 मार्च। वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 18 मार्च, 2015 को जो गौरव सैनानी सैन्य सेवा से सेवा निवृति बाद राज्य सेवा में पुनः नियोजित हुए है उनकी पत्नि को दोहरी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति कं आदेश जारी कर दिए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि जो गौरव सैनानी राजस्थान सरकार के किसी भी कार्यालय से सेवा निवृत हुए है उनकी पत्नी का राजस्थान सरकार की पारिवारिक पेंशन हेतु नामांकन करवाया जाना है। जिन गौरव सैनिक की मृत्यु हो चुकी है उनकी पत्नी पारिवारिक पेंशन स्वीकृति बाबत संबंधित कार्यालय से कार्यवाही कर अपनी दोहरी पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर सकती है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कियो जा सकता है।

-0-


बाड़मेर केस आॅफिसर स्कीम चयनित प्रकरण में मुलजिम को 10 साल से दण्डित

बाड़मेर  केस आॅफिसर स्कीम   चयनित प्रकरण में मुलजिम को 10 साल से दण्डित  

बाड़मेर  पुलिस थाना सेड़वा में अपराधी अपराधी किषनाराम पुत्र जयकिषन जाति विष्नोई निवासी भाटीप पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर को अवैध पोस्त डोडा को परिवहन करते हुए उसके कब्जा से कुल 180 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर पुलिस थाना सेड़वा पर प्रकरण संख्या 36/2010 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। 
चुकि प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़़मेर के निर्देषानुसार केस आॅफिसर स्कीम में चयनित किया जाकर केस आॅफिसर थानाधिकारी सेड़वा द्वारा समय-समय पर पेरवी की जाकर गवाहान के बयान अभियोजन पक्ष में करवाये गये जिसके परिणाम स्वरुप मुलजिम किषनाराम को दिनांक 17.03.2015 को न्यायालय एनडीपीएस जोधपुर द्वारा 10 साल का कठोर कारावास एवं 1 लाख रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। 
इस प्रकार पुलिस द्वारा सातिर अपराधी को सजा करवाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। 

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत

जैसलमेर पुलिस डायरी ,अधीक्षक ने किया सदर थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए अभिभूत
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने सोमवार को पुलिस थाना सदर जैसलमेर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया तथा थानाधिकारी दिलीप खदाव ने आगवानी की। पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने थाना परिसर, बैरिक, हवालात, रेकर्ड कक्ष, मालखाना आदि का निरीक्षण किया तथा क्षैत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था, मुकदमों के रेकर्ड की जानकारी प्राप्त की। डाॅ पचार ने थाना हल्का क्षैत्र में लगे पवन उर्जा संयंत्रों में डकैती की घटनाओं के पर्दाफाष व मुल्जिमों की गिरफतारी तथा तार चोरी के मुकदमों में हुई प्रभावी कमी के लिए थानाधिकारी दिलीप खदाव व थाना स्टाफ की भूरी भूरी प्रषंसा की व थाना की साफ सफाई व रखरखाव से अभिभूत हुए। डाॅ पचार ने थानाधिकारी को नवीन आपराधिक क्षैत्र व गतिविधियां बढ रही हैं उन पर नियन्त्रण हेतु निर्देषित किया और पवन उर्जा संयंत्रों के केबल तार चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखने, हल्के में बेहतर गष्त एंव निगरानी जारी रखने के निर्देष दिए गए।




स्थाई वारण्टी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा स्थाई वारण्टीयों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा स्थाई वारण्टी शकूर खां पुत्र पठानखंा जाति मुसलमान नि0 बासनपीर जूनी पुथा सदर जैसलमेर को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया जहां से न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया।




अवैध शराब के साथ एक गिरफतार

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार द्वारा शराब माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफतार किया गया। सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि दिनांक 29.03.15 को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के अभियान के दौरान गांव भू में चुतराराम पुत्र राजूराम जाति मेघवाल नि0 भू के कब्जा से अवैध 04 बोतल हथकढी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर मुल्जिम को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया।

बाड़मेर पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए बांध रहे हैं परिण्डे


बाड़मेर पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए बांध रहे हैं परिण्डे


बाड़मेर शहर में जीव दया अभियान वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मर्जी ,मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में बाड़मेर में आरम्भ किये परिण्डे अभियान के तहत मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगं अधीक्षण अधीक्षक कार्यालय परिसर में परिंदे लगाये गए ,मंगलवार को अधीक्षण अभियंता प्रेम जीत धोबी ने परिसर के पेड़ो पर परिण्डे लगाये ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बहुत जरुरी हे ,और यह पुनीत कार्य हे ,उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा की नेक काम से हज़ारो पक्षियों के हलक तर होंगे।इस अवसर पर ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी मसिकन्दर शेख ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,ललित छाजेड़ ,अक्षयदान बारहट भादरेश ,बाबू भाई शेख ,एडवोकेट शैलेन्द्र अरोड़ा ,रमेश सिंह इन्दा ,सबल सिंह भाटी ,एडवोकेट मनीष शर्मा ,रघुवीर सिंह कोटड़ा ,मगाराम माली ,जीतेन्द्र राठी ,रमेश पंवार ,जीतेन्द्र छंगाणी , सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,मेरी मर्जी टीम द्वारा प्रतिदिन बड़ी तादाद में परिंदे लगाये जाने का क्रम जारी हैं ,







कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया की पक्षियों के दाना-पानी को लेकर परिण्डे बांधे जाने का क्रम जारी है। लोग परिण्डे बांधने के साथ ही ही इनमें निर्मित दाना-पानी डालने का संकल्प भी ले रहे हैं, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को इधर-उधर भूखा प्यासा नहीं भटकना पड़े।