बालोतरा। तिहरा आत्महत्या प्रकरण पुलिस पर सही जांच नही करने का आरोप
रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा उपखंड के पचपदरा थाना हल्के के खारड़ियां गांव में बीते दिनो 8 मार्च को एक विवाहिता ओर उसके तीन मासुमो के शव घर के पास ही टांके में मिलने के मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने पुलिस पर मामले मे आरोपियो को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर मामले में जांच अधिकारी बदलने ओर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। गोरतलब है कि मृतका मुुमल व उसके तीन बच्चो के शव घर के पास में ही एक टांके में संदिग्ध हालात में मिले थे। घटना के दिन ही मृतका के पिता ने मृतका के पती ओर ससुराल के लोगो पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने ओर हत्या करने के बाद शवो को टांके में डालने के आरोपो का मुकदमा दर्ज करवाया था। मृतका के पिता मोहम्मद खां ने बताया कि पुलिस उनके बयान भी सही तरीके से दर्ज नही कर रही है साथ ही आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने मामले की जांच किसी ओर पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग की है।
रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा उपखंड के पचपदरा थाना हल्के के खारड़ियां गांव में बीते दिनो 8 मार्च को एक विवाहिता ओर उसके तीन मासुमो के शव घर के पास ही टांके में मिलने के मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने पुलिस पर मामले मे आरोपियो को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर मामले में जांच अधिकारी बदलने ओर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। गोरतलब है कि मृतका मुुमल व उसके तीन बच्चो के शव घर के पास में ही एक टांके में संदिग्ध हालात में मिले थे। घटना के दिन ही मृतका के पिता ने मृतका के पती ओर ससुराल के लोगो पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने ओर हत्या करने के बाद शवो को टांके में डालने के आरोपो का मुकदमा दर्ज करवाया था। मृतका के पिता मोहम्मद खां ने बताया कि पुलिस उनके बयान भी सही तरीके से दर्ज नही कर रही है साथ ही आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने मामले की जांच किसी ओर पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें