शिक्षा मंत्रालय ने की यूजीसी को भंग करने की सिफारिश
जयपुर। शिक्षा मंत्रालय की एक कमेटी ने यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन को भंग करने की सिफारिश की है। शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इस कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने यूजीसी के कामकाज की समीक्षा के बाद कहा है कि यूजीसी शिक्षा क्षेत्र की मुश्किलों से निपटने में फेल रही है।
जयपुर। शिक्षा मंत्रालय की एक कमेटी ने यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन को भंग करने की सिफारिश की है। शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इस कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने यूजीसी के कामकाज की समीक्षा के बाद कहा है कि यूजीसी शिक्षा क्षेत्र की मुश्किलों से निपटने में फेल रही है।
कमेटी के अध्यक्ष हरि गौतम है जो खुद यूजीसी चेयरमैन रह चुके हैं। कमेटी ने कहा है कि यूजीसी में किसी तरह के बदलाव से कोई फायदा नहीं है। अच्छा होगा कि सरकार नेशनल हायर एजुकेशन अथॉरिटी का गठन करे। यूजीसी देश के उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे कॉलेज, यूनिवर्सिटी से जुड़े फैसले लेती है। सिलेबस तय करने, प्रोफेसरों की नियुक्ति और योग्यताएं भी यूजीसी करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें