बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार
बाड़मेर भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 27 फरवरी। राजस्थान जनकल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले में ग्राम पंचायत वार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति में रोहिडी ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, जैसिन्धर स्टेशन में 9 से 11 मार्च, गडरारोड में 12 से 14 व 16 से 17 मार्च, शहदाद का पार में 18 से 20 मार्च, राणासर में 23 से 27 मार्च, सून्दरा में 2 से 4 मार्च, जैसिन्धर गांव में 9 से 11 मार्च, तामलोर में 12 से 14 मार्च, खलीफे की बावडी में 18से 20 मार्च व खानियानी ग्राम पंचायत में 23 से 24 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में गंगाला ग्राम पंचायत में 9 से 12 मार्च, खडीन में 13 से 16 मार्च, भाचभर में 17 से 20 मार्च, रामसर में 21 से 24 मार्च, बबुगुलेरिया में 25 से 27 मार्च, कंटल का पार में 28 से 30मार्च, चाडार मदरूप में 31 मार्च से 2 अप्रेल, धारासर में 9 से 12 मार्च, रतासर (जैसार) में 13 से 17 मार्च, सणाउ (गोलीयार) में 18 से 22 मार्च, आकोडा में 23 से 25 मार्च, तारातरा में 26 से 28 मार्च व तारातरा मठ ग्राम पंचायत में 29 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बायतु पंचायत समिति में खोखसर ग्राम पंचायत में 1 से 4 मार्च, छीतर का पार में 1 से 4 मार्च, खारडा भारतसिंह में 9 से 14 मार्च, सिंगोडिया में 9 से 14 मार्च, हीरा की ढाणी में 16 से 20 मार्च, कोलू में 16 से 20 मार्च, सवाऊ पदमसिंह में 23 से 27 मार्च, भीमडा में 23 से 27 मार्च, रतेऊ में 30 मार्च से 1 अप्रेल व 4 से 6 अप्रेल व बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में 30 मार्च से 1 अप्रेल व 4 अप्रेल से 6 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह बालोतरा पंचायत समिति में गोपडी ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, खेड में 9 से 10 मार्च, जानियाना में 11 से 12 मार्च, उमरलाई में 13 से 14 मार्च व 16 मार्च, कांकराला में 17 से 20 मार्च, ढाणी सांखला में 21 मार्च व 23 से 25 मार्च, घडोई चारणान में 26 से 28 मार्च, साजियाली पदमसिंह में 2 से 3 मार्च, साजियाली रूपजी राजाबेरी में 9 से 12 मार्च, रिछोली में 13 मार्च से 14 मार्च व 16 मार्च, पाटोदी में 17 से 21 मार्च व 23 मार्च, भाखरसर में 24 से 27 मार्च व कालेवा ग्राम पंचायत में 28 से 30 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सिवाना पंचायत समिति में थापन ग्राम पंचायत में 28 फरवरी से 4 मार्च, सेवाली में 9 मार्च से 15 मार्च, कोटडी में 16 से 21 मार्च, रामपुरा में 22 से 25 मार्च, अजीत में 26 से 31 मार्च, धारणा में 9 से 13 मार्च, पादरू में 14 से 26 मार्च व सिणेर ग्राम पंचायत में 27 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सिणधरी पंचायत समिति में मेहलू ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, शोभाला जैतमाल में 9 से 12 मार्च, सिणधरी चैसीरा में 13 से 20मार्च, होडू में 23 से 30 मार्च, धनवा में 1 से 4 मार्च, जूनामीठा खेडा में 9 से 13 मार्च, खारा महेचान में 16 से 21 मार्च, भूका भगतसिंह में 22 से 26 मार्च व दांखा ग्राम पंचायत में 28 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
धोरीमना पंचायत समिति में चैनपुरा ग्राम पंचायत में 1 से 4 मार्च, उडासर में 8 से 15 मार्च, केकड में 9 से 13 मार्च, खारी में 15 से 21 मार्च, लूखू में 17 से 24 मार्च, लौहरवा में 23 से 30 मार्च व अरणीयाली ग्राम पंचायत में 26 से 30मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह चैहटन पंचायत समिति में सरूपे का तला ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, नवातला जैतमाल में 2 से 4 मार्च, देदूसर में 9 से 12 मार्च, गौहड का तला में 9 से 12 मार्च, तालसर में 13 से 14 व 16 मार्च, बींजराड में 13 से 14 व 16 से 17 मार्च, बुरहान का तला में 17 से 20 मार्च, मीठडाउ में 18से 20 मार्च, बीसासर में 21 व 23 से 24 मार्च, जानपालिया में 25 से 27 मार्च व सारला ग्राम पंचायत में 28 मार्च व 30 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-
जन्म मृत्यु रजिस्टेªशन के संबंध में प्रशिक्षण 2 मार्च को
बाडमेर, 27 फरवरी। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए जन्म मृत्यु रजिस्टेªशन से सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 2 मार्च को दोपहर 3.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित किया जाएगा।
अति0 मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु उप मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) बाडमेर, जिला रसद अधिकारी बाडमेर, अति0मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) बाडमेर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा, समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त अति0जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं विकास अधिकारी एवं समस्त ब्लाॅक साख्यिकी अधिकारियों को नामांकित किया जाकर निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं उक्त प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण के साथ कलेण्डर वर्ष 2014 व जनवरी, 2015 तक की जन्म मृत्यु पंजीयन की आॅन लाईन व आॅफ लाईन प्रगति, एक जनवरी, 2011 से 31 दिसम्बर 2013 तक के रिकार्ड का डिजिटाइजेशन की भी समीक्षा की जाएगी।
उन्होने समस्त अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं विकास अधिकारी तथा आयुक्त नगर परिषद को सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
महिला सुरक्षा एवं संरक्षण अधिनियम के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला 4 मार्च को
बाडमेर, 27 फरवरी। महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए लागू किये गये अधिनियमों, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 4 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद बाडमेर के सभाकक्ष में किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक रूप में कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
रेलवे फाटक संख्या सी 330 अस्थायी रूप से 20 मार्च तक बन्द रहेगा
बाडमेर, 27 फरवरी। बाडमेर मुनाबाव रेल लाईन पर फाटक संख्या सी 330 किमी 843/900-844/0 (बाडमेर-आटी/मारूडी ग्राम मार्ग) अण्डर ब्रिज निर्माण के संबंध में अस्थायी रूप से लगभग 20 मार्च, 2015 तक बन्द रखा जाएगा।
वरिष्ठ सेक्शन इन्जीनियर (कार्य) उतर-पश्चिम रेल्वें बाडमेर ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान आटी/मारूडी ग्राम (रेलवे ट्रेक से बायी तरफ से ) बाडमेर वाया लंगेरा ग्राम एवं दूसरी तरफ जसाई ग्राम से जुडा रहेगा। इस ग्राम के वाशिंदों को दोनों तरफ से जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है।
-0-