गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

जोधपुर रिश्वत के आरोप में एक्सईएन गिरफ्तार


जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की विशेष विंग ने पाली के सोजत सिटी स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता दिलीप परिहार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पहले से चौकन्ने आरोपित ने दबिश से पहले रिश्वत राशि गायब कर दी।




उसने शौचालय के बहाने भागने का भी प्रयास किया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार मोहम्मद युनूस की सपना कन्स्ट्रक्शंस नामक फर्म को करीब एक वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी से बगड़ी स्थित उप तहसील भवन के निर्माण के लिए 143 लाख रुपए का कार्यादेश मिला था। उसने भवन का कार्य पूरा कर दिया।




पांच लाख रुपए की लाइट फिटिंग का कार्य शेष था। शेष 43 लाख रुपए की राशि का भुगतान के लिए उसने अधिशासी अभियंता दिलीप परिहार से सम्पर्क किया तो उसने एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की। 20 फरवरी को उसने ब्यूरो को शिकायत की।




ब्यूरो ने मंगलवार को शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया। इस दौरान अदिलीप परिहार ने पच्चीस हजार रुपए ले लिए। पचास हजार रुपए और देने के लिए मोहम्मद युनूस को बुधवार को कार्यालय में बुलाया। तय समय पर परिवादी उसके कार्यालय जा पहुंचा और पचास हजार रुपए दिए, लेकिन पहले से सचेत परिहार ने राशि हाथ में लेने की बजाय टेबल के पेन स्टैण्ड में रखवा दिए।




तभी कोई व्यक्ति उससे मिलने आ गया। कुछ ही देर में ब्यूरो के एएसपी नरपतसिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी, लेकिन तब तक आरोपित ने रिश्वत राशि गायब कर दी। ब्यूरो की टीम ने राशि के लिए पूरा कार्यालय व भवन छान मारा, लेकिन राशि का पता नहीं लग पाया। हालांकि पेन स्टैण्ड को धुलवाने पर रंग लगा मिल गया। जिसे बतौर साक्ष्य कब्जे में लिया गया है। रात को एसीबी ने आवास से दिलीप परिहार को गिरफ्तार कर लिया।




बाथरूम से भागने का प्रयास

कार्रवाई के दौरान परिहार ने लघुशंका का बहाना बनाया और कार्यालय में बने शौचालय में गया, जहां उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पीछे की तरफ खिड़की से भागने का प्रयास किया। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर एसीबी को संदेह हुआ। दरवाजा न खोलने पर ब्यूरो पीछे पहुंची और भागने का प्रयास कर रहे एक्सईएन को दबोच लिया।

बाड़मेर नगरपरिषद में आयुक्त के खिलाफ तीन घंटे हंगामा

 बाड़मेर नगरपरिषद में आयुक्त के खिलाफ तीन घंटे हंगामा


घटना | नाराज कार्मिकों का फूटा गुस्सा, सफाई कर्मचारियों समेत सभी कर्मचारी हड़ताल पर उतरे



{कर्मचारियों ने कहा माफी मांगे आयुक्त, नहीं तो काम पर नहीं लौटेंगे

 बाड़मेर

नगरपरिषद में बुधवार को आयुक्त धर्मपाल जाट द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारी विष्णु घारू के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद सभी कर्मचारी भड़क गए। परिषद में तीन घंटे तक जोरदार हंगामा चला। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी पहुंचे। नारेबाजी कर परिषद कार्यालय के भीतर घुस गए। तनाव बढ़ता देख आयुक्त कार्यालय से निकल गए। इसके बाद कर्मचारियों ने आयुक्त की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आयुक्त माफी नहीं मांगेगे तब तक हड़ताल पर रहेंगे। कार्य का बहिष्कार करते हुए कार्मिकों ने जुलूस निकालकर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की मांग है कि आयुक्त का कर्मचारियों के साथ बर्ताव अशोभनीय है। इसको लेकर पूर्व में भी शिकायतें की है, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है। आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

सोमवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे आयुक्त ने एक फाइल के मामले में कार्यरत लिपिक को बुलाकर फाइल के बारे में जानकारी मांगी थी। इस बीच पता चला कि फाइल नगर परिषद में नहीं है। इसको लेकर आयुक्त और लिपिक के बीच कहासुनी हुई। लिपिक का आरोप है कि आयुक्त ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। अभद्र व्यवहार की जानकारी परिषद के अन्य कर्मचारियों को मिलने के बाद सभी कर्मचारी लामबद्ध हो गए। जमादार, सफाई कर्मचारी, मंत्रालयिक तकनीकी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। इस बीच बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी महिलाएं पुरुष नगर परिषद के ऑफिस में घुस गए। तनाव को बढ़ते देख आयुक्त कुर्सी छोड़ भाग निकले। कर्मचारियों ने आयुक्त कार्यालय का घेराव कर सीट पर कब्जा कर लिया।

आयुक्त की सीट पर बैठा सफाई कर्मचारी

आयुक्तकी सीट पर सफाई कर्मचारी बैठ गया। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन तब तक आयुक्त ऑफिस से निकल चुके थे। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी जुलूस के रूप कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की गई।

आयुक्त को नोटिस दिया है

^आयुक्तके व्यवहार को लेकर नगर परिषद कर्मचारियों की शिकायत मिली है। इसके बाद आयुक्त को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कर्मचारियों से भी समझाइश की है कि वे हड़ताल नहीं करें। मधुसूदनशर्मा, कलेक्टर, बाड़मेर

मामला दर्ज होगा

^पिछलेकाफी दिन से फाइल मांगी जा रही है, लेकिन लिपिक फाइल नहीं दे रहा है। कर्मचारी ने खुद के बचाव को लेकर ड्रामा किया है। फाइल नहीं उपलब्ध करवाई तो मामला दर्ज करवाया जाएगा। धर्मपालजाट, आयुक्त, नगर परिषद

किया अभद्र व्यवहार

^फाइलके बारे में आयुक्त ने पूछा तो मैने भामाशाह शिविर में फाइल इधर-उधर होने की जानकारी दी। इस पर आयुक्त अभद्र व्यवहार करने लगे। कर्मचारियों के साथ उनका बर्ताव ठीक नहीं है। विष्णुघारू, लिपिक

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

बाड़मेर भतीजे ने चाचा को मौत घाट उतारा

बाड़मेर भतीजे ने  चाचा को मौत  घाट  उतारा 
कवास।भतीजो ने उतारा चाचा को मौत के घाट  आपसी घरेलु विवाद को लेकर किया हमला

भतीजो ने लाठी से सिर में किया वार  इलाज के लिये जोधपुर जाते वक्त रास्ते में तोडा दम

मृतक विशनाराम पुत्र देवाराम की हुई मौत  बायतु थाना क्षेत्र के कोसरिया गांव की घटना

शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में  पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

बाड़मेर सिमरखियाँ पुरोहितान को मिली 108 एम्बुलेंस की सौगात।


~~~~~~~~~~~~~~~

बाड़मेर पचपदरा तहसील के सिमरखियाँ पुरोहितान गाँव के वाशिंदों को आज राज्य सरकार द्वारा संचालित 108 की नई एम्बुलेंस का तोहफा मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सिमरखियाँ पुरोहितान के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर बायतू विधायक माननीय श्री कैलाश चौधरी द्वारा नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर ग्रामवासियों को समर्पित की गई। इस मौके पर सिमरखियाँ पुरोहितान के सरपंच श्री श्रवणसिंह ,108 के स्टाफ ईएमटी मुकेश कुमार और पायलट सुखदेव गांगुली एवम् समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

पुलिस कार्रवाई लीक हुई, सटोरिए भागने में कामयाब



सीकर वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सटोरियों का सूचना तंत्र पुलिस से ज्यादा पुख्ता निकला। सटोरियों के खिलाफ सीकर पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक हो गई। पुलिस उनके ठिकाने पर पहुंचती, इससे पहले ही अपना सामान समेटकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि इसके बाद शहर में सटोरियों ने अपना कारोबार बंद रखा लेकिन पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक होना शहर में चर्चा का विषय बना रहा।




दो ठिकानों पर दबिश

शहर कोतवाल गोपीचंद ने बताया कि रविवार सुबह डोलियो का बास स्थित सूर्या अपार्टमेंट में किराए के एक फ्लेट व सालासर बस स्टैंड के पास एक अपार्टमेंट के फ्लेट में क्रिकेट सट्टे की सूचना मिली। इस पर पुलिस की दो टीम बनाकर दबिश दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिए भाग छूटे।




बड़ों को बचाने के लिए छोटों पर निशाना

शहर में कई बडे क्रिकेट सटोरिए सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि इनको बचाने के लिए पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है।




इनका कहना है

कार्रवाई की सूचना लीक होने जैसी कोई बात नहीं है। कई बार पुलिस को सफलता मिल जाती है तो कई बार सफल नहीं हो पाती। सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

डॉ. रवि, पुलिस अधीक्षक, सीकर

राजस्थान: कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले



सीएम वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि राज्य में अन्नपूर्णा भंडार योजना लागू होगी। इसके लिए 5,000 अन्नपूर्णा दुकानें खोलने की तैयारी है। साथ ही उद्योगों के विकास के लिए डवलपमेंट कमीशन बनाया जाएगा।



कैबिनेट ने अपने फैसले में कहा कि अब प्रदेश में बिक्री होने वाली हर चीज एमआरपी अंकित होगा। मंडी शुल्क के स्थान पर यूजर चार्ज वसूला जाएगा। लेकिन फल और सब्जियों को यूजर चार्ज से मुक्त रखा जाएगा।




राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान हैरिटेज कंजर्वेशन बिल 2014 और राजस्थान अपार्टमेंट ऑनरशिप विधेयक 2014 का अनुमोदन हुआ।




बैठक में विधानसभा में रखे जाने पर बिलों को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य में उपस्थित विरासत (हैरिटेज) वाली संपत्तियों के संरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाया जाएगा। साथ ही अलग से फंड की भी व्यवस्था की जाएगी। काम पर निगरानी के लिए सीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें यूडीएच मंत्री सहित तीन मंत्री शामिल होंगे।




स्टेट आयुष सोसायटी का होगा गठन

सरकार स्टेट आयुष सोसायटी का गठन करेगी। साथ ही शासी परिषद का भी गठन किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष आयुर्वेद मंत्री होंगे। इसमें पुरानी पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के आयुष मिशन से सहायता दी जाएगी।




विशेष आर्थिक जोन बिल 2015

राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार विधानसभा में विशेष आर्थिक जोन बिल 2015 पेश करेगी। जिसके तहत एकल खिड़की के जरिए निवेश की सुविधा और उद्योग लगाने की मंजूरी मिलेगी। साथ ही सरकार ने वैट, स्टांप ड्यूटी, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी पर 100 फीसदी छूट की घोषणा की है।

बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया - जोशी

बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया - जोशी
बाड़मेर:- बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है यह उद्गार जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर ने सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले मे भाग लेकर लौटी बाड़मेर जिले के विजेता बच्चों की टीम का स्वागत करते हुए कही । उन्होने कहा कि पिछले दो वर्षों से बाड़मेर जिले के बच्चे इस मेले में आवो गीत गायें प्रतियोगिता में व क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे है । इस बार बाड़मेर जिले की टीम ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भूमि का निर्वहन (रोल प्ले) में दूसरा स्थान व आओ चित्र बनायें में दूसरा स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले का गौरव बढ़ाया है । राज्य स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले में जाने वाले दल का नेतृत्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेगवालों की बस्ती बाड़मेर आगोर के प्रधानाध्यापक गोपीकिशन शर्मा ने किया । इनके ही विद्यालय के छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, भूमि का निर्वहन (रोल प्ले) में दूसरा स्थान व आओ चित्र बनायें में दूसरा स्थान प्राप्त किया । यह बाड़मेर जिले के लिये सौभाग्य की बात है । ऐसे मेलों से बालक बालिकाओं में अन्तर्निहित प्रतिभाओं को उजागार करने का अवसर मिलता है । बच्चों में उत्साहवर्द्धन होता है । उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है । इस राज्य स्तरीय दल में अध्यापिका लक्ष्मी चौधरी, अमृत जैन व देविका शर्मा भी शामिल थे । बालिका जानकी जो कि वाद विवाद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम आई है उसका कहना है कि वह जीवन में पहली बार बाड़मेर जिले से बाहर विद्यालय के कार्यक्रम में गई। मैने घरेलू कार्यों में माता पिता का समान दायित्व विषय पर पक्ष में अपने विचार व्यक्त किये । मुझे बहुत ही अच्छा लगा । ऐसा लग रहा है कि जीवन में कोई भी कार्य अंसभव नहीं है । अगर किसी कार्य को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व मेहनत से किया जाये तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है । ऐसा मुझे महसूस हो रहा है । भूमिका निर्वहन में हितेश मंसुरिया, नपेश मंसूरिया, हेमलता मंसूरिया व उर्मिला चैहान तथा आओ चित्र बनायें में विजेता छात्रा गायत्री मंसूरिया भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे । अध्यापिका लक्ष्मी चैधरी का कहना है कि ऐसे मेलों मंे जाने से बालक को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है और उनमें समूह में रहकर कार्य करने की भावना का संचारा होता है ।

अध्यापिका देविका शर्मा ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कला कौशलों के माध्यम से जीवन जीने का कौशल सीखने का अवसर मिलता है । अध्यापक अमृत जैन का कहना है कि राज्य स्तर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए बालक बालिकाओं का परस्पर परिचय होना और क्षैत्रीय विभिन्नता का परिचय भी प्राप्त होता है ।






बाडमेर परिवार कल्याण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश

बाडमेर परिवार कल्याण कार्यक्रम  में तेजी लाने के निर्देश
बाडमेर, 23 फरवरी। जिलें में परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्यों के विपरित धीमी प्रगति पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने विशेष कार्ययोजना बनाकर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा कीे तथा अगले माह तक विशेष कार्ययोजना बनाकर परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में स्वाईन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की तथा हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर टेमी फ्लू बांटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्वाइन फ्लू के लक्ष्णों, बचाव एवं निःशुल्क उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत पर्याप्त मात्रा मंे दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी के कनेक्शन पर टोंटी नहीं लगाने तथा व्यर्थ में पानी बहाने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा जल कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में विभिन्न काॅलोनियों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति के संबंध में समय सारणी निर्धारित कर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पेयजल व्यवधान की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से देने के निर्देश दिए।

बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतितकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने जनता जल योजना के कनेक्शन जोडने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में सिवरेज लाईन के कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों से व्यर्थ में बहने वाले पानी पर नाराजगी जताते हुए क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई संबंधी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

रविवार, 22 फ़रवरी 2015

प्रेस क्लब ने पत्रकारिता में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की

मुंबई: मुंबई प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र प्रतिष्ठित रेडइंक अवार्ड के लिए 10 श्रेणियों में बेहतरीन 10 खबरों के लिए देश भर से पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरस्कार के लिए 28 फरवरी से प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी है और इसके लिए कुल 20 लाख रुपया पुरस्कार दिया जाएगा.



अपने पांच साल के इतिहास में पहली बार, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ टेलीविजन और दृश्य खबरों को भी इस पुरस्कार में शामिल किया गया है. खोजी पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के क्रम में और अलग तरह की खबरों के लिए मानवाधिकारों और पर्यावरण पर बेहतरीन लेखन और टीवी खबरों की श्रेणियों के लिए भी अलग से पुरस्कार दिये जाएंगे.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रेस क्लब इस साल एक विशेष ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भी देगी. व्यापार, राजनीति, अपराध, खेल, लाइफस्टाइल और मनोरंजन, ‘बिग पिक्चर’ ऑफ द ईयर, विज्ञान और तकनीक और स्वास्थ्य अन्य श्रेणियों में शामिल है. यह पुरस्कार 25 अप्रैल को मुंबई में एनसीपीए के जमशेद भाभा थियेटर में दिया जाएगा.

बालोतरा जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम

जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम 

ओम प्रकाश सोनी 
-बालोतरा के मुख्य बाजार में जामा मस्जिद के सामने सीवरेज निर्माण के बाद छतीग्रस्त सडक की मरम्मत नही किये जाने से परेषान लोगो ने शाम को जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम कर दिया। लोगो ने सड़क पर पाइप ओर पत्थर डाल दिये जिससे रास्ता बंद हो गया ओर दोनो ओर वाहनो की कतारे लग गई। मुख्य रास्ता करीब पोन घंटे तक जाम रहा पर न तो पुलिस ओर नही प्रषासन का कोई अधिकारी मोके पर आया। बाद में यातायात पुलिस के कार्मिक मोके पर आये ओर लोगो से समझाईस कर रास्ता खुलवाया। गोरतलब है कि बालोतरा मे सीवरेज निर्माण का कार्य हो रहा है। निर्माण के दोरान सड़के खोद दी जाती है पर बाद में उनकी मरम्मत नही करवाई जाती है जिससे शहरवासियो को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कही मन की बात, परीक्षा को चुनौती नहीं अवसर के रूप में लीजिए



नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो के जरिये एक बार फिर मन की बात कही. मोदी इस बार बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा, मैं आज मैं जिस विषय पर बात करना चाहता हूं इस विषय पर मां बाप चाहते हैं कि मैं वो बातें करूं जो वो चाहते हैं और इसी तरह शिक्षक और छात्र भी चाहते हैं. लेकिन मैं यहां उपदेश देने नहीं आया हूं




प्रधानमंत्री ने मन की बात में अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा, मैं एक औसत छात्र था. मेरी लिखावट भी साफ नहीं थी. मैं कभी अव्वल नहीं आया. मैं आपको यह बताने नहीं आया हूं कि कैसे ज्यादा नंबर आयेंगे. कैसे सफलता मिलेगी. मैं यहां हल्की फुल्की बातें करने आया हूं प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी पूरी शक्ति प्रतिस्पर्धा में खप जाती है. स्वंय के विकास के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी प्रेरणा नहीं देती. अगर प्रतिस्पर्धा करनी है तो खुद से कीजिए, कोशिश कीजिए की बीते हुए कल से आज अच्छा हो.




मोदी ने कहा, इच्छाएं स्थिर होनी चाहिए. परीक्षा क्षमता प्रदर्शन के लिए नहीं, खुद की क्षमता पहचाने के लिए है जब आप यह मंत्र पकड़ लेंगे, आपके भीतर का विश्वास बढ़ता चला जाएगा. मोदी ने एथलिट सर्गेई बूबका का उदाहण देते हुए कहा, हम लोग बड़े गर्व के साथ एथलिट सर्गेई बूबका का स्मरण करते हैं, जिन्होंने 35 बार खुद का ही रिकॉर्ड तोडा था. इससे पता चलता है प्रतिस्पर्दा हमेंशा अपनेआप से होती है. लोगों को लगता है कि परीक्षा अच्छी नहीं गयी तो पूरी दुनिया डूब जाएगी, दुनिया ऐसी नहीं है और इसीलिए कभी इतना तनाव मत पालिए.




प्रधानमंत्री ने कहा, इच्छा + स्थिरता = संकल्प, संकल्प + पुरुषार्थ = सिद्धि होती है. मोदी ने यहां उन विद्यार्थियों की चर्चा की जो परीक्षा के बोझ में दब जाते हैं. अगर हमारे जीवन में पहली बार परीक्षा दे रहे हो थोड़ा चिड़चिड़ापन आ जाता है. प्रधानमंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि अगर आपकी कोई बहन है, तो उसे देखिये मां को घर के काम में मदद भी करती है और परीक्षा में अच्छे नंबर भी लाती है. कारण बाहरी नहीं होता भीतरी होता है. आत्मविश्वास बेहद जरूरी है. अंधविश्वास में हम बाहरी कारण ढुढ़ते हैं. जो जिंदगी की परीक्षा से लड़ता है उसके लिए क्लास की परीक्षा कोई मायने नहीं रखता. आपने भी बहुत सारा काम किया होगा जो आपके नजर में अच्छा होगा. कभी- कभी हम बहुत दूर का सोचते हैं.




परीक्षा के समय वर्तमान में जीना अच्छा होता है. क्या कोई बल्लेबाज यह सोचता है कि पिछली बार कितने में आउट हुआ. सीरिज जीतूंगा इन सब बातों पर विचार नहीं करता वह सिर्फ एक बॉल जो उसे खेलना है उसकी सोचता है. सफल जीवन का एक ही मंत्र है वर्तमान में जीना सीखिये. परीक्षा को चुनौती के रूप में नहीं अवसर के रूप में लीजिए.






मोदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों के साथ साथ माता- पिता और शिक्षकों से भी सुझाव मांगे थे.प्रधानमंत्री गत वर्ष अक्टूबर से ही हर महीने रेडियो के जरिये देशवासियों से जु़ड़ते हैं. अमूमन इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे होता है, लेकिन 22 फरवरी को विश्वकप में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच होने के कारण इसका समय बदलकर रात आठ बजे किया गया है. मोदी यह अच्छी तरह जानते हैं कि किस तरह युवाओं का मन जीता जाए इसलिए उन्होंने मैच के बाद छात्रों को संबोधित करने का मन बनाया. रेडियो के अलावा 'मन की बात' का प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती व डीडी इंडिया पर भी हुआ.

24 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक


24 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

जयपुर राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को शाम 4 बजे 8 सिविल लाईट्वन्स में आयेजित की गई है।

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने रविवार को बताया कि बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के लिए भाजपा विधायक दल की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा एवं प्रतिपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर मुस्तैदी से जानकारी देने के लिए आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत मे चयन किया

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत मे चयन किया
23 फरवरी
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र शिव की ग्रंाम पंचायत हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में सत्र 2014‘15 में चयन किया गया हेे।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार विधानसभा क्षैत्र शिव की ग्रंाम पंचायत हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में चयन कर पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को भेजा है। उक्त गंाम पंचायत का आर्दश ग्रांम पंचायत में चयन होेने पर क्षैत्र में कई विकास के कार्य प्रारम्भ होगे
उक्त ग्रांम पंचायत का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में चयन होने पर राज्य सरकार द्वारा कई विकास की योजना प्रारम्भ करने के प्रस्ताव तैयार करने हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये हें जिससे क्षैत्र मंें मूलभूत कार्य जैसे चिकित्सा बिजली पेयजल शिक्षा सड़क आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जावेगी ।

मुंबई मॉडल ने लगाया अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप, पति गिरफ्तार




मुंबई  मॉडल ने लगाया अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप, पति गिरफ्तार

मुंबई साल 2000 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी और मॉडल ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।


पीडिता की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने आरोपी पति को गुरूवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति बॉलीवुड में एक असिस्टेंट डायरे क्टर है।


पीडिता की शिकायत के अनुसार, दोनों की शादी 2007 में हुई थी। उसके बाद से ही पति प्रताडित करने लगा। वह बेटी के सामने भी उसे प्रताडित करता था।


पीडिता का आरोप है कि वह 6 साल की बेटी को भी प्रताडित कर चुका है। उसने अपनी शिकायत में पति के प्रताड़ना की पूरी दास्तां बयान की है।


उसने बताया कि उसका पति बेटी के सामने ही उसे पोर्न फिल्में दिखाता था और उसका यौन शोषण करता था। उसने बताया कि वह शराब पीकर उससे मारपीट करता था।


वर्सोवा पुलिस के अनुसार, पीडिता ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी हुई है।

उदयपुर मार्बल खान के मलबे में दबकर दो श्रमिकों की मौत



उदयपुर  मार्बल खान के मलबे में दबकर दो श्रमिकों की मौत
दयपुर जिले के त्रषिभदेव थाना क्षेत्र में रविवार तड़के मार्बल की एक खान ढहने से उसके मलबे के नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

खेरवाड़ा थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मसारों की ओबरी के पास स्थित नारायण मार्बल में खनन करते समय तड़के करीब पांच बजे हुए इस हादसे में मार्बल की शिला के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल मजदूर को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सैंकडों मजदूर मौके पर एकत्र हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि की मांग को लेकर मजदूरों ने खान मालिक के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।