मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

बाड़मेर मारपीट के विरोध मंे बिजली कर्मचारियों ने जताया आक्रोश


बाड़मेर मारपीट के विरोध मंे बिजली कर्मचारियों ने जताया आक्रोश
48 घंटे में मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पुलिस अधीक्षक एवं अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञापन

बाड़मेर, 10 फरवरी।

जिले के मालपुरा गांव स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर कार्यरत विद्युतकर्मी के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के मामले में सप्ताह भर बाद भी कार्यवाही नहीं होने के विरोध में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर एवं अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को ज्ञापन सौपा एवं तत्काल कार्यवाही की मांग की।

एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि मंगलवार को एसोसिएशन के पदाधिकारी आईदानसिंह ईंदा, खीमकरण खींची, जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान देथा, नरेन्द्रसिंह, राजेन्द्र सोनी, रवि कुमार सहित अन्य कर्मचारियों का प्रतिनिधि मण्डल अधीक्षण अभियंता बाड़मेर प्रेमजीत धोबी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख से वार्ता की एवं पूरे प्रकरण की जानकारी दी जिसमंे बताया गया कि 2 फरवरी को जीएसएस पर कार्य कर रहे तकनीकी सहायक कृष्णकांत के साथ ग्रामीणों ने अधिक सप्लाई देने की मांग की, जिसे कर्मचारी द्वारा मना करने पर ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई एवं जातिगत शब्दो से अपमानित किया। लेकिन इस प्रकरण में मामला दर्ज होने के सात दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर कर्मचारियों ने रोष जताया। इस पर पुलिस अधीक्षक इस प्रकरण मंे जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने इस संबंध मंे रागेश्वरी थानाधिकारी से वार्ता कर प्रकरण में प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली एवं उन्हें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। साथ ही कर्मचारियों के आक्रोश के बारे में भी अवगत कराया।

ज्ञापन मंे कर्मचारियों ने 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर सख्त कदम उठाने एवं विद्युत आपूर्ति बाधित करने की चेतावनी भी दी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी



जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी
बाडमेर, 10 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी 11 फरवरी को भागू का गांव से सायं 6.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.00 बाडमेर सर्किल हाउस पहुंच रात्रि विश्राम करेगी। इसके पश्चात् वे 12 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर जाएगी।

राजस्व राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी आज बाडमेर आएगें



राजस्व राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी आज बाडमेर आएगें
जिले की महत्वपूर्ण विकासोन्मुख प्राथमिकताओं

एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा करेंगे


बाडमेर, 10 फरवरी। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी आज बाडमेर आएगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी 11 फरवरी को बालोतरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे बाडमेर पहुचेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में जिले की महत्वपूर्ण विकासोन्मुख प्राथमिकताओं, विभिन्न विकास गतिविधियों, बजट घोषणाओं, भामाशाह योजना की क्रियान्विति एवं जिले में अभाव अभियोग के निराकरण की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 1.00 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-

बाड़मेर स्वभाव सरल तो स्वर्ग मुट्ठी में - डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर



स्वभाव सरल तो स्वर्ग मुट्ठी में - डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर
हाथों में मेहंदी नहीं, मेहनत का रंग लगाएँ - संत ललितप्रभ


सभी छात्राओं ने हाथ खड़े कर लिया गुस्सा न करने का संकल्प

कुशल वाटिका स्थित एमवीसी पब्लिक स्कूल में बुधवार को होंगे संतों के कार्यक्रम


बाड़मेर, 10 फरवरी। युवा मनीषी डॉ. मुनि शांतिप्रियसागर महाराज ने कहा कि सावधान, एक पल का गुस्सा आपके लम्बे-चैड़े भविष्य को चैपट कर सकता है। राहू, केतू, मंगल और शनि की साढे साती से ज्यादा दुखदायी है गुस्सा। जो व्यक्ति केवल एक साल तक गुस्सा न करने का संकल्प ले लेता है उनके नौ के नौ ग्रह अनुकूल हो जाते हैं और शनि की साढे साती भी मात्र सात महिनों में दूर हो जाती है। चुटकी लेते हुए मुनिप्रवर ने कहा कि अगर व्यक्ति स्वर्गीय हुए बिना स्वर्ग पाना चाहता है तो पहले अपने स्वभाव को सरल बनाएं। जिसका स्वभाव सरल है स्वर्ग उसकी मुट्ठी में है। सरल स्वभाव से दुश्मन भी दोस्त बन जाता है और कड़वे स्वभाव से दोस्त भी दुश्मन बन जाता है। अगर आप शांत हैं तो पड़ोसी भी आपको पसंद करेंगे नहीं तो घरवाले भी आपसे दूर रहना चाहेंगे। गुस्सैल लोगों पर व्यंग्य करते हुए मुनिश्री ने कहा कि गुस्सैल व्यक्ति की पत्नी सुबह के समय घड़ी देखती है कि कब समय हो और ये जाए ताकि घर में शांति हो और शांत व्यक्ति की पत्नी शाम के समय घड़ी देखती है कि कब ये आए और घर में आनंद छा जाए। अगर हमारे घर के अंदर आने पर घरवाले खुश होते हैं तो हमारी जीवन सार्थक हैं अन्यथा स्वभाव को सुधारने की जरूरत है।

मुनि शांतिप्रियसागर मंगलवार को माल गोदाम रोड़, मोचियों का वास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं एवं श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुखी जीवन का सीधा-सरल मंत्र है जो जवान हैं वे गुस्से को मंद करें और जो बूढ़े हैं वे गुस्से को बंद करें। उन्होंने वृद्ध लोगों से कहा कि जब आप दादा बन जाए तो दादागिरी करना छोड़ देना और परदादा बन जाए तो दुनियादारी करना छोड़ देना इसी में आपकी भलाई है। गुस्से को जीतने के उपाय बताते हुए मुनिश्री ने कहा कि मुहुर्त देखकर गुस्सा करें। जब भी गुस्सा आए तो करने से पहले एक बार चैघडिया देखें। अगर हम अमृतसिद्धियोग में भी गुस्सा करेंगे तो वह कालसर्पयोग बन जाएगा और कालसर्पयोग में भी शांत रहेंगे तो वह अमृतसिद्धियोग बन जाएगा। दूसरे टिप्स में मुस्कान बढ़ाने की प्रेरणा देते कहा कि कोई भी व्यक्ति मुस्कुराते हुए गुस्सा नहीं कर सकता। मुस्कुराते हुए दिया गया जवाब भी लाजवाब होता है। जब भी गुस्से का माहौल बने तब-तब मुस्कुराते हुए बात को पेश करने की कोशिश करें। याद रखें, जो काम रूमाल से हो जाए उसके लिए रिवाल्वर निकालना बेबकूफी है और जिस बात को प्रेम से कहा जा सकता है उसे तैश में आकर कहना नासमझी है। अंतिम टिप्स में संतप्रवर ने सप्ताह में एक दिन क्रोध का उपवास करने की प्रेरणा दी तो सभी छात्राओं ने एक साथ सप्ताह में एक दिन क्रोध न करने का संकल्प लिया।

हारें भले ही, पर हार न मानें - इस अवसर पर राष्ट्र-संत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर महाराज ने छात्राओं से कहा कि हारना गुनाह नहीं है, पर स्वयं को हारा हुआ मान लेना अवश्य गुनाह है। याद रखें, कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं, कर्म से महान बनता है। हम कामयाबी की बजाय काबिलियत पर गौर करें। किस्मत से कागज हवा में तो उड़ सकता है, पर आसमान जैसी ऊँचाइयों को छूने के लिए पतंग जैसी काबिलियत चाहिए। उन्होंने कहा कि बचपन में हमें सिखाया गया कि गाय दूध देती है, पर दुनिया की क ोई भी गाय दूध देती नहीं, वरन् बूंद-दर-बूंद निकालना पड़ता है ठीक वैसे ही जीवन में आगे बढने के लिए भी पुरुषार्थ करना पड़ता है।

मेहंदी का नहीं, मेहनत का रंग लगाएँ रू छात्राओं को आगे बढने की प्रेरणा देते हुए संतश्री ने कहा कि छात्राएँ हाथों पर मेहंदी का नहीं, मेहनत का रंग लगाएँ। मेहंदी का रंग तो सात दिनों में उतर जाएगा, पर मेहनत का रंग जिंदगी भर बना रहेगा। संतश्री ने अभिभावकों से निवेदन किया कि वे बच्चियों को धन का नहीं, ज्ञान का दहेज दें। उन्हें पढ़ा लिखाकर पाँवों पर खड़ा करें ताकि कल उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। संतश्रीने कहा कि जिंदगी एक चुनौती है जो इसे स्वीकार करेगा वही आगे बढ़ेगा। याद रखें, खाली बोरी कभी खड़ी नहीं होती, उसे खड़ा करने के लिए उसमें कुछ-न-कुछ भरना पड़ता है।

भजन सुनकर जोश से भरी छात्राएँ-जब संतप्रवर ने जोश जगाएं, होश बढ़ाएं आसमान को छूँ लें हम, नई सफलताओं के सपने इन आँखों में भर लें हम भजन सुनाया तो सभी छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ गया।

संतों ने प्रधानाध्यापिका को दिया साहित्य-इस अवसर पर संत ललितप्रभ और संघ अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने प्रधानाध्यापिका स्नेहलता अग्रवाल, व्याख्याता किरण चैधरी, शांति बोहरा और कांता चैधरी को साहित्य उपहार में दिया। श्रीमती सीमा दफ्तरी ने गुरुभक्ति गीत गाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

कुशल वाटिका, एन एस 15 स्थित एम बी सी पब्लिक स्कूल में बुधवार को होंगे कार्यक्रम- संतों के बुधवार को सुबह 9.15 बजे कुशल वाटिका, एन एस 15 स्थित एम बी सी पब्लिक स्कूल में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बाड़मेर 9 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने की थी जिला प्रशासन से मांग


बाड़मेर 9 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने की थी जिला प्रशासन से मांग
बाड़मेर, 10 फरवरी।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह द्वारा जिला प्रशासन ने जिन स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत करने की मांग की थी, उस पर कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने 9 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक द्वारा जिला प्रशासन से शिव विधासभा के चैहटन तहसील एवं गडरारोड़ तहसील के 9 स्थानों पर पशु शिविर शुरू करने की मांग की थी एवं इसके प्रस्ताव पर कार्यवाही नहीं होने पर रोष भी जताया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) ने आज दिनांक 10 फरवरी को आदेश जारी करते हुए गडरारोड़ तहसील की बीजावल ग्राम पंचायत के भीमावली तलाई रहलीया, एवं चैहटन तहसील की भोजारिया ग्राम पंचायत मंे ग्राम पंचायत कार्यालय के पास, आरबी की गफन में पीएचईडी वक्र्स के पास, रमजान की गफन में पानी के टांके पास, शोभाला जेतमाल में ग्राम पंचायत के पास, बींजराड़ में हाॅस्पीटल के पास, केलनोर मंे पानी के टांके के पास, मीठड़ाउ में चार रास्ते के पास, नवातला जेतमाल मंे ग्राम पंचायत के पास पशु शिविर शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। यह शिविर आगामी 30 दिवस तक चलेगे।

रिज़ल्ट लाइव : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर, किरण बेदी पीछे -



दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई। रुझान बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। भाजपा और कांग्रेस रुझानों में काफी पीछे चल रही है। सभी नतीजे दिन में एक बजे तक आने की उम्मीद है। मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच माना जा रहा है।
Image Loading


चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, मतणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दिन में एक बजे तक सभी नतीजे सामने आ जाने चाहिए। मतदान के बाद आए सभी सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल) में आप को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। एक एक्जिट पोल में तो आप को 70 सदस्यीय सदन में 53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। 2013 में हुए चुनाव में भाजपा गठबंधन को 32 सीटें, आम आदमी पार्टी को 28 सीटें और कांग्रेस को आठ सीटें मिली थीं।




सुबह 10:09 बजे अन्ना हज़ारे ने अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दीं और कहा आनदोलन को भूलना नहीं अरविंद।




सुबह 10:04 बजे सीरीफोर्ट के बाहर आम आदमी पार्टी का जश्न। photo4




सुबह 9:55 बजे 14 महीनों में भाजपा की पहली बड़ी हार




सुबह 9:51 बजे तीसरे राउंड में भी किरण बेदी पीछे हैं। कृष्णा नगर सीट से पीछे।




सुबह 9:39 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, प्रियंका गांधी को पार्टी कमान देने की मांग।




सुबह 9:36 बजे रुझानों में दिल्ली से कांग्रेस के सभी दिग्गज पीछे- अजय माकन, हारून युसुफ, डॉ. अशोक वालिया, किरण वालिया, शाएब इकबाल पीछे




सुबह 9:29 बजे आप के नेता कुमार विश्वास का नारा, "दुनिया देख रही है दम, दिल्ली जीत रहे हैं हम"




सुबह 9:25 बजे आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, 49 दिनों के काम पर वोट मिले




सुबह 9:24 बजे किरण बेदी एक हजार वोट से पीछे चल रही हैं




सुबह 9:23 बजे दक्षिणी दिल्ली में भाजपा सिर्फ कालकाजी से आगे




सुबह 9:18 बजे नरेला से आप के शरद कुमार आगे।




सुबह 9:17 बजे आप के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा, सड़क पर जो दिखा वो सच साबित हुआ। रुझानों में आप भारी रुझानों की ओर। जो रथ चल रहा था वह रथ रुक गया है।




सुबह 9:15 बजे अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनना तय






सुबह 9:11 बजे कृष्णा नगर से किरण बेदी पीछे।




सुबह 9:10 बजे अगर यही रुझान रहा तो आम आदमी पार्टी को 50 सीटों मिल सकती हैं।




सुबह 9:08 बजे रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत के पार




सुबह 9 बजे गिनती के पहले घंटे में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त। आप-29, भाजपा-13, कांग्रेस-2 और अन्य-1




सुबह 8:59 बजे चांदनी चौक से आप की अलका लांबा आगे




सुबह 8:58 बजे पिछली बार के आकड़े तक पहुंची आम आदमी पार्टी




सुबह 8:57 बजे तिलक नगर से आप के जनरैल सिंह आगे




सुबह 8:56 बजे सदर से आप के सोमदत्त को 4762, कांग्रेस के अजय माकन को 1316, भाजपा के पी.के जैन




सुबह 8:56 बजे सीलमपुर से कांग्रेस के मतीन अहमद पीछे, आप आगे




सुबह 8:55 बजे मालवीय नगर से सोमनाथ भार्ती पीछे, भाजपा आगे




सुबह 8:54 बजे आप-26, भाजपा-11, कांग्रेस-3 और अन्य-2




सुबह 8:52 बजे नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं




सुबह 8:51 बजे द्वारका से आप के आदर्श शास्त्री आगे




सुबह 8:50 बजे आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर आगे




सुबह 8:49 बजे पटेल नगर से भाजपा की कृष्णा तीरथ आगे




सुबह 8:48 बजे करावल नगर से आप के कपिल मिश्रा आगे




सुबह 8:48 बजे बल्लीमरान से भाजपा के श्यामलाल आगे, कांग्रेस के हारून युसुफ पीछे




सुबह 8:47 बजे बाबरपुर से आप के गोपाल राय आगे




सुबह 8:45 बजे आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल।




सुबह 8:45 बजे उत्तम नगर से आप के नरेश बालयान आगे।




सुबह 8:43 बजे सदर बजार से आप के सोमदत्त आगे, कांग्रेस के अजय माकन पीछे।




सुबह 8:41 बजे आर.के. पुरम से आप की प्रमिला टोकस आगे।




सुबह 8:40 बजे तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।




सुबह 8:40 बजे राजौरी गार्डन से आप के जरनेल सिंह आगे




सुबह 8:39 बजे मटिया महल से कांग्रेस आगे




सुबह 8:38 बजे आर.के. पुरम से भाजपा आगे




सुबह 8:37 बजे मादीपुर से आप के गिरीष सोनी आगे चल रहे हैं।




सुबह 8:33 बजे विनोद कुमार बिन्नी पटपड़गंज से पीछे




सुबह 8:30 बजे ग्रेटर कैलाश से बीएसपी आगे




सुबह 8:27 बजे ओखला से कांग्रेस आगे




सुबह 8.22 बजे आप मंगोलपुरी, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, पटपड़गंज, जंगपुरा,कस्तूबरा नगर, महरौली,दिल्ली कैंट से आगे




सुबह 8:20 बजे लक्ष्मी नगर से डॉ. ए.के वालिया आगे




सुबह 8:19 बजे भाजपा रिठाला, सीमापुरी, रोहिणी, जनकपुरी और कृष्णा नगर से आगे




सुबह 8:18 बजे कृष्णा नगर से किरण बेदी आगे




सुबह 8: 17 बजे पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया आगे।




सुबह 8:16 बजे मालवीय नगर से आप के सोमनाथ भारती आगे




सुबह 8:15 बजे भाजपा के जगदीश मुखी जनकपुरी में आगे




सुबह 8:14 बजे मंगोलपुरी से आप आगे। आप की राखी बिड़लान आगे।




सुबह 8:13 बजे आप के प्रवक्ता पृथ्वी रेड्डी ने कहा, हमें समाज के सभी वर्गों का वोट मिला है। सभी समूह का वोट मिला है। हमने एक नई राजनीति की शुरुआत की है।




सुबह 8:12 बजे भाजपा के सम्बित पात्रा ने कहा, दिन की शुरुआत शुभ है। अगर कुछ गलत होता है तो हम मंथन करेंगे।




सुबह 8.09 बजे रोहिणी से भाजपा के विजेन्द्र गुप्ता आगे।




सुबह 8:08 बजे पहला रुझान रोहिणी से, भाजपा आगे। पिछली बार आप ने यह सीट जीती थी।




सुबह 7:58 बजे अरविन्द केजरीवाल अपने घर से निकले




सुबह 7:54 बजे द्वारका सेक्टर 3 मतगणना केन्द्र पर चुनाव आयोग के अफसर पहुंचे।

-

पाकिस्तान सिंध के ख्याति प्राप्त राजस्थानी मांगणियार लोक कलाकार

पाकिस्तानी लोक गायक सफी फ़क़ीर के साथ बाड़मेर के सूफी गायक फकीरा खान 

पाकिस्तान सिंध के ख्याति प्राप्त राजस्थानी मांगणियार लोक कलाकार

पाकिस्तान में मांगणियार जाति के लोक कलाकारों ने अपनी गायकी से अलग पहचान बना रखी हैं।पाक के सिन्ध प्रान्त के मिटठी,रोहड़ी,गढरा,थारपारकर,उमरकोट,खिंपरो,सांगड़ आदि जिलों में मांगणियार जाति के लोग निवास करते हैं।पाक में रह रहे मांगणियार मूलतःबाड़मेर-जैसलमेर जिलों के हैं,जो भारत-पाक युद्ध 1965 और 1971 में पलायन कर पाक चले गए।थार संस्कृति और परम्परा को लोक गीतों के माध्यम से अपनी छटा बिखेरने वाले मांगणियार कलाकारों की पाक में सम्मान जनक स्थिति नहीं थी।पाक के मांगणियार भी राजपूत जाति के यॅहा यजमानी कर अपना पालन पोषण करते थे।सोढा राजपूतों का सिन्ध में बाहुल्य हैं।सोढा राजपूतों की सिन्ध में जागीरदारी होने के कारण कई मांगणियार परिवार भारत-पाक विभाजन के दौरान पाक में रह गए तो कई परिवार युद्ध के दौरान पाक चले गए।बाड़मेर से गये एक परिवार में सन1961 में संगीत के कोहिनूर ने जन्म लिया।इस कोहिनूर जिसे पाकिस्तान और विदेशों में उस्ताद सफी मोहम्मद फकीर के नाम से जाना जाता हैं,ने मोगणियार गायकी को पाक में अलग पहचान और ख्याति दिलाई।उनके अलावा अनाब खान,शोकत खान,हयात खान,मोहम्मद रफीक,सच्चु खान,सगीर खान ढोली, ने मांगणियार संस्कृति को पाक में नई पहचान दी हैं।इसके अलावा बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर स्थित देवीकोट के मूल निवासी फिरोज गुल ने पाक में लुप्त हो चुके हारमोनियम कला को पुर्नजीवित कर काफी नाम कमाया,पाक में आज फिरोज गुल का हारमोनियम बजाने में कोई सानी नहीं हैं।पाक की मशहूर लोक गायिका आबदा परवीन के दल के साथ फिरोज देश-विदेशों में ख्याति अर्जित कर रहे हैं।पाक में मारवाड़ी लोक गीतों की जबरदस्त मांग को मांगणियार लोक कलाकार पूरा कर रहे हैं।वहीं पाक में मांगणियार गायकी को नया आयाम प्रदान किया तथा मारवाड़ी लोक गीत संगीत को पाक में मान-सम्मान दिलाया।इसके अलावा पाक में कृष्ण भील,सुमार भीलमोहन भगत,जरीना,माई नूरी,माईडडोली,माई सोहनी,सबीरा सुल्तान,दिलबर खान,फरमान अली,आमिर अली असलम खान,लाॅग खान सुमार खानमोहम्मद इकबाल जैसे मांगणियार लोक गीत संगीत के पहरुओं ने राजस्थान की लोक कला ,गीत संगीत,संस्कृति और परम्परा को पाक में जिन्दा रखा तथा मान सम्मान दिला रहे हैं।सिन्ध और थार की लोक संस्कृति ,परम्पराओं गीत संगीत ,कला में महज देश का फर्क हैं।मांगणियार लोक गायकों ने लोक गीत संगीत के जरिए दोनों देशों की सीमाऐं तोड़ दी।इसके अलावा ख्यातनाम गायिका रेशमा राजस्थान के बीकानेर की पैदाईश हैं।रेशमा ने पाक की लोक गायिकी को नई पहचान दी।ंजेसलमेर के हाजी भुटिका पाक की जेल में सरहद पार के जुम्र में सजायाप्ता था।हाजी भुटिका की सुरीली आवाज सुन कर हाजी की सजा पाक प्रशासक ने माफ कर नया जीवन दिया था।दी।पाकिस्तान गए भारतीय मांगणियार परिवारों नें थार शैली के लोक गीत-संगीत कों पाकिस्तान में ना केवल जिन्दा रखा अपितु उसे देनिया भर में नई उॅचाईयाॅ दी।पाकिस्तान में एक वक्त हारमेानियम समाप्त सा हो गया था।ऐसे में फिरोज मांगणियार नें हारमोनियम को नया जन्म देकर पाकिस्तान में हारमोनियम को लोकप्रियता के षिखर पर पहुॅचाया।फिरोज मांगणियार आज पाकिस्तान की मषहूर लोक गायिका आबिदा परवीन कें दल में ष्षामिल हो कर नयें आयाम छू रहे हैं।पाकिस्तान की मषहूर लोक गायिका रेषमा जिन्होंने देष विदेषों में अपनी अलग गायन ष्षैली सें अपना अलग मुकाम बनाया।रेषमा मूलतः राजस्थान के बीकानेर क्षैत्र की निवासी थी,रेषमा का परिवार विभाजन के दौरान पाकिस्तान चला गया।बिना लिखी पढी रेषमा नें विष्व भरमेंअपनी खास पहचान बनाई।दोनों देषों की सरहदें लोक गीत संगीत की सौंधी महक को बांट नहीं सकी।लोक गीत संगीत कें माध्यम सें दोनो देषों की अवाम अपने रिष्ते कायम रखे हुए हैं। श्



मेरठ गजब! एक "पुरूष" ने जुडवा बच्चों को दिया जन्म!



मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक "पुरूष" ने शुक्रवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। यह सफलता टेस्ट ट्यूब बेबी प्रगतिशील तकनीक से मिली।



एक साथ बेटा-बेटी पैदा होने से दंपती के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल, सात साल से बच्चे पैदा करने में असमर्थ महिला ने अपने पति के साथ तीन साल पहले सेंटर संचालक व इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुनील जिंदल व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशु जिंदल से संपर्क किया था।




जांच में पता चला कि उसमें पुरूष वाले क्रोमोसोम्स (46 XY) हैं। महिलाओं में 46 XX क्रोमोसोम्स होते है। इतना ही नहीं, महिला की जननेंद्रियां तथा गर्माशय भी पूरी तरह विकसित नहीं थे। इसके अलावा इस महिला को मासिक धर्म भी नहीं आ रहा था।




चेकअप के बाद डॉ. जिंदल दंपती ने महिला का उपचार शुरू किया। करीब छह महीने तक गर्भाशय को विकसित किया और मासिक धर्म के योग्य बनाया गया। इसके बाद महिला के पति के शुक्राणुओं को निषेचित कर भ्रूण तैयार किया।




फिर इसे पहले से ही तैयार किए गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया। महिला को प्रसव पूर्व दर्द हुआ और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगा था। लेकिन इन समस्याओं का सामना करते हुए महिला को छह फरवरी को जुडवां बच्चे हुए। डॉक्टरों का कहना है कि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ है।

अनूठा तालाब: स्नान करने गई महिलाएं बन जाती थी पुरूष



प्राचीन काल में अहमदाबाद के समीप अवस्थित बहुचार जी मंदिर में अनूठा और निराला तालाब था जिसमें स्नान करने तो महिला जाती थी मगर जब वो बाहर आती थी तो वो पुरूष बन जाती थी।
अनूठा तालाब: स्नान करने गई महिलाएं बन जाती थी पुरूष



मान्यता है की बहुचार जी मंदिर में निविष्ट देवी किन्नरों और उभयलिंगी व्यक्तियों की इष्ट हैं इसलिए किन्नरों के लिए यह स्थान श्रद्धा का केंद्र है और उनका यह प्रधान तीर्थ स्थान है।




आधुनिक काल में वह तालाब तो नहीं है जिसमें महिलाएं स्नान करके पुरुष बन जाती थी लेकिन आज महिलाएं पुत्र प्राप्ति के लिए बहुचार जी माता के दर्शन कर उनकी आराधना करती हैं और किन्नरों का आशीष प्राप्त करती हैं। किन्नर स्त्रियों की भांति श्रृंगार करके देवी मां की इबादत करते हैं और खुद को स्त्री मानते हैं।

इस मंदिर में सफेद चूहा देखने से होती है मन्नत पूर्ण



राजस्थान के बिकानेर से 30 किलोमीटर दूर देशनोक शहर में स्थित है करनी माता मंदिर। जिसे चूहों वाली माता, चूहों वाला मंदिर और मूषक मंदिर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस मंदिर में चूहों का साम्राज्य स्थापित है। माना जाता है कि मंदिर में रहने वाले चूहे करनी माता की संतति और वंशधर हैं। लोक कल्याण के लिए देवी दुर्गा का करनी माता के रूप में अवतरण हुआ था। अन्य लोक कथा के अनुसार 20000 सैनिक देशनोक पर हमला करने के उद्देश्य से आए। जिन्हें माता ने अपने प्रताप से चूहे बना दिया और अपनी सेवा में रख लिया।



जब उनका सौतेला बेटा मौत का ग्रास बन गया तो माता ने यमदेव को आज्ञा दी की उनके बेटे को जीवित कर दें। माता के अनुक्रम से बेटा जीवित तो हुआ मगर चूहे के रूप में। माता ने जिस स्थान पर अपना देह त्यागा उसी स्थान पर करनी माता का मंदिर स्थापित है।




मंदिर में सुबह और शाम की आरती पर इतने चूहे होते हैं की माता के दर्शनों के लिए पांव लगभग घसीटते हुए ही जाना पड़ता है क्योंकि पांव उठाने पर चूहे पैर के नीचे आ सकते हैं और उन्हें चोट लगने पर आप पापों के भागी बन सकते हैं। चूहों का वर्चस्व होने के बावजूद मंदिर में न तो कोई बदबू है और न ही कोई बीमारी। अन्य जीव जन्तुओं से चूहों की रक्षा के लिए मंदिर में बारीक जाली लगी हुई है। यहां तक की माता के दर्शनों को आने वाले भक्तों को चूहों का झूठा प्रसाद के रूप में दिया जाता है।




मंदिर के अन्य आकर्षणों में मुख्य द्वार पर बना चांदी का बड़ा सा किवाड़, संगमरमर की प्रशस्त कारीगरी, माता के भवन में सोने का छत्र और चूहों के प्रसाद के लिए रखी चांदी की बड़ी सी परात है। वैसे तो यहां अत्यधिक काले चूहे ही हैं बहुत थोड़ी मात्रा में सफेद चूहे भी हैं। माना जाता है जिस किसी श्रद्धालु को सफेद चूहा दिख जाए उसकी मन्नत पूर्ण हो जाती है

सोमवार, 9 फ़रवरी 2015

बाड़मेर जसदेर धाम प्रकरण। स्थल की आड़ मे 215 बीघा नाडी एवं आगोर की भूमि पर अतिक्रमण का मामला



बाड़मेर जसदेर धाम प्रकरण। स्थल की आड़ मे 215 बीघा नाडी एवं आगोर की भूमि पर अतिक्रमण का मामला

हाईकोर्ट ने कलक्टर को दिये 3 महिने मे कार्यवाही के आदेष

जोधपुर, 9 जनवरी। बाड़मेर शहर के समीप खसरा नंबर 1203, 1204 एवं 2330/1203 की गैर मुमकीन नाडी एवं आगोर की भूमि पर धार्मिक स्थल की आड़ मे जेतपुरी जन कल्याण संस्थान द्वारा 215 बीघा भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के मामले मे हाईकोर्ट ने दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को कलक्टर बाड़मेर को आदेष दिये कि वह 3 महिने मे पूरे प्रकरण की सुनवाई कर कार्यवाही करें। याचिकाकर्ता सज्जनसिंह भाटी की ओर से एडवोकेट सत्यप्रकाष शर्मा एवं दलपतसिंह कोटड़ा ने पैरवी की। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से अब्दुल रहमान प्रकरण मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाडी एवं आगोर की रिजर्व भूमि पर अतिक्रमण हटाने के मामले मे दिये गये ऐतिहासिक निर्णय को भी कोड किया।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दलपतसिंह कोटड़ा ने बताया कि बाड़मेर निवासी सज्जनसिंह भाटी ने जेतपुरी जन कल्याण संस्थान द्वारा उक्त खसरों मे नाडी एवं आगोर आदि के लिए आरक्षित सैकड़ों बीघा भूमि पर पिछले 10 सालों मे धीरे धीरे कब्जा एवं निर्माण किए जाने के मामले मे याचिका दायर की थी। उक्त संस्थान के अतिक्रमण को हटाने के पूर्व मे राज्य सरकार ने जिला कलक्टर को आदेष भी जारी किए लेकिन दबाव के कारण सरकारी आदेषों की आज तक क्रियान्विती नही हुई। याचिका के मुताबिक 2 बीघा से शुरू अतिक्रमण का सिलसिला 215 बीघा भूमि तक जा पहुंचा हैं। संस्थान के अलावा कईं अन्यों ने भी अतिक्रमण कर लिये हैं।सोमवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीष गोविन्द माथुर एवं न्यायमूर्ति जयश्री ठाकुर की खण्डपीठ ने इस जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए प्रकरण को गंभीरता से लिया और जिला कलक्टर को आदेष दिये कि वह आज से 3 महिने के भीतर भीतर इस याचिका को प्रार्थना पत्र मानते हुए वांछित कार्यवाही करें।

जयपुर: अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवारों को रौंदा

जयपुर: अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवारों को रौंदा 



राजधानी जयपुर के भांकरोटा चौराहे पर देर रात एक तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक को टक्क र मार दी। इससे बाइक सवार पिता व दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई।



हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ मांस और खून बिखर गया। इस हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे पुलिस वालों को रूह कांप उठी। हादसे की सूचना के बाद मृतक के घर पर चीख-पुकार मच गई। मृतक अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार की शादी में जाकर लौट रहा था।




पुलिस के अनुसार रात करीब 12.15 बजे भांकरोटा चौराहे पर एक तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार संजय नगर वैशाली नगर निवासी जयराम (50) पुत्र गंगाराम बलाई, बाबूलाल (17) और कन्हैयालाल (11) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




हैडकांस्टेबल सीताराम ने बताया वाहन बाइक को टक्कर मारने के बाद तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। सिर कुचले जाने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक किसी शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद परिवार में मां और एक बेटा ही बचा है।

बीकानेर में दिन दहाड़े हुई 28 लाख रुपए की लूट


बीकानेर में दिन दहाड़े हुई 28 लाख रुपए की लूट



बीकानेर राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने दो व्यापारी से 28 लाख रुपए लूट लिए।

घटना शहर की गंगाशहर रोड़ पर स्थित माइको कंपनी के पास की है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक, सोने-चांदी के व्यापारी नामदेव पाटिल और उनके दोस्त अभिषेक सोनी बाइक पर रुपयों से भरे दो बैग लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहे थे। तभी गंगाशहर रोड पर मोटरसाइकिल पर नकाबपोश तीन बदमाश आए और उनकी बाइक रुकवाकर उनसे एक बैग लेकर फरार हो गए।

उस बैग में 28 लाख रुपए जबकि दूसरे बैग में तीन लाख रुपए थे। तीन लाख रुपए वाला बैग बच गया। पीडि़त ने तुरंत एडिशनल एसपी धीरेंद्र विश्नोई को घटना की जानकारी दी।

इस पर धीरेंद्र विश्नोई, सीआई संजय बोतरा और सीईओ मामता गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस नाकाबंदी कर अपराधियों को पकडऩे की कोशिश कर रही है।

रविवार, 8 फ़रवरी 2015

बाड़मेर 108 में गूंजी किलकारी।

बाड़मेर 108 में गूंजी किलकारी।
~~~~~~~~~~~~~~~


बाड़मेर उमरलाई।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के उमरलाई गांव में एक प्रसव के केस में कल्याणपुर से 108 एम्बुलेंस पहुची।
वह पहुचने पर एम्बुलेंस स्टाफ रमेश वैष्णव ने देखा की प्रसव पीड़ित महिला को दर्द ज्यादा हो रहा था तभी एम्बुलेंस स्टाफ ने महिला के घर पर ही सुरक्षित डिलिवरी करवाई।महिला मिमादेवी/जोगाराम 30 जाती-मेघवाल ने एक लड़की को सुबह 4 बजे जन्म दिया। डिलिवरी के बाद महिला और नवजात बच्ची की हालात एकदम सही होने के कारण 108 एम्बुलेंस वापिस लोकेशन के लिए रवाना हुई।महिला के परिजनों ने घर पर सुरक्षित डिलिवरी करवाने के लिए एम्बुलेंस स्टाफ रमेश वैष्णव और महेश कुमार का आभार व्यक्त किया।

मोदी सरकार एक नई पहल, धार्मिक स्थल होंगे वाई-फाई से लैस



वाराणसी। संचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में ताज महल, खजुराहो, हंपी सहित भारत के सभी प्रमुख धार्मिक और एेतिहासिक स्थलों को वाई-फाई तकनीक से लैस किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी मंे स्थित विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घााट और शीतला घाट पर रविवार को वाई-फाई तकनीक का उद्घााटन करते हुए उन्होंने ये घोषणा की। उद्घााटन के बाद वाइ-फाई तकनीक से इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले साल अमेरिकी दौरे के दौरान दिए भाषण की वीडियो क्लिपिंग दर्शकों को दिखाई गई।




उन्होंने विडियो कॉल के माध्यम से नई दिल्ली स्थित बीएसएनएल के अधिकारियों से बात कर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ताजमहल, सारनाथ, फतेहपुर सिकरी, कोणार्क , हंपी, खजुराहो, महाबलीपुरम आदि भारत के धार्मिक और एेतिहासिक स्थलों पर आगामी तीन-चार महीनों में वाई-फाई तकनीक से पर्यटक और श्रद्धालु इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।




के न्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की प्रमुख धर्म नगरी में मोबाइल सुविधा बेहतर बनाने के लिए 64 नए मोबाइल टॉवर्स स्थापित किए जाएंगे और पुराने सभी 275 टॉवरों को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड किया जाएगा।




उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वाराणसी में 339 टॉवर्स हो जाएंगे जिससे मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लैंड लाइन फोन की सुविधा को भी दुरुस्त करने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।




दशाश्वमेध घााट और शीतला घाट के आसपास के लगभग 700 मीटर के दायरे में पर्यटक और स्थानीय निवासी वाई-फाई के जरिए स्मॉर्ट मोबाइल फोन, टेब, लैपटॉप आदि के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकंेगे और विडियो कॉल, वॉट्सएप अपलोडिंग की जा सकेगी।