पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने के मामले में हाईकोर्ट 15 को सुनाएगी फैसला
पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने के मामले में हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई नहीं हो पाई है|कल भी कोर्ट में इस मामले में करीब साढ़े पांच घंटे तक लंबी सुनवाई हुई थी।एक्टिंग सीजे सुनील अंबवाणी और प्रकाश गुप्ता की कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने 15 जनवरी को अंतिम फैसला सुनाने का निर्णय लिया। आज की सुनवाई में राज्य सरकार ने अपना जवाब पेश किया। कल हुई सुनवाई के दौरान नौरती देवी और अन्य याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने पैरवी की।
इंदिरा जयसिंह ने दलील दी कि इस ऑर्डिनेंस से करीब 95 फीसदी महिलाएं चुनाव लड़ने से अयोग्य हो गई हैं लिहाजा इंदिरा जयसिंह ने शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता के प्रावधान को खत्म करते हुए नामांकन की डेट बढाने की कोर्ट से गुहार की।
पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने के मामले में हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई नहीं हो पाई है|कल भी कोर्ट में इस मामले में करीब साढ़े पांच घंटे तक लंबी सुनवाई हुई थी।एक्टिंग सीजे सुनील अंबवाणी और प्रकाश गुप्ता की कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने 15 जनवरी को अंतिम फैसला सुनाने का निर्णय लिया। आज की सुनवाई में राज्य सरकार ने अपना जवाब पेश किया। कल हुई सुनवाई के दौरान नौरती देवी और अन्य याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने पैरवी की।
इंदिरा जयसिंह ने दलील दी कि इस ऑर्डिनेंस से करीब 95 फीसदी महिलाएं चुनाव लड़ने से अयोग्य हो गई हैं लिहाजा इंदिरा जयसिंह ने शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता के प्रावधान को खत्म करते हुए नामांकन की डेट बढाने की कोर्ट से गुहार की।