बुधवार, 14 जनवरी 2015

पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने के मामले में हाईकोर्ट 15 को सुनाएगी फैसला

पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने के मामले में हाईकोर्ट 15 को सुनाएगी फैसला



पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने के मामले में हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई नहीं हो पाई है|कल भी कोर्ट में इस मामले में करीब साढ़े पांच घंटे तक लंबी सुनवाई हुई थी।एक्टिंग सीजे सुनील अंबवाणी और प्रकाश गुप्ता की कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने 15 जनवरी को अंतिम फैसला सुनाने का निर्णय लिया। आज की सुनवाई में राज्य सरकार ने अपना जवाब पेश किया। कल हुई सुनवाई के दौरान नौरती देवी और अन्य याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने पैरवी की।

final-hearing-regarding-panchayat-elections-on-15-january

इंदिरा जयसिंह ने दलील दी कि इस ऑर्डिनेंस से करीब 95 फीसदी महिलाएं चुनाव लड़ने से अयोग्य हो गई हैं लिहाजा इंदिरा जयसिंह ने शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता के प्रावधान को खत्म करते हुए नामांकन की डेट बढाने की कोर्ट से गुहार की।

डीजल-पेट्रोल होंगे और सस्ते

डीजल-पेट्रोल होंगे और सस्ते


नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में तेज़ी से हो रही गिरावट के कारण भारत में एक बार फिर से पेट्रोल व डीज़ल सस्ते हो सकते हैं। तेल की कीमत 45 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गई है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

petrol-diesel-prices-may-go-down-again-56912

पिछले साल जून से क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती से बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 7 फरवरी को होंगे। हालांकि, सरकारी ऑइल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम कम नहीं करना चाहतीं। उन्हें क्रूड ऑयल की पुरानी इनवेंटरी पर नुकसान हुआ है। वो दाम नहीं घटाकर इसकी भरपाई करना चाहती हैं।

बाड़मेर । उल्लासपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व



बाड़मेर । उल्लासपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व

रिपोर्ट :-छगनसिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर।आज देशभर में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 जनवरी को लोहड़ी मनायी जाती है। कड़कड़ाती सर्दी में आग जलाकर, खा-पीकर खुशियां मनाने का पर्व है लोहड़ी। खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में लोहड़ी की सबसे ज्यादा धूम रहती है। मगर इस बार बाड़मेर में भी कड़ाके की सर्दी के बीच लोकप्रिय त्योहार लोहड़ी हमीरपुरा क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। यह उत्साह सिख व पंजाबी सहित अनेक इलाकों में लोगों ने धूमधाम व उमंग के साथ इस लोहड़ी पर्व मनाया। 
इस दौरान बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने खूब मस्ती की। डीजे साउंड भी लगाया गया । खासकर युवाओं में इस पर्व का उत्साह देखते ही बन रहा था। हमीरपुरा  में लोहड़ी जलाई तथा खूब मस्ती की। वहीं बुधवार को मनाए जाने वाले पर्व मकर संक्रांति के लिए बाजारों में जमकर खरीदारी की। हमीरपुरा में लोहड़ी मना रहे एक युवक ने बताया कि वैसे लोग, जिनके घर शादी हुई हो या फिर पहली बार संतान हुई हो उनके यहां इस त्योहार की उमंग कुछ और ही होती है।

मंगलवार, 13 जनवरी 2015

राजस्थान का खजुराहो 900 सालो से क्यों है वीरान




किराडू राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। किराडू अपने मंदिरों कि शिल्प कला के लिया विख्यात है। इन मंदिरों का निर्माण 11वी. शताब्दी में हुआ था। किराडू को राजस्थान का खजुराहों भी कहा जाता है। लेकिन किराडू को खजुराहो जैसी ख्याति नहीं मिल पाई क्योकि यह जगह पिछले 900 सालों से वीरान है और आज भी यहां पर दिन में कुछ चहल-पहल रहती है पर शाम होते ही यह जगह वीरान हो जाती है , सूर्यास्त के बाद यहां पर कोई भी नहीं रुकता है।

राजस्थान के इतिहासकारों के अनुसार किराडू शहर अपने समय में सुख सुविधाओं से युक्त एक विकसित प्रदेश था। दूसरे प्रदेशों के लोग यहां पर व्यपार करने आते थे। लेकिन 12 वि शताब्दी में, जब किराडू पर परमार वंश का राज था, यह शहर वीरान हो जाता है। आखिर ऐसा क्यों होता है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी तो इतिहास में उपलब्ध नहीं है पर इस को लेकर एक कथा प्रचलित है जो इस प्रकार है।

किराडू पर है एक साधू का श्राप-

कहते हैं इस शहर पर एक साधु का श्राप लगा हुआ है। करीब 900साल पहले परमार राजवंश यहां राज करता था। उन दिनों इस शहर में एक ज्ञानी साधु भी रहने आए थे। यहां पर कुछ दिन बिताने के बाद साधु देश भ्रमण पर निकले तो उन्होंने अपने साथियों को स्थानीय लोगों के सहारे छोड़ दिया।

एक दिन सारे शिष्य बीमार पड़ गए और बस एक कुम्हारिन को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति ने उनकी देखभाल नहीं की। साधु जब वापिस आए तो उन्हें यह सब देखकर बहुत क्रोध आया। साधु ने कहा कि जिस स्थान पर दया भाव ही नहीं है वहां मानवजाति को भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने संपूर्ण नगरवासियों को पत्थर बन जाने का श्राप दे दिया। जिस कुम्हारिन ने उनके शिष्यों की सेवा की थी, साधु ने उसे शाम होने से पहले यहां से चले जाने को कहा और यह भी सचेत किया कि पीछे मुड़कर न देखे।

लेकिन कुछ दूर चलने के बाद कुम्हारिन ने पीछे मुड़कर देखा और वह भी पत्थर की बन गई। इस श्राप के बाद अगर शहर में शाम ढलने के पश्चात कोई रहता था तो वह पत्थर का बन जाता था। और यही कारण है कि यह शहर सूरज ढलने के साथ ही वीरान हो जाता है।

कुछ इतिहासकारो का मत है कि किराडू मुगलों के आक्रमण के कारण वीरान हुए , लेकिन इस प्रदेश में मुगलों का आक्रमण 14 वि शताब्दी में हुआ था और किराडू 12वी. शताब्दी में ही वीरान हो गया था इसलिए इसके वीरान होने के पीछे कोई और ही कारण है।

किराडू के मंदिरों का निर्माण-

किराडू के मंदिरों का निर्माण किसने कराया इसकी भी कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालाकि यहां पर 12वी. शताब्दी के तीन शिलालेख उपलब्ध है पर उन पर भी इनके निर्माण से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं है। पहला शिलालेख विक्रम संवत 1209 माघ वदि 14 तदनुसार 24 जनवरी 1153 का है जो कि गुजरात के चौलुक्य कुमार पाल के समय का है। दूसरा विक्रम संवत 1218, ईस्वी 1161 का है जिसमें परमार सिंधुराज से लेकर सोमेश्वर तक की वंशावली दी गई है और तीसरा यह विक्रम संवत 1235 का है जो गुजरात के चौलुक्य राजा भीमदेव द्वितीय के सामन्त चौहान मदन ब्रह्मदेव का है।

इतिहासकारों का मत है कि किराडू के मंदिरों का निर्माण 11 वी. शताब्दी में हुआ था तथा इनका निर्माण परमार वंश के राजा दुलशालराज और उनके वंशजो ने किया था।

किराडू में किसी समय पांच भव्य मंदिरों कि एक श्रंखला थी। पर 19वी. शताब्दी के प्रारम्भ में आये भूकम्प से इन मंदिरों को बहुत नुक्सान पहुंचा और दूसरा सदियों से वीरान रहने के कारण इनका ठीक से रख रखाव भी नहीं हो पाया। आज इन पांच मंदिरों में से केवल विष्णु मंदिर और सोमेश्वर मंदिर ही ठीक हालत में है। सोमेश्वर मंदिर यहाँ का सबसे बड़ा मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि विष्णु मंदिर से ही यहां के स्थापत्य कला की शुरुआत हुई थी और सोमेश्वर मंदिर को इस कला के उत्कर्ष का अंत माना जाता है।

किराडू के मंदिरों का शिल्प है अद्भुत- स्थापत्य कला के लिए मशहूर इन प्राचीन मंदिरों को देखकर ऐसा लगता है मानो शिल्प और सौंदर्य के किसी अचरज लोक में पहुंच गए हों। पत्थरों पर बनी कलाकृतियां अपनी अद्भुत और बेमिसाल अतीत की कहानियां कहती नजर आती हैं। खंडहरों में चारो ओर बने वास्तुशिल्प उस दौर के कारीगरों की कुशलता को पेश करती हैं।

नींव के पत्थर से लेकर छत के पत्थरों में कला का सौंदर्य पिरोया हुआ है। मंदिर के आलंबन में बने गजधर, अश्वधर और नरधर, नागपाश से समुद्र मंथन और स्वर्ण मृग का पीछा करते भगवान राम की बनी पत्थर की मूर्तियां ऐसे लगती हैं कि जैसे अभी बोल पड़ेगी। ऐसा लगता है मानो ये प्रतिमाएं शांत होकर भी आपको खुद के होने का एहसास करा रही है।

सोमेश्वर मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की बनावट दर्शनीय है। अनेक खंभों पर टिका यह मंदिर भीतर से दक्षिण के मीनाक्षी मंदिर की याद दिलाता है, तो इसका बाहरी आवरण खजुराहो के मंदिर का अहसास कराता है। काले व नीले पत्थर पर हाथी- घोड़े व अन्य आकृतियों की नक्काशी मंदिर की सुन्दरता में चार चांद लगाती है। मंदिर के भीतरी भाग में बना भगवान शिव का मंडप भी बेहतरीन है।

किराडू शृंखला का दूसरा मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर सोमेश्वर मंदिर से छोटा है किन्तु स्थापत्य व कलात्मक दृष्टिï से काफी समृद्ध है। इसके अतिरिक्त किराडू के अन्य 3 मंदिर हालांकि खंडहर में तब्दील हो चुके हैं, लेकिन इनके दर्शन करना भी एक सुखद अनुभव है।यदि सरकार और पुरातत्व विभाग किराडू के विकास पर ध्यान दे तो यह जगह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकती है।

बिहारः अदालत ने शंकरबिगहा नरसंहार के सभी 24 आरोपितों को किया बरी -



बहुचर्चित शंकरबिगहा नरसंहार के सभी 24 आरोपितों को अदालत ने बरी कर दिया। मंगलवार को जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के एडीजे-1 राघवेन्द्र कुमार सिंह की अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में आरोपितों को रिहा करने का फैसला सुनाया।
Image Loading


शाम करीब पांच बजे इस नरसंहार के आरोपितों को बरी करने का समाचार आते ही पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। करीब 16 साल तक चले मुकदमे के बाद यह निर्णय आया। मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से 49 गवाह पेश किए गए थे।




बता दें कि 25 जनवरी 1999 को महेंदिया थाना क्षेत्र के शंकरबिगहा गांव में 22 दलितों की गोली मारकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस घटना में 14 लोग जख्मी भी हुए थे। इस घटना के बाद सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश की गई थी। घटना के लिए प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना को जिम्मेवार ठहराया गया था।




 

बाड़मेर रावतसर में मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम आयोजित



बाड़मेर रावतसर में मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम आयोजित
बाडमेर 13 जनवरी ( ) भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र एंवम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सिणधरी ब्लाक के सीनीयर माध्यमिक विधालय रावतसर में मतदाता जागरूता पर अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।

प्रचार कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्री कमलसिंह भाटी ने युवाओ को आव्हान किया कि आगामी पंचायत चुनावो में आपके परिवार के कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे ऐसे प्रयासो को अमली जामा पहनाना है ।

उन्होने यह भी कहा कि प्रंजातंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण स्थान है । इसी को मध्य नजर रखते हुये हर युवा के गांव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने का संकल्प दिलवायां।

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि पंचायत के चुनावो में बिना लालच/निर्भिक होकर मतदान अवश्य करें । उन्होने बताया कि अपने जिले की भौगोलिक परिस्थतियां विपरीत होने के बावजूद हर चुनावो में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ रहा है जो मतदाताओ की लोकतंत्र के प्रति बढती भावना का प्रतीक है ।

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि पचीस जनवरी को मतदान दिवस है । दूसरे त्योहार की तरह लोकतंत्र के इस पर्व को भी घूम-धाम से सभी को मनाने की अपील की ।

मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर युवाओ की मतदाता जागरूकता विषयक मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया । प्रतियोगिता में विजेता सात प्रतिभागियो को अतिििथयो के कर -कमलो से पुरस्कृत भी किया गया ।

सहभागिता दिवस पर अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित

सीनीयर माध्यमिक विधालय रावतसर में युवा सप्ताह के तहत सहभागिता दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के दर्शन एंवम शिक्षा पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बीस से ज्यादा छात्र-छात्राओ ने भाग लिया विजेता छः प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कमलसिंह भाटी ने बताया कि युवाओ को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी को अवश्य पढने की जरूरत है । उन्होने हमेशा अनुशासन से रहने की सीख देने के अलावा लक्ष्य प्राप्ति तक लगातार प्रयास करने की सीख को जीवन में उतारने का भी संकल्प लेने की अपीलकीइसअवसरपस्कूलकेअध्यापगणक्रमशागेनाराम/तिलोकाराम/मालाराम/नरेन्द्रसिंह /मेहबूब अली कार्येक्रम को सफल बनाने में कन्हैयालाल राठोड का भी सराहनीय सहयोग रहा ।




















बाड़मेर द्वितीय चरण में नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 14 पर्चे खारिज


पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव
बाड़मेर द्वितीय चरण में नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 14 पर्चे खारिज
बाडमेर, 13 जनवरी। पंचायत चुनाव 2015 के तहत मंगलवार को द्वितीय चरण के चुनाव के तहत जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के सदस्य के निर्वाचन के लिए कुल 50 उम्मीदवारों ने अपने 69 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थें। इनमें प्रथम दिन 3, द्वितीय दिन 25 तथा तृतीय दिन 41 नामाकंन पत्र प्रस्तुत किए गये थे। इन सभी नामाकंन पत्रांे की मंगलवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान विभिन्न कमियों के चलते 7 प्रत्याशी तथा 14 पचें खारिज किए गयें। जांच के पश्चात 43 उम्मीदवार के 55 नाम निर्देशन पत्र वैद्य पाए गयें। बुधवार को नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेगे।

-0-

बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा



बाडमेर, 13 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बिश्नोई ने कहा कि गणतन्त्र दिवस हर्षोलास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने मुख्य समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों को ससम्मान आमन्त्रित कर समुचित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इन्तजाम करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था समेत पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई जिम्मेवारियों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जाॅच पश्चात् निर्धारित समय पर भेजने तथा मिष्ठान वितरण हेतु विद्यालय वार छात्रों की वास्तविक मांग अनुसार सूची भिजवाने के निर्देश दिए।
बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातःकालीन मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय का जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामुहिक गान के पश्चात् बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कडी में बाॅलीबाॅल तथा बास्केट बाल के मैच आयोजित किए जाएगें। 
बैठक में विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी, तहसीलदार रामचन्द्र पचार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध

मकर सक्रान्ति आज
बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध
बाड़मेर, 13 जनवरी। जिले भर में बुधवार को मकर सक्रान्ति का पर्व उल्लास के साथ में मनाया जाएगा। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने मकर सक्रान्ति पर जिले में करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है। साथ ही जिले वासियों को मकर सक्रान्ति की बधाई दी है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर सक्रान्ति के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विद्युत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मद्दे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी हेतु उपयोग व विक्रय पर प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही प्रातः 6.00 से 7.00 बजे तक एवं सायं 6.30 से 7.30 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश 5 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।

-0-

बाडमेर अन्तिम प्रशिक्षण के बाद आज होगी मतदान दलों की रवानगी



पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव  अनुपस्थिति पर सीधा निलम्बन

अन्तिम प्रशिक्षण के बाद आज होगी मतदान दलों की रवानगी
बाडमेर, 13 जनवरी। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के तहत प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी बुधवार को होगी। बुधवार को सिवाना, बालोतरा एवं पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्रों में नियुक्त मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के तहत सिवाना, बालोतरा एवं पाटोदी पंचायत समितियों मे चुनाव करवाने के लिए मतदान दलों में शामिल कार्मिकों का अन्तिम प्रशिक्षण बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में दिया जाएगा। इसके पश्चात् मतदान दलों को मतपेटियां एवं मतदान सामग्री के वितरण के पश्चात् गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होने बताया कि अन्तिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर संबंधित कार्मिक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसमें निलम्बन अथवा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 तथा राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 119(सी) के तहत एक वर्ष की सजा तथा 5000 हजार जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित करने तथा निर्वाचन ड्यूटी को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर बिना किसी सूचना के तुरन्त गिरफ्तार करने की कार्यवाही संभव है।

-0-

बाड़मेर मकर सक्रांति पर संघ धन संग्रहण करेगा

बाड़मेर मकर सक्रांति पर संघ धन संग्रहण करेगा 
बाड़मेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बाड़मेर नगर में आगामी आने वाली मकर सक्रान्ति उत्सव पर धन स्रगंह करेगा। इसके लियें सघं ने अपनी सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। 14 जनवरी को सभी स्वयसेवक विभन्न स्थानों पर दान पात्र लेकर मकर सक्रान्ति के दिन विभिन्न प्रकार की टोलियों का निर्माण करके नगर के प्रमुख स्थान कृषि मण्डी, सिणधरी चैराहा, अहिंसा सर्कल, गाँधी चैक, जवाहर चैक, विवेकानन्द सर्कल पर दान पात्रों के माध्यम से घर घर जाकर धन संग्रह करेंगे साथ ही मकर संक्राति शुभकामना सदेशं पत्रक भी बाटंगे। स्वयंसेवक नगर के स्थानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बाजारों एवं दुकानों पर भी धन संग्रह करेंगे। इसके लिये सभी टोलिया ने दान पात्र व छोटे छोटे रथांे व बेनेरो को निर्माण किया है। संघ के सभी प्रभात शाखाओं के मुख्यशिक्षक-कार्यवाह एवं नगर, जिला एवं विभाग के कार्यकत्र्ता में दिन विभन्न रचनाओ मे जगह जगह धन संग्रह करेगें । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि केन्द्र कि योजना से किया जाना वाला यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष इसी दिन सभी स्थानों पर मनाया जाता है। जिसमे समाज के सभी वर्गाें एवं संगठनों का सहयोंग सघं को मिलता रहा हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी आनुसांगिक संगठन जैसे विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल ,भारतीय मजदुर संघ ,अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ,सेवा भारती ,सीमा जन कल्याण समीति ,विधा भारती ,सस्कत भारती ,लधु उधोग भारती, संस्कार भारती आदि भी इसमें अपनी रचना के माध्यम से सहयोग करती है। वैस तो सघ्ंा सैदव देश कि प्रत्यंेक संकट चाहे वह भुकंम्प, अकाल, बाड, भुस्खलन हो समाज से सहयोग लेकर जरूरतमदं लोगो तक पहुचाता हैं। लेकिन इससे एकतित्र राशी कों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुसागिंक संगठन वनवासी कल्याण परिषद को दिया जाता है जिसका सदुपयोंग वनवासी, गिरीवासी, निर्धन एवं तात्कालिक आपदाओं से घिरे समाज को राहत देने एवं समाज देव के उत्कर्ष, स्वावलम्बन, सेवा, सहयोग की दृष्टि से सम्पूर्ण देश मे एक लाख पचास हजार के लगभग सेवा कार्यों में संचालन किया जाता है, इसके अलावा तात्कालिक सेवायें, जैसे -जम्मू कश्मीर व उत्तराखण्ड आपदा एवं अकालग्रस्त क्षेत्रांे में गोवंश संरक्षण हेतु भी किया जाता हैं। हिन्दु समाज का यह पर्व जहा जिस दिन दान पुण्य का विशेंष महत्व रहता है। मकर संक्राति कें इस पुण्य पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पुर्ण बाडमेंर वासियो से यह अपंेक्षा करता है कि वें भी इसी कार्यक्रम में अपना तन मन धन से अपना सहयोंग करेंगें।

जैसलमेर पंचायत चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखन हेतु पुलिस लाईन में ब्रिफिंग



जैसलमेर पंचायत चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखन हेतु पुलिस लाईन में ब्रिफिंग
पंचायत चुनाव हेतु जिले में मतदान दो चरणों में (प्रथम चरण दिनंाक 16.01.2015 से 19.01.2015 तथा द्वितीय चरण 20.01.2015 से 25.01.2015) को होगा। जिले में तीन पंचायत समितियों मंे जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव करवाये जाने है। जिसके प्रथम चरण में 70 ग्राम पंचायतों के 199 मतदान केन्द्र व दूसरे चरण में 70 ग्राम पंचायतों के 177 मतदान केन्द्र में मतदान किया जायेगा। चुनाव पूर्णतयाः स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो तथा मतदाता भयमुक्त होकर स्वेच्छानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गये। उक्त चुनाव में तैनात किये गये पुलिस बल को चुनाव के समय मुस्तैदी से ड्यूटी इंतजाम देने हेतु आज दिनंाक 13.01.2015 को पुलिस लाईन जैसलमेर में समस्त जाब्ते को जिला कलक्टर महोदय श्री एन.एल. मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा ब्रिफ किया जाकर चुनाव में मुस्तैदी से ड्यूटी इंतजाम देने की हिदायते दी। ब्रिफिंग के समय जिला कलक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, वृताधिकारी वृत पोकरण, वृताधिकारी वृत नाचना एवं जिले के समस्त थानों के थानाधिकारी एवं बाहर से ड्यूटी से आये अधिकारी एवं जिले में तैनात पुलिस कर्मी व बाहर से ड्यूटी पर आये पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। उच्चाधिकारियों को समस्त पुलिस बल को शांति पूर्ण मतदान करवाने एवं ड्यूटी स्थान पर मुस्तैदी से ड्यूटी देने की हिदायते दी गई। उच्चधिकारियों द्वारा पुलिस जाब्ते को अपने-अपने क्षेत्र में फ्लेग मार्च करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस के पुख्ता इंतजाम

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण हेतु पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। प्रथम चरण के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 1281 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों को पोलिंग बूथ पर व्यवस्था बनाने तथा अलग-अलग पंचायत मुख्यालय व पंचायत समितियों पर रिजर्व जाब्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में विस्त्रित क्षेत्र में व्यवस्था बनाये रखन हेतु पुलिस मोबाईल पार्टियाॅ भी बनाई गई। जिसमें पुलिस बल तैनात किया गया। उक्त मोबाईल पार्टियाॅ लगातार अपने-अपने क्षेत्र में रात-दिन गश्त करती रहेगी।

जैसलमेर पर्यटकों को परेशान करने वाले 04 लपकों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही



जैसलमेर पर्यटकों को परेशान करने वाले 04 लपकों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही
जिला जैसलमेर पर्यटकों के सीजन के समय पर्यटकों परेशान करने वाले लपकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार आॅपरेशन वेलकम चलाया जा रहा है। जिसमें आज काफी लपकों विरूद्ध पर्यटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त लपकों में से कुछ लपकों पर कार्यवाही करने के बावजूद भी आये दिन पर्यटकों के साथ छिना-छपटी करने तथा पर्यटकों वाहनों का मोटर साईकिल द्वारा पिछा करना लगातार जारी रखा। जिससे देशी व विदेशी पर्यटकों का स्वर्ण नगरी में आने से मोहभंग होने लगा है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आदत लपके आलमखाॅ पुत्र मुशेखाॅ मुसलमान निवासी भैसडा हाल ढिब्बा पाडा जैसलमेर, बाधेखाॅ उर्फ सलीम उर्फ सतार पुत्र जीया खाॅ मुसलमान निवासी छत्रैल, फतनखाॅ पुत्र दीनूखाॅ मुसलमान निवासी छत्रैल हाल होटल संतोष व फतन टूर एण्ड ट्रेवल्स गीता आश्रम के के विरूद्ध गत छः माह में 03-03 प्रकरणों में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर द्वारा सजा होने पर पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा अन्तर्गत धारा 3(3) राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 पुलिस थाना कोतवाली द्वारा आज दिनंाक 13.01.2015 को जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर में पेश किया गया है।

पुलिस द्वारा लपकों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोर कार्यवाही के कारण जिले में लपका गिरी पर अंकुश लगाने में सहायक होगी। इसी प्रकार पुलिस द्वारा आगे भी आदतन लपकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

क्या है इस उड़ते हुए आदमी का रहस्य !



क्या है इस उड़ते हुए आदमी का रहस्य !

इमरान ज़हीर 
हाल ही में सोशल मीडिया में दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल क़ुतुब मीनार पर एक आदमी के उड़ने का विडियो कौतुहल का विषय बना हुआ है | वायरल हुए इस विडियो में दिखाया गया है कि दो जोड़े क़ुतुब मीनार के पास फोटो खिचवाने के लिए खड़े थे | लेकिन उनका कैमरा विडियो मोड में चला जाता है | कुछ पल के बाद आसपास में लोगो की चीखो की आवाज़ सुनाई पड़ने लगती है तभी इनकी नज़र ऊपर उड़ते हुए आदमी पर पड़ती है जिसे कैमरे में कैद कर लिया जाता है | कौतुहल का विषय बना ये उड़ता हुआ आदमी दुबारा क़ुतुब मीनार के पास उड़ता हुआ आता है और फिर उड़ कर नजरो से ओझल हो जाता है | क्या है इस उड़ते हुए आदमी का रहस्य ये अब तक रहस्य ही बना हुआ है |

श्रीगंगानगर टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म



श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय के पास स्थित एक गांव में निजी स्कूल के अध्यापक ने अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया।

14 year old student raped by teacher in Ganganagar

पीडिता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसका मेडिकल करवा आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है।




जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी राजपाल कुम्हार श्रीबिजयनगर का मूल निवासी है। वह इन दिनों श्रीगंगानगर के निकट एक गांव में रहता है।




चौदह वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके घर आकर दुष्कर्म किया। आरोपी गांव में एक निजी स्कूल में शिक्षक है और पीडिता उसी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है।




घटना का पता रविवार दोपहर परिजनों के घर लौटने पर चला। उसे सोमवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर मेडिकल करवाया गया। मजिस्टे्रट के सामने धारा 164 में बयान दर्ज करवाने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू करवाई जाएगी। -