डीजल-पेट्रोल होंगे और सस्ते
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में तेज़ी से हो रही गिरावट के कारण भारत में एक बार फिर से पेट्रोल व डीज़ल सस्ते हो सकते हैं। तेल की कीमत 45 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गई है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछले साल जून से क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती से बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 7 फरवरी को होंगे। हालांकि, सरकारी ऑइल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम कम नहीं करना चाहतीं। उन्हें क्रूड ऑयल की पुरानी इनवेंटरी पर नुकसान हुआ है। वो दाम नहीं घटाकर इसकी भरपाई करना चाहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें